Placeholder canvas

‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं’, नीलामी से पहले 40 साल के इस खिलाड़ी ने धोनी से भी ज्यादा खेलने का किया दावा

MS DHONI

भारत के अनुभवी और बहुत ही टैलेंटड स्पिनर अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2017 में खेला था. अमित मिश्रा आईपीएल लीजेंड है. उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिया है. चूंकि अमित मिश्रा 40 साल के ऊपर के हो गए तो लोग उनके संन्यास की बात कर रहे है. लेकिन अमित मिश्रा के तरफ से यह साफ कर लिया गया है कि वह अभी और खेलना चाहते हैं.

क्या कहा है अमित मिश्रा ने

अमित मिश्रा ने इस बार के घरेल क्रिकेट में भाग लिया था और अच्छा फिटनेस दिखाते हुए अपने टीम का कार्य भार भी उठाया था. 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. अमित मिश्रा ने कहा,

‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.’

ALSO READ:IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिर दिखेगा नया कप्तान, टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

हर फाॅर्मेट में लेग स्पिनर प्रभावी

अमित मिश्रा ने कहा,

‘लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है. आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए.’

भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना ​​है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. उन्होंने यहां एक सीजन में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं.’

ALSO READ:IPL 2023 MINI AUCTION: किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे, किन और कितने खिलाड़ियों को खरीदने की है जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स

महेंद्र सिंह धोनी मेरे जिंदगी के लिए ‘काला धब्बा, MS DHONI की एक्स गर्लफ्रेंड Raai Laxmi का माही पर बड़ा आरोप

महेंद्र सिंह धोनी मेरे जिंदगी के लिए 'काला धब्बा', एक्ट्रेस Raai Laxmi का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और विश्व के एकलौते कप्तान जिनके पास आईसीसी की तीनों ट्रॉफी हैं। साथ ही आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान भी हैं। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2008 (IPL 2008) के समय अपने कैरियर के बेहतरीन मुकाम पर थे। जिस समय उनके और साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Lakshmi) के साथ उनके लिंकअप की भी काफी खबरें सामने आई थीं।

यूं तो उनके नाम कई मॉडल और अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन 2008-09 के समय ऐसा माना जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और राय लक्ष्मी ( Raai Lakshmi) एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। जिसके बाद अभिनेत्री ने एक चौकाने वाला बयान दे दिया।

धोनी को डेट करना मेरी जिंदगी का काला धब्बा

राय लक्ष्मी - धोनी

भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम बॉलीवुड और भारतीय कई अभिनेत्रियों और मॉडल के साथ जुड़ चुका हैं। लेकिन कभी किसी तरफ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 2007 विश्व कप की ट्राफी जीतने के बाद अपने करियर के सबसे बेहतरीन समय में थे।

आईपीएल 2008 (IPL 2008) के समय से अभिनेत्री राय लक्ष्मी (Raai Lakshmi) का उनके साथ लिंकअप माना गया। राय लक्ष्मी (Raai Lakshmi) 2008 आईपीएल के दौरान खिलाड़ी से मिली, जिसके बाद दोनो में दोस्ती और फिर डेटिंग की बात समाने आई। लेकिन अब अभिनेत्री ने उनके बाद उस समय को काला धब्बा कह दिया है।

राय लक्ष्मी - धोनी

मीडिया वेबसाइट के अनुसार एक साल के आस पास के समय तक डेट करने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनो अलग हो गए। जिसके बाद अभिनेत्री ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ डेटिंग टाइम को अपनी जिंदगी में काला धब्बा बता दिया है।

अदाकारा के मुताबिक उनका और धोनी का रिश्ता अच्छा चल रहा था। लेकिन फिर कुछ बातों को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई और उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद राय लक्ष्मी (Raai Lakshmi) ने धोनी के साथ रिश्ते को अपनी जिंदगी का काला धब्बा बताया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा

