Placeholder canvas

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने बताए 1 नहीं बल्कि 3 नाम

ROHIT SHARMA AND MS DHONI

हालही में वेस्टइंडीज दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ में टीम की कप्तानी शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) को दी गई थी. इंडिया ने इस सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की थी. बीते 10 महीनों में शिखर धवन टीम इंडिया के आठवें कप्तान बने थे. जबकि, रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान है.

केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन आठवें कप्तान. रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान होने के बावाजूद भी इस पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि ये खिलाड़ी अब टीम की बागडोर संभाल सकते हैं.

इस पूर्व दिग्गज ने बताए नाम

Parthiv-Patel

बता दें, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने का ऐसा कहना है कि केएल राहुल(KL RAHUL) और ऋषभ पंत (RISHAB PANT) के साथ हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA), जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को पहला आईपीएल खिताब जितवाया था. पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों का एक कप्तान के तौर पर कार्य प्रगति पर है. हर एक मैच गुज़रने के साथ ही उनकी कप्तानी में सुधार आ रहा है. इन दोनों के साथ हार्दिक तीसरा ऐसा खिलाड़ी है, जो भविष्य में रोहित शर्मा की जगह कप्तनी में दावेदारी पेश कर सकता है.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: चयन समिति में व्याप्त राजनीति का शिकार हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बाद भी एशिया कप में नही मिली जगह

बुमराह भी हो सकते हैं रोहित का रिप्लेसमेंट

Jasprit Bumrah

कप्तानी के बारे में बात करते हुए पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह भी टीम की कमान संभाल सकते हैं. बुमराह एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी. पार्थिव पटेल ने आगे बात करते हुए कहा,

“बुमराह ने गुजारत के लिए मेरी कप्तानी में डेब्यू किया था. मेरे पासे उससे इस बार में कई बार बात करने का मौका था कि वो विकेट लेने के लिए क्या चहाता है. उससे बात करने से पता चला कि वो क्रिकेट के फैसले लेने में कितना बुद्धिमान है.”

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“हालांकि, इंडिया उसकी(जसप्रीत बुमराह) कप्तानी में इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच गंवा दिया था. उनके पास भविष्य में कप्तानी करने के लिए खास बुद्धिमानता है, जिससे हम उन्हें भविष्य का कप्तान देख सकते हैं.”

ALSO READ: उर्वशी रौतेला की ‘छोटू भईया को बैट बॉल खेलनी चाहिए,’ पोस्ट वायरल होने के बाद ऋषभ पंत ने गुप्त स्टोरी शेयर कर फिर दिया एक्ट्रेस को जवाब

“रविचंद्रन अश्विन को किसी भी हालत में नहीं दिया जा सकता टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका”

"रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी भारतीय फिरकीबाज़ आर अश्विन (R ASHWIN) इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ का हिस्सा हैं. उन्होंने पहला मैच खेलते हुए अच्छा परफॉर्म किया था. इस सीरीज़ के लिए अश्विन को काफी लंबे समय बाद टीम में वापस किया गया है. सीमित ओवरों के खेल में अश्विन लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे.

वेस्टइंडीज के पहले मैच में किया अच्छा

ASHWIN

बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में अश्विन (R ASHWIN) ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा परफॉर्म किया. पहले अश्विन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 13 रनों की नाबाद पारी खेली, फिर उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 5.50 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. पहले मैच में ऐसी परफॉर्मेंस देखने को बाद इस पूर्व भारतीय दिग्गज को लगता है कि अश्विन इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे.

इस क्रिकेटर ने अश्विन को लेकर की भविष्वाणी

Parthiv Patel

गौरतलब है, अश्विन (R ASHWIN) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतयी टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में शामिल किया गया था. इसके बाद करीब 8 महीनें उन्हें इंडिया टीम में किसी सीमित ओवरों के खेल के लिए हिस्सा नहीं बनाया गया. लेकिन अचानक से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में टीम में शामिल किया गया और उन्हें पहले मैच में टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया.

