Placeholder canvas

Wasim Jaffer ने T20 World Cup 2022 और एशिया कप 2022 के लिए चुनी भारतीय टीम, इन 20 खिलाड़ियों को दिया मौका

Wasim Jaffer team india

Wasim Jaffer choose indian team for asia cup and t20 world cup 2022: इस समय पूरी दुनिया पर क्रिकेट का सुमार छाया हुआ है। हर जगह लोग क्रिकेट के दीवाने घूम रहे हैं। इस साल के आखिरी में T20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) होने जा रहा है। इसको लेकर विश्व की सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। पिछले साल भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) को सुपर 12 से बाहर हो जाना पड़ा था। टीम इंडिया (TEAM INDIA) शुरुआत में पाकिस्तान (PAKISTAN CRICKET TEAM) और न्यूजीलैंड से हार गई थी।

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) में पांच मैचों के दौरान तीन मैच ही जीत पाए थे। आईसीसी (ICC) ने इस साल के आखिरी में एशिया और T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया है। जिस कारण सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों की फार्म को देख रही है।

Wasim Jaffer ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

wasim jaffar

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (INDIAN CAPTAIN ROHIT SHARMA) इस समय सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख रहे हैं। आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (INDIAN TEAM PLAYING XI FOR ASIA CUP 2022) तैयार की है। वसीम जाफर (WASIM JAFFER) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं।

वर्तमान में वह अमोल मुजुमदार को पीछे छोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (WASIM JAFFER) की प्लेइंग इलेवन में उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन्होंने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा (HARDIK PANDYA AND RAVINDRA JADEJA) भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली को प्लेऑफ का टिकट दिलाने के लिए रोहित शर्मा करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका!

T20 वर्ल्ड कप और एशिया वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर (WASIM JAFFER) द्वारा भारतीय टीम की तैयार की गई प्लेइंग इलेवन

Indian Cricket Team

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

टीम के अन्य खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक या संजू सैमसन, मोहम्मद शमी या दीपक चहर।

बैकअप में यह खिलाड़ी

टी नटराजन और राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शाह।

इसे भी पढ़ें- RR vs CSK Toss Report: महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, दोनों टीमों में हुए ये 1-1 बदलाव

IPL 2022: “RCB खुद अपने आपको प्ले ऑफ से बाहर करेगी” वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीम बनाएंगी इस साल अंतिम 4 में जगह

'अब उसका टेस्ट टीम में वापसी होना मुमकिन नहीं है' वसीम जाफर ने पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी पर बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग में 64 लीग मैच संपन्न हो चुके हैं। लीग मैच में सिर्फ 6 मैच को गिनती बची हैं। लेकिन प्ले ऑफ में पहुंचने वाली एक मात्र टीम अभी गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) ही है। गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है और ये ही नही लीग में खिताब की सबसे प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। लीग की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को फेवरेट टीम में भी नही रखा जा रहा था। लेकिन अब सभी को अपने प्रदर्शन से आश्चर्य में करते हुए प्ले ऑफ में सफलता से पहुंच चुकी है और टेबल की टॉपर टीम भी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके वसीम जाफर ने भविष्यवाणी करके बताया है कि अब कौन ही तीन टीम प्लेऑफ में पहुंचने का दम रखती है।

RCB खुद अपने दरवाजे बंद करेगी और प्ले ऑफ में नहीं पहुंचेगी

RCB IPL 2022
RCB IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हालांकि अपना अंतिम मैच काफी निराश प्रदर्शन से हारी है। लेकिन 13 मैच में 7 जीत और 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन वसीम जाफर का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्ले ऑफ के लिए अपने दरवाजे खुद बंद करेगी। वहीं प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंचेगी।

वसीम जाफर बोले राजस्थान हार के बाद भी कर लेगी क्वालीफाई

wasim jaffar

वसीम जाफर का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर अपना मैच हार भी जाती है तब काफी निराश होगी। लेकिन वो क्वालीफाई कर लेगी, क्योंकि टीम मैच जीत लेगी। पंजाब और दिल्ली दोनों टीम क्वालीफाई कर लेगी। दोनो नंबर चार के लिए मौजूद होंगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने दरवाजे खुद बंद कर लेगी और क्वालीफाई नहीं कर पायेगी। आरसीबी अभी प्ले ऑफ की रेस में है। लेकिन वसीम जाफर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विषय में ये बड़ी बात कही है। हालांकि उनकी ये बात फ्रेंचाइजी के रिकॉर्ड के आधार पर हो सकती है।

