JASPRIT BUMRAH

भारतीय क्रिकेट टीम को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम की इस घरेलू सीरीज में पांच टी20 मैच पांच अलग-अलग शहर में आयोजित किए जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम जल्द ही भारत आने को है। जिसके बाद से युवा कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में युवा टीम आगे बढ़ेगी। इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद अब इस गेंदबाज को कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिली है। इस सीरीज में मिले मौके को भुना कर युवा खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में अपने भविष्य को तलाशना होगा तो वहीं आईपीएल में दबाव को वहन करना खिलाड़ी ने खुद ही साबित किया है। जानिए कौन है वो युवा गेंदबाज…

अर्शदीप सिंह बनेंगे केएल राहुल के सबसे बड़े हथियार

Arshdeep singh

इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में विश्व के अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने इंटरनेशनल मैच के दबाव के बीच भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी गेंदबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार जगह दी है। युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर हैं। आईपीएल 2022 में रिकॉर्ड के हवाले से 13 मैच में मात्र 10 विकेट लिए हैं। लेकिन उनकी वाइड यॉर्कर और ब्लॉक होल वाली गेंद के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है।

ALSO READ: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया कबाड़ा, अगले आईपीएल में नीता अंबानी नहीं करेंगी माफ

स्क्वाड में पहली बार मिली जगह

arshdeep-punjab

भारतीय क्रिकेट टीम में उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार स्थान मिला है। केएल राहुल की कप्तानी में दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम डेब्यू का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम इन दोनों गेंदबाजों को टीम के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही युवा खिलाड़ी ने दबाव वाले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके अपनी क्षमता को सभी के समाने रखा है।

ALSO READ: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया कबाड़ा, अगले आईपीएल में नीता अंबानी नहीं करेंगी माफ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA: TEAM INDIA को मिला रोहित शर्मा का विकल्प, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा ओपनिंग, IPL में दिला चुका है खिताब

लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

ALSO READ: आईपीएल 2023 में बदलेंगे इन 3 टीमों के कप्तान, ये खिलाड़ी होंगे नये कप्तान

Published on June 3, 2022 8:54 am