IPL 2022: अंबाती रायडू ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, इन 2 लोगों का किया शुक्रगुजार, जानिए क्या बाकी बचे मैच में होंगे CSK का हिस्सा
IPL 2022: अंबाती रायडू ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, इन 2 लोगों का किया शुक्रगुजार, जानिए क्या बाकी बचे मैच में होंगे CSK का हिस्सा

आईपीएल 2022 खत्म होने की कगार पर है. आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं, दोनों टीम के लिए बाकी बचे दोनों मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गये हैं. आईपीएल के इतने सालों में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स इतने बुरे दौर से गुजर रही है. इससे पहले जब दुबई में आईपीएल खेला गया था, तब भी सुरेश रैना विवाद की वजह से टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. और इस बार सुरेश रैना के साथ रविंद्र जडेजा को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच आईपीएल बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसी बीच फ्रेंचाइजी के लिए एक और बुरी खबर आ रही है, टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बीच आईपीएल ही संन्यास का ऐलान कर दिया है.

अंबाती रायडू ने आईपीएल से लिया संन्यास

अंबाति रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू ने मिडिल आर्डर में काफी बेहतरीन काम किया है, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने 14 साल के आईपीएल करियर को अब विराम देते हुए आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अंबाती रायडू ने इसकी घोषणा ट्वीटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके किया.

Screenshot 2022 05 14 125834

अंबाती रायडू ने लिखा

“मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि ये मेरा अंतिम आईपीएल है. 13 सालों में आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम के लिए खेलकर मुझे बेहद ख़ुशी मिली. इसके लिए मै मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा.”

ALSO READ:IPL 2022: रोहित शर्मा और मुकेश अंबानी ने बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर नहीं तो 4 साल पहले ही कर जाता भारत के लिए डेब्यू

2019 विश्व कप से ठीक पहले विवाद की वजह से ले लिया था संन्यास

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने इससे पहले 2019 में ही भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. दरअसल विश्व कप 2019 में वो भारतीय टीम के लिए नंबर 4 के प्रबल दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया था और कटाक्ष करते हुए कहा था कि विजय शंकर 3D खिलाड़ी हैं. वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग कर सकते हैं.

चयनकर्ताओं के इसी बात से नाराज होकर अंबाती रायडू ने अपने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने विश्व कप देखने के लिए एक 3D चश्मा ऑर्डर किया है, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने काफी क्रिकेट बचा होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs KKR : प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इन खिलाड़ियों की कुर्बानी देंगे कप्तान केन विलियमसन, टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

Published on May 14, 2022 2:49 pm