Placeholder canvas

यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक

यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत ओर इंग्लैंड के बीच मैच टेस्ट मैच में पहली पारी में 89 गेंद में शतक बना दिए। इस शतक के साथ ही खिलाड़ी ने उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा लिया, जिन्होंने भारत से बाहर जाकर 100 से कम गेंदों का इस्तेमाल करके 100 बनाए हैं।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक मात्र तीन ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत से बाहर और एशिया महाद्वीप के बाहर सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड ब्रैंडम मैकुलम के पास है वहीं भारतीय खिलाड़ियों में ये रिकॉर्ड कपिल देव के पास है। 1986-87 में 74 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में शतक जड़ा था। आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्होंने 100 से कम गेंद में शतक बनाए हैं।

ऋषभ पंत (89 गेंदों पर)

rishabh pant

 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने हाल ही में 2022 के इंग्लैंड के साथ पांचवे रीशेड्यूल मैच में एजबेस्टन में पहली पारी में 89 गेंदों पर शतक बनाया था। जिसमें 15 चौका और एक छक्का जड़ा शामिल था। इसी के साथ ऋषभ पंत ने कुल टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़ दिए हैं। जिसमें चार शतक एशिया के बाहर बनाए हैं। साथ ही 9 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें 5 बार 90 से अधिक रनों की पारियां भी शामिल हैं।

Also Read : Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

मोहम्मद अजहरुद्दीन (88 गेंदों पर)

555379 azhar zee news edited

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 के इंग्लैंड दौरे 88 गेंद में शतक बनाया था। उस समय किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा एशिया के बाहर लगाया गया ये सबसे तेज शतक था। मोहम्मद अजहरुद्दीन में 88 गेंद में 100 रन पूरे कर लिए थे, जोकि उनसे पहले भारत के बाहर कोई नहीं कर पाया था।

वीरेंद्र सहवाग (78 गेंदों पर)

145817 jcrjnxvnrg 1597074972

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया के बाहर 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर ग्रॉस आइलेट टेस्ट मैच में 78 गेंदों पर ही शतक बनाया था।

उन्होंने इस कारनामे से ना सिर्फ एशिया के बाहर सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बल्कि एशिया के बाहर तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए थे। अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से वीरेंद्र सहवाग में सबसे तेज शतक बनाया है तो कपिल देव के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं।

Also Read : ICC WTC Points Table में वेस्टइंडीज की जीत से पाकिस्तान को लगा झटका, पॉइंट टेबल का बदला समीकरण, देखें भारत की रैंकिंग

ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा

ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने का किया है कारनामा

टेस्ट क्रिकेट सबसे क्रिकेट फॉर्मेट में सबका बाप माना जाता है. क्रिकेट की शुरुआत इसी फॉर्मेट से हुई थी. टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का एक सपना रहता है. टेस्ट क्रिकेट में अक्सर धीरे और सहूलियत भरा खेल देखने को मिलता है. टेस्ट में बल्लेबाज़ खेलने के लिए अपना एक वक़्त लेता और फिर धीरे-धीरे रन बनाते है.

इस प्रारूप में आराम-आराम से रन बनाए जाते हैं. वहीं, कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट की तरह खेलते हैं. हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में शतक लगाया है.

1. ऋषभ पंत

Rishab pant

साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे रिशड्यूल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यह मैच इंग्लैंड के ऐजबेस्टन के ग्राउंड पर खेला जा रहा था. पंत अब तक कुल 5 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 4 शतक एशिया के बाहर लगाए हैं. इस शतक के साथ पंत भारतीय टीम के सबसे तेज़ विदेशी सरज़मीं पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

2. मोहम्मद अजहरूद्दीन

Mohammad Azharuddin

साल 1990 में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरूद्दीन(MOHAMMAD AZHARUDDIN) ने इंग्लैंड के लॉड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 88 गेंदों पर एक ताबड़तोड़ शतक लगाया था. उस वक़्त ऐशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में मारा गया पहला शतक था. हालांकि ऋषभ पंत अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक गेंद पीछे रहे गए.

ALSO READ:5 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाये वनडे में सबसे ज्यादा रन, कोहली नहीं इस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत

3. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDEA SHEWAG) अपने आक्रमक रव्वैये के लिए जाने जाते थे. साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के ग्रास आइलेट के मैदान पर 78 गेंदों में शतक जड़ा था. इस शतक के साथ-साथ वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में 7 बार 100 से कम गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया है.   