धोनी रॉबिन उथप्पा

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी (ICC) के तीनों ट्राफी जीतने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलते नजर आते हैं।

इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को देने के बाद टीम को बुरी हालत के बाद एक बार फिर कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के हाथ में थी। माही का अगले साल आईपीएल में खेलना फैंस के लिए सवाल है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वो अगले साल भी आईपीएल खेलते नजर आयेंगे।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 के वो पांच विवाद जिनकी वजह से शर्मसार हुआ जेंटलमैन गेम, 2 में तो पार हुईं सारी हदें

इस घातक स्पिनर का टीम इंडिया से हमेशा के लिए कटा पत्ता, चयनकर्ता अब गलती से भी नहीं देंगे टीम में मौका

टीम इंडिया (TEAM INDIA)

टीम इंडिया (TEAM INDIA) में हर कोई खेलना चाहता है. किसी को टीम में जगह मिल जाती है तो कोई सिर्फ सपने ही संजोता रहे जाता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनको टीम में जगह मिल जाती है लेकिन वो अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं और फिर उन्हें टीम (TEAM) से बाहर कर दिया जाता है. हम आपको एक ऐसे टीम इंडिया (TEAM INDIA) के स्पिनर (SPINER) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको टीम इंडिया के लिए हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया है.

इस स्पिनर को दिखाया गया बाहर का रास्ता

varun chakrvarti

भारतीय मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरूण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में साल 2021 के टी20 वर्ल्ड के बाद मौका नही मिला. साल 2021 के वर्ल्ड कप में वरूण चक्रवर्ती पूरी तरह नाकाम साबित हुए थे. साल 2021 आईपीएल के परफॉर्मेंस के बल पर उन्हें इंडिया टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया था लेकिन वर्ल्ड कप में उन्होंने सब सत्यानाश कर दिया.

ALSO READ:IND vs SA: उमरान मलिक नहीं यह खिलाड़ी सबसे पहले करेगा टीम इंडिया में डेब्यू , IPL में मचाई थी तबाही

वरूण चक्रवर्ती कैसे पहुंचे टीम इंडिया

varun chakrvarti

29 अगस्त साल 1991 को जन्में वरूण चक्रवर्ती ने इंडिया टीम तक पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं. 17 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें एज ग्रुप के चलते क्रिकेट को त्यागना पड़ा. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई लिखाई शुरू की और चेन्नई के एसआरएम कॉलेज से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की. फिर उन्होंने अपने फील्ड में नौकरी करना शुरू कर दी. कुछ दिन बाद उनका नौकरी में दिल नहीं लगा और एक बार फिर वो क्रिकेट की तरफ लौटे.

साल 2015 में वरूण ने क्रोमबेस्ट क्रिकेट अकादमी का रूख किया और कड़ी मेहनत के बाद वो आईपीएल 2021 में शानदार परफॉर्मेंस के साथ दिखे. उसके बाद उनका टीम इंडिया में जाने का सपना पूरा हुआ. बता दें, वरूण ने बतौर तेज़ गेंदबाज़ अपना अभ्यास शुरु किया था लेकिन घुटने की चोट के बाद उन्होंने स्पिन की प्रैक्टिस की और आज वो एक जाने माने स्पिनर बन गए. वरूण के पास गेंजबाज़ी में कई तरह के वैरीएशन हैं, जिससे वो बल्लेबाज़ों को परेशान करने में कामयाब साबित होते हैं.

ALSO READ:इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा कर गौतम गंभीर से हुई चूक, IPL 2023 में लखनऊ करेगी सबसे पहले रिलीज!

