Placeholder canvas

IPL 2022 Orange & Purple Cap: आईपीएल के 65वें मैच बाद भी भारतीय खिलाड़ी पड़ रहे हैं विदेशी खिलाड़ियों पर भारी, खतरे में बटलर का ऑरेंज कैप

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अपने अंतिम लीग मैच में हैं। बीती रात 17 मई को मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली है। वही उमरान मालिक ने तीन विकेट झटके हैं। जिसके बाद उन्होंने पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री ले ली है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है। जानिए आईपीएल 2022 के 65वें लीग मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप ( Orange Cap & Purple Cap) की रेस में क्या बदलाव हुआ है।

Purple Cap : स्पीड के जादूगर युवा उमरान मालिक ने की टॉप 5 में अपनी एंट्री

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) और मुंबई इंडियंस ( MI) के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 3 रन से जीत मिली। इस जीत में गेंदबाज उमरान मालिक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने 3 ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। जिसमें ईशान किशन, डेनियल सैम और मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा का विकेट शामिल है। उमरान मलिक ने इस मैच में 154 किमी से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी की और साथ ही कम रन भी खर्च। जिसके बाद क्रिकेटर ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है।

पर्पल कैप में 13 मैच में 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप है। एक विकेट से पीछे वानिंदु हसरंगा 13 मैच में 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर और कागिसो रबाडा 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट लेकर 13 मैच में 21 विकेट के साथ चौथे स्थान पर एंट्री कर ली है। वहीं कुलदीप यादव 13 मैच में 20 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022 Point Table: ख़त्म हुआ इंतजार प्लेऑफ के लिए मिल गईं 4 टीमें, यहीं से खत्म हुआ इन 6 टीमों का आईपीएल सफर

Orange Cap : राहुल त्रिपाठी शामिल हुए टॉप 10 में

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 76 रन की 172 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 खिलाड़ियों में अपना नाम लिखा लिया है। राहुल त्रिपाठी इस रेस में लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़कर (393) रन के साथ आठवें स्थान पर है।

इस सीजन तीन शतक लगाकर जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना अधिकार कर लिया है। जॉस बटलर 627 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं सीजन में दो शतक लगाने वाले केएल राहुल ( 469) रन के साथ दूसरे स्थान पर है। डेविड वार्नर ( 427) रन और शिखर धवन ( 421) रन के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। दीपक हुड्डा (406) रन के साथ पांचवे स्थान पर है।

शुभमन गिल ( 402) रन के साथ छटवे और फाफ डु प्लेसिस ( 399) रन के साथ सातवे स्थान पर है। राहुल त्रिपाठी ( 393) रन के साथ आठवें, लियाम लिविंगस्टोन ( 388) रन के साथ 9वें और अभिषेक शर्मा ( 383) रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: आईपीएल में पैसे कमाने के लालच में भारत के लिए मुसीबत बने ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के पहले बढ़ी चिंता

MI vs SRH: “मै भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर सकता हूँ…” बुमराह की पिटाई के बाद राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

"मै भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर सकता हूँ..." बुमराह की पिटाई के बाद राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वां मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स में 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मात्र 3 रन के अंतर से मैच हार गई। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत कर अपने प्ले ऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी को अंक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी और जसप्रीत बुमराह के विषय में बात कह दी। जानिए क्या कहा राहुल त्रिपाठी ने…

गेंद पाले में आई तो शॉट खेलूंगा : राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

मुंबई इंडियंस ( MI) के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंद में 76 रन की पारी 172 के स्ट्राइक रेट से खेली है। जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। जिसके बाद उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवॉर्ड के बाद राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत की ओर साथ ही जसप्रीत बुमराह के प्रभावशाली गेंदबाजी के खिलाफ उनका क्या प्लान था? इस बारे में अपने विचार सामने रखे। राहुल त्रिपाठी ने कहा कि वो अपनी नंबर तीन पर बल्लेबाजी की इंजॉय कर रहे है।