ALSO READ: IPL 2022: 3 जगह और 4 टीम, प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ, इन 4 टीमों के बीच है टक्कर, जानिए क्या बन रहा है गणित

rcb vs csk

वसीम जाफर ने कहा

“अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां से दो में से दो मैच हारती है, तो काफी निराशा होगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो सकता है। टीम की परफॉर्मेस मैं देख सकता हूं कि वह क्वालीफाई करेंगे। वहीं पंजाब और दिल्ली क्वालीफाई कर सकते हैं इनमें से एक टीम चौथे स्थान पर पहुंचेगी। मुझे लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी अपने दरवाजे खुद बंद कर लेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी”।

ALSO READ: MI VS SRH TOS : मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, रोहित शर्मा ने कराया इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

IPL 2022: “साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे से बाहर हों विराट कोहली, अब सीधे एशिया कप में करें वापसी नहीं तो खत्म हो जाएगा करियर”

विराट कोहली को मिली चेतावनी खुद बैठें टीम से बाहर, नही तो प्लेइंग 11 में भी नहीं मिलेगा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में विराट कोहली ( VIRAT KOHLI) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। आरसीबी के खेले अंतिम खेले मैंच जोकि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैंच में एक बार फिर शून्य पर आइट हो गए है। रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली ( Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकल रहें हैं। इस पर एक ही आईपीएल के सीजन में बार बार शून्य होने से उनकी आलोचनाएं भी बढ़ गई हैं। जिसके बाद विराट रेस्ट ले लो, की आवाज में एक और भारतीय टींम के दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। उनका कहना है कि विराट कोहली ( Virat Kohli) को आईपीएल के 2022 के संस्करण के बाद चार से छ सप्ताह का रेस्ट ले लेना चाहिए। जानिए क्या है पूरा मामला …

विराट कोहली को ले लेना चाहिए 4 से 6 हफ्ते का ब्रेक

VIRAT KOHLI LBW CONTROVERCY

भारतीय टींम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जोकि पिछले कुछ समय से अपनी फार्म से जूझते नजर आए हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी मैंच दर मैंच गिरती जा रही है, जोकि बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बन रही है। जिसके बाद भारतीय टींम के कई पूर्व खिलाड़ी रेस्ट लेने की बात कह रहे हैं। अब भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) ने कहा कि

“जिस तरह से विराट कोहली पिछले कुछ मैंच में आउट हुए हैं। उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो ज्यादा क्रिकेट खेलकर थक गए हैं। बीते 6 महीने विराट कोहली के लिए बहुत कठिन रहे हैं, क्योंकि उनसे इस दौरान टेस्ट और वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी, जबकि टी20 की कप्तानी विराट कोहली ने खुद छोड़ दी थी। इन सारी चीजों से गुजरकर विराट कोहली, आईपीएल खेल रहें हैं। इसलिए उनकी मौजूदा स्थिति को देखने के बाद कहा जा सकता है कि जब वो ब्रेक के बाद टींम में वापस आएंगे, तब वो ज्यादा अच्छी मानसिक स्थिति के साथ वापसी करेंगे। मैं विराट कोहली को ये ही राय दुंगा कि वो आईपीएल 2022 के बाद चार से 5 हफ्ते का ब्रेक ले लें और तरोताजा होकर वापसी करें”।

ALSO READ: आईपीएल 2022 बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिले आराम तो टी20 विश्व कप में भारत के लिए कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन

ब्रेक से आने के बाद हो जायेंगे मानसिक तौर पर मजबूत

Wasim_Jaffer_India_vs_WI

वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) की मानना है कि जब विराट कोहली ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तब वो मानसिक तौर पर और मजबूत हो जाएंगे। वसीम जाफर ने कहा कि

“विराट कोहली के ऊपर अब कप्तानी का बोझ नही है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि जब भी वो ब्रेक के बाद वापसी करेंगे तब मानसिक तौर उनकी स्थिती और भी बेहतर हो जाएगी। उनको अब टींम के चयन के बजाए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे से आराम लेना चाहिए, सीधे एशिया कप में आना चाहिए”।

