चयन समिति में व्याप्त राजनीति का शिकार हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बाद भी एशिया कप में नही मिली जगह
चयन समिति में व्याप्त राजनीति का शिकार हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बाद भी एशिया कप में नही मिली जगह

एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद चारो तरफ तरह-तरह की बातें होना शुरु हो गई है. कोई कहे रहा है कि इस खिलाड़ी को नहीं शामिल करना चाहिए था, तो कोई कहे रहा है कि इस खिलाड़ी को कैसे छोड़ा जा सकता है. टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल (HARSAL PATEL) इंजरी के चलते टीम में नहीं शामिल किए. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एशिया कप टीम में न शामिल करना वाकई हैरान कर देने वाला है.

1. श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER

टीम में शानदार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को शामिल नहीं किया गया है. उन्हें बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. अय़्यर एक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं. उनका अनुभव एशिया कप में पूरी तरह से काम आ सकता था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.

उन्होंने इंडिया के लिए कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 से ज़्यादा की औसत से 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं. उनको टीम में न चुना जाना वाकई हैरान करने वाला फैसला लगता है.

2. मोहम्मद शमी

Mohammed-Shami

टीम में सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR), अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) और आवेश खान (AVESH KHAN) को शामिल किया है. बुमराह और हर्षल पटेल की जगह टीम में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) को शामिल किया जा सकता था.

मोहम्मद शमी, भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ हैं. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: शतक भी लगाया तिहरा शतक भी लगाया, अब मात्र 36 गेंदों में 91 रन बनाकर मचाई तबाही, फिर भी एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह

3. अक्षर पटेल

Axar Patel

टीम के शानदार ऑलराउंडर बन चुके अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को एशिया कप की टीम में शामिल न करके सबको हैरान कर दिया गया है.

अक्षर पटेल ने टीम को कई हारे हुए मैच जीताए हैं. उन्होंने इंडिया के लिए कुल 25 टी20 मैच खेले हैं. 21 विकेट अपने नाम किए हैं. अक्षर टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनका अनुभव ग्राउंड पर दिखाई देता.

ALSO READ: भारत के 3 सबसे बदनसीब कप्तान जो अपनी टीम को नहीं जिता पाए एशिया कप का खिताब, लिस्ट में कई बड़े नाम हैं शामिल

Published on August 14, 2022 12:28 pm