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेट पार्थिव पटेल ने क्रिकबज़ से अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा

, “अगले मैच में बिश्नोई को अश्विन से आगे खेलते हुए देखता हूं (यदि भारत दो स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करता है). मैं ईमानदारी से कहूं तो अश्विन को टी20 विश्व कप खेलते हुए नहीं देखता. मुझे कुलदीप यादव, बिश्नोई और (युजवेंद्र) चहल में विविधता चाहिए. कलाई के स्पिनर बीच-बीच में अटैकिंग ऑप्शन देते हैं. अश्विन आपको वह नहीं दे पाते हैं.”

ALSO READ: IND vs ZIM: शिखर धवन की कप्तानी में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, विराट कोहली और रोहित शर्मा करते रहे हैं नजरअंदाज

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“भारत में भी आप तीन स्पिनरों को टी20 या वनडे मैच में खेलते हुए नहीं देखते हैं. सामरिक रूप से इस पूरे दौरे में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित ने सुनिश्चित किया कि स्पिनर अलग-अलग समय पर गेंदबाजी करें. हमने देखा कि रवि बिश्नोई ने डेथ ओवर्स में ओवर फेंकने आए. अश्विन और जडेजा ने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की. आमतौर पर हम अश्विन को नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, लेकिन जडेजा को नहीं. हमने जडेजा को दाएं हाथ के दो बल्लेबाजों के कारण गेंदबाजी करते देखा.”

ALSO READ: अक्षर पटेल vs जडेजा vs पांड्या : पटेल ने खेले हैं 40 वनडे मैच, देखें शुरूआती 40 मैचों में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन-विकेट

T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नही होंगे अश्विन, इस खिलाड़ी को मिलेगा टी20 टीम में जगह, पूर्व विकेटकीपर ने किया खुलासा

T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नही होंगे अश्विन, इस खिलाड़ी को मिलेगा टी20 टीम में जगह, पूर्व विकेटकीपर ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी पार्थिव पटेल ( Parthiv Patel) ने भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि भले ही रविचंद्रन अश्विन और रवि विश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताया है। लेकिन वो टी20 विश्व कप ( ICC T20 World Cup 2022) का हिस्सा नहीं होंगे। पार्थिव पटेल ( Parthiv Patel) की इस भविष्यवाणी के पीछे एक कारण भी बताया गया है।

युजवेंद्र चहल को मिलेगी जगह : पार्थिव पटेल

जब तक कोई उंगली नहीं करता मेरा अग्रेसन बाहर नहीं आता है: युजवेंद्र चहल
जब तक कोई उंगली नहीं करता मेरा अग्रेसन बाहर नहीं आता है: युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ( Parthiv Patel) ने भविष्यवाणी की उनका कहना है कि,

“भारत में भी आप तीन स्पिनरों को टी20 या वनडे मैच में खेलते हुए नहीं देखते हैं। सामरिक रूप से इस पूरे दौरे में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित ने सुनिश्चित किया कि स्पिनर अलग-अलग समय पर गेंदबाजी करें।

हमने देखा कि रवि बिश्नोई ने डेथ ओवर्स में ओवर फेंकने आए। अश्विन और जडेजा ने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की। आमतौर पर हम अश्विन को नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, लेकिन जडेजा को नहीं। हमने जडेजा को दाएं हाथ के दो बल्लेबाजों के कारण गेंदबाजी करते देखा”।

ALSO READ:“कोई नहीं सिर्फ एक ही आदमी चाहता है मै नहीं खेलू, भारत को टी20 विश्व कप और एशिया कप जीताने के लिए कुछ भी करूंगा”

रविचंद्रन अश्विन के पास नहीं है विभिन्न वरीयता : पार्थिव पटेल

विराट पार्थिव

पार्थिव पटेल ने अपनी बातचीत में स्पिन खिलाड़ियों की वरीयता के विषय में बात करते हुए कहा है कि “मैं अगले मैच में बिश्नोई को अश्विन से आगे खेलते हुए देखता हूं (यदि भारत दो स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करता है)। मैं ईमानदारी से कहूं तो अश्विन को टी20 विश्व कप खेलते हुए नहीं देखता। मुझे कुलदीप यादव, बिश्नोई और (युजवेंद्र) चहल में विविधता चाहिए। कलाई के स्पिनर बीच-बीच में अटैकिंग ऑप्शन देते हैं। अश्विन आपको वह नहीं दे पाते हैं।”

