Placeholder canvas

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में इन 2 अनकैप्ड खिलाड़ियो पर होगी सभी टीमों की नजर, खर्च कर सकती हैं बड़ी रकम

IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) अब IPL 2022 की तैयारी कर रही है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद से ही टीम और फैंस को मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) का ही इंतजार है. इस दौरान कई खिलाड़ियो पर टीमें बड़ी रकम खर्च कर सकती है. इस दौरान अनकैप्ड खिलाड़ियो पर भी टीमें पैसा खर्च कर सकती है.

इस बार नीलामी में 8 के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेते हुए नजर आने वाली है. आईपीएल (IPL) का नाम अब वीवो से बदल कर टाटा आईपीएल (TATA IPL) हो गया है. आज हम आपको ऐसे 2 अनकैप्ड खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे. जिनपर IPL 2022 की सभी 10 टीमें बड़ी रकम खर्च कर सकती है. इन खिलाड़ियो के आकड़े भी शानदार नजर आ रहे हैं.

1. शाहरूख खान

IPL 2022

पंजाब किंग्स (PANJAB KINGS) के लिए आईपीएल खेलने वाले युवा ऑलरांउडर शाहरूख खान (SHAHRUKH KHAN) ने हाल के समय में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. जहाँ पर उन्होंने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बाद में विजय हजारे ट्रॉफी  (VIJAY HAZAARE TROPHY) में भी बल्ले से जमकर रन बरसाए. अब तक शाहरूख ने 33 लिस्ट ए मैच में 128.62 के स्टॉइक रेट से 737 रन बनाए हैं.

इस बीच 7 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए है.  वहीं 50 टी20 मैच में उन्होंने 136.40 के स्टॉइक रेट से 547 रन बनाए हैं. जिसमें अब तक अर्धशतक नहीं लगा है. इस बीच गेंदबाजी में भी वो टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. जिसके कारण ही IPL 2022 में सभी टीमें उन्हें एक भारतीय फिनिशर के रूप में अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगी.

2. आवेश खान

Avesh-Khan-1

दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले आवेश खान भी अब नीलामी में नजर आएंगे. पिछले सीजन में आवेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किया था. जिसके कारण ही IPL 2022 में सभी टीमों की नजरें इस खिलाड़ी पर टिकी हुई है. लिस्ट ए में आवेश खान (AVESH KHAN) ने 22 मैच खेलकर 17 विकेट अपने नाम किया है.

वहीं 48 टी20 मैच में आवेश ने 21.30 के औसत से 65 विकेट चटकाए हैं. अपने शुरूआती ओवरों में स्विंग की कला को आवेश खान ने और बेहतर किया है. वहीं अब डेथ ओवरों में भी वो खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही उनपर बड़ी रकम टीमें खर्च कर सकती हैं.

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में इन 3 गेंदबाजो को टारगेट करेगी मुंबई इंडियंस, विश्व के नंबर 1 गेंदबाज पर होगा निशाना

IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) ने अब IPL 2022 की तैयारी शुरू कर दी है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद से टीमों और फैंस को मेगा ऑक्शन का ही इंतजार है. इस दौरान सभी टीमें अपने साथ अच्छे खिलाड़ियो का जोड़ने का प्रयास करेगी. कुछ ऐसी ही प्लानिंग 5 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) भी कर रही होगी.

इस टीम ने 4 खिलाड़ियो को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का नाम शामिल है. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान ये टीम 3 बड़े अहम गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी. जिसके बारें में हम आपको इस लेख में बतायेंगे.

1. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult and Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) पहले भी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होनें जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इस टीम को कई मैच जिताए हैं. 2020 में बोल्ट ने 25 विकेट अपने नाम किया था. जिसके कारण ही उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया था.

बोल्ट को भले ही ये टीम रिटेन नहीं कर पायी, लेकिन मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के दौरान वो सब कुछ झोंक करके उन्हें अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे. मुंबई इडिंयस एक बार फिर से IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में बोल्ट को अपने साथ जोड़ सकती है.

2. पैट कंमिस

IPL 2022

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कंमिस (PAT CUMMINS) ने अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले 2 सीजन से वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA NIGHT RIDERS) की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहाँ पर उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है. जिसके कारण ही मुंबई इडिंयंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम IPL 2022 के लिए पैट कंमिस को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर सकती है. ऐसे में वो नाथन कुल्टर नाइल की जगह पैट कंमिस पर बड़ा पैसा खर्च कर सकते हैं.

3. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम पिछले कुछ सीजन से कमजोर नजर आई है. लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को अपने साथ जोड़ सकते हैं. चहल पहले भी मुंबई इंडियस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जिसके कारण अब उनकी टीम में वापसी भी तय हो सकती है. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इडिंयंस की टीम चहल पर भी बड़ा पैसा खर्च कर सकती है.

IPL 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले हटा ये शानदार ऑलरांउडर, नीलामी में करोड़ो देने के लिए लड़ सकती थीं टीमें

IPL

यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सीजन यानि IPL 2022 की तैयारी शुरू कर दी है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद से सभी मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी अब चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीलामी में इस खिलाड़ी को करोड़ों की रकम मिल सकती थी.

IPL 2022 से पहले चोटिल हुआ बड़ा ऑलरांउडर खिलाड़ी

Sam-Curran-and-Tom-Curran

रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद से सभी की नजरे मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) पर ही टिकी हुई हैं. इस दौरान सबसे अहम ऑलरांउडर खिलाड़ी होने वाले हैं, जिसके लिए सभी 10 टीमें अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहेंगी. लेकिन अब आईपीएल नीलामी के पहले ही सभी फ्रेंजाइजियो को बड़ा झटका लगा है.

ALSO READ:भारत का सबसे बड़ा मैच विनर था ये खिलाड़ी, RAVINDRA JADEJA ने एक झटके में खत्म कर दिया करियर

दरअसल टी20 क्रिकेट में शानदार ऑलरांउडर कहे जाने वाले इंग्लैंड के टॉम करन (TOM CURRAN) अब चोटिल होकर जून तक के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. जिसके कारण ही वो अब IPL 2022 का हिस्सा नहीं बन पायेंगे. टॉम को पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया है. इसी वजह से वो अगले 5 महीने तक क्रिकेट से दूर है. आईपीएल में टॉम ने राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के लिए खेला है.

शानदार नहीं रहा है टॉम करन के रिकॉर्ड

Sam-Curran CSK

बात करें अगर आईपीएल (IPL) के रिकॉर्ड की तो टॉम करन (TOM CURRAN) ने आईपीएल में 13 मैच खेलें हैं. जिसमें उन्होंने 33.08 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किया है. वहीं बल्ले से बात करें तो 25.4 के औसत से 127 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए टॉम ने अब तक 30 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 29 विकेट लिए तो वहीं बल्ले से भी अहम मौको पर विकेट लिया है. कम तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर खिलाड़ियो की वजह से ही उनपर आईपीएल 2022 (IPL 2022) की टीमें बड़ा पैसा खर्च कर सकती है.

ALSO READ:IND vs SA: कोहली के गेंदबाज को मिली वार्निंग तो भड़क गए कप्तान, अंपायर को बीच मैच में ही सिखाया नियम

VIVO को हटा कर TATA बना IPL का नया मुख्य स्पांसर, तो सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

TATA

बीसीसीआई (BCCI) ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021  (IPL 2021) के बाद से ही अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी थी. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट आने के बाद फैंस मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) का इंतजार कर रहे थे. इस बीच अब VIVO को हटाकर अब भारतीय कंपनी TATA आईपीएल का नया स्पांसर बन गयी है. सोशल मीडिया पर वीवो का मजाक बन रहा है.

TATA ने VIVO को आईपीएल स्पांसरशिप से हटाया तो बना मजाक

भारत और चाइना के बिगड़ते रिश्ते के कारण ही लंबे समय से फैंस आईपीएल (IPL) के स्पांसर रहे VIVO का विरोध कर रहे थे. लेकिन उन्हें बीसीसीआई (BCCI) हटा नहीं सकी. ज्यादा विरोध को देखते हुए ही एक सीजन के लिए ड्रीम 11 को आईपीएल का स्पांसर बनाया गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वीवो और आईपीएल (IPL) का रिश्ता अब आखिरकार खत्म हो गया.

हालांकि अभी कुछ सालों की डील बची हुई थी. लेकिन अब चाइनीस कंपनी वीवो की जगह भारतीय कंपनी TATA ने लेली है. वीवो के बचे हुए साल अब टाटा ने लिए है. जिसके कारण बचे हुए सालों में टाटा आईपीएल (TATA IPL) के नाम से जाना जाएगा. इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर रतन टाटा छाए हुए हैं. वहीं वीवो का फैंस जमकर मजाक बना रहे हैं.

