19वें ओवर में मुंबई इंडियंस से मैच छिनने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बताई क्या था उस ओवर में उनकी प्लानिंग
19वें ओवर में मुंबई इंडियंस से मैच छिनने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बताई क्या था उस ओवर में उनकी प्लानिंग

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वें मुकाबले में आखिर के ओवर में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) की बल्लेबाजी और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की गेंदबाजी के बीच टक्कर हुई। इस टक्कर पर सनराइजर्स हैदराबाद का प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद दांव पर थी। लेकिन टीम के अनुभवी गेंदबाज ने रणनीति बनाई और मैच 3 रन से जीत लिया। दरअसल, लीग का 65वां मैच मुंबई इंडियंस ( MI) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया, लेकिन राहुल त्रिपाठी की शानदार 76 रन की पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने 190 रन बना लिए।

जवाब में मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बाद इस बार मिडिल ऑर्डर फेल होता नजर आया। मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड की अक्रामक पारी के चलते एक बार फिर मैच पलटा और मुंबई इंडियंस के खेमे की तरफ झुका। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 19वां ओवर लेकर गेंदबाजी के लिए आए और मैच सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में ले गए। जिसके बाद मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 3 रन से मात खानी पड़ी। जानिए क्या प्लान बनाया था भुवनेश्वर कुमार ने…

अपनी यॉर्कर गेंदों के दम पर बदला मैच

Bhuwneshwar Kumar Srh
Bhuwneshwar Kumar Srh

भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में एक भी रन न खर्च करके जो कमाल किया उसी के चलते टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 3 रन से जीत मिली। भुवनेश्वर कुमार ने जीत के बाद उस ओवर का प्लान साझा किया। उन्होंने कहा कि

” मैं सिर्फ यॉर्कर डालना चाह रहा था। सौभाग्य से मुझे लेग साइड पर बड़ी बाउंड्री मिली। मैं सिर्फ उन यॉर्कर को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, भले ही मैं चूक गया, मैं बाउंड्री के लिए नहीं जा सकता था। नट्टू ( टी नटराजन )के ओवर के बाद भी, मुझे पता था कि अगर मैं 1 या 2 चौके देता हूं, तो हम आखिरी ओवर में दबाव हम पर होगा। मैं बस अपने प्लान पर अमल करना चाह रहा था। इस सीज़न में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की है, मैं उससे काफी संतुष्ट हूं, विकेट कॉलम कुछ ऐसा है जो आप भाग्यशाली या अशुभ हो सकते हैं, मैं हमेशा किफायती ओवर गेंदबाजी करना चाहता हूं। इस तरह आपकी टीम के साथी को अगले ओवर में विकेट मिल सकते हैं। यह एक टीम गेम है, आप सिर्फ विकेट और लीक रनों की तलाश नहीं कर सकते, आर्थिक रूप से गेंदबाजी करना मेरी प्राथमिकता है। अगर मुझे विकेट मिलते हैं तो अच्छा है, नहीं तो मैं टीम के लिए काम कर रहा हूं”।

ALSO READ:  चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का खुलासा, खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि CSK से गुस्सा होकर अंबाती रायडू ने किया था संन्यास का ऐलान

उमरान मलिक के पास सीखने को बहुत कुछ है

उमरान मलिक

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ-साथ भारतीय टीम के भी सीनियर खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्होंने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि

“उमरान युवा और अभी कुछ कम अनुभवी हैं, उनके पास सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उनके पास वह एक्स-फैक्टर है। श्रेय SRH प्रबंधन को जाता है जिस तरह से उन्होंने उसका समर्थन किया है। किसी भी खिलाड़ी को तब गिराना आसान होता है जब वह लगातार 3-4 मैचों में काफी रन बनाता है, लेकिन उन्होंने उसका समर्थन किया और वह काफी मजबूत होकर वापस आया। ‘अपनी लेंथ बॉल को बैक करें, जब आप ज्यादा लेंथ की गेंदें फेंकेंगे, तो आपका यॉर्कर या बाउंसर प्रभावी होगा।’ यही एक सलाह हम सब उसे देते हैं”।

ALSO READ:  IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

Published on May 18, 2022 9:59 am