त्रिपाठी ने कहा

” मैं पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा हूँ। हालांकि, ये ऐसे मैच में जरूरी है कि सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी हो। तभी आप उस समय परिस्थिति को जारी रख सकते हैं। मैच की जो भी स्थिति है, मैं उससे सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन अगर गेंद मेरे पाले में आती है, तो मैं किसी भी गेंदबाज़ पर आक्रमण करुंगा, ये मेरा प्लान था। हालांकि ये भी निर्भर करता है कि विकेट कैसा है और मैं उस समय कैसे पलटवार करता हूँ। अगर गेंद मेरे पाले में नहीं है तो मैं सिर्फ उन सिंगल्स-डबल्स को लेने के बारे में सोचूंगा”।

ALSO READ: IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

देश का प्रतिनिधित्व करना सपना

Rahul Tripathi

भारतीय खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने अपनी इस बेहतरीन पारी के विषय में बात करते हुए कहा कि देश के लिए प्रतिनिधित्व करके मैच जीतना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। राहुल त्रिपाठी ने कहा

“मैच जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। जोकि अच्छा भी है कि हम आज का मैच जीत गए। कभी-कभी जब कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा होता है, तो वह रन कैसे बनाते हैं? टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में मैच में ऐसा कोई पल नहीं हो सकता, जब आप धीमे पड़ जाएं। जब आप ऐसे क्रिकेट खेलते हैं तो जाहिर तौर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना आपका सपना होता है।”

ALSO READ: MI vs SRH: 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस से मैच छिनने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बताई क्या था उस ओवर में उनकी प्लानिंग

MI vs SRH: “अगर वो नहीं होता तो ये मैच हाथ से गया था…” केन विलियमसन ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया मुंबई पर जीत का पूरा श्रेय

"अगर वो नहीं होता तो ये मैच हाथ से गया था..." केन विलियमसन ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया मुंबई पर जीत का पूरा श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को संभाला। जिसके बाद मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी, मैच में गिरते विकेट के बीच भी टीम ने जीत के अंतिम पायदान तक कदम रखा, लेकिन 3 रन से मैच हार गई।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड अक्रामक अंदाज में मैच जिताने की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन 19वें ओवर में वो रनआउट हो गए, जिसके बाद मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से हरा दिया। मैच के बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने 19वें ओवर में हुए रन आउट के साथ-साथ अपनी टीम के चार खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

राहुल त्रिपाठी को विरोधी टीम के लिए खतरा मानते हैं केन विलियमसन

kane WILLIAMSON

एक रोमांचक जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन ने खिलाड़ियों को जमकर तारीफ की। उन्हें स्पेशल योग्य खिलाड़ी बताया तो वहीं मैच पास जाकर टीम के खाते में आया। केन विलियमसन ने कहा

” लीग में कुछ मैच से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन आज हमने वापसी की, इस बात से हम ख़ुश हैं। आज हमने मैदान पर सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी एक विशेष प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। वह पिच पर आते हैं और मैच को विरोधी टीम से दूर लेकर चले जाते हैं। वो इस सीजन कई बार प्रतियोगिता में ऐसा कई बार कर चुके हैं”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक

उमरान मलिक, प्रियम गर्ग और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ के बांधे पुल

kane WILLIAMSON

केन विलियमसन ने इस साल अपनी गति को लेकर चर्चा में चल रहे उमरान मलिक की गेंदबाजी के विषय में काफी बातचीत की। उन्होंने गेंदबाज को टीम के लिए के हथियार बताया है, तो प्रियम गर्ग को स्पेशल योग्य खिलाड़ी कहा है। भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स के काफी योग्य और अनुभवी खिलाड़ी हैं।