ALSO READ:  IPL 2022: चाइनीज कंपनी VIVO की जगह अब होगा TATA IPL, बनाया गया नया स्पॉन्सर

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/Vishal_Thaker4/status/1480839585168982017?s=20

https://twitter.com/ManpreetChandu/status/1480840625305972736?s=20

https://twitter.com/satya_AmitSingh/status/1480839864698359809?s=20

IPL 2022: लखनऊ IPL टीम को लखनऊ पुलिस ने दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

लखनऊ

लखनऊ आईपीएल टीम को बीसीसीआई के द्वारा आधिकारिक रूप से सीवीसी मिलना बाकी है। लेकिन लखनऊ फ्रेंचाइजी ने डिजिटल प्लेटफार्म में अपना डेब्यू कर लिया है। जिसमे लखनऊ पुलिस ने भी अपनी ओर से एक मजाकिया चेतावनी दी है। दरअसल, आईपीएल कोरोना की मार को झेल चुका है। अब इस बार ओमिक्रोंन का खतरा बढ़ रहा है। जिसके बाद लखनऊ की फ्रेंचाइजी को लखनऊ की टीम ने ट्विटर पर सावधान कर दिया है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी की ओर से एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने अंदाज में एक चेतावनी दी हैं जानिए क्या है पूरा मामला…

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कहा “स्वागत नही करोगे हमारा”

आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद ने भाग लिया है। जिसमे लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने डिजिटल दुनिया में भी अपना डेब्यू कर किया है। बता दे, लखनऊ टीम आरपी संजीव गोयनका समूह की है। जोकि इससे पहले पुणे सुपरजेयंट्स की टीम को चला चुके है। लखनऊ की टीम ने पुणे की टीम अकाउंट पर ही अपना पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है “स्वागत नही करोगे हमारा”। जिसमे उन्होंने एक पोस्टर को पोस्ट किया है। जोकि लखनऊ आईपीएल टीम के ट्विटर पर स्वागत के बारे में हैं।

लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर दिया जवाब

ALSO READ: IPL 2022: KL Rahul नहीं ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान

ट्विटर पर नफरत भरी बातों के अलावा भी मजाकिया नोकझोक चलती रहती है। लखनऊ टीम के स्वागत नही करोगे हमारा ट्वीट पर लखनऊ पुलिस ने रीट्वीट किया और कहा कि,

” डिजिटल डेब्यू पर आपका स्वागत है टीम लखनऊ आईपीएल। ध्यान रखिएगा #covid की सावधानियों में “पहले आप” नही चलता है। अगर लखनऊ में मुस्कुराना है तो अपने आप को सुरक्षित रखना जरूरी है।”

इस ट्वीट को काफी लोगों में पसंद भी किया है। साथ ही रीट्वीट भी किया है। लखनऊ की ओर से पहली पारी कोई आईपीएल टीम क्रिकेट की इस दुनिया की सबसे बड़ी लीग में हिस्सा लेने जा रही है।

ALSO READ: IPL 2022 : लखनऊ की टीम ने किया ऐलान, अब इस दिग्गज को टीम में किया शामिल, पहले भी दिला चुका है ख़िताब

IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर इनकी फ्रेंचाइजी ने कर दी है भारी गलती, अब वापस खरीदने में खर्च कर देंगी सारा पर्स

IPL

आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले बीते साल 2021 में रिटेंशन और रिलीज़ करने की प्रक्रिया में सभी टीमें अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर चुकी. जिसके बाद संभावना है कि मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी टीमों की निगाह रहेगी.

गौरतलब है कि 2008 में शुरु हुई दुनिया की इस नामी और प्रतिष्ठित लीग का 15वाँ सीज़न इस साल 2022 (IPL 2022) में खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमें मेगा ऑक्शन को लेकर कमर कस चुकी है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में  हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर भारतीय टीम की नज़र रहेगी.

IPL 2022 की मेगा ऑक्शन के लिए 12 और 13 तारीख तय कर दी गई है. यहाँ हम उन चार खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनको खरीदने के लिए टीमों को एक जद्दोज़हद करनी पड़ सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़

IPL 2022

आईपीएल 2021 में सीएसके लिए अपने बल्ले से जलवे बिखेरने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा हाल ही में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शानदार बल्लेबाज़ करते हुए चार शतक जड़ कर सभी आईपीएल टीमों को चौंका दिया था.