ALSO READ:जूनियर नहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में की शर्मनाक हरकरत, BCCI की लताड़ के बाद भी नहीं आये बाज

90s में खेलने वाले ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगर टी20 खेलते तो भारत को हराना होता मुश्किल, आज भी इनके नाम से खौफ खाती हैं विरोधी टीमें

90s में खेलने वाले ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगर टी20 खेलते तो भारत को हराना होता मुश्किल, आज भी इनके नाम से खौफ खाती हैं विरोधी टीमें

टी20 क्रिकेट अभी क्रिकेट की दुनिया का सबसे तेज़ और छोटा फॉर्मेट है. क्रिकेट में लिमिटेड ओवर खेल की शुरुआत साल 1971 में हुई थी, जिसे आज हम और हम वनडे क्रिकेट के नाम से जानते हैं. पहले वनडे मैच 60 ओवरों का हुआ करता था बाद में इसको घटाकर 50 ओवर कर दिया गया. इसके बाद क्रिकेट तेज़ ही होता चला गया और क्रिकेट की दुनिया में आया टी20 क्रिकेट.

पहले तो लोगों को यह खेल समझ नहीं आता था, लेकिन अब इस फॉर्मेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. हम आपको 90 के दशक के ऐसे 4 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 क्रिकेट में कर सकते थे धमाल.

1. जवागल श्रीनाथ (JAVAGAL SRINATH)

JAVAGAL SRINATH

90s में इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ (JAVAGAL SRINATH) ने अपने गेंदबाज़ी से सभी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है. उन्होंने इंडिया के लिए 229 वनडे मैचों में सिर्फ 4.44 की इकॉनमी से रन देकर 315 विकेट हासिल किए हैं.

जवागल श्रीनाथ (JAVAGAL SRINATH)अपने वक़्त के एक धातक गेंदबाज़ थे. आज अगर वो टी20 क्रिकेट खेलते तो उनका एक अलग ही नाम होता.

2. मोहम्मद अजहरूद्दीन (MOHAMMAD AZHARUDDIN)

Mohammad Azharuddin

मोहम्मद अजहरूद्दीन (MOHAMMAD AZHARUDDIN) अपने वक़्त के एक शानदार बल्लेबाज थे. भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (MOHAMMAD AZHARUDDIN) ने अपने पहले ही तीन टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाकर गेंदबाज़ों के जेहन में एक अलग ही खौफ पैदा कर दिया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 74 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था. मोहम्मद अजहरूद्दीन टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा कर सकते थे.

3. रॉबिन सिंह (ROBIN SINGH)

ROBIN SINGH

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन सिंह (ROBIN SINGH) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और अच्छी फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी आक्रमक पारियों से भारत को कई मैच नाम करवाएं हैं. रॉबिन सिंह टी20 क्रिकेट में अच्छा कर सकते थे.

ALSO READ:5 दिग्गज कप्तान जिन्होंने साल 2022 में छोड़ दी है कप्तानी, लिस्ट में सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

4. अजय जडेजा (AJAY JADEJA)

Ajay Jadeja

मैदान पर स्वाभ में शांत दिखने वाले अजय जडेजा (AJAY JADEJA) अपने बल्ले से कभी शांत नहीं रहते थे. उन्होंने अपने करियर में 196 वनडे मैचों में 37.22 की औसत से 5359 रन बनाएं हैं. अजय जडेजा की इन पारियों में कुल 6 शतक और 30 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. अजय जडेजा टी20 में एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते थे.

ALSO READ: अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की छीन गई कप्तानी, एक ने भारत को बना दिया दागदार

अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की छीन गई कप्तानी, एक ने भारत को बना दिया दागदार

अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की छीन गई कप्तानी, एक ने भारत को बना दिया दागदार

कुछ खिलाड़ी ऐसे रहते हैं, जिनका हमेशा से विवादों से नाता रहता है. विवादों के चलते कई खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो चुका है, कई खिलाड़ियों के हाथ से कप्तानी भी जा चुकी है. विवाद किसी भी खिलाड़ी को ‘अर्श से फर्श’ पर ले आता है. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे उनके विवादों के कारण कप्तानी वापस ले ली गई थी.

1. हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje)

HANSIE CRONJE

साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलने वाले हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje) टीम के एक सफल ऑलराउंडर और कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम ने कई बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल किए. इतने अच्छे कप्तान को सट्टेबाज़ी के चलते टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

साल 2007 में उन्होंने हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje) को भारतीय सट्टेबाज़ी सिंडिकेट के सदस्य संयज चावला के साथ आरोपी करार दिया गया था. मैच फिक्सिंग के इस आरोप में उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी.

2. मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin)

Mohammad Azharuddin

भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) फिक्सिंग विवादों में रहे चुके हैं. अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने इस बात का खुलासा किया था कि इंडियन कप्तान अजहरूद्दी न(Mohammad Azharuddin) ने ही क्रोन्ये को इंडियन सट्टेबाज़ सिंडिकेट के एक सदस्य से मिलवाया था.

सीबीई से पूंछताछ के बाद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) को बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) ने अजीवनकाल के लिए बैन कर दिया था. अजहरूद्दीन के साथ अजय शर्मा(AJAY SHARMA) को भी अजीवनकाल के बैन किया था और अजय जड़ेजा को पांच साल के बैन किया गया था.

अजहरूद्दीन ने लंबे वक़्त तक केस लड़ा और अंत में आंध्र प्रदेश की हाई कोर्ट ने सबूतों की कमी को कारण बताते हुए अजहरूद्दीन के उपर लगे सारे आरोप हटा दिए थे.

ALSO READ: ICC T20 Rankings में दिनेश कार्तिक ने लगाई लंबी छलांग, 108वें से पहुंचे सीधे इस स्थान पर, ईशान किशन की टॉप 10 में एंट्री

3. स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH)

STEVE SMITH

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) का भी विवादों से पुरान नाता रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मैच में उनक उपर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, बाद में उन्होंने अपने उपर लगे आरोप को कबूल भी किया था.

इस मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने क्रमश: एक-एक साल और 9 महीने का बैन लगाया था. इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा था,

 “मुझे पता है कि मुझे जीवन भर इसका पछतावा रहेगा. मैं पूरी तरह से निराश हूं. मुझे आशा है कि समय आने पर मैं सम्मान और क्षमा वापस हासिल कर सकता हूँ.”

ALSO READ: अंडर-19 में हिट थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही हुए फुस्स, एक अमेरिका टीम का है स्टार खिलाड़ी

वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर, इन 5 दिग्गजों को दी जगह

वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी बेस्ट भारतीय ऑलराउंडर, इन 5 दिग्गजों को दी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कैलेंडर में इस साल दो क्रिकेट के महाआयोजन दर्ज हो चुके है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एशिया कप ( Asia Cup) और आईसीसी टी20 विश्व कप ( ICC T20 World Cup) भी खेलना है। पिछली बार जब भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उतरी थी, तब टीम कोई खास प्रदर्शन करके टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई थी। बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल यानी कि टॉप चार टीम तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी।

जिसके बाद इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम से काफी उम्मीद लगाई जा रही है। टी20 विश्व कए अभी समय है। लेकिन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 विश्वकप के लिए ऑल राउंडर के ऊपर अपनी राय दी है।

वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के लिए रखी शर्त

HARDIK PANDYA IPL 2022
HARDIK PANDYA IPL 2022

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम के स्क्वाड के लिए ऑल राउंडर की स्क्वाड के लिए अपनी राय पेश की है। इस आईपीएल अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाले भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ऑल राउंडर स्क्वाड में रखा है लेकिन उन्होंने हार्दिक के लिए एक शर्त सामने रखी है।

जिसमें उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर रखा जाना चाहिए लेकिन हार्दिक पांड्या को इसके लिए दो से तीन ओवर्स तक गेंदबाजी भी करनी होगी। उन्होंने टीम में इस समय चोटिल चल रहे दीपक चाहर और अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा के बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुना है। वहीं रवींद्र जडेजा को वरीयता दी है साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी मुख्य ऑल राउंडर की जगह रखा है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन शार्दुल और दीपक को टीम में होना चाहिए

virat kohli & shardul

ALSO READ:आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए चुना 5 गेंदबाज जो होंगे टी20 वर्ल्डकप का हिस्सा

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी ऑल राउंडर स्क्वाड में हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज ऑल राउंडर के तौर पर चुना है। वहीं उनका मानना है की टीम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अनुभव के कारण चुना जाना ही चाहिए। शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को टीम में होना चाहिए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि,

