Placeholder canvas

BIG BREAKING: IPL 2022 में इस नाम से जानी जाएगी लखनऊ टीम, नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने अधिकारिक तौर पर किया ऐलान

KL-Rahu

IPL 2022 के लिए सभी टीमों के साथ बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच लखनऊ (LUCKNOW) की टीम ने सोशल मीडिया पर अपने नाम की घोषणा कर दी है. जिसका पुरानी आईपीएल टीम (IPL TEAM) से कनेक्शन है.

सामने आया IPL 2022 की लखनऊ टीम का नाम

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जो 2 नई टीमें नजर आयेंगी वो लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें हैं. जिसमें से अब लखनऊ की टीम ने अपने पूरे नाम की घोषणा कर दी है. लखनऊ की टीम ने अपने नाम को लेकर फैंस से पोल कराया था. जिसका अब नतीजा सबके सामने आ गया है. सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंचाइजी ने बताया कि उनको नाम अब लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANTS) होगा.

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में क्यों रखती आईसीसी, जानिए परदे के पीछे ICC का गेम

इससे पहले वो लखनऊ टीम के रूप में अपना सोशल मीडिया हैंडल चला रहे थे. इस नाम का पुराने आईपीएल टीम (IPL TEAM) के कनेक्शन की बात करें तो, लखनऊ टीम के मालिक का नाम संजीव गोयनका (SANJEEV GOINKA) है. जो इससे पहले 2016 और 17 में खेल चुकी राइजिंग पुणे सुपर जांयट के भी मालिक थे. इसी वजह से पुराने नाम को नई टीम के साथ भी बरकरार ऱखा गया है.

मेगा नीलामी पर नजरें गड़ाए है लखनऊ सुपर जांयट

IPL 2022

इस टीम के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) होंगे. उन्हें टीम ने 17 करोड़ रूपये दिए हैं. उनके अलावा टीम में मार्कस स्टोइनिस नजर आ रहे हैं, जिन्हें टीम ने 9.2 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है. तीसरे खिलाड़ी के रूप में रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) को टीम ने अपने साथ जोड़ा है. वहीं कोचिंग स्टाफ में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) IPL 2022 के सीजन में मेंटॉर की भूमिका निभायेंगे. वहीं एंडी फ्लावर हेड कोच की भूमिका में नजर आयेंगे.

यहाँ पर देखें ट्वीट

ALSO READ:साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने ठोक दिया जुर्माना, जानिए वजह

आईपीएल 2022 की लखनऊ टीम का नाम आया सामने, सोशल मीडिया पर मिले इसके इशारे

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है. अब तक नई टीमों ने अपने नाम नहीं बताए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लखनऊ (LUCKNOW) की टीम के नाम का संकेत फैंस को मिल चुका है.

जानिए क्या होगा IPL 2022 की लखनऊ टीम का नाम

IPL 2022

2 नई टीमों की बात करें तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम नजर आय़ेंगी. दोनों ही टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियो के नाम और कोचिंग स्टाफ का खुलासा कर दिया है. लेकिन अब तक टीमों के नाम बताए हैं. लखनऊ टीम (LUCKNOW TEAM) का क्या नाम होगा इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.

ALSO READ:रोहित शर्मा के आते ही इन 2 खिलाड़ीयों को कटेगा पत्ता, एक की जाएगी कप्तानी तो एक होगा टीम से बाहर

दरअसल सोशल मीडिया पर इस टीम के नाम कुछ समय के लिए बदल कर लखनऊ सुपर जांयट कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद दोबारा इस टीम का नाम ऑफिशियल लखनऊ आईपीएल टीम (Official Lucknow IPL Team) कर दिया गया. लखनऊ टीम के मालिक का नाम संजीव गोयनका है. जो इससे पहले 2016 और 17 में खेल चुकी राइजिंग पुणे सुपर जांयट के भी मालिक थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पुरानी टीम का नाम ही लखनऊ को दिया है.