मात्र 20 लाख में खरीदे गए इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में मचाया कोहराम, लाखों में दिखाया करोड़ो का प्रदर्शन

मात्र 20 लाख में खरीदे गए इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में मचाया कोहराम, लाखों में दिखाया करोड़ो का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई नए खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्हें बहुत कम कीमत पर टीमों ने खरीदा था. लेकिन जिस हिसाब से इस सीजन उन्होंने परफॉर्म किया वो करोड़ों से कम नहीं था. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी इस सीजन दिखाई दिए, जिन्हें टीमों ने बहुत मोटी रकम देकर खरीदा लेकिन वो अपनी रकम को जस्टिफाई नहीं कर पाए. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें महज़ 20 लाख रूपए में खरीदा गया था लेकिन वो अपनी टीमों के लिए बन गए थे महत्वपूर्ण हिस्सा.

1. जितेश शर्मा

JITESH SHARMA

बल्लेबाज़ और विकेट कीपर जितेश शर्मा(JITESH SHARMA) को पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) ने 20 लाख रूपए की प्राइस देकर खरीदा था. जितेश शर्मा के लिए यह आईपीएल (IPL) का पहला सीजन था और अपने पहले ही सीजन में उन्होंने दिखा दिया कि उनमे कितनी क्षमता हैं. पूरे सीजन में जितेश ने 12 मैचों में 234 रन बनाए.

2. मोहसिन खान

mohsin khan

IPL  के पहले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स(LUCKNOW SUPER GAINTS) की तरफ से खेलने वाले मोहसिन खान (MOHISN KHAN) ने अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी से अपनी क्षमता दिखा दी. मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए की प्राइस देकर खरीदा था. लखनऊ की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट झटके. मोहसिन ने इस सीजन अपनी सटीक लाइन और लेंथ से लोगों को खूब प्रभावित किया.

ALSO READ:IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

3. मुकेश चौधरी

mukesh choudhary

चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से खेलने वाले मुकेश चौधरी(MUKESH CHAUDHRY) ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से फ्रेंचाइजी को खूब प्रभावित किया. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए की कीमत देखर खरीदा था. मुकेश चौधरी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए. आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी कराने वाले मुकेश चौधरी की महेंद्र सिंह धोनी ने भी तारीफ की थी.

ALSO READ:IND vs SA: ‘मैं भी IPL खेलना चाहता हूं’, भारत पहुंचतें अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा का आया बयान, डेवाल्ड ब्रेविस के लिए कही ये बात

जिस खिलाड़ी को RCB ने महज 4 मैच में मौका देकर नकारा समझा, वही इंग्लैंड में 192 के स्ट्राइक रेट से रन बना मचा रहा कोहराम

RCB

आईपीएल 2022(IPL 2022) कुछ टीमों के लिए बुहत रोमांच भरा रहा. कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जिनका आईपीएल(IPL) का 15वां सीजन बिल्कुल साधारण रहा. चेन्नई सुपर(CHENNAI SUPER KINGS) किंग्स मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) को पूरे सीजन एक भी बार ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वो प्लेऑफ(PLAYOFF) की रेस में भी हैं. वहीं आरसीबी(RCB) के खेमे में आखिर तक प्लेऑफ(PLAYOFF) के लिए रोमांच भरा रहा.

मुंबई(MUMBAI) की जीत के साथ रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर(ROYAL CHALLENGERS BENGLORE) ने अपने प्लेऑफ(PLAYOFF) के रास्तो को क्लियर किया. हालांकि, प्लेऑफ में जाकर आरसीबी(RCB) फाइनल(FINAL) तक नहीं पहुंच सकी. आरसीबी ने इस बार कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया. टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसे आरसीबी ने ज़्यादा मौके ही नहीं दिए और अब वो इंग्लैंड(ENGLAND) में बरपा रहा है कहर

ये खिलाड़ी कर रहा है इंग्लैंड में कारनामे

david willey

आरसीबी(RCB) की टीम में शामिल खिलाड़ी डेविड विले (DAVID WILLEY) को आरसीबी (RCB) की तरफ से मौका नहीं दिया गया. अब वही डेविड विले इंग्लैंड (ENGLAND) में हो रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 BLAST TOURNAMENT) कहर माचाए हुए हैं. टीम, यॉर्कशायर (YORKSHIRE) की तरफ से खेलने वाले डेविड विले ने बीते शुक्रवार को टीम, डरहम(DURHAM) के खिलाफ एक शानदार मैच जिता दिया.