न केवल आईपीएल बल्कि 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से  देखें तो भी गायकवाड़ काफ़ी अहम किरदार साबित हो सकते हैं. यही एक बड़ी वजह है कि 2022 में सभी की नज़रें उन पर रहने वाली हैं.

वेंकटेश अय्यर

Varun chakraborty and venktesh iyer

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए इंदौर के 27 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और प्रशंसकों को अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सोचने पर मजबूर कर दिया था.  बता दें कि केकेआर की टीम ने अय्यर को इस साल रिटेंशन प्रक्रिया में रिटेन किया था.

जिसके बाद अब ज़ाहिर है कि 2022 में इस युवा ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर क्रिकेट को करीब से फ़ॉलो करने वाले लोगों की बारीक नज़र रहेगी.

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पर्पल कैप हासिल करने वाले सानंद के 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों का खासा परेशान किया था. लेकिन इसके बावजूद उनकी फ़्रेंचाइज़ी आरसीबी ने उन्हें रिलीज़ कर  दिया है.

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल  2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन में पटेल पर बड़ी बोली लग सकती है. ऐसे में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और आईपीएल फ़्रेंचाइज़ियों की नज़र हर्षल पटेल के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.

आवेश खान

avesh khan

आईपीएल 2021 में इंदौर के 25 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने अपनी धारदार और घातक गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका दमदार प्रदर्शन जारी है.

जिसके बाद पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन में आवेश खान फ़्रेंचाइज़ियों के बीच प्रतिद्वंदिता की एक बड़ी वजह बन सकते हैं.

IPL 2022: अमेरिका के इस खिलाड़ी पर होगी पैसो की बरसात, नीलामी में खरीदने को टीमों में लगेगी होड़

IPL

फ़िलहाल पूरी दुनिया नए साल के जश्न में मशगूल है. सब एक दूसरे नए साल की बधाइयाँ दे रहे हैं. इसी तरह क्रिकेट के लिए भी एक नया साल है. इस साल IPL के साथ कई बड़े टूर्नामेंट्स और कई अहम सीरीज़ खेली जानी है. इसी सिलसिले में हम आपको एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे जो नए साल के दिन ही खेली गई थी.

क्या आपको ये पता है कि आज से 8 साल पहले यानी 2014 में नए साल के दिन ही न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी थी. इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि उस मैच में एंडरसन ने किस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

आज से 8 साल पहले, नए साल के दिन कोरी एंडरसन की तूफ़ानी पारी

Corey Anderson

बात 1 जनवरी 2014 की है जब वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच क्वींसटाउन में खेला जा रहा था. इस मैच में कैरिबियाई कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

21 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम के पहले 3 विकेट 84 रन के कुल स्कोर पर गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद जेसी राइडर और ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) के बीच हुई विस्फ़ोटक साझेदारी ने मेजबान टीम का कुल स्कोर महज़ 21 ओवर में 283 रनों तक पहुंचा दिया.

जब एंडरसन ने तोड़ा था शाहिद आफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

ca 2061814

हालांकि शतकीय पारी तो राइडर ने भी खेली लेकिन कोरी एंडरसन (Corey Anderson) नाम का एक तूफ़ान ऐसा आया कि जिसमें पूरा कैरिबियाई गेंदबाज़ी अटैक उड़ गया. अपनी इस पारी के दौरान कोरी एंडरसन ने महज़ 47 गेंदों में 278.72 के विस्फ़ोटक स्ट्राइक रेट से 131 रनों की तूफ़ानी पारी खेली.

अपनी इस ऐतिहासिक पारी में एंडरसन (Corey Anderson) ने 6 चौके और 14 छक्के जड़े. इसके अलावा अपनी इसी पारी में उन्होंने पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी का 18 साल पुराना सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. एंडरसन ने अपना शतक पूरा करने के लिए इस पारी में केवल 36 गेंदें ही ली.

ALSO READ: IPL 2022: ये 3 देशी खिलाड़ी जो घरेलु ट्रॉफी में धूम मचाने के बाद अब ऑक्शन में मचाएंगे धूम, होगी पैसो की बारिश

IPL में एंडरसन दाव खेल सकती हैं बड़ी टीमें

post image 554a92f

कुछ समय पहले एंडरसन (Corey Anderson) न्यूज़ीलैंड की टीम का साथ छोड़ कर यूएसए के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ी टीमें इस दिग्गज ऑलराउंडर पर दाँव खेल सकती है.