नीलामी का इंतजार कर रही है अब लखनऊ की टीम

IPL 2022

हाल में ही टीम ने ऐलान किया है कि केएल राहुल (KL RAHUL) उनके कप्तान होंगे. उन्हें टीम ने 17 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ 9.2 करोड़ देकर जोड़ा है. वहीं रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) को 4 करोड़ रूपये देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया है. बात करें अगर कोचिंग स्टाफ की तो गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) आईपीएल 2022(IPL 2022) मे मेंटॉर की भूमिका निभायेंगे. वहीं एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया है. वहीं विजय दहिया भी उनका साथ देंगे.

ALSO READ: KL RAHUL नहीं ये खिलाड़ी होगा इस साल का सबसे महंगा खिलाड़ी, तोड़ेगा सबका रिकॉर्ड

IPL 2022: कप्तान बनने के बाद Hardik Pandya ने अहमदाबाद के फैंस से किया ख़ास वादा, जानकर टूट जाएगा मुंबई इंडियंस के फैंस का दिल

pandya

हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने तीन खिलाड़ियों का चयन कर ऐलान किया। IPL के नियम के मुताबिक, नई फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी चुनने थे। अहमदाबाद ने स्टार भारतीय ऑलराउंडर Hardik Pandya, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को चुना है।

पंड्या के लिए लुटाए 15 करोड़

Hardik-Pandya-Captain-Ahmedabad-

Hardik Pandya को अहमदाबाद ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं फ्रेंचाइजी ने लेग स्पिनर राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा शुभमन गिल के लिए फ्रेंचाइजी ने आठ करोड़ रुपये खर्च किए। इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने में अहमदाबाद ने 38 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Hardik Pandya ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह टीम की कप्तानी करने को लेकर खुशी जताई। वीडियो का कैप्शन लिखा, केम छो अहमदाबाद…।’ उन्होंने टीम मालिकों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया,

“हैलो अहमदाबाद, नई आईपीएल टीम अहमदाबाद में अपना नया सफर शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा जताने के लिए टीम मालिक, मैनेजमेंट को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। ये नया दौर है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं आपको लोगों को इसका वादा करता हूं कि ये टीम हमेशा लड़ेगी और अंत तक अपना बेस्ट देगी। शुभमन गिल और राशिद खान का स्वागत है। दो खिलाड़ी, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं और ये टीम के लिए काफी अच्छा करेंगे।”

Hardik Pandya का IPL रिकॉर्ड

hardik

अनुभवी हरफनमौला Hardik Pandya ने IPL में कुल 92 मैच खेले हैं जिनमें कुल 1476 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 42 विकेट भी चटकाए हैं। दिग्गजों की मानें तो हार्दिक पंड्या गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और लोकल फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है।

IPL 2022 Mega Auction: सबसे ज्यादा पैसे लेकर नीलामी में उतरेंगी प्रीटी जिंटा, जानिए किस टीम के पास बचा है कितना पैसा

IPL 2022

IPL 2022 में इस बार 10 टीमें खेलती दिखेंगी। टूर्नामेंट का मजा दुगना होने वाला है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। 20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। अब सब टीम के अपने अपने पहली पसंद वाले खिलाड़ी पक्के हो गए हैं। 

ऐसे में आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन के लिए किन-किन टीमों ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पर्स में बची है कितनी रकम। 

पंजाब किंग्स- 72 करोड़

मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)।

सनराइजर्स हैदराबाद- 68 करोड़

केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)।

राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़

संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-57 करोड़

rcb

विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)।

मुंबई इंडियंस-48 करोड़

रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)।

चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़

csk

रविंद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)।

कोलकाता नाइट राइडर्स-48 करोड़

kkr

आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़)।

दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़

ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)।

लखनऊ- 60 करोड़

केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)। 

अहमदाबाद-53 करोड़

हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुबमन गिल (7 करोड़)। 

IPL 2022: 9 साल बाद एस श्रीसंत करेंगे आईपीएल में वापसी, बेस प्राइस जानकर होगी हैरानी

sreesanth

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की तारीख नज़दीक आ रही है। मेगा ऑक्शन के लिए बहुत सारे प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 7 साल बैन के बाद घरेलू क्रिकेट के मैदान पर हाल ही में वापसी कर ली है लेकिन IPL के पिछले सीज़न में उन्हें सभी फ्रेंचाईजियों द्वारा नजरअंदाज़ किया गया था। लेकिन उन्होंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है और IPL 2022 के लिए भी ऑक्शन में नाम दे दिया है।