ALSO READ: IPL 2022: इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी, लखनऊ सुपर जायंटस नहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी ये टीम

IPL 2022 : ‘अब पोलार्ड नहीं रह गया पहले जैसा खिलाड़ी’, मुंबई की नैय्या डुबोने पर जमकर बरसा पूर्व भारतीय दिग्गज

कीरोन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS) के खिलाडी किरोन पोलार्ड ( KIERON POLLARD) जोकि एक बेहेतरीन विस्फोटक खिलाडी गिने जाते हैं। इस आईपीएल सीजन अनके बल्ले से ना तो ज्यादा रन निकले हैं और ना ही गेंजाबाजी में खास कमाल दिखाया है।

साथ ही आईपीएल सीजन के बीच में उन्होंने इटरनेशनल मैंच से भी संयास ले लिया है। किरोन पोलार्ड भारतीय क्रिकेट लींग की सबसे सफल टींम मुंबई इंडियंस के काफी महत्वपुर्ण खिलाडी हैं। किरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)  ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टींम की कप्तानी भी की है। जिसके बाद अब इस सीजन में अपने प्रदर्शन से निराश कर रही टींम मुंबई इंडियंस और उनके खिलाडियों की आलोचना के बाद भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि अब कीरोन पोलार्ड वो पहले वाले खिलाड़ी नहीं रह गए है।

वसीम जाफऱ ने जमकर की पोलार्ड की आलोचना

वसीम जाफर

वेस्टइंडीज टींम के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)  जोकि इस साल बिल्कुल भी फार्म में नजर नहीं आए हैं। उनके विषय में भारतीय टींम के पूर्व खिलाडी वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) और दीपदास गुप्ता ( Deep Dasgupta) नें खिलाड़ी की जमकर आलोचना की है। वसीम जाफऱ ने कहा कि अब,

“वो ( किरोन पोलार्ड ) वैसे खिलाडी नहीं हैं। जैसे वो कुछ सालों पहले हुआ करते थे। किरोन पोलार्ड आखिरी ओवर्स में रन नहीं बना पा रहें हैं, जोकि उनसे उम्मीद की जाती है। किरोन पोलार्ड आईपीएल के हर एक मैंच में एक ही प्लान के साथ उतर रहें हैं। साथ ही गेंदबाजों पर हावी होते भी नजर नहीं आ रहें हैं। जोकि खिलाड़ी के लगातार फ्लाप होने का कारण भी है”।

पोलार्ड नहीं कर रहें हैं स्वीप और स्कूप शॉट लगाने का प्रयास

'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

वसीम जाफऱ ( Wasim Jaffer) ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि “पोलार्ड निश्चित तौर पर ही वो खिलाडी नहीं है जो वो पहले थे। अगर आप 2021 का उनका प्रदर्शन देखें तो वो ठीक था, लेकिन बहुत अच्छा नहीं। खिलाडी की बल्लेबाजी पोजिशन की बात करें तो वो छोटी थी, लेकिन उपयोगी भी थी। लेकिन इस सीजन वो इसे निभा नहीं पा रहें हैं। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले है और स्ट्राइक रेट भी 107 के आस पास है। पोलार्ड स्वीप और स्कूप शॉट लगाने की कोशिश नहीं कर रहें हैं। वो अपनी तय योजना के मुताबिक खेल रहें हैं। लेकिन अब गेंदबाजों पर हावी होना होता है, जोकि बल्लेबाज कर रहें हैं। अंतिम जो 20 गेंदें मिलती है उसमें 35-40 रन बनाने चाहिए”।

ALSO READ:IPL 2022 : स्टंप पर गेंद भी लगी गिल्ली भी उड़ी फिर भी नॉट आउट रहे डेविड वार्नर, युजवेंद्र चहल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

दीपदास गुप्ता ने को आई हार्दिक पांड्या की याद

HARDIK PANDYA IPL 2022 INJURY

दीपदास गुप्ता ( Deep Dasgupta) ने अपनी बातचीत में कहा कि “पिछले साल तक मैंच को खत्म करने का जिम्मेदारी किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की थी। इस साल पोलार्ड के पास ऐसा कोई साथी नहीं है, वो अकेले दबाव ले रहें हैं। पिछले मैचों में टिम डेविड के रूम में उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी मिला है, जोकि इस रोल को निभा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से मिरी हार पर बौखलाए संजू सैमसन, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, हेटमायर की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके ये 5 खिलाड़ी अब बन गए है टीम के कोच