डरहम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यॉर्कशायर को 207 रनों का लक्ष्य दिया. देखने में तो ये लक्ष्य बहुत विशाल और मुश्किल लग रहा था. डेविड विले की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने इसको आसाना बना दिया.

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

विले ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

david willey

यॉर्कशायर की जीत मे डेविड विले का एक बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने टीम की तरफ से 29 गेंदों सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्को की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की मदद से टीम को जीत हासिल करने में बहुत आसानी हुई. इस पारी में डेविड विले का स्ट्राइक रेट 192.31 का रहा.

गौरतलब है, आरसीबी की तरफ से खेलने वाले डेविड विले को 4 मैचों में मौका मिला था, इन चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 19 रन ही बनाए थे और गेंदबाज़ी में 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

ALSO READ:वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज जो तोड़ देंगे शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, लिस्ट में इन 2 भारतीय का भी नाम

IPL 2022 के वह 10 यादगार पल जिसे आप चाह कर भी नहीं भूला सकते, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी तस्वारें, देखें

IPL 2022 के वह 10 यादगार पल जिसे आप चाह कर भी नहीं भूला सकते, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी तस्वारें, देखें

आईपीएल 2022 (IPL 2022) काफी यादगाद रहा. दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GAINTS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने आईपीएल (IPL) में हिस्सा लिया, जिसमे से गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने ट्रॉफी (TROPHY) को अपने नाम किया. पूरे आईपीएल (IPL) कई यादगार पल सामने आए, जिन्हें कैमरे (CAMERA) के ज़रिए कैद किया गया. कुछ की तस्वीरें सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर वायरल हुई, जिसे हमने और आपने पसंद किया और सराहा. हम आपको आईपीएल 2022 की कुछ ऐसी ही तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं.

virat kohli

1. आईपीएल 2022(IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स(LUCKNOW SUPER GAINTS) और रॉयल्स चैलेंजर्स(ROYAL CHALLENGERS BENGLORE) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली तीसरी बार गोल्डन डक(GOLDEN DUCK) पर आउट(OUT) होकर पवेलियन(PAVALION) गए. आउट होने के बाद विराट कोहली(VIART KOHLI) उपर आसमान की तरफ जो रिएक्शन दिया था, वो वाकई बहुत दर्द भरा था. यह फोटो(PHOTO) सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर जमकर वायरल हुआ था.

rishab pant

2. कोलकत्ता नाइट राइडर्स(KKR) और दिल्ली कैपिटल्स(DC)के बीच खेले गए मैच में नो बॉल को लेकर हुए विवाद पर ऋषभ पंत(RISHAB PANT0) ने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया. यह फोटो सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर खूब वायरल हुआ था. पंत पर इस हरकत के लिए पूरी मैच फीस का जुर्माना लगा था.

yuzvendra cahal

3. केकेआर और राजस्थान के बीच हुए मैच में युजवेंद्र चहल ने एक हैट्रिक के साथ 5 विकेट झटके. इसके बाद चहल ने ग्राउंड पर बैठ कर जो रिएक्शन और पोज दिया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

gautam gambhir

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबला हारने के बाद गौतम गंभीर का कप्तान केएल राहुल से बात करना. इस मूमेंट को सोशल मीडिया पर खूब फैलाया गया.

people kissing in stands

5. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दो लोगों को स्टेडियम में किस करते हुए कैमरे में कैद कर लिया. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था.