50 लाख रखा बेस प्राइस

s sreesanth

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। पिछली बार ये खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया था और उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था। श्रीसंत IPL में आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और इसी टीम से खेलते हुए वह 2013 में फिक्सिंग के मामले में फंसे थे। उनके साथ इसी टीम के दो और खिलाड़ी फिक्सिंग के मामले में फंसे थे। 

ALSO READ: RSA vs IND: मैच के दौरान क्या बारिश डालेगी खलल? जानिए भारत-अफ्रीका वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम

श्रीसंत पर IPL में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद बीसीसीआई ने उन पर अजीवन प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उन्होंने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी। वह सुप्रीम कोर्ट तक गए भी गए जिसके बाद उनको प्रतिबंध से मुक्त किया और उन पर लगा अजीवन प्रतिबंध हटा दिया गया। 

घरेलू क्रिकेट में की वापसी

ss

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया था। श्रीसंत को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन कोरोना के कारण ये टूर्नामेंट स्थिगत हो गया। 

ALSO READ: RSA vs IND: आखिरी मैच में बदल जायेगी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत!

उन्होंने IPL में अभी तक 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 वनडे मैचों में 87 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने भारत के लिए 53 मैच खेले हैं और 75 विकेट लिए हैं। उनका टी20 करियर देखा जाए तो वह भारत के लिए 10 मैच खेले हैं और सात विकेट लेने में सफल रहे हैं। 

IPL 2022: REPORTS: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल, इस दिन शुरू होगा इस साल का संस्करण

IPL

जैसे जैसे दिन निकले जा रहे है IPL से जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ऐसे में BCCI सचिव Jay Shah ने IPL को लेके बड़ा ऐलान किया है। Jay Shah ने बताया है कि IPL 2022 का आयोजन कब शुरू होगा। साथ ही बता दें कि BCCI चाहती है कि IPL 2022 भारत में आयोजित हो। इन सभी बातों का अपडेट Jay Shah ने शनिवार को दिया। 

साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड महामारी के चलते IPL 2022 का आयोजन मुंबई और पुणे के वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जा सकता है। 

मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा IPL 2022 

IPL-2022-BCCI

एएनआई से बातचीत में BCCI सचिव Jay Shah ने खुलासा करते हुए बताया कि,

“मुझे ये घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि IPL के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होगी। आयोजन मई के आखिरी तक होगा।”

ALSO READ:नहीं खत्म हो रही भारतीय टीम की ऑलराउंडर की तलाश, दक्षिण अफ्रीका में बनी हार का कारण

वेन्यू को लेकर Jay Shah ने बताया, 

“IPL टीम मालिकों में अधिकांश की चाहत है कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही हो। बीसीसीआई 2 नई टीमों के साथ (कुल 10 टीम) आयोजन को लेकर शुरुआत से उत्सुक है। हम हर कोशिश करेंगे कि IPL 2022 का आयोजन भारत में हो, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

भारत में ही होगा आईपीएल 2022 का आयोजन

IPL

Jay Shah ने आगे कहा,

“बीसीसीआई ने अपने हितधारकों को लेकर कोई कभी कोई समझौता नहीं किया है, और ना ही करेंगे। अगर देश में कोरोना की स्थिति के अनुसार हमारे पास प्लान बी होगा। IPL मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा, और उससे पहले ही हम वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला ले लेंगे।”