केन विलियमसन ने कहा

“उमरान मलिक हमेशा तेज गेंदबाजी करते हैं, जो जाहिर तौर पर हमारी टीम के लिए ताकत और हथियार है। जिससे टीम में एक अद्भुत कौशल सेट मिला, जिससे खिलाड़ी मैच को बदल सकता है जैसा कि हमने देखा भी है। प्रियम गर्ग एक गंभीर रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, आज उन्हें अवसर मिला। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसे हम बहुत अधिक देखने जा रहे हैं। उनमें बहुत सारी क्षमता है साथ ही बहुत कौशल भी है। हमारी डेथ बॉलिंग हमारी ताकत रही है और भुवी टूर्नामेंट के टॉप डेथ बॉलर्स में से एक हैं। उनका आज का योगदान और मेडन गेंदबाजी करना वास्तव में एक अद्भुत योगदान और मैच जीतने वाला क्षण है”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI: “अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी” हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक

राहुल त्रिपाठी

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65वां मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आज गजब की बल्लेबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आज बल्लेबाजी क्रम में कई सारे बदलाव किए जिसके बाद आज उनकी बल्लेबाजी में दम देखने को मिला.

पहले बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 76 रन बनाये, वहीं प्रियम गर्ग ने 42 और निकोलस पूरन ने 38 रनों का योगदान दिया, इन तीनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही रही बेहद शानदार

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज 48 रनों की पारी खेली तो वहीं ईशान किशन 43 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेट के गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था, लेकिन टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीताने की पूरी कोशिस की हालाँकि उनके रनआउट ने मैच फिर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ मोड़ दिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022: “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते में आई दरार, जड्डू अब नहीं रहेंगे कभी भी CSK का हिस्सा

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने सभी रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल 2022 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर:

3 आर त्रिपाठी *

2 एस अय्यर/ एस सैमसन/ एम मार्श

2. मुंबई इंडियंस की ओर से संजय यादव ने अपने आईपीएल करियर का पहला डेब्यू मैच खेला.

3. मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबलेके बाद मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 में जगह दी.

rohit sharma

4. इस सीजन में MI के लिए सर्वोच्च स्कोर:

पुणे में 186/9 बनाम PBKS (12 रन से हारे)

5. राहुल त्रिपाठी द्वारा 76 रन * इस सीजन में SRH के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

6. इस आईपीएल में ओपनिंग जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन

रोहित-ईशान की ओपनिंग पार्टनरशिप 390*रन

7. बीच के ओवरों (7-15) में मुंबई के बल्लेबाज:

65/3 बनाम डीसी

43/6 बनाम आरसीबी

55/4 बनाम एलएसजी

57/4 बनाम जीटी

8. आईपीएल 2022 की 19 पारियों में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर- 48 रन

9. मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ किसी जोड़ीदार की 100+ ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई है.

Umaran Malik

10. इस सीजन में बीच के ओवरों (7-15) में सर्वाधिक विकेट:

17 डब्ल्यू हसरंगा

16 उमरान मलिक*

14 कुलदीप यादव

11 वाई चहल

ALSO READ:Andrew Symonds की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि मर्डर है, क्रिकेटर की बहन ने उठाया सवाल, प्रेस में दिया ये सबूत

IPL 2022, SRH vs KKR : प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इन खिलाड़ियों की कुर्बानी देंगे कप्तान केन विलियमसन, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इन खिलाड़ियों की कुर्बानी देंगे कप्तान केन विलियमसन, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

IPL 2022, Match 61, Sunrisers Hyderabad VS Kolkata Knight Riders : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 61वा मैच शनिवार शाम 7:30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। लीग की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) ने जीत के साथ की थी, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हार के साथ पीछे थी।

लेकिन अब आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के पास जीत के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है, वहीं केकेआर हैदराबाद का काम खराब कर सकती है। हालांकि पिछली बार के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से मत दी थी, लेकिन SRH अपना पिछला मैच आरसीबी के हाथ हारकर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैच में 5 जीत के 10 के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है। इसलिए वो बाकी के मैच जीतकर ले ऑफ तक पहुंचने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

सलामी जोड़ी में जरूरी बदलाव की उम्मीद

Rahul Tripathi SRH

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ही सलामी बल्लेबाजी में नजर आए हैं, लेकिन केकेआर के खिलाफ इस जरूरी मैच में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल हो इसलिए फॉर्म से परेशान चल रहे केन विलियमसन के स्थान पर राहुल त्रिपाठी को उतारा जा सकता है। ते रणनीति इसलिए ताकि राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें।