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए एक मैच में हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच कुछ कहा सुनी हो गई. मैच खत्म होने के बाद रियान पराग ने सबसे हाथ मिलाया. उन्होंने हर्षल पटेल की तरफ भी हाथ बढ़ाया लेकिन हर्षल पटेल उनको नज़र अंदाज़ करके आगे निकल गए.

virat kolhi fan

7. विराट कोहली की तो दुनिया दीवानी है. कोहली की दीवनगी मिसाल मुंबई इंडियंस और आरसीबी के मैच में दिखी. विराट की एक महिला फैन मैच के दैरान पोस्टर पकड़े हुए दिखी, जिस पर लिखा था ‘जब तक विराट 71वां शतक नहीं मारेंगे, मैं किसी को डेट नहीं करूंगी.

girl propose

8. सीएसके और आरीसीबी के बीच हुए एक मैच में स्टैंड में बैठी एक लड़की ने अपने घुटने पर बैठ कर रिंग देते हुए अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. इस प्रपोजल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ALSO READ:IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

rcb fans
rcb fans

9. आरसीबी ने भले ही अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन सबसे ज़्यादा फैन फॉलोइंग आरसीबी की ही है. आरसीबी और राजस्थान के बीच हुए क्वालीफायर मैच में एक महिला हाथ में एक पोस्टर पकड़े हुए दिखी जिसमे लिखा था, ‘मैं तब तक शादी नहीं करूंगी, जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत जाती.

Ashish nehra
Ashish nehra

10. फाइनल विजेता टीम गुजरात टाइटंस के कोच रहे आशीष नेहरा अपनी सागदी के लिए जाते हैं. ऐसा ही एक पल फिर दिखाई दिया जिसमे आशीष नेहरा की सादगी की झलक दिखाई पड़ी. दरसल, एक मैच के दौरान नेहरा जी एक कागज़ पकड़े दिखे. इस फोटो के बाद लोगों ने आशीष की जमकर तारीफ की.

ALSO READ:‘पता नहीं मैं अगले 5 साल तक खेल पाउँगा या नही’, Team India का सबसे धाकड़ गेंदबाज का चौकाने वाला जवाब

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बना IPL, अब खुद ICC ने दी चेतावनी, BCCI से किया यह आग्रह

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बना IPL, अब खुद ICC ने दी चेतावनी, BCCI से किया यह आग्रह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के विषय में एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर IPL की अवधि बढ़ा दी जाती है। तब ये इंटरनेशनल सीरीज के लिए सही नहीं होगा। आईपीएल के 14वें सीजन तक लीग में कुल आठ टीम थी। जिसके बाद इस साल 15वें सीजन में BCCI में दो नई टीम लांच कर दी। जिसके चलते मैच को संख्या 60 से बढ़कर कुल 74 हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग के बढ़े समय को लेकर आईसीसी में टिप्पणी कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि इससे द्विपक्षीय सीरीज कम हो जायेगी।

BCCI का अधिकार है कि वो समयसीमा बढ़ा सकता है लेकिन द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी

WhatsApp Image 2022 06 04 at 4.41.24 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) अपने अधिकार क्षेत्र में आईपीएल की समय सीमा को बढ़ा सकती है। लेकिन अगर वो ऐसा करते है तब द्विपक्षीय सीरीज में कमी आ जायेगी। आईसीसी की तरफ से ग्रेग बार्कले ने कहा कि निजी टूर्नामेट की सीमा बढ़ाना या घटाना उनके हाथ में है। लेकिन ऐसा करने से द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी

ग्रेग बार्कले ने कहा “इस तरह के घरेलू टूर्नामेंट सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में होते हैं। वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं। लेकिन इसके आंकड़ों में वृद्धि और लंबे समय में इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी। हम यह भी जानते हैं कि एक वर्ष में केवल 365 दिन होते हैं।”

Also Read : IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

आईपीएल को तारीफ के बांधे पुल

IPL 2022 WINNER
IPL 2022 WINNER

 

