ROHIT SHARMA AND MS DHONI

हालही में वेस्टइंडीज दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ में टीम की कप्तानी शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) को दी गई थी. इंडिया ने इस सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की थी. बीते 10 महीनों में शिखर धवन टीम इंडिया के आठवें कप्तान बने थे. जबकि, रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान है.

केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन आठवें कप्तान. रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान होने के बावाजूद भी इस पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि ये खिलाड़ी अब टीम की बागडोर संभाल सकते हैं.

इस पूर्व दिग्गज ने बताए नाम

Parthiv-Patel

बता दें, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने का ऐसा कहना है कि केएल राहुल(KL RAHUL) और ऋषभ पंत (RISHAB PANT) के साथ हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA), जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को पहला आईपीएल खिताब जितवाया था. पार्थिव पटेल (PARTHIV PATEL) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों का एक कप्तान के तौर पर कार्य प्रगति पर है. हर एक मैच गुज़रने के साथ ही उनकी कप्तानी में सुधार आ रहा है. इन दोनों के साथ हार्दिक तीसरा ऐसा खिलाड़ी है, जो भविष्य में रोहित शर्मा की जगह कप्तनी में दावेदारी पेश कर सकता है.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: चयन समिति में व्याप्त राजनीति का शिकार हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बाद भी एशिया कप में नही मिली जगह

बुमराह भी हो सकते हैं रोहित का रिप्लेसमेंट

Jasprit Bumrah

कप्तानी के बारे में बात करते हुए पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह भी टीम की कमान संभाल सकते हैं. बुमराह एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी. पार्थिव पटेल ने आगे बात करते हुए कहा,

“बुमराह ने गुजारत के लिए मेरी कप्तानी में डेब्यू किया था. मेरे पासे उससे इस बार में कई बार बात करने का मौका था कि वो विकेट लेने के लिए क्या चहाता है. उससे बात करने से पता चला कि वो क्रिकेट के फैसले लेने में कितना बुद्धिमान है.”

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“हालांकि, इंडिया उसकी(जसप्रीत बुमराह) कप्तानी में इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच गंवा दिया था. उनके पास भविष्य में कप्तानी करने के लिए खास बुद्धिमानता है, जिससे हम उन्हें भविष्य का कप्तान देख सकते हैं.”

ALSO READ: उर्वशी रौतेला की ‘छोटू भईया को बैट बॉल खेलनी चाहिए,’ पोस्ट वायरल होने के बाद ऋषभ पंत ने गुप्त स्टोरी शेयर कर फिर दिया एक्ट्रेस को जवाब

Published on August 14, 2022 12:54 pm