विराट कोहली को मिली चेतावनी खुद बैठें टीम से बाहर, नही तो प्लेइंग 11 में भी नहीं मिलेगा मौका
विराट कोहली को मिली चेतावनी खुद बैठें टीम से बाहर, नही तो प्लेइंग 11 में भी नहीं मिलेगा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में विराट कोहली ( VIRAT KOHLI) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। आरसीबी के खेले अंतिम खेले मैंच जोकि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैंच में एक बार फिर शून्य पर आइट हो गए है। रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली ( Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकल रहें हैं। इस पर एक ही आईपीएल के सीजन में बार बार शून्य होने से उनकी आलोचनाएं भी बढ़ गई हैं। जिसके बाद विराट रेस्ट ले लो, की आवाज में एक और भारतीय टींम के दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। उनका कहना है कि विराट कोहली ( Virat Kohli) को आईपीएल के 2022 के संस्करण के बाद चार से छ सप्ताह का रेस्ट ले लेना चाहिए। जानिए क्या है पूरा मामला …

विराट कोहली को ले लेना चाहिए 4 से 6 हफ्ते का ब्रेक

VIRAT KOHLI LBW CONTROVERCY

भारतीय टींम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जोकि पिछले कुछ समय से अपनी फार्म से जूझते नजर आए हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी मैंच दर मैंच गिरती जा रही है, जोकि बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बन रही है। जिसके बाद भारतीय टींम के कई पूर्व खिलाड़ी रेस्ट लेने की बात कह रहे हैं। अब भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) ने कहा कि

“जिस तरह से विराट कोहली पिछले कुछ मैंच में आउट हुए हैं। उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो ज्यादा क्रिकेट खेलकर थक गए हैं। बीते 6 महीने विराट कोहली के लिए बहुत कठिन रहे हैं, क्योंकि उनसे इस दौरान टेस्ट और वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी, जबकि टी20 की कप्तानी विराट कोहली ने खुद छोड़ दी थी। इन सारी चीजों से गुजरकर विराट कोहली, आईपीएल खेल रहें हैं। इसलिए उनकी मौजूदा स्थिति को देखने के बाद कहा जा सकता है कि जब वो ब्रेक के बाद टींम में वापस आएंगे, तब वो ज्यादा अच्छी मानसिक स्थिति के साथ वापसी करेंगे। मैं विराट कोहली को ये ही राय दुंगा कि वो आईपीएल 2022 के बाद चार से 5 हफ्ते का ब्रेक ले लें और तरोताजा होकर वापसी करें”।

ALSO READ: आईपीएल 2022 बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिले आराम तो टी20 विश्व कप में भारत के लिए कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन

ब्रेक से आने के बाद हो जायेंगे मानसिक तौर पर मजबूत

Wasim_Jaffer_India_vs_WI

वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) की मानना है कि जब विराट कोहली ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तब वो मानसिक तौर पर और मजबूत हो जाएंगे। वसीम जाफर ने कहा कि

“विराट कोहली के ऊपर अब कप्तानी का बोझ नही है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि जब भी वो ब्रेक के बाद वापसी करेंगे तब मानसिक तौर उनकी स्थिती और भी बेहतर हो जाएगी। उनको अब टींम के चयन के बजाए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे से आराम लेना चाहिए, सीधे एशिया कप में आना चाहिए”।

ALSO READ: IPL 2022: इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी, लखनऊ सुपर जायंटस नहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी ये टीम

Published on May 13, 2022 12:43 pm