मिडिल ऑर्डर में केन विलियमसन के साथ उतरेंगे ये खिलाड़ी

केन विलियमसन

टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर कुछ गेंदों पर समय सेट होने के लिए ले सकते हैं। ताकि फिर वो मजबूती से मिडिल ऑर्डर में खड़े रहें और रन बना सकें। नंबर चार और पांच पर बारी-बारी से एडन मार्करम और निकोलस पूरन का खेलन लगभग तय है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहें हैं। नंबर छः पर शशांक सिंह बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट करेगी कमाल?

Umaran Malik

सनराइजर्स हैदराबाद के पास लीग की बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट है। हालाकि ज्यादातर मैच में वो बेअसर नजर आई है। पिछले कुछ मैच में तो गेंदबाजी की काफी पिटाई हुई है। इसलिए टीम के मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज माने जाने वाले मार्को यानेसन टीम से बाहर हैं। वहीं टीम टी नटराजन की वापसी की उम्मीद भी लगाए हुई है।

ALSO READ: IPL 2022: अंबाती रायडू ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, इन 2 लोगों का किया शुक्रगुजार, जानिए क्या बाकी बचे मैच में होंगे CSK का हिस्सा

तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक और शॉन एबॉट टीम होंगे और स्पिन के तौर पर जगदीशन सुचित टीम में होंगे तो केकेआर की बल्लेबाजी को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी फाजहलक फारुकी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

KKR के खिलाफ SRH की संभावित प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन ( कप्तान), एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, शॉन एबॉट, जगदीशन सुचित, भुवनेश्वर कुमार, फाजहलक फारुकी और उमरान मलिक।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर करेंगे टीम में 2 बड़े बदलाव, इस घातक गेंदबाज की होगी वापसी

SRH VS KKR: सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका तो केकेआर के लिए ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका तो केकेआर के लिए ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

IPL 2022, Match 61, Sunrisers Hyderabad VS Kolkata Knight Riders : इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) का आमना-सामना होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग में 14 मई शाम 7:30 बजे, शनिवार को दोनों टीम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब टीम आपस में भिड़ी थीं, तब सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हार थमाई थी। अब जब हैदराबाद प्लेऑफ की रेस के लिए आरसीबी से मैच हारकर आ रही है, तब केकेआर पलटवार करने के लिए तैयार होगी।

आईपीएल प्वाइंट टेबल ( IPL 2022 Point Table) की बात करें तो दोनों पड़ोसी टीम हैं। दोनों ने ही पांच-पांच मैच जीते हैं। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर है और प्ले ऑफ की रेस में बना हुआ हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ प्ले ऑफ की रेस से बाहर है। दोनों ही टीम जीत के लिए बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी, लेकिन टीम की सही शुरुआत काफी महत्वपूर्ण होगी। इसलिए दोनों ही टीम सलामी जोड़ी में बदलाव करके अच्छी शुरुआत चाहेगी।

KKR Opening Pair: वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे

Ajinkya-Rahane-Venkatesh-Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं। दूसरे ही मैच में सलामी जोड़ी में बदलाव कर दिए थे। अब तक 12 मैच में 22 बदलाव करने वाली केकेआर की टीम इस मैच में पिछली सलामी जोड़ी ही उतार सकती है। पिछले मैच में केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने सलामी जोड़ी के तौर पर शुरुआत की थी।