” अगर आप एक ऑफ स्पिनर के साथ टी20 में जा रहे हैं। तब रविचंद्रन अश्विन को होना चाहिए। अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जब आप हार्दिक को अपनी तरफ रखते है। तो आप उनके कैलिबर का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में चाहते हैं। लेकिन जाहिर तौर पर हार्दिक अपनी चोट के साथ बैकफुट पर हैं। हार्दिक के साथ ही मुझे लगता है कि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को इस टीम में होना चाहिए। स्पिन खिलाड़ियों की बात करें तब अश्विन और जडेजा को उनके अनुभव के कारण चुनूंगा”।

वसीम जाफर की ऑल राउंडर स्क्वाड : हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल (जडेजा के लिए बैकअप)

अजहरुद्दीन की ऑल राउंडर स्क्वाड : हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

ALSO READ:IPL 2022:’उसने कहा मैं ओपनिंग करूँगा, तो मैं चार नंबर पर आ गया, फिर भी वह फ्लॉप .. जॉनी बेयरस्टो पर बोले मयंक अग्रवाल

IPL 2022 : विराट कोहली क्यों हो रहे आईपीएल में फ्लॉप, इस दिग्गज ने बताई वजह, फॉर्म में वापसी के लिए दिया यह सलाह

Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ मैच में विराट कोहली ( VIRAT KOHLI) के गोल्डन डक ने क्रिकेट जगत में एक बार फिर विराट कोहली की मौजूदा फार्म के बारे में बातें ताजा कर दी हैं। विराट कोहली वर्तमान में अपने करियर के सबसे खराब समय से गुजर रहें हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में विराट कोहली अपने करियर में पहली बार लगातार दो मैच में डक यानी बिना खाता खोले आउट हुए हैं। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजीरुद्दीन ( MOHAMMAD AZHARUDDIN) ने अब रवि शास्त्री के बाद विराट कोहली के ब्रेक लेने की बात की है।

विराट कोहली को लेना चाहिए दो से तीन मैच का ब्रेक

MOHMMAD AZHAR ON TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजीरुद्दीन ने विराट कोहली की फार्म के विषय में बात करते हुए रवि शास्त्री के बाद ब्रेक लेने के विषय़ में अपनी राय सामने रखी है। जिसमें उन्होंने विराट कोहली के दो से तीन मैच में ब्रेक लेने की बात की है। जिससे विराट कोहली तरोताजा महसूस करके अपनी वापसी कर सकें।

मोहम्मद अजीरुद्दीन ने कहा विराट कोहली काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहें हैं। जिसके बाद अपने आप को तरोताजा रखने के लिए उन्हें दो से तीन मैच का ब्रेक लेना चाहिए। ब्रेक के चलते वो अपनी असफलताओं के विषय में सोच पाएंगे और साकारात्मक क्रिकेट खेल पाएंगे। विराट कोहली ने काफी क्रिकेट खेल लिया है। हालांकि लोगों का कहना है कि विराट कोहली ने पर्याप्त ब्रेक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया है। लोकिन अगर आईपीएल में लगातार खेलेंगे तो उसका असर खेल पर पड़ेगा।

ALSO READ:‘बाबर आज़म और विराट कोहली को दो फिर 9 लकड़ी के टुकड़ों के साथ भी विश्वकप जीता दूंगा’, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का दावा

विराट कोहली का फ्लॉप होने का यह कारण

Virat Kohli

मोहम्मद अजीरुद्दीन ने अपनी बॉतचीत में विराट कोहली के फुटवर्क के विषय़ में बातचीत की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का फुटवर्क धीमा हो गया है। एक खिलाड़ी के तौर पर जब में उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें दो से तीन मैच की ब्रेक लेंना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ एक मैच में रन नहीं बना पाता है तब अगले मैच में खिलाड़ी के ऊपर रन बनाने का दबाव रहता है। जब ऐसा बार बार होता है तब ये चक्र चलता रहता है।

आगे अपनी बातचीत में मोहम्मद अजीरुद्दीन ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की क्षमता पर कोई शक नहीं है, लेकिन ब्रेक की जरुरत हर एक खिलाड़ी को होती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली का फुटवर्क सही नहीं था। जिसके चलते वो दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गवा दिए थे.