धोनी

भारतीय क्रिकेट टींम के महान खिलाड़ी व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन आज हम यहां आपको महेंद्र सिंह धोनी के अनगिनत किस्सों और रिकार्ड के विषय में नहीं, बल्कि पॉच खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहें हैं। जो पहले महेंद्र सिंह धोनी क साथ उनकी कप्तानी में खेल चुकें हैं। लेकिन अब क्रिकेट से संयास लेकर कोच बन गए हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)

स्टीफेन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलेंड़ के दिग्गज खिलाडी रह चुकें हैं। वो अपने समय के जाने माने खिलाड़ी हैं। वो पहले कुछ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंडर खेल चुकें हैं। उन्होंने आईपीएल में 10 मैच में 196 रन बनाए हैं। जिसमें 45 उनका सर्वाधिक स्कोर है। साथ ही इंटरनेशनल मैंच में लगभग 400 मैंच खेल चुकें हैं। उसके बाद व  चेन्नई सुपर किंग्स के ही कोच भी बन गए।

माइकल हसी ( Michael Hussey)

माइकल हस्सी धोनी

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले माइकल हसी आईपीएल में कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स फेंचाइजी का हिस्सा रह चुकें हैं। माइकल हसी ने लंबे समय तक चेंन्नई टीम के लिए सालामी बल्लेबाजी की है। साथ ही खिलाड़ी 2010 और 2011 के आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आईपीएल में 38 से ज्यादा मैच खेलते हुए 1977 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के बाद वो कोच बने हैं।

लक्ष्मीपति बालाजी ( Lakshmipathy Balaji)

लक्ष्मीपति बालाजी धोनी

भारतीय टींम में गेंदबाजी के साथ साथ लक्ष्मीपति बालाजी अपने शानदार आईपीएल कैरियर के लिए भी जाने जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लक्ष्मीपति बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की टींम से आईपीएल खेला है। सीएसके के साथ साथ वो केकेआर और पंजाब के लिए भी खेल चुकें हैं। आईपीएल में 70 से ज्यादा मैच में उन्होंने 76 विकेट लिए हैं। जिसेक बाद 2018 में उन्हें चेन्नई टींम में गेंजाबाजी कोच बनाया गया था।

ALSO READ:IPL Point Table Update: 56 मैच के बाद इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय, चौथे स्थान के लिए इन टीमों में है लड़ाई

ब्रैंडन मैकुलम ( Brendon McCullum)

ब्रेंडन मैकुलम

ब्रैडन मैकुलम न्यूजीलेंड़ के शानदार खिलाड़ियों गिने जाते हैं। उन्होंने शुरुआती आईपीएल सीजन में केकेआर के लिए खेला और रन भी बनाए। लेकिन केकेआर से रिलीज कर दिए जाने के बाद वो कई टींम के लिए खेलें हैं। जिसमें कोच्चि टस्कर्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेलें हैं। जिसके बाद अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच हैं।

वसीम जाफर ( Wasim Jaffer)

वसीम जाफर

वसीम जाफऱ भारतीय टीम के लिए शानदार खिलाड़ी समझे जा रहें थे। भारतीय टेस्ट टींम में वो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते नजर आए हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करने के बाद इन्हें भारतीय टींम में कप्ताम धोनी के अंडर मौका मिला था। जिसे वो भुना नहीं सकें। वर्तमान में वसीम जाफऱ पंजाब किंग्स के कोच हैं।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस की करारी हार पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम इन्हें ठहाराया हार का जिम्मेदार

वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर, इन 5 दिग्गजों को दी जगह

वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर, इन 5 दिग्गजों को दी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कैलेंडर में इस साल दो क्रिकेट के महाआयोजन दर्ज हो चुके है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एशिया कप ( Asia Cup) और आईसीसी टी20 विश्व कप ( ICC T20 World Cup) भी खेलना है। पिछली बार जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उतरी थी, तब टीम कोई खास प्रदर्शन करके टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई थी। बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल यानी कि टॉप चार टीम तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी।

