राहुल त्रिपाठी

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65वां मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आज गजब की बल्लेबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आज बल्लेबाजी क्रम में कई सारे बदलाव किए जिसके बाद आज उनकी बल्लेबाजी में दम देखने को मिला.

पहले बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 76 रन बनाये, वहीं प्रियम गर्ग ने 42 और निकोलस पूरन ने 38 रनों का योगदान दिया, इन तीनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही रही बेहद शानदार

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज 48 रनों की पारी खेली तो वहीं ईशान किशन 43 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेट के गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था, लेकिन टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीताने की पूरी कोशिस की हालाँकि उनके रनआउट ने मैच फिर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ मोड़ दिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022: “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते में आई दरार, जड्डू अब नहीं रहेंगे कभी भी CSK का हिस्सा

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने सभी रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल 2022 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर:

3 आर त्रिपाठी *

2 एस अय्यर/ एस सैमसन/ एम मार्श

2. मुंबई इंडियंस की ओर से संजय यादव ने अपने आईपीएल करियर का पहला डेब्यू मैच खेला.

3. मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबलेके बाद मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 में जगह दी.

rohit sharma

4. इस सीजन में MI के लिए सर्वोच्च स्कोर:

पुणे में 186/9 बनाम PBKS (12 रन से हारे)

5. राहुल त्रिपाठी द्वारा 76 रन * इस सीजन में SRH के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

6. इस आईपीएल में ओपनिंग जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन

रोहित-ईशान की ओपनिंग पार्टनरशिप 390*रन

7. बीच के ओवरों (7-15) में मुंबई के बल्लेबाज:

65/3 बनाम डीसी

43/6 बनाम आरसीबी

55/4 बनाम एलएसजी

57/4 बनाम जीटी

8. आईपीएल 2022 की 19 पारियों में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर- 48 रन

9. मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ किसी जोड़ीदार की 100+ ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई है.

Umaran Malik

10. इस सीजन में बीच के ओवरों (7-15) में सर्वाधिक विकेट:

17 डब्ल्यू हसरंगा

16 उमरान मलिक*

14 कुलदीप यादव

11 वाई चहल

ALSO READ:Andrew Symonds की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि मर्डर है, क्रिकेटर की बहन ने उठाया सवाल, प्रेस में दिया ये सबूत

Published on May 18, 2022 12:21 am