शुरुआत में जब इस सलामी जोड़ी को मौका दिया गया था, तब ये कुछ कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अजिंक्य रहाणे के अनुभव और वेंकटेश अय्यर के अक्रामक अंदाज की वजह से टीम ने 5.4 ओवर्स में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करते हुए 60 रन बनाए थे। जिसके बाद अब फॉर्म में दिख रही इस सलामी जोड़ी में बदलाव करने की जरूरत नजर नहीं आती है। अजिंक्य रहाणे अपने अनुभव का इस्तेमाल करके पारी को आगे ले जा सकते हैं, तो वेंकटेश अय्यर अपनी शॉट लगाने की क्षमता का इस्तेमाल करके स्कोर बढ़ा सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: रोहित शर्मा और मुकेश अंबानी ने बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर नहीं तो 4 साल पहले ही कर जाता भारत के लिए डेब्यू

SRH Opening Pair : राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा

ABHISHEK SHARMA SRH IPL 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्ले ऑफ के लिए जरूरी इस मैच में टीम प्रबंधन एक बड़े बदलाव का संकेत दे चुका है और सलामी बल्लेबाजी में एक बड़े बदलाव को भी कर सकता है। दरअसल इस सीजन अभी केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन अंदाज में नजर नहीं आए हैं, इसलिए आज इस मैच में एक बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद है।

केन विलियमसन को तीसरे नंबर पर स्थान देकर, जहां वो कुछ गेंदों का समय लेकर सेट होकर टीम को मजबूती के साथ अच्छे स्कोर तक ले जा सकते हैं, वहीं केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी के स्थान पर राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा को उतारा जा सकता है।

राहुल त्रिपाठी एक अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 24 मैच में सलामी बल्लेबाजी करके 687 रन बनाए हैं। जिसमें पांच अर्धशतक भी हैं। वहीं अभिषेक शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर ही रहे है। ये दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी और विस्फोटक शुरुआत दिला सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी केकेआर अगले सीजन इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में करेगी अपने टीम में शामिल

राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, मैन ऑफ द मैच लेते कप्तान या कोच नहीं इन्हें दिया अपने पारी का श्रेय

राहुल त्रिपाठी

केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL 2022 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा(54) और आंद्रे रसेल(49*) रन की पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

जिसे SRH ने राहुल त्रिपाठी की 37 गेंद में 71 और एडेन मार्करम की 68(36)  रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। यह SRH की लगातार तीसरी जीत है। उसके खाते में अब 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं। लेकिन वो अभी भी सातवें पायदान पर काबिज है।

राहुल त्रिपाठी ने जीता MOM, टीम प्रबंधन को दिया श्रेय 

Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से कमाल कर दिखाया और अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“मैंने आज खुद का आनंद लिया। केकेआर के साथ समय खास था और अब एसआरएच के साथ भी खास है। यदि आप नए हैं तो रसेल इसे शॉर्ट डालते हैं, और मैं उस शॉट की तलाश में था अगर गेंद वहा होती। वरुण अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मुझे उनसे ऊपर पिच करने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए मैने उस ऊंचे शॉट को खेला। यह पूर्व नियोजित नहीं था। यह केकेआर के साथ बहुत खास रहा है, और अब एसआरएच के साथ भी पिछले कुछ मैचों में। मैं पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य से जूझ रहा हूं और प्रबंधन ने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे दिन होते हैं जब चीजें कठिन हो जाती हैं, लेकिन मैं कड़ी मेहनत और अच्छे दिनों का आनंद लेता हूं। बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मैं थोड़ा बेचैन हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे आज यह पारी मिली।”

ALSO READ:KKR vs SRH: ‘देखा आपने राहुल त्रिपाठी को रिटेन न करने का नतीजा’ KKR हार के बाद छाये राहुल त्रिपाठी फैन्स ने लगाये मीम्स का भंडार

त्रिपाठी-मार्करम की साझेदारी ने दिलाई जीत

aiden

राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम के साथ 54 गेंद में 94 रन की साझेदारी करके SRH को जीत के करीब पहुंचाया। राहुल 37 गेंद में 71 रन बनाकर रसेल की गेंद पर बाउंड्री पर वेंकटेश अय्यर के हाथों लपके गए। उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े। 

राहुल 133 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद जीत की औपचारिकता एडेन मार्करम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेलकर पूरी कर दी। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दो छक्के जड़कर मैच का अंत कर दिया।