जिसके बाद इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम से काफी उम्मीद लगाई जा रही है। टी20 विश्व कए अभी समय है। लेकिन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 विश्वकप के लिए ऑल राउंडर के ऊपर अपनी राय दी है।

वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के लिए रखी शर्त

HARDIK PANDYA IPL 2022
HARDIK PANDYA IPL 2022

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम के स्क्वाड के लिए ऑल राउंडर की स्क्वाड के लिए अपनी राय पेश की है। इस आईपीएल अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाले भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ऑल राउंडर स्क्वाड में रखा है लेकिन उन्होंने हार्दिक के लिए एक शर्त सामने रखी है।

जिसमें उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर रखा जाना चाहिए लेकिन हार्दिक पांड्या को इसके लिए दो से तीन ओवर्स तक गेंदबाजी भी करनी होगी। उन्होंने टीम में इस समय चोटिल चल रहे दीपक चाहर और अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा के बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुना है। वहीं रवींद्र जडेजा को वरीयता दी है साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी मुख्य ऑल राउंडर की जगह रखा है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन शार्दुल और दीपक को टीम में होना चाहिए

virat kohli & shardul

ALSO READ:आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए चुना 5 गेंदबाज जो होंगे टी20 वर्ल्डकप का हिस्सा

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी ऑल राउंडर स्क्वाड में हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज ऑल राउंडर के तौर पर चुना है। वहीं उनका मानना है की टीम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अनुभव के कारण चुना जाना ही चाहिए। शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को टीम में होना चाहिए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि,

” अगर आप एक ऑफ स्पिनर के साथ टी20 में जा रहे हैं। तब रविचंद्रन अश्विन को होना चाहिए। अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जब आप हार्दिक को अपनी तरफ रखते है। तो आप उनके कैलिबर का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में चाहते हैं। लेकिन जाहिर तौर पर हार्दिक अपनी चोट के साथ बैकफुट पर हैं। हार्दिक के साथ ही मुझे लगता है कि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को इस टीम में होना चाहिए। स्पिन खिलाड़ियों की बात करें तब अश्विन और जडेजा को उनके अनुभव के कारण चुनूंगा”।

वसीम जाफर की ऑल राउंडर स्क्वाड : हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल (जडेजा के लिए बैकअप)

अजहरुद्दीन की ऑल राउंडर स्क्वाड : हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

ALSO READ:IPL 2022:’उसने कहा मैं ओपनिंग करूँगा, तो मैं चार नंबर पर आ गया, फिर भी वह फ्लॉप .. जॉनी बेयरस्टो पर बोले मयंक अग्रवाल

IND vs SL: Virat Kohli क्यों नहीं लगा पा रहे शतक, वासिम जाफर ने खोज निकाली कोहली की सबसे बड़ी कमी

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli आजकल सभी के निशाने पर हैं। सभी को उनके अगले शतक का इंतजार है लेकिन यह इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है। पिछले दो साल से Virat Kohli शतक बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हालांकि हर मैच में Virat Kohli के फैंस को अभी भी रन मशीन से शतक की उम्मीद रहती है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

jaffer kohli

इस बीच भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 12 मार्च को हो गई थी, जहा मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में Virat Kohli एक बार फिर बल्ले से संघर्ष करते नजर आए और 48 गेंदों में 23 रन ही बना सके। इसके बाद फिर से फैंस को निराश होने पड़ा जब Virat Kohli दूसरे दिन भी उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए। 

VIRAT KOHLI

किंग कोहली के इस प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर का मानना है कि Virat Kohli की बल्लेबाजी तकनीक में कोई कमी नहीं है लेकिन खेलते समय उनके आत्मविश्वास में कमी नजर आ रही है। वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

“कोहली की तकनीक में किसी तरह की खामी नहीं है। बस, वह रन नहीं बना पा रहे हैं। इसी वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है और यह उनकी बल्लेबाजी के दौरान नजर आ रहा है। हालांकि, एक बार अगर वह शतक लगा देते हैं तो फिर फॉर्म में लौट आएंगे। मुझे पक्का यकीन है कि फिर दुनिया को कोहली का पुराना अवतार देखने को मिलेगा।”