रोहित शर्मा ने साफ दिया था चहल के टीम में होने का संकेत

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं थे। युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) में टी20 स्क्वाड पर ना चुने जाने पर हैरानी भी जाहिर की थी। लेकिन अब कैप्टन रोहित शर्मा ने इस बातचीत में कहा था कि युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह ना देना सोच से परे है।

Also Read :एशिया कप और टी20 विश्वकप 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिग्गज ने दी जगह

विराट कोहली की वजह से सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से कराया जा रहा है भारतीय पारी की शुरुआत, जानिए वजह

T20 World Cup: विश्वकप से पहले इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया चयनकर्ताओं की चिंता, इस तारीख को होगी एशिया कप की टीम ऐलान

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज़ (IND vs WI) खेल रही है. टीम ने सीरीज़ की शुरुआत जीत से की है. पहले वनडे में क्लीन स्वीप और अब टी20 में जीत के साथ शुरुआत. अभी तक इंडिया के लिए ये दौरा काफी सफल साबित हुआ है. टी20 सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) को ओपनिंग पर देखा गया था. जबकि, ऋषभ पंत (RISHAB PANT) टीम में मौजूद थे और उन्हें इंडिया टीम के लिए कई पारियों में बतौर ओपनर खेला है.

इस अजीब ओपनिंग जोड़ी को देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने विराट कोहली को जोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फॉर्म वापसी के लिए ये है सबसे आसान तरीका

parthiv patel

पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने बात करते हुए कहा,

“मैं तो यकीनन उनको (विराट कोहली) टी20 क्रिकेट में देखना चाहूंगा. मैं तो उनको वनडे सीरीज खेलते हुए भी देखना चाहता था. फार्म में वापसी करने के लिए यह सबसे आसान तरीका होता है. यह पचास ओवर का खेल होता है और आपके पास काफी सारा वक़्त होता है. शिखर धवन और शुभमन गिल ने रन बनाना शुरू किया और उन्होंने अच्छा स्ट्राइक रेट भी बनाया.”

ALSO READ: IND vs WI: ‘जब आपके पास ये 3 बल्लेबाज हैं तो श्रेयस अय्यर को क्यों चुना’ पूर्व दिग्गज ने दागे सिलेक्शन पर सवाल

ये सब विराट कोहली की वजह से हो रहा है

Virat Kohli

पार्थिव पटेल(PARTHIV PATEL) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओपनिंग के बारे में कहा,

“विराट इस खेल के लीजेंड खिलाड़ी है और टीम इंडिया के ओपनिंग में इन दिनों आप जितने भी बदलाव देख रहे हैं ये सब सिर्फ इसी वजह से किया जा रहा है क्योंकि वह सबकुछ आजमाना चाहते हैं, जिससे किसी भी तरह से विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सके. यही वह वजह है जिसके लिए आप सूर्या और रिषभ पंत को पारी की शुरुआत करते देख रहे हैं. ऐसा मुझे महसूस होता है.”

ओपनिंग में हुए हैं कई बदलाव

बीते कुछ दिनों से अगर इंडिया टीम में कप्तान के अलावा किसी चीज़ में सबसे ज़्यादा बदलाव हुए हैं, तो वो है टीम इंडिया की ओपनिंग. टीम ने अब तक ईशान किशन से लेकर सूर्यकुमारय यादव तक कई खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए आज़माया है.

ALSO READ: TNPL 2022: शाहरुख खान ने मचाई खलबली, 24 गेंदों में विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन अपनी टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

IND vs ENG 2nd T20: ‘दूसरे टी20 में रोहित शर्मा के साथ अब यह खिलाड़ी करेगा ओपन, अय्यर होंगे बाहर’

IND vs ENG 2nd T20: 'दूसरे टी20 में रोहित शर्मा के साथ अब यह खिलाड़ी करेगा ओपन, अय्यर होंगे बाहर'

इंडिया इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया टीम में कई बदलाव दिखेंगे. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे और वो टीम की प्लेइंग इलेवन में भी दिखाई देंगे. एजबेस्टन के मैदान में इंडिया ने हालही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में हार का सामना किया था.

अब इसी मैदान में खेले जाने वाले टी20 में इंडिया टेस्ट का बदला ज़रूर निकालना चाहेगी. टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. दिग्गज का मानन है कि दूसरे  टी20 में टीम के लिए रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के साथ ईशान किशन(ISHAN KISHAN) नहीं बल्कि ऋषभ पंत ओपन करेंगे.

