"अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी" हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वां लीग मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। इस मैच में एक रोमांचक टक्कर के बीच ऑरेज आर्मी ने जीत दर्ज की और साथ ही प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीद को जिंदा रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) ने 3 रन से ये मैच अपने नाम किया। ये काफी रोमांचक मैच था। मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी ने वापसी की, लेकिन आखिर में मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद जब रोहित शर्मा बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने मैच में हार और टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की बात की।

अगर टिम अंतिम तक टिका होता तो जीत पक्की थी: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मैच खत्म होने के बाद जब बातचीत के लिए आए तब उन्होंने कहा कि मैच के खतम होने के दूसरे आखिरी ओवर तक मैच मुंबई इंडियंस के खेमे में आता नजर आ रहा था लेकिन टीम डेविड रनआउट हुए और मैच वहीं से पलट गया।

रोहित शर्मा ने कहा कि

 ‘हमारे लिए यह बहुत आसान रहेगा। हम सभी क्षेत्रों में अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर मुमकिन हुआ तो अपने अभियान का विजयी अंत करना चाहेंगे। आखिरी मैच में हम सबकुछ आजमाकर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर मौका मिला कुछ नए लड़कों को आजमाने का, तो हम इस पर भी ध्‍यान देंगे।’

इस हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खुश हैं और उनका कहना है कि

“मुझे खुशी है कि लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फायदा उठाया। मेरी टीम हैदराबाद को हरा देती, लेकिन टिम डेविड के रन आउट ने ऐसा नहीं होने दिया।”

सनराइजर्स को जाता है जीत का श्रेय

sunriseres hydrabad ipl 2022

जिसके बाद रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सनराइजर्स हैदराबाद को दिया। ऑरेंज आर्मी ने जिस तरीके से मैच को पलटकर जीत हासिल की जीत का श्रेय उन्हे ही जाता है। साथ ही रोहित शर्मा ने अच्छे स्कोर को बनाने और गेंदबाजी के विषय में भी बात की।

रोहित शर्मा ने कहा कि

“हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे, जब तक टिम डेविड आउट नहीं हुए। हैदराबाद को बधाई कि उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी अपने खेल और धैर्य बनाए रखा। हम निराश तो जरुर है कि हम कुछ रन पीछे रह गए। हम अंतिम कुछ मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को प्रयोग करना चाहते थे। हमें ख़ु शी है कि कुछ लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया। 2 ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब भी आप खुद को सपोर्ट करते हो, लेकिन दुर्भाग्‍यवश हम मैच नहीं जीत सके। सनराइजर्स हैदराबाद को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने अपना धैर्य नहीं गंवाया। वो काफी घबराने वाला पल था और उन्‍होंने अंत में अपने आप को नियंत्रण में रखा।’

ALSO READ: IPL 2022: “रोहित शर्मा सिर्फ अपने लिए खेलता है” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने हिटमैन को सुनाई खरी खरी

युवा खिलाड़ियों को अंतिम मैच में देंगे मौका

ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

“हम बल्ले के काफी करीब आ गए लेकिन मैच को खत्म नहीं कर सके। अच्छा लगता है हमारे लिए यह आसान है। बस बॉक्सेस को टिक करना चाहते हैं और एक उच्च नोट पर लीग समाप्त करना चाहते हैं। हम अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे। अगर नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलता है तो हम निश्चित रूप से ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक

Published on May 18, 2022 8:03 am