ALSO READ:Ind vs SL: मात्र 28 के उम्र में ही जसप्रीत बुमराह ने बनाया अनोखा तिहरा शतक का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli का लंबा हुआ शतक का इंतज़ार

virat 1

Virat Kohli ने आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था, उसके बाद से ही Virat Kohli का बल्ला शांत है। Virat Kohli के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 70 शतक दर्ज हैं, वही सबको 71वें शतक का इंतज़ार है। Virat Kohli ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। 

वह पिछली 73 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। आखरी बार जब Virat Kohli ने शतक लगाया था तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन रन की पारी खेली थी और वह भी पिंक बॉल टेस्ट ही था।

ALSO READ:IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बजता है डंका

IND vs SL: ख़त्म हुआ रहाणे और पुजारा का करियर, नंबर 3 व 5 पर भारतीय टीम को मिला परमानेंट बल्लेबाज, वसीम जाफर ने बताया नाम

ख़त्म हो गया इन 5 युवा खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, पहले वाले ने अभी करियर की शुरुआत ही की थी

India vs Sri Lanka 1st Test Match : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 4 मार्च को मोहाली के PCA स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही हैं। इस मैच के लिए प्लेइंग XI चुनना रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा, उसके पीछे का कारण हैं भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही ये मैच विराट कोहली का 100वा टेस्ट मैच है। लेकिन टीम से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जहाज किसे टीम में जगह देनी चाहिए ये भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने इस पर अपनी राय दी है।

अजिंक्य रहाणे की जगह ये खिलाड़ी है दावेदार

टेस्ट टीम स्क्वाड

वसीम जाफर ने अपनी बातचीत में कहा कि अजिंक्य रहाणे के नंबर 3 स्पॉट पर हनुमा विहारी को जगह मिलनी चाहिए। हनुमा विहारी भारतीय टीम की जरूरत के मुताबिक बिलकुल सही उम्मीदवार है। प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के अनुसार वो बिलकुल सही खिलाड़ी है।

नंबर 5 पर चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर इनकी जगह पक्की

श्रेयस

भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा नंबर 5 पर बैटिंग करते है। उनको टेस्ट देने के बाद भारतीय टीम में नंबर 5 का स्पॉट खाली है। चयनित हुई टीम में श्रेयस अय्यर जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उन्हें नंबर 5 का स्पॉट दिया जा सकता है।

दोनों खिलाड़ियों को रणजी खेलने को कहा गया

पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रणजी सीजन खेलकर फॉर्म में वापसी की सलाह दी गई है। इसी के साथ रणजी सीजन की शुरुआत में ही अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़कर उनका जवान भी दे दिया हैं। साथ ही इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को टीम से आराम दिया गया है।

दो स्पिन और तीन तेज गेंदबाज के साथ खेले भारतीय टीम

रविचंद्रन अश्विन

वसीम जाफर ने भारतीय टीम में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन के साथ कुल 5 गेंदबाजी ऑप्शन और 6 बल्लेबाजों के साथ उतरने में सलाह दी है। भारतीय टीम के लिए ये मैच पांच दिन का होगा।

ALSO READ:IND vs SL: लंबे समय बाद बिना पुजारा-रहाणे की ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी लेगा जगह

दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका के बल्लेबाजी ऑर्डर की जान

वसीम ने आगे कहा कि भारतीय गेंदबाजों के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने काफी अहम होंगे। वो श्रीलंका की ओर से बैटिंग ऑर्डर की जान साबित होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल, ऋषभ पंत, सौरभ कुमार, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव और जयंत यादव को शामिल किया गया है।

ALSO READ:IND vs SL: रोहित शर्म क्लीन स्वीप से करेंगे टेस्ट कप्तानी की शुरुआत, बस श्रीलंका के इन 3 खिलाड़ियों से INDIAN TEAM को होगा बचना

IPL 2022: सरोजनी नगर बाजार के भाव बिक गया गया ये दिग्गज खिलाड़ी, दिल्ली के मोल-भाव पर वसीम जाफर ने लिये मजे

वसीम जाफर

MEGA AUCTION IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वे संस्करण के दो दिन के ऑक्शन में पहले दिन का आयोजन पूर्ण हुआ। आज अगर कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो खिलाड़ियों लगभग ज्यादातर उन खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है। जोकि सबसे ज्यादा चर्चा का हिस्सा थे। इसी में एक नाम है डेविड वार्नर (DAVID WARNER) का। पिछले आईपीएल में डेविड वार्नर की अपनी टीम हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ वाद विवाद के बाद उनकी कीमत में काफी गिरावट हुई है। ये सलामी बल्लेबाज महज 6.25 की कीमत में DELHI CAPITALS की टीम का हिस्सा हो गए।