इस दिग्गज ने दिया बयान

Parthiv Patel

पूर्व भारतीय क्रिकेट पार्थिव पटेल(PARTHIV PATEL) ने ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया उन्होंने कहा,

”दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) नंबर 1 फिनिशर रहे हैं, ईशान किशन इस साल टी20  में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं और ऋषभ पंत ऋषभ पंत हैं. हालांकि आईपीएल उनके लिए अच्छा नहीं गया। वह एजबेस्टन टेस्ट से उस शतक और अर्धशतक से आत्मविश्वास लाएंगे. वह ईशान किशन की जगह ओपनिंग कर सकते हैं और उन्हें शीर्ष पर कुछ मौके मिल सकते हैं.”

ALSO READ:Ind Vs Eng: पहले टी20 मैच मे ईशान किशन नहीं यह खिलाड़ी बना भारतीय टीम का विकेटकीपर, इन 3 खिलाड़ी की जगह हुई पक्की

ये ओपनर लेगा अक्षर पटेल की जगह

Ravindra Jadeja

आगे बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि टीम में अक्षर पटेल की जगह रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JADEJA) को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने बात करते हुए कहा,

”अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा लेंगे। अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह भी आएंगे. मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे. विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों वापसी कर सकते हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे बाहर रखा जाएगा.

वसीम ज़ाफर ने भी पंत को ओपनिंग करने की सलाह दी थी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम ज़ाफर भी इससे ऋषभ पंत को ओपनिंग कराने की सलाह दे चुके हैं. वसीम ज़ाफर ने कहा था, “भारतीय थिंक टैंक को T20I में ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग के बारे में सोचना चाहिए.”

ALSO READ:IND vs ENG, Weather and Pitch Report: दूसरे टी20 बारिश बनेगी विलेन! जानिए कैसा है एजबेस्टन का मौसम और पिच का मिजाज

5 भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन 1 भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

5 भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन 1 भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका

क्रिकेट खेलने वाले हर छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी की सपना होता है कि वो अपनी टीम के लिए वर्ल्ड खेले. किसी का सपना पूरा हो जाता है तो किसी का सपना पूरा होकर भी अधूरा रह जाता है. ऐसे खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल तो किया जाता है, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम का हिस्सा होते हुए भी नही खेल पाए टीम के लिए वर्ल्ड कप.

1. पार्थिव पटेल

PARTHIV PATEL

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को साल 2003 में वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में एक विकेटकीपर की भूमिका में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी. उस वक़्त पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड टीम में बल्लेबाज़ के अलावा एक कीपर की भूमिका निभा रहे थे.

पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 736 रन बनाए हैं.

2. इरफान पठान

इरफान पठान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उस वक़्त पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर और मुनाफ पटेल के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.

इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 120 वनडे मैचों में 173 विकेट अपने नाम किए हैं और 5 अर्द्धशतको की मदद से 1544 रन बनाए हैं.

3. संजय बांगर

SANJAY BANGAR

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर साल 2003 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उस वक़्त मोहम्मद कैफ और दिनेश मोंगिया के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. संजय बांगर ने इंडिया टीम के लिए 7 वनडे मैचों में 180 रन बनाए हैं. गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री, जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर यॉर्कर गेंद डालने में है माहिर

4 दिनेश कार्तिक

DINESH KARTHIK

दिनेश कार्तिक साल 2007 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें धोनी के चलते एक भी मैच खेलने को न मिला. धोनी एक विकेटकीपर की भूमिका अदा कर रहे थे. कार्तिक ने अब तक इंडिया के लिए 94 वनडे मैचों में 30.21 की औसत से 1752 रन बनाए हैं.