अगर बीसीसीआई की ये योजना कामयाब होती है तो साल 2019 के बाद ये पहला मौका होगा जब IPL का आयोजन पूरी तरह भारत में किया जाएगा। देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण IPL 2020 के पूरे सीजन को UAE में शिफ्ट करना पड़ा। जबकि 2021 में, BCCI ने टूर्नामेंट के आधे हिस्से का आयोजन भारत और बाकी आधे हिस्सा का आयोजन यूएई में किया था।

ALSO READ:IND vs SA: तीसरे वनडे में केएल राहुल भारतीय टीम में करेंगे ये बदलाव, प्लेइंग XI में नहीं फिट बैठ रहा ये खिलाड़ी

IPL 2022 के लिए लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों ने अपने 3-3 खिलाड़ियो का किया ऐलान, KL RAHUL बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां शुरू कर दी है. इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट के बाद टीमों को मेगा ऑक्शन का इंतजार है. लेकिन आज के दिन लखनऊ और अहमदाबाद की टीम ने अपने कप्तान सहित 3-3 खिलाड़ियो की घोषणा कर दी है.

लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को बनाया कप्तान

KL RAHUL

संजीव गोयनका के मलिकाना हक वाली लखनऊ की टीम ने केएल राहुल (KL RAHUL) को 17 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. जो टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आयेंगे. इसके साथ ही टीम मालिक ने साफ कर दिया है कि वो बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे. राहुल ने इससे पहले ये रोल पंजाब किंग्स (PANJAB KINGS) की टीम के लिए भी निभाया है. इसके अलावा आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 9.2 करोड़ की रकम में इस टीम ने ऑलरांउडर मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है.

वहीं तीसरे खिलाड़ी के रूप में लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) को अपने टीम मे जोड़ा है. जिन्हें वो 4 करोड़ की रकम दे रहे हैं. अब अगर टीम के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो इस टीम में मेंटॉर के रूप में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR)है. वहीं एंडी और विजय दहिया भी स्टाफ का हिस्सा है. इस टीम ने 31.2 करोड़ की रकम खर्च की है. उनके पास आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में 59.8 करोड़ की रकम होगी.

हार्दिक पांडया करेंगे IPL 2022 में कप्तानी

IPL 2022

बात करें अगर अहमदाबाद की टीम की तो कप्तान के तौर पर इस टीम ने भारतीय ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) को चुना है. जो इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए टीम 15 करोड़ की रकम देगी. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में इस टीम ने राशिद खान (RASHID KHAN) को टीम का हिस्सा बनाया है.

ALSO READ:IND vs SA: STATS: मैच के दौरान बने कुल 10 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, तो विराट और राहुल हुए शर्मिंदा

उन्हें भी 15 करोड़ की बड़ी रकम दी जा रही है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में इस टीम ने शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) को 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इस टीम ने 38 करोड़ की रकम खर्च कर दी है. वो मेगा आक्शन में 52 करोड़ की रकम लेकर जायेंगे. इस टीम के कोचिंग स्टाफ में गैरी किस्टन, आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) और विक्रम सोंलकी नजर आ रहे है.

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल नीलामी में इन 3 गेंदबाजों को खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है अहमदाबाद

harshal patel chahal

IPL 2022। के लिए अगले महीने मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले 2 नई टीमों को 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। टीम ने हार्दिक पंड्या के अलावा IPL 2021 में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है। यह खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान। 

बात सिर्फ यही खत्म नही होती है। अभी अहमदाबाद ने सिर्फ आधा सफर तय किया है। मेगा ऑक्शन में उन्हे और भी तगड़े खिलाड़ी खरीदने हैं जिससे वो एक शानदार टीम बना सके। ऐसे में नजर डालते है उन 3 गेंदबाजों पर जिन पे अहमदाबाद की नज़र होगी। 