ALSO READ:IPL 2022: ‘नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस, ईशान किशन पर इतना पैसा बर्बाद करना समझ से परे’

KKRvsSRH STATS: राहुल त्रिपाठी के अंधाधुन पारी के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, अकेले राहुल त्रिपाठी ने बना डाले इतने रिकार्ड्स

SRH WIN

आईपीएल 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

WhatsApp Image 2022 04 15 at 11.22.23 PM

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से खेली गई बेहतरीन क्रिकेट के चलते इस मैच में कुल  रिकॉर्ड बने तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने शानदार खेल दिखाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और इतिहास रच दिया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.

ALSO READ:IPL 2022: भारत के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखा यंग पोंटिंग, बोले इसे तैयार करके भारत को देना चाहता

मैच के कुल 9 रिकॉर्ड्स में इतने राहुल त्रिपाठी के नाम, टीम को जीत दिला कर रचा इतिहास

राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

1. कोलकाता और हैदराबाद की टीम अभी तक कुल 22 बार आईपीएल में खेल चुकी है. इन मैचों में केकेआर ने 14 जीते हैं तो वहीं हैदराबाद को 8 मैचों में जीत मिली है.

2. इस मैच में केन विलियमसन ने अपने 2000 आईपीएल रन पूरे किए. इसी के साथ हैदराबाद के लिए ये आँकड़ा छूने वाले वो तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

3. नितीश राणा ने अपना 48वाँ रन बनाते ही 1500 आईपीएल रनों का आँकड़ा छू लिया.

4. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपने 2500 आईपीएल रन पूरे किए हैं.

5. राहुल त्रिपाठी ने 3 चौकों के साथ आईपीएल में 150 चौकों का आंकड़ा छू लिया है.

6. एडन मार्करम ने इस मैच अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया.

7. राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में अपने 1500 आईपीएल रनों का आँकड़ा छुआ.

8. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीज़न में अपना लगातार तीसरा मैच जीता है.

9. राहुल त्रिपाठी ने आज आईपीएल में 8 विकेट का आँकड़ा छुआ.

ALSO READ:IPL 2022: मैच से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, IPL 2022 से बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, ये दिग्गज बनेगा रिप्लेसमेंट

IPL 2022: हैदरबाद के जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर हुआ बाहर

SRH

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titnas) के बीच मैच हुआ। जिसमें हैदराबाद ने गुजरात को लीग की पहली हार का स्वाद चखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ये जीत 8 विकेट के बड़े अंतर के साथ थी। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब एक बुरी खबर आई है। जिसके मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर ( Washington sundar) जोकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी चोट गंभीर है और वो लगभग एक से दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

हेड कोच टॉम मूडी में कहा उनके चोट लगी है, वो एक से दो हफ्ते के लिए बाहर

टॉम मूडी

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ( Washington sundar) चोटिल हो गए। जीत के बाद हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, तब उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर ( Washington sundar) के हाथ में चोट लगी है। इसलिए वो करीब एक से दो हफ्ते के लिए चोटिल होकर बाहर हो गए है। उनको निगरानी में रखा जाएगा।

वॉशिंगटन सुंदर ( Washington sundar) की इंजरी के विषय में टीम मूडी ने कहा ” वॉशिंगटन सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हम दो तीन दिन उनको निगरानी में रखेगे। हम उम्मीद कर रहें हैं कि ये टीम के लिए बड़ा झटका न हो, लेकिन वो एक दो हफ्ते में ठीक हो सकते है”।

वॉशिंगटन सुंदर की चोट कर सकती है परेशान

WASHINGTON SUNDAR SRH
WASHINGTON SUNDAR SRH

वॉशिंगटन सुंदर लीग में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी के साथ साथ वो निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी योगदान दे रहें हैं। उनके इस ऑल राउंडर प्रदर्शन के बाद से अगर वो लंबे समय तक टीम से बाहर जाते हैं। तब सनराइजर्स हैदराबाद को नुकसान पहुंच सकता है। वो टीम के एक अहम खिलाड़ी है। उनकी इंजरी ठीक होने तक श्रेयस गोपाल या जगदीश सुसिथ को शामिल किया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक की गोली रफ़्तार वाली बाउंसर लगने के बाद क्यों बौखलाए कप्तान हार्दिक, बताई वजह