5 अंबाती रायडू

AMBATI RAYUDU

अंबाती रायडू को साल 2015 की वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था. उस वक़्त टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली और शिखर धवन के चलते राडयू को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी थी. रायडू ने इंडिया टीम के लिए 55 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में बदलेंगे इन 3 टीमों के कप्तान, ये खिलाड़ी होंगे नये कप्तान

IPL 2022: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या है’ पार्थिव पटेल ने कहा जसप्रीत बुमराह को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं विराट कोहली

पार्थिव पटेल

Virat Kohli On Jaspreet Bumrah : भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah) जो इस समय भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज है। विश्व की कोई भी टीम उन्हें अपनी टीम में बिना सवाल के लेना पसंद करेगी। लेकिन हाल ही में इस खुलासा हुआ था कि जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में लेने से विराट कोहली ने मना कर दिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि ये बुमराह – वुमराह क्या कर लेंगे। इसका खुलासा खुद विराट कोहली के साथी खिलाड़ी ने किया है। जानिए क्या है पूरी बात…

विराट कोहली ने कहा छोड़ ना यार..ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?

विराट पार्थिव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान ड्रेसिंग रूप विराट कोहली की हुई जसप्रीत बुमराह पर बातचीत का खुलासा किया है। पार्थिव पटेल ने बताया है कि ” मैं 2014 आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्क्वाड का हिस्सा था। मैने उससे जसप्रीत बुमराह के नाम पर गौर करके उस पर ध्यान देने को कहा था। इस समय विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा था कि छोड़ ना यार… ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?”

जिसके बाद फैंस इस बात को जानकार काफी हैरान हुए है। वर्तमान समय में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि विराट कोहली की कप्तानी में उनके खास खिलाड़ियों बने रहने वाले जसप्रीत बुमराह को पहले वो पसंद नही करते थे।

 पहले मैच में नहीं चला बुमराह का जादू

Jasprit Bumrah 4

इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह हाई विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में ही नजर आते है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को कई दबाव वाले मैच से बाहर निकाला है। लेकिन मुंबई इंडियंस के 2022 के आईपीएल में पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की काफी गेंद पीटी। उन्होंने 3.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 12.90 की इकोनॉमी के साथ 43 रन भी खर्चे। लेकिन उनके खाते में कोई विकेट नही गया। जसप्रीत बुमराह मैच के दूसरे सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले खिलाड़ी बन गए। जबकि वो कम रन खर्च करके विकेट लेने वाले गेंदबाज माने जाते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: कौन हैं लखनऊ के आयुष बदोनी, जो डेब्यू मैच में ही राशिद, मोहम्मद शमी पर बरस पड़े, खेली ताबड़-तोड़ पारी

2022 में जसप्रीत बुमराह का 10वां  साल

VIRAT vs BUMRAH

इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह ने 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 107 मैचों में 130 विकेट अपने नाम किए है। ये रन उन्होंने 7.47 की औसत से लिए हैं। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से 21 विकेट चटकाए थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 11 करोड़ के साथ रिटेन किया है।

ALSO READ:IPL 2022 LSG vs GT: रातभर सो नहीं पाया 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी, डेब्यू मैच में ही गरजा बल्ला किया बड़ा कारनामा

IPL इतिहास में बतौर विकेटकीपर इस बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर है MS DHONI

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 से पहले 14 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। 14 संस्करण में अभी तक कई विकेटकीपर ने अपना नाम बनाया है। इन 14 संस्करण में कई खिलाड़ियों ने एक खिलाड़ी और कई भूमिकाएं निभाई हैं। जैसे की एक विकेटकीपर खिलाड़ी द्वारा रन बनाए जाना। विकेटकीपिंग के साथ साथ काफी तेजी के साथ रन भी बनाए हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल टॉप तीन में भी नही हैं।

इस विकेटकीपर के पास है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

dhoni

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जिन्हे विश्व के सभी विकेटकीपर खिलाड़ियों में श्रेष्ठ में से एक माना जाता हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर 4628 रन दर्ज है। महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग लीग की शुरुआती सीजन यानी 2008 से आईपीएल से जुड़े हुए है। एक कप्तान, खिलाड़ी, विकेटकीपर और मेंटर की तहत उन्होंने टीम को लीड किया है। साथ ही चार बार अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL खिताब जितवाया है। महेंद्र सिंह धोनी ने 40 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 4628 रन बनाए हैं।