Harshal Patel

harshal-patel_3

IPL के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका औसत 14.34 का रहा। IPL 2021 में उन्होंने 1 बार पांच विकेट, 1 बार चार विकेट और 1 बार हैट्रिक भी लिया है। वहीं, वो IPL के सबसे घातक डेथ स्पेशलिस्ट भी माने जाते हैं। उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए अहमदाबाद उन्हे अपने खेमे में लाना ज़रूर चाहेगी। 

Yuzvendra Chahal

yuzvendra-chahal_1

यूएई में खेले गए IPL 2021 के दूसरे चरण में चहल ने अपनी कमाल की गेंदबाजी करते हुए काफी ज्यादा प्रभावित किया था। 14वें सीजन में चहल ने 15 मैचों में कुल 18 विकेट हासिल किए थे। आरसीबी को टॉप-4 में पहुंचाने में युजवेंद्र का काफी बड़ा हाथ था।

ALSO READ:IND vs SA: केएल राहुल ने बताया कौन होगा सलामी बल्लेबाज, पांच साल बाद इस ऑलराउंडर को मौका

इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि आरसीबी के लिए उन्होंने जितने भी सीजन खेले हैं अपनी गेंदबाजी से काफी महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। अब IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अहमदाबाद उन पर बड़ी कीमत लगा सकती है। 

Trent Boult

Trent-Boult

ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया गया है। न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने पिछले 2 साल IPL में मुंबई इंडियंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

साल 2021 के IPL सीजन में बोल्ट मुंबई इंडियंस के लिए 25 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज थे। बोल्ट हवा में गेंद को स्विंग कराने की कला रखते है। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अहमदाबाद बोल्ट के पीछे जा सकती है। 

ALSO READ: Virat Kohli इन खिलाड़ियों को नहीं करते थे पसंद अब Rohit Sharma बने टेस्ट कप्तान तो पक्की होगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह

कभी IPL की बुराई करते नहीं थकते थे ये खिलाड़ी, अब खुद नीलामी में दिए अपने नाम

IPL

सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की बात करे तो उनमें नाम आईपीएल (IPL) का सबसे ऊपर नजर आता है. इस लीग में विश्व के सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस लीग में खेलना नहीं चाहते थे. लेकिन अब उनके फैसले भी बदलते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अब इन 3 खिलाड़ियो ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ये खिलाड़ी पहले खेलना नहीं चाहते थे, लेकिन अब फैसला उन्होंने बदल लिया है. जिसके कारण ही नीलामी बेहद खास हो गयी है.

1.IPL 2022 में खेल सकते हैं मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (MITTCHEL STARC) पिछले कुछ सालों से आईपीएल खेलने से मना करते हुए नजर आ रहे थे. जिसके कारण ही वो नीलामी में नहीं नजर आ रहे थे. उन्हें कुछ टीमों ने इस बीच खरीदा तो लेकिन वो खेलने के लिए नहीं आए. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अपना नाम देकर स्टार्क ने ये पैगाम भेज दिया है कि वो इस लीग में अब खेलना चाहते हैं. इसको लेकर अब उनका फैसला बदल गया है. मेगा ऑक्शन में अब उन्हें कई टीमें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगी.

2. जो रूट

जो रूट

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट (JOE ROOT) कई बार नीलामी में अपना नाम भेजते थे, लेकिन उन्हें टीमें अपने साथ जोड़ने से इनकार कर देती थी. जिसके कारण ही पिछले कुछ सीजन से उन्होंने अपना नाम भेजना ही बंद कर दिया. लेकिन अब जो रूट ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में वो अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं. जिससे उनका आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो सके. हालांकि खुद इंग्लैंड की टीम उन्हें टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देती हुई नजर आती है. अब 10 टीमें होने के कारण उन्हें जरूर खरीददार मिल सकती है.

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद ने फाइनल किए अपने 3 खिलाड़ी, इस खिलाड़ी को 14 करोड़ देकर बनाया कप्तान, 3 में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

3. मार्क वुड

मार्क वुड

एक और इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड (MARK WOOD) भी आईपीएल को बहुत ज्यादा पंसद नहीं करते थे. जिसके कारण एक सीजन खेलने के बाद वो अपना नाम नीलामी में नहीं देते थे. लेकिन अब इस तेज गेंदबाज ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना नाम आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में देने का फैसला कर लिया है. इस खिलाड़ी के पास गति है. जिसके कारण ही कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करती हुई नजर आ सकती है. इनपर बड़ी रकम खर्च की जा सकती है.