राहुल त्रिपाठी भी हो गए चोटिल

राहुल त्रिपाठी POST PC

वॉशिंगटन सुंदर के साथ साथ मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान देखा गया। राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आए। जिसमें 14वा ओवर राहुल तेवतिया ने किया। उनकी पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी में बेहतरीन छक्का जड़ा। जिसके बाद दूसरी गेंद पर बल्ला चलाने के तुरंत बाद वो जमीन पर लेट गए। हैमस्ट्रिंग के चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद निकोलस पूरन ने उनकी जगह ली।

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsGT Stats: मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, अकेले हार्दिक पांड्या ने लगायी रिकॉर्ड की झड़ी

Gt vs SRH: चील जैसी निगाहें और हवा में जाती हुई गेंद को राहुल त्रिपाठी ने एक हाथ से लपका कैच, कमेंटेटर से लेकर गेंदबाज रह गए हैरान, देखें वीडियो

भुवनेश्वर कुमार

Rahul Tripathi caught Catch of the Season Of Shubman Gill : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 21वा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है। ये मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल में हर मैच एक अदभुद ट्विस्ट के साथ सामने आता नजर आ रहा है। लीग के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ( Rahul Tripathi) ने एक बेहतरीन और अदभुद कैच पकड़ कर सभी की हैरान कर दिया। जिसके बाद आउट होने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल भी हैरान रह गए।

शुभमन गिल रह गए हैरान, राहुल त्रिपाठी ने किया शानदार कैच

शुभमन गिल  राहुल त्रिपाठी

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेला गया। इस मैच में एक प्रतियोगिता शुभमन गिल के बल्ले से निकली गेंद और राहुल त्रिपाठी की चीते जैसी फुर्ती से लिए कैच के बीच भी देखी गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी का तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार करने के लिए आए। जिसमें दूसरी गेंद पर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ड्राइव लागते हुए शॉट खेला। जिसमें शुभमन गिल के द्वारा मारी गई गेंद कुछ सेकंड हवा में रही, उस गेंद को राहुल त्रिपाठी ने अदभुद तरीके से कैच लिया। जिसे कैच ऑफ द सीजन ( Catch Of The Season) भी समझा जा रहा है।

यहाँ देखें वीडियो 

हैरान रह गए खिलाड़ी

शुभमन गिल के इस अदभुद कैच से मैदान पर उपस्तिथि सभी खिलाड़ी हैरान रह गए रहे थे। जिसके बाद इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट में टॉप कैच में से एक बताया जा रहा है। टूर्नामेंट के अंत में बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब में इसे टॉप पर रखा जायेगा, ऐसा कहा जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: जूते की दूकान चलाते है पिता, IPL 2022 में छा गया बेटा, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से मचाया ग़दर

मैन इन फॉर्म 7 रन पर आउट

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल जोकि फार्म में चल रहे हैं। वो राहुल त्रिपाठी के इस कैच से पवेलियन रवाना हुए। राहुल त्रिपाठी के कैच से मैदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।

 

बता दें, गुजरात टाइटंस ने अपनी पारी में 162 रन बनाए हैं। जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या नाबाद 50 रन पर वापस लौटे है। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 19 रन की पारी खेली है। एस सुंदरन 9 गेंदों पर 11 पर बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम मुश्किल में नजर आई। जिसके बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या में अच्छी पारी खेली। अपने अर्धशतक से टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो, टी नटराजन ने दो, मार्को जेनसन ने एक और एडन मार्क्रम ने एक विकेट लिया है।

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक की गोली रफ़्तार वाली बाउंसर लगने के बाद क्यों बौखलाए कप्तान हार्दिक, बताई वजह