Dinesh-Karthik-3

इस लिस्ट में दूसरा नाम इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के नाम पर है। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दिनेश कार्तिक ने 26 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 3763 रन एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं। इसी के बाद रोबिन उथप्पा जोकि इस वर्ष IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में खेलते नजर आयेंगे। उन्होंने 29 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 3011 रन बनाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों के PUNJAB KINGS में आने से प्रीति जिंटा बनी ख़िताब की सबसे बड़ी दांवेदार

ऋषभ पंत और केएल राहुल का ये स्थान है इस लिस्ट में

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत IPL सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप में नही है। हालांकि टॉप 3 खिलाड़ी IPL की शुरुआत से लीग का हिस्सा है जबकि युवा खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षो में टीम से जुड़े है। केएल राहुल ने चौथे नंबर पर 55 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 2601 रन एक विकेट कीपर के तौर पर जोड़े हैं। सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का औसत सबसे ज्यादा है। जबकि ऋषभ पंत ने 37 की औसत कर 149 के स्ट्राइक रेट से 2300 रन एक विकेट कीपर के तौर पर बनाए हैं।

विकेट कीपर बल्लेबाज तौर पर IPL में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी….

4628 रन- महेंद्र सिंह धोनी

3763 रन- दिनेश कार्तिक

3011 रन- राबिन उथप्पा

2601 रन- केएल राहुल

2583 रन- पार्थिव पटेल

2300 रन- ऋषभ पंत

2107 रन- क्विंटन डिकाक

ALSO READ:ICC WWC POINT TABLE: साउथ अफ्रीका की लगातार जीत से भारत को पॉइंट टेबल में हुआ जबरदस्त फायदा, देखें पॉइंट टेबल

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

Parthiv Patel India XI

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयारी में जुट गई है। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने सोमवार को अपना पहला वार्मअप मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत ने बहुत ही आसानी के साथ जीत हासिल की।

भारत की वार्मअप मैच में जबरदस्त शुरुआत

team india

भारतीय टीम ने वार्मअप मैच में पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन किया। जहां इंग्लैंड ने भारत के सामने 188 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारत ने बहुत ही आसानी के साथ 3 विकेट खोकर इस स्कोर को 19 ओवर में ही पार कर लिया।

टी20 विश्व कप में भारत ने वार्मअप मैच में कमाल की शुरुआत की। विराट कोहली एंड कंपनी इस जीत और इस तरह से जबरदस्त प्रदर्शन से तो पूरी तरह से खुश है, जो साल 2007 के बाद से ही फटाफट क्रिकेट के इस विश्व कप जीतने को लेकर उत्साहित है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन

team-india-t20

वार्मअप मैच में भारत ने बल्लेबाजी बहुत ही दमदार की। जिसमें केएल राहुल और ईशान किशन पूरे फ्लो में दिखे। लेकिन वहीं जब गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए इस मैच में भी कई चिंताएं खुलकर सामने आ गई हैं।

भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वार्मअप मैच में गेंदबाजों ने टेंशन को बढ़ा दिया है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से बेरंग साबित हुए तो राहुल चाहर की भी खूब धुनाई हुई। इसके अलावा भारत को हार्दिक पंड्या की एक बार फिर से गेंदबाजी में सेवाएं नहीं मिल सकी।

ALSO READ: MS DHONI ने आईपीएल से संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया अगले साल होंगे CSK का हिस्सा या नहीं

पार्थिव पटेल ने बतायी टीम की 2 कमियां

Parthiv-Patel-Virat-Kohli-Rohit-Sharma

ऐसे में कहीं ना कहीं कप्तान और टीम मैनेजमेंट के सामने गेंदबाजी की समस्या को लेकर फिर से सोचने पर मजबूत कर दिया है। इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भारत की कमी के बारे में बात की। पार्थिव ने भारत की जीत के बाद भी 2 कमियां बतायी।

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि

“जिस तरह से विराट कोहली ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का प्रयोग किया मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे। मैं भुवनेश्वर कुमार के बारे में भी चिंतित हूं। वो आईपीएल वाले फॉर्म में ही दिखे जहां पर वो सिर्फ 6 विकेट ही ले सकते थे। हम शार्दुल ठाकुर को अगले मैच में देख सकते हैं। ये कॉम्बिनेशन शायद हमें देखने को मिल सकता है।”

ALSO READ: अजित आगरकर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत-पाकिस्तान मैच में कौन बनेगा विजेता