डेविड वार्नर को बता दिया सरोजनी नगर मोल-भाव

davidwarner

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार सलामी बल्लेबाजी करते है। इस बार दिल्ली की टीम में नजर आने वाले है। डेविड वार्नर (DAVID WARNER) को दिल्ली कैपिटल ने 6.25 करोड़ की कीमत के साथ अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ( WASIM JAFAR) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ” दिल्ली के लोग मोलभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन डेविड वार्नर को सिर्फ 6.25 करोड़ में खरीदना सरोजनी नजर के लेवल का मोलभाव है”।

पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाजी में करेंगे कमाल

prithvishawiplrecord

दिल्ली कैपिटल ने पृथ्वी शॉ ( PRITHVI SHAW) को पहले ही रिटेन कर रखा है। जिसके बाद उन्होंने डेविड वार्नर को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं। जिससे दिल्ली टीम (DELHI CAPITAL’S) सलामी बल्लेबाज के तौर काफी अच्छी कंडीशन में पहुंच गई है। साथ ही डेविड वार्नर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ( SUNRISERS HYDERABAD) को ट्रॉफी जीता चुके है। साथ ही उनके पास IPL और इंटरनेशनल लेवल के दबाव के साथ टीम को मैनेज करने का अनुभव है।

ALSO READ:IPL Mega Auction: पहले दिन नीलामी के बाद जानिए 10 टीमों का हाल, किस टीम में गया कौन सा खिलाड़ी, किसके पास बचा सबसे ज्यादा पैसा

साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अनसोल्ड

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (DAVID WARNER) ने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ( STEVE SMITH) का बेस प्राइज भी 2 करोड़ था। लेकिन उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इंडियन प्रीमियर लीग IPL के ऑक्शन के पहले दिन स्टीव स्मिथ अनसोल्ड UNSOLD रहे। पिछले साल वो दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।

ALSO READ:IPL 2022 Mega Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन तो आए ऐसे मीम्स जिन्हें देख कर हंसी रोकना मुश्किल

IND vs SA: पहले वनडे में ऐसी होगी भारतीय टीम का प्लेइंग XI, वसीम जाफर ने वेंकटेश को नहीं इस ऑलराउंडर को दिया मौका

वसीम जाफर

दक्षिण अफ्रीका दौरे (SOUTH AFRICA TOUR) पर टेस्ट सीरीज हार के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच पार्ल के मैदान पर 19 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में कई बड़े बदलाव टीम में नजर आ सकते हैं. दिग्गज वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने अब पहले वनडे मैच के दौरान भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. वो थोड़ा कनफ्यूज भी रहे हैं.

वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

WASIM JAFFER

केपटाउन टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गयी. अब वनडे सीरीज का आगाज पार्ल में 19 जनवरी को होगा. पहले वनडे सीरीज के लिए अब वसीम जाफर ने संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है. जिसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) तो नजर आने वाले हैं. जबकि उनका साथ देने के लिए शिखर धवन को चुना गया है.

वहीं विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं बात करें नंबर 4 की तो श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होती हुई नजर आ रही है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) टीम की पहली पंसद बने हुए हैं. जिसके कारण ही उन्हें वसीम जाफर (WASIM JAFFER)ने अपने टीम में जगह दी है. वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए वेंकटेश अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव मौका दिया है.

वहीं स्पिन गेंदबाजी में अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल के साथ रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) नजर आ रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने मौका दिया है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) को लेकर वो कंनफ्यूज नजर आ रहे हैं.

ALSO READ:IND vs SA: पहले वनडे इस ओपनिंग के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इस सलामी बल्लेबाज को अंतिम मौका

यहाँ पर देखें वसीम जाफर की संभावित वनडे प्लेइंग इलेवन

RSA vs IND

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/ मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)

यहाँ पर देखें ट्वीट

ALSO READ: भारत के वसीम अकरम को भूल गयी है INDIAN TEAM, 2 साल से कप्तान विराट कोहली नहीं दे रहे हैं मौका