ALSO READ:IPL 2022: ‘15.25 करोड़ में 8 रन ,1 रन के लिए 2 करोड़, ऐसे शौक तो नीता अंबानी ही पाल सकती है’ टीम मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा, लगाये मीम्स की झड़ी

इस क्रिकेटर पर दिल आ गया था Priyanka Chopra का, करना चाहती थी शादी, वीडियो में बताई वजह

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra भारत की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नही बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। Priyanka Chopra मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2018 में Priyanka Chopra ने हॉलीवुड के निक जोनस के साथ शादी की थी। लेकिन काम लोग जानते होंगे, एक समय ऐसा था जब वो एक भारतीय क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं।

वीडियो हो रहा वायरल

shahrukh khan priyanka

सोशल मीडिया पर Priyanka Chopra का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही है कि वो किस क्रिकेटर से शादी करना चाहती हैं। इस वीडियो में उन्होंने शादी के लिए क्रिकेटर को चुना था। प्रियंका का ये वीडियो साल 2000 का है। जब उन्होंने मिस इंडिया पीजेंट में हिस्सा लिया था। जज पैनल में शाहरुख खान भी शामिल थे। ऐसे में शाहरुख ने भी उनसे सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल थोड़ा काल्पनिक है लेकिन आप इनमें से किससे शादी करना चाहेंगी? इसके बाद शाहरुख ने प्रियंका को तीन ऑप्शन दिए। उन्होंने कहा, 

“आप शादी के लिए ग्रेट इंडियन स्पोर्ट्समैन अजहर जैसे शख्स को चुनेंगी, जो आपको पूरी दुनिया घुमाएंगे। जिन पर देश और आप दोनों गर्व करेंगे। या स्वारोस्की जैसा कोई आर्टिस्टिक बिजनेसमैन चुनेंगी जो आपको गहने और हार खरीद कर देंगे। या फिर मेरे जैसा किसी हिंदी फिल्म स्टार से शादी करेंगी जो यहां बैठकर और कुछ नहीं बस आपसे काल्पनि‍क शादी से जुड़े मुश्किल सवाल पूछ रहा है।”

ALSO READ:IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 से पहले बताया क्यों नहीं दे रहे श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में जगह

उन्होंने शाहरुख खान जैसे एक्टर को छोड़कर क्रिकेटर का ऑप्शन चुना। प्रियंका ने कहा कि वो इंडियन स्पोर्ट्समैन अजहर से शादी करना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व होगा अगर उनका पति ऐसा इंसान हो जिस पर पूरा देश नाज करें। Priyanka Chopra का ये पुराना वीडियो अब एक बार सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि एक वक्त था जब प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर की खबरें सामने आई थीं।

ALSO READ:The Kapil Sharma Show के चंदू चायवाले की पत्नी है बला की खूबसूरत, खूबसूरती में आसपास भी नहीं टिकती हैं एक्ट्रेस

ICC T20 WC: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दिया सलाह, कहा जीतना है तो इन 2 को करो टीम से बाहर

MOHMMAD AZHAR ON TEAM INDIA

T20 WC में अपना पहला मैच हार जाने के बाद भारतीय टीम को अगला मुकाबला न्यूजीलैण्ड से खेलना है. भारतीय टीम को न सिर्फ खेलना होगा बल्कि हार हाल में उसे जीतना भी होगा. ऐसे में टीम को हर तरफ से दुरुस्त होना पड़ेगा. फ़िलहाल तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है.

अजहरुद्दीन ने ‘कू’ सोशल मीडिया एप पर अपनी राय रखी और भारत और न्यूजीलैंड के मैच को अहम बताया और लिखा कि, “जो भी टीमें जीतेगी उसके पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का चांस होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करने चाहिए उसे लेकर भी आपनी बात ‘कू ऐप’ पर लिखी है.”

हार्दिक और वरुण चक्रवर्ती को करो बाहर

अजहर ने कू एप लिखा कि, ‘ हमें इस रविवार को आत्मविश्वास के साथ और पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहिए, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर पंड्या अनफिट हैं तो ईशान किशन को खेलना चाहिए, और चक्रवर्ती की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए.”

 

बता दें हार्दिक पांड्या का फिटनेस सही नहीं था फिर भी उनको केवल बतौर बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरा गया जिसमे वह फ्लॉप रहे.

नेट पर प्रैक्टिस करते दिखें पांड्या

हार्दिक पांड्या

बताते चले कि हार्दिक पांड्या को नेट पर गेंदबाजी की भी प्रैक्टिस करते देखा गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है अगले मैच में एक बार फिर उनको मौका दिया जा सकता हैं. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन देखना दिलचस्प  होगा. वही बात करें वरुण चक्रवर्ती की तो आईपीएल में उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनके स्पिन का जलवा नहीं देखने को मिला. ऐसे में उम्म्मीद की जा रही अनुभवी गेंदबाज अश्विन को भी मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार