ravindra jadeja ipl

आईपीएल में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम रही. चेन्नई से पहले मुंबई ने इस कारनामे को अंजाम दिया था. आईपीएल की शुरूआत से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर किनारा कर लिया था. आईपीएल शुरू होने से पहले इस बात का फैसला किया गया कि, इस बार टीम की कप्तानी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा करेंगे.

रविंद्र जडेजा की कप्तानी ने किया सारा खेल खराब

Ravindra Jadeja CSK IPL 2022
साभार: स्काई स्पोर्ट्स

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी शुरूआत रविंद्र जडेजा की कप्तानी से की, लेकिन उनकी कप्तानी कुछ खास सफल नहीं हो पाई और टीम के प्लेऑफ से बाहर होने के आसार दिखने लगे. रविंद्र जडेजा ने 8 मैचों के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी और फिर टीम की कमान दी गई धोनी के हाथ में, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी. चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि पहले कप्तानी अब टीम भी छोड़ सकते हैं रविंद्र जडेजा.

सूत्रों के हवाले से आई खबर टीम का साथ छोड़ देंगें रविंद्र जडेजा

3h42rn3s ravindra jadeja csk

कप्तानी के बाद अब टीम चेन्नई से भी अपना नाता खत्म कर लेंगें रविंद्र जडेजा. इनसाइडस्पोर्ट ने एक रविंद्र जडेजा के करीबी सूत्र ने कहा,

‘हां, वह (रविंद्र जडेजा) परेशान हैं और बहुत आहत हैं. कप्तानी के मुद्दे को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. सब कुछ बहुत अचानक हुआ था. जिस तरह से चीजें बनती हैं, उससे कोई भी इंसान आहत होगा.’

ALSO READ: IPL 2022: “RCB खुद अपने आपको प्ले ऑफ से बाहर करेगी” वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीम बनाएंगी इस साल अंतिम 4 में जगह

जब पूछा गया कि क्या अपनी इंजरी के चलते रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर किया गया है. इस पर जवाब देते हुए सूत्र ने बताया कि,

‘मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। हां, उन्हें चोट लगी थी लेकिन वह कितनी गंभीर है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

बता दें, इससे पहले चेन्नई ने मीडिया के सामने कहा था, रविंद्र जडेजा को उनकी पसली में चोट के चलते बाहर किया गया है. वहीं, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन के कहा था कि, टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब वो रविंद्र जडेजा को टीम में लाकर उनके लिए किसी भी तरह का जोखिम नहीं बढ़ाना चाहते हैं.

ALSO READ: Andrew Symonds की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि मर्डर है, क्रिकेटर की बहन ने उठाया सवाल, प्रेस में दिया ये सबूत

Published on May 17, 2022 10:19 pm