इसके अलावा एंडरसन को इससे पहले IPL का अनुभव है. गए वक़्तों में वो मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ALSO READ: IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद इस तारीख को कर देगी अपने खिलाड़ियों का ऐलान

विराट कोहली के बाद मैक्सवेल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी RCB

Maxwell & virat kohli

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली IPL में भी अपनी फ़्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करने से पीछे हट गए हैं. रिटेंशन प्रक्रिया में RCB की टीम ने कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को ही रिटेन किया है.

अनुभव की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल का पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आता है. वहीं दूसरी ओर इस साल कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने की संभावना भी जताई जा रही है जिनमें मनीष पांडे का नाम भी सामने आ रहा है. पांडे को इस साल हुई रिटेंशन प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किया है.

मनीष पांडे पर दाँव खेल सकती है RCB

Manish-Pandey

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और सूत्रों की मानें तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे पर ऊंची बोली लगा कर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है. इसके अलावा आरसीबी (RCB) का मैनेजमेंट मनीष पांडे को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.

आरसीबी के साथ मनीष पांडे के तअल्लुक़ की बात करें तो वो इस टीम के लिए नया चेहरा नहीं हैं. वे इससे पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2009 में मनीष ने आरसीबी के लिए खेलते हुए शतक भी लगाया था. आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय के बल्ले से निकला वो पहला शतक था.

लोकल कप्तान के लिहाज़ से पांडे एक बेहतर पसंद

Manish Pandey Rcb captain

चूंकि मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ़ से ही खेलते हैं तो ज़ाहिर है कि आरसीबी की टीम को इसका फ़ायदा हो सकता है. हर टीम को एक सीज़न में अपने कुल 14 में से 7 मैच होम ग्राउंड पर खेलने होते हैं. ऐसी परिस्थिति में पिच और हालात की बेहतर जानकारी टीम को फ़ायदा दिला सकती है, जो काफ़ी हद तक मनीष के पास है.

लोकल कप्तान के ट्रेंड की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप कर काफ़ी पहले इस ट्रेंड की शुरुआत कर चुकी है. हाल ही में आईपीएल 2020 के दौरान भी दिल्ली ने ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया था.

ज़्यादातर खिलाड़ियों के साथ अच्छा है मनीष का तालमेल

Manish Pandey 3

आरसीबी (RCB) और हैदराबाद की टीमों के अलावा मनीष पांडे केकेआर और पुणे वॉरियर्स इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं. जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि मौजूदा दौर में खेल रहे ज़्यादातर विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों के साथ मनीष का एक बेहतर तालमेल है.

ALSO READ:  IPL 2022 Auction: मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी, कई दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे बाहर

लोकल होने का एक फ़ायदा मनीष को ये भी होगा कि कर्नाटक के ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ उनकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. चूंकि मैच के दौरान 4 विदेशी और 7 विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होता है तो आरसीबी (RCB) की टीम कप्तानी के लिए ग्लेन मैक्सवेल या किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी की बजाय मनीष पांडे एक बढ़िया ऑप्शन साबित होंगे.

IPL 2022 Auction: मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी, कई दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे बाहर

Eoin Morgan

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के बाद अगले सीज़न के लिए सभी आईपीएल टीमों की तस्वीर पूरी तरह से बदलने वाली है. चूंकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी.

इसी नियम को आधार बनाते हुए ज़्यादातर फ़्रेंचाइज़ियों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को लंबे समय तक अपने साथ रखने का फ़ैसला करते हुए रिटेन किया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें उनकी फ़्रेंचाइज़ियों ने रिटेन नहीं किया है और वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इंग्लैंड के 2 ही खिलाड़ी हुए हैं आईपीएल 2022 के लिए रिटेन

IPL 2022

पहले से ही आईपीएल का हिस्सा रही 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं जिनको उनकी अपनी-अपनी फ़्रेंचाइज़ी ने रिटेन कर लिया है.

इंग्लिश खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर मोईन अली और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर ही सिर्फ़ दो खिलाड़ी हैं जिनको उनकी टीम चेन्नई और राजस्थान ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रिटेन कर लिया है.