आईपीएल की समय सीमा के विषय में बातचीत करने के बाद आईसीसी अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग की काफी तारीफ भी की है। उन्होंने कहा इस लीग उन्हे काफी पसंद है। आगे कहा कि “मैं पिछले दो साल से यात्रा करने में सक्षम नहीं था। लीग के चलते भारत में वापस आना बहुत अच्छा है और यह इंडियन प्रीमियर लीग की मेरी पहली यात्रा रही है। मुझे लीग के तौर पर आईपीएल पसंद है जो एक काफी बड़ा और महान आयोजन है। मुझे ऐसा लगता है कि भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने कुछ अद्भुत किया है क्रिकेट के साथ। ये एक ऐसी प्रतियोगिता बन गई है जिसे देखना और जिसका हिस्सा बन पाना गर्व की बात है।”

WhatsApp Image 2022 06 04 at 4.42.03 PM

ग्रेग बार्कले ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि यह भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) द्वारा आईपीएल से जुड़े मीडिया अधिकारों को जारी करने के बाद आईसीसी मीडिया अधिकारों के लिए एक निविदा जारी करेगा। जोकि 2024-2031 सीज़न के लिए होगा। “मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि मीडिया अधिकारों में बहुत रुचि है। मुझे ऐसा लगता है कि कुछ साझेदार हैं जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होंगे और वे क्रिकेट के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे”।

Also Read : मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सभी की अपेक्षाएं तोड़कर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम है। लेकिन इस सीजन पांच खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने पांच मैच भी नहीं जीते हैं। जिसके बाद मुंबई  (Mumbai Indians) की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर इस सीजन को समाप्त करके प्ले ऑफ से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी थी। टीम के हराने का कारण खिलाड़ियों का प्रदर्शन ना कर पाना है। जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस इस सीजन में खराब प्रदर्शन के आंकलन को देखते हुए इन पांच खिलाड़ियों के टीम में भविष्य पर फैसला ले सकती है।

1- कीरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)

'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से 11 मैच खेलकर सिर्फ 144 रन बनाए हैं। जिसके बाद अंत के मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था। साथ ही सीजन के बीच में उन्होंने अपने देश की टीम से भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके उनके इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो अगले सीजन शायद टीम की तरफ से खेलते नजर ना आए।

2- ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs)

ट्रिस्टन स्टब्स
ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स काफी जाना पहचाना नाम है, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस साल मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी को टीम से जोड़ना काफी महंगा पड़ा था। टीम ने उन्हें मात्र 20 लाख के बेस प्राइज के साथ ही अपने साथ जोड़ा था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में कोई खास कमाल न कर पाने के कारण अगले साल उनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम में नजर आ सकता है।

3- टाइमल मिल्स ( Tymal Mills)

टाइमल मिल्स
टाइमल मिल्स

इंग्लिश खिलाड़ी टाइमल मिल्स मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में जोड़ना काफी महंगा पड़ा है। उन्होंने पांच मैच में मात्र 4 विकेट ही लिए है। तेज गेंदबाज की गेंदबाजी ने मुंबई  को निराश किया है, जिसके बाद अगले साल के लिए मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर सकती है।

ALSO READ:IPL 2023 में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी! लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला कप्तान भी

4- जयदेव उनादकट ( Jaydev Unadkat)

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था। लेकिन खिलाड़ी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। खिलाड़ी को टीम में जगह देने के बाद कई बार बीच में ड्रॉप किया गया। जिसके बाद आईपीएल 2022 में जयदेव उनादकट पांच मैच में छ विकेट लिए है। लेकिन खिलाड़ी की परफॉर्मेस के बाद अगले साल टीम इन्हे रिलीज कर सकती है।

5- बेसिल थंपी ( Basil Thampi)

बेसिल थम्पी

भारतीय गेंदबाज बेसिल थंपी के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गए थे। बेसिल थंपी को इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में जोड़ा, जिसके बाद उन्होंने पूरे सीजन मात्र पांच विकेट लिए है। 2023 को आईपीएल में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया कबाड़ा, अगले आईपीएल में नीता अंबानी नहीं करेंगी माफ

कोहली-रोहित का दौर हुआ खत्म, IPL 2022 में छा गए ये नौजवान खिलाड़ी, पूरे सीजन में रहा इनका बोलबाला

कोहली-रोहित का दौर हुआ खत्म, IPL 2022 में छा गए ये नौजवान खिलाड़ी, पूरे सीजन में रहा इनका बोलबाला

IPL 2022  में कई यंग खिलाड़ी दिखाई दिए. उन्होंने अपने ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. इन खिलाड़ियों को देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि आगे चलकर ये इंडिया का प्रतिनिधत्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में..

