Placeholder canvas

VIVO को हटा कर TATA बना IPL का नया मुख्य स्पांसर, तो सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

बीसीसीआई (BCCI) ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021  (IPL 2021) के बाद से ही अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी थी. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट आने के बाद फैंस मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) का इंतजार कर रहे थे. इस बीच अब VIVO को हटाकर अब भारतीय कंपनी TATA आईपीएल का नया स्पांसर बन गयी है. सोशल मीडिया पर वीवो का मजाक बन रहा है.

TATA ने VIVO को आईपीएल स्पांसरशिप से हटाया तो बना मजाक

भारत और चाइना के बिगड़ते रिश्ते के कारण ही लंबे समय से फैंस आईपीएल (IPL) के स्पांसर रहे VIVO का विरोध कर रहे थे. लेकिन उन्हें बीसीसीआई (BCCI) हटा नहीं सकी. ज्यादा विरोध को देखते हुए ही एक सीजन के लिए ड्रीम 11 को आईपीएल का स्पांसर बनाया गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वीवो और आईपीएल (IPL) का रिश्ता अब आखिरकार खत्म हो गया.

हालांकि अभी कुछ सालों की डील बची हुई थी. लेकिन अब चाइनीस कंपनी वीवो की जगह भारतीय कंपनी TATA ने लेली है. वीवो के बचे हुए साल अब टाटा ने लिए है. जिसके कारण बचे हुए सालों में टाटा आईपीएल (TATA IPL) के नाम से जाना जाएगा. इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर रतन टाटा छाए हुए हैं. वहीं वीवो का फैंस जमकर मजाक बना रहे हैं.

ALSO READ:  IPL 2022: चाइनीज कंपनी VIVO की जगह अब होगा TATA IPL, बनाया गया नया स्पॉन्सर

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/Vishal_Thaker4/status/1480839585168982017?s=20

https://twitter.com/ManpreetChandu/status/1480840625305972736?s=20

https://twitter.com/satya_AmitSingh/status/1480839864698359809?s=20