ALSO READ: IPL 2022: आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल में फिर से संन्यास से वापसी करने को तैयार हैं एबी डिविलियर्स

IPL 2022: अहमदाबाद ने फाइनल किए अपने 3 खिलाड़ी, इस खिलाड़ी को 14 करोड़ देकर बनाया कप्तान, 3 में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

IPL

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद फ्रेंजाइजी का हिस्सा हार्दिक पंड्या( Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) बनने वाले हैं. इस बार IPL 2022 में अहमदाबाद नाम की एक नई टीम शामिल हुई है. अहमदाबाद टीम के पास मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का पूरा पूरा आधिपत्य है. इसके अंतर्गत ही उसने हार्दिक, राशिद और शुभमन का चुनाव किया है. फिलहाल तो अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ का चुनाव भी लगभग तय कर लिया है. यहां आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन को टीम में लिया गया है. तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को इस टीम डायरेक्टर बना दिया गया है. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अक्टूबर 2021 में पाई थी.

इसे भी पढ़ें-ICC WTC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत से भारत को हुआ नुकसान, अब इन 4 टीमो का फाइनल से बाहर होना तय!

हार्दिक पंड्या होंगे टीम के कप्तान

प्राप्त सूत्रों के अनुसार, दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी तक अपने तीन रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना पड़ेगा. हार्दिक और राशिद दोनों को अहमदाबाद टीम ने 15-15 करोड़ रुपये देने के विषय में सोचा है. तो वहीं शुभमन गिल को केवल सात करोड़ रुपये ही मिलेंगे. हार्दिक पंड्या टीम में बतौर कप्तान होंगे. ऐसा पहली बार होगा जब हार्दिक IPL 2022 में कप्तानी करेंगे.

हार्दिक पंड्या
पहले की बात करें तो हार्दिक पांड्या साल 2021 आईपीएल में मुंबई इंडियंस का भाग थे. इस टीम में उन्होंने कई बार खेला है. तो शुभमन अभी तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ राशिद खान खेला करते थे और वो अभी भी इसी टीम में हैं. ये तीनों बड़े नामी खिलाड़ी हैं.

इस वजह से हैदराबाद से दूर हुए राशिद

राशिद खान

राशिद खान की बात करें तो आईपीएल साल 2017 से पहले राशिद चार करोड़ रुपये में अपने साथ उनको हैदराबाद की टीम ने लिया था. 2018 आईपीएल में उन पर 9 करोड़ रुपये लगाए गये. फिर तब से अभी तक उन्होंने 76 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 93 विकेट लिए हैं. ऐसा बताया जा रहा था कि इस बार भी हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन करेगी,  लेकिन रिटेंशन से पहले ही यहां पर बात गलत हो गयी और ऐसा नहीं हो पाया. केन विलियमसन को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने पहली प्राथमिकता दी और राशिद को दूसरे नंबर पर लेना चाहा, तो राशिद ने ऑक्शन में जाने का निर्णय ले लिया.

केकेआर से शुभमन का पत्ता साफ

शुभमन गिल

शुभमन गिल के बारे में बात करें तो साल 2018 में केकेआर ने उनको 1.8 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा था. यहां पर उनका प्रदर्शन ठी ही था. उन्हें एक समय भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा गया था, लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान इस तरह की संभावना बदल गई थी. रिटेंशन के समय केकेआर मैनजमेंट ने भारतीय खिलाड़ियों में वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर का चुनाव किया. इस वजह से गिल इस टीम से बाहर हो गए.

इसे भी पढ़ें-ICC WTC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत से भारत को हुआ नुकसान, अब इन 4 टीमो का फाइनल से बाहर होना तय!