उमरान मलिक

उमरान मलिक

 

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने इस सीजन अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. उमरान ने पूरे आईपीएल 2022 सीजन में 150 किमी की रफ्तार से ज़्यादा गेंदबाज़ी की. उन्होंने IPL  की दूसरी सबसे तेज़ गेंद 157 किमी की रफ्तार से फेंकी. उमरान को टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है. उमरान के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलने वाले मोहसिन खान को टीम में जोड़ा गया है.

सिमरजीत सिंह, यश दयाल और मुकेश चौधरी

IPL 2022: कौन हैं चेन्नई का खिलाड़ी सिमरजीत सिंह, धोनी को कप्तानी मिलते ही कराया इस खिलाड़ी का डेब्यू

 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने अपने खेल से सभी खूब लुभाया, वहीं गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने खूब प्रभावित किया. इन गेंदबाज़ों ने दिखा दिया कि ये भी दम खम रखते हैं.

तिलक वर्मा और राहुल त्रिपाठी ने बिखेरा जलवा

राहुल त्रिपाठी

 

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा ने अपनी बल्ले से खूब शोर मचाया. आईपीएल 2022 की सबसे खराब टीम रही मुंबई इंडियंस में तिलक वर्मा के नाम का एक हीरा दिखाई दिया. राहुल त्रिपाठी और अभिषेक वर्मा भी किसी से पीछे नहीं रहे. पंजाब किंग्स के विकेट कीपर जितेश शर्मा से भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग खूब प्रभावित हुए.

ALSO READ:मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं रहे पीछे

Dineesh kartik

यंग खिलाड़ियों के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमन साहा ने बता दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. दिनेश पूरे सीजन आरसीबी के लिए एक फिनिशर की भूमिका में रहे, वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले साहा ने ओपनिंग पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.

हार्दिक ने कप्तानी में किया कमाल

bdgnhkc8 hardik pandya

हार्दिक पांड्या आईपीएल सीजन 15 के सबसे सफल कप्तान साबित हुए. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस सीजन से पहले वो अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, TEAM INDIA का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL  2022 दिनेश कार्तिक ने RCB की तरफ से इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। दिनेश ने 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। यह इस लीग की बेहतरीन बल्लेबाजी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए और विकेट के आगे यानि बल्लेबाजी में जमकर कौशल दिखाया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें IPL 2022 में बेस्ट स्ट्राइकर आफ द सीजन चुना गया। दिनेश कार्तिक को इनाम के तौर पर बड़ी कार मिली है।

183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

dinesh kartik

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की तरफ से इस लीग में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। सबसे बड़ी बात रही यह रही कि 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। कार्तिक की सबसे अच्छी पारी नाबाद 66 रन रही। ज्यादातर मैचों में कार्तिक बड़ी पारियां इस वजह से नहीं खेल पाए क्योंकि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। कार्तिक छोटी पारियों में तेज खेले। इस सीजन में आरसीबी प्लेआफ तक पहुंची थी लेकिन क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान से हार मिली और ये टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

आइपीएल में इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

पर्पल कैप- युजवेंद्रा चहल- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर- उमरान मलिक- 10 लाख

Yuzvendra Chahal

सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- ईनाम में मिली कार

सबसे ज्यादा चैके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल जीतने के बाद भावुक हुई नताशा स्टेनकोविक, 1 लाख 30 हजार लोगों के बीच हार्दिक पांड्या को लगाया गले