इंग्लिश दिग्गज इयोन मोर्गन को रिलीज़ कर चुकी है कोलकाता की टीम

EOIN MORGAN PC KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2021 में फ़ाइनल तक पहुंचाने वाले इयोन मोर्गन को फ़्रेंचाइज़ी ने रिलीज़ कर दिया है. वहीं दूसरी ओर फ़्रेंचाइज़ी ने वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन और आंद्रे रसल के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर लिया है.

इसके अलावा आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले, SRH के जॉनी बैयरस्टो, PBKS के डेविड मलान और DC के क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों को इनकी फ़्रेंचाइज़ियों ने रिलीज़ कर दिया था.

मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के ये खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध

ENGLAND CRICKET TEAM

चेन्नई के लिए 9 विकेट लेने वाले सैम करन को भी पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. बाद में फ़्रेंचाइज़ी ने रिटेंशन प्रक्रिया में सैम के ही हमवतन मोईन अली को रिटेन कर इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया है.
इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो सीनियर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्राआर्चर चोट की वजह से बाहर होने के बाद उनकी फ़्रेंचाइज़ी रिलीज़ कर चुकी थी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं इंग्लैंड के ये खिलाड़ी : आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, जॉनी बैयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, जोफ़्रा आर्चर (संदेह के घेरे में).

IPL Mega Auction 2022: इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगी जमकर बोलियां, फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहायेंगी पैसा

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में मेगा ऑक्शन के चलते कई खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा है। जिसमे में कुछ खिलाड़ियों पर लीग की फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहाने की कोशिश करेंगी। मेगा ऑक्शन के कारण इस बार ऑक्शन में काफी हलचल मिलने की उम्मीद की जा रही है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी जिन पर होगी पैसों की बरसात…

डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज, कप्तान और शानदार खिलाड़ी तीन प्रतिभावान हुनर के कारण इन पर पैसे की बरसात हो सकती है। डेविड वार्नर आईपीएल में हैदराबाद टीम के कप्तान रह चुके है। 2016 में उन्होंने खिताब भी जितवाया था। लेकिन फ्रेंचाइजी के साथ अनबन के बाद वो ऑक्शन में है, जिसके बाद हैदराबाद के अलावा सभी टीम इनपर दाव लगा सकती हैं।

ईशान किशन

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के विकेट कीपर, युवा और विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन भी ऑक्शन का हिस्सा हैं। मुंबई की फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन ना किए जाने के बाद ईशान किशन को अब बोली लगाकर टीम अपने पक्ष में करना चाहेगी। ईशान किशन के लिए कहा जाता है कि वो अपनी लय में किसी भी गेंदबाज का बुरा हाल कर सकते हैं और वही विकेट के पीछे भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

आवेश खान

आवेश खान

आईपीएल IPL 2021 में आवेश खान को आईपीएल की खोज नाम से बुलाया गया था। दिल्ली की टीम से खेलते हुए उन्होंने कुल 16 मैच में 24 विकेट हासिल किए थे। लेकिन दिल्ली की टीम ने आवेश खान को रिटेन नही किया है। जिसके बाद इनपर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है।

ALSO READ: IPL 2022 : RCB को मिला नया कप्तान, अब इन 3 खिलाड़ियों में जंग !

रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन इस समय भारतीय स्पिनर में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। टेस्ट में खेली जा रही सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है। हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बाद उन्होंने तेज नया रिकार्ड बनाया है। दिल्ली की टीम से उन्होंने वापसी की थी लेकिन दिल्ली में इन्हे रिलीज कर दिया है। जिसके बाद उनकी फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइजी भी भरपूर दाव लगाएगी। भारतीय पिच पर स्पिनर का बोलबाला रहता है। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये पक्का किया है कि  IPL भारत में ही होगा।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल राशिद खान

एक और स्पिनर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर जमकर पैसे की बरसात हो सकती है। यजुवेंद्र चहल आरसीबी का हिस्सा थे। लेकिन उन्हे रिटेन नही किया गया है। जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी अनवर अपना दाव लगा सकती है। साथ ही साथ यजुवेंद्र चहल जैसा गेंदबाज टूर्नामेंट में नही मिल सकता है। उन्हें भारतीय पिच पर खेलने का अनुभव भी है।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम को मिला कप्तान, श्रेयस नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों में जंग!