IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम
IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL  2022 दिनेश कार्तिक ने RCB की तरफ से इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। दिनेश ने 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। यह इस लीग की बेहतरीन बल्लेबाजी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए और विकेट के आगे यानि बल्लेबाजी में जमकर कौशल दिखाया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें IPL 2022 में बेस्ट स्ट्राइकर आफ द सीजन चुना गया। दिनेश कार्तिक को इनाम के तौर पर बड़ी कार मिली है।

183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

dinesh kartik

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की तरफ से इस लीग में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। सबसे बड़ी बात रही यह रही कि 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। कार्तिक की सबसे अच्छी पारी नाबाद 66 रन रही। ज्यादातर मैचों में कार्तिक बड़ी पारियां इस वजह से नहीं खेल पाए क्योंकि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। कार्तिक छोटी पारियों में तेज खेले। इस सीजन में आरसीबी प्लेआफ तक पहुंची थी लेकिन क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान से हार मिली और ये टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

आइपीएल में इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

पर्पल कैप- युजवेंद्रा चहल- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर- उमरान मलिक- 10 लाख

Yuzvendra Chahal

सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- ईनाम में मिली कार

सबसे ज्यादा चैके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल जीतने के बाद भावुक हुई नताशा स्टेनकोविक, 1 लाख 30 हजार लोगों के बीच हार्दिक पांड्या को लगाया गले

Published on May 30, 2022 5:31 pm