ICC WTC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत से भारत को हुआ नुकसान, अब इन 4 टीमो का फाइनल से बाहर होना तय!

लगातार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC TEST CHAMPIONSHIP)  के पॉइंटस टेबल में बड़ा बदलाव हो रहा है. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (SOUTH AFRICA TOUR) और एशेज सीरीज (ASHES SERIES) के बाद बड़ा बदलाव इस टेबल में अब नजर आ रहा है. जिसमें कुछ बड़ी टीमों को जहाँ पर झटका लगा है, तो वहीं कुछ नई टीमों को बड़ा फायदा हो रहा है. ऐसे में अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM)की स्थिति बेहद अच्छी नहीं नजर आ रही है.

ICC TEST CHAMPIONSHIP के पॉइंटस टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

ICC TEST CHAMPIONSHIP

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जहाँ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया. जिसके बाद अब ICC TEST CHAMPIONSHIP के पॉइंटस टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहाँ नंबर 1 पर श्रीलंका की टीम नजर आ रही है. हालांकि इस टीम ने मात्र एक ही सीरीज खेली है.

ALSO READ:दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को खली इस खिलाड़ी की कमी, टीम में होता तो जीत जाते सीरीज

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नजर आ रही है. जहाँ पर टीम ने एक ही सीरीज खेली है. वहीं नबर 3 पर पाकिस्तान की टीम अब नजर आ रही है. जबकि नंबर 4 पर दक्षिण अफ्रीका की टीम नजर आ रही है. वहीं भारतीय टीम नंबर 5 पर नजर आ रही है. जहाँ पर टीम ने अब तक 3 सीरीज खेल ली है. तीसरी सीरीज में टीम को 1 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

चौकाने वाली बात है कि विश्व विजेता टीम न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) अब नंबर 6 पर नजर आ रही है. जहाँ पर टीम ने 2 सीरीज खेलकर मात्र एक में ही जीत दर्ज की है. जो फाइनल में जाने से रोक सकती है. उनके बाद बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम नजर आ रही है. वहीं सबसे आखिरी में इंग्लैंड की टीम नजर आ रही है.

ALSO READ: RSA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की 11 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कप्तान केएल राहुल

यहाँ पर देखें ICC TEST CHAMPIONSHIP का पॉइंटस टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पेनल्टी अंक PCT
श्रीलंका 2 2 0 0 0 24 100.00
ऑस्ट्रेलिया 5 4 0 1 0 52 86.67%
पाकिस्तान 4 3 1 0 0 36 75.00
साउथ अफ्रीका 3 2 1 0 0 24 66.66
भारत 9 4 3 2 3 53 49.07
न्यूजीलैंड 4 1 2 1 0 16 33.33
बांग्लादेश 4 1 3 0 0 12 25.00
वेस्टइंडीज 4 1 3 0 0 12 25.00
इंग्लैंड 9 1 6 2 10 10 10.41