ICC

टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज पर अपना ध्यान लगाना चाहेंगी. जहाँ पर वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को हराकर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेंगे. वहीं भारतीय टीम इस सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का भरसक प्रयास करती हुई नजर आयेंगी.

टीम अब विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के बजाय रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में खेलती हुई नजर आयेंगी. लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट में बड़ी चुनौती मिल सकती है. ऐसे 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियो के बारें में हम इस लेख में बताने वाले हैं जो भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

INDIAN TEAM के लिए श्रीलंका के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा

1. दिमुथ करूणारत्ने

Dimuth karunaratne

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) की भूमिका बेहद अहम है. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का कद बहुत बड़ा नजर आता है. वो लगातार टीम के लिए बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए वो सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं.  ‘

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ा चुनौती इस बल्लेबाज को जल्दी पवेलियन भेजने की होगी. अब तक उन्होंने 74 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.52 के औसत से 5454 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं एक दोहरा शतक भी लगाया है.

2. दुश्मंथा चमीरा

Dushmantha Chameera

तेज गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) बेहद मजबूत नजर आती है. जिसमें सबसे अहम भूमिका दुश्मथां चमीरा (DUSHMANTHA CHAMEERA) की नजर आ रही है. वो टी20 सीरीज में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को वो लगातार पवेलियन भेजते हुए नजर आ रहे हैं.

जिसके कारण अब टेस्ट सीरीज में भी वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. उनके पास गाति के साथ ही साथ विविधिता भी मौजूद है. चमीरा ने अब तक 12 टेस्ट मैच में 32 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है.

3. धंनजय डी सिल्वा

DHANANJAYA DE SILVA

स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर के रूप में धंनजय डी सिल्वा (DHANANJAYA DE SILVA) नजर आ रहे हैं. उन्हें श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने टीम का नया उपकप्तान भी बनाया है. धंनजय बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम में अपना योगदान देते हुए नजर आते हैं. हाल के समय में वो बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

धंनजय डी सिल्वा (DHANANJAYA DE SILVA) ने अब तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किया है. वहीं बल्ले के साथ 39.87 के औसत से 2472 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है. जिसके कारण ही वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

 

Published on March 1, 2022 7:18 am