Placeholder canvas

IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

IPL 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जो कि सही साबित नहीं हुआ और  इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाये. दूसरी पारी में दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेला मगर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई.

उमरान मलिक

आज के इस मैच में जहाँ डेविड वार्नर की ताबड़ तोड़ पारी और रोमन पॉवेल की धाकड़ बल्लेबाजी चर्च की विषय रही तो वही हैदराबाद के उमरान मलिक की रफ़्तार भरी गेंद सुर्खियों में रह. उमरान मलिक ने यह IPL की अब तक की सबसे तेज दूसरी गेंद फेंकी है उन्होंने आज एक गेंद 157KPH की रफ़्तार से फेंकी जो आईपीएल 2022 की सबसे तेज और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है. अब तक सबसे तेज गें का रिकॉर्ड  शान टेट के नाम है जो कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 157.71 की रफ्तार से गेंदबाजी की थी वही नोर्खिया तीसरे नंबर पर है .

क्रिकेट की दुनिया में दिन बदिन उमरान के बेहतरीन रफ़्तार के फैंस बढ़ते जा रहे है हालाँकि आज उनकी जमकर धुनाई भी हुई है रोमन पॉवेल ने उनके आखिर ओवर में 6,4,4,4 लगाकर 21 रन बटोरे. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाये. हालाँकि सोशल मीडिया पर फैन्स उनके स्पीड की खूब तारीफ कर रहे है और मीम्स की बरसात भी कर रहे है…a आइये देखते है फैन्स का रिएक्शन ..

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ ही कुल 10 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

मैच में दर्ज हुए कुल 10 रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेविड वार्नर

1.  हैदराबाद के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का 400वाँ छक्का लगाया.

2. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 89वाँ अर्धशतक बनाया.

3. इस मैच में वॉर्नर ने अपनी पिछली फ़्रेंचाइज़ी हैदराबाद के ख़िलाफ़ 58 गेंदों में ही 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ कुल 92 रनों की पारी खेली.

4. आईपीएल 2022 में इससे  पहले वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था. उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में ये स्कोर बनाया था. इस मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने 92 रन बनाए जो इस सीज़न में दिल्ली के लिए बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था.

5. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए इस सीज़न में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी.

  • 61(45) vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 60*(30) vs पंजाब किंग्स
  • 72*(42) vs सनराइजर्स हैदराबाद

6. आईपीएल 2022 उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में एक बार फिर फ़ेंकी सबसे तेज़ गेंद. दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 154.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.

7. आईपीएल में एडन मार्करम और निकोलस पूरन के बीच हुई साझेदारियाँ

  • 39* vs गुजरात टाइटंस
  • 43* vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 75* vs पंजाब किंग्स
  • 7 vs गुजरात टाइटंस
  • 60 vs दिल्ली कैपिटल्स

8. शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी

  • 4 परियां
  • 22 रन
  • 15 बॉल
  • 4 बार आउट

9. इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन

  • 3/18 vs मुंबई इंडियंस
  • 4/35 vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 2/24 vs पंजाब किंग्स
  • 1/40 vs सनराइजर्स हैदराबाद

10. ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इन चारों में उसे जीत मिली है जबकि अन्य मैदानों पर 6 मैच खेलने के बाद दिल्ली को सिर्फ़ 1 ही जीत मिली है.

ALSO READ:IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज पूरे IPL से हुआ बाहर, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 5 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रनों का ही स्कोर बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और हैदराबाद को मिली टूर्नामेंट की पांचवीं हार के बारे में.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए वॉर्नर और पॉवेल ने खेली शानदार पारियाँ

पॉवेल

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत रही और उसका पहला विकेट टीम का खाता खुलने से पहले 0 रन के स्कोर पर ही गिर चुका था. सलामी बल्लेबाज़ मंदीप सिंह खाता खोलने से पहले ही पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए.

इसके बाद टीम के 3 विकेट 85 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पॉवेल ने भी 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दिल्ली ने 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रन बनाए.

हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए.

हैदराबाद के काम न आ सकी मार्करम और निकोलस पूरन की पारियाँ

निकोलस पूरन

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसके 3 विकेट 37 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे. हैदराबाद की तरफ़ से एडन मार्करम ने 42 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के संघर्ष के बावजूद हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रन ही बना सकी और  रन से मैच हार गई. दिल्ली की तरफ़ से गेंदबाज़ों में खलील अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर को भी 2 विकेट मिले. इसके अलावा एनिरक नॉर्त्ज, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ:IPL 2022 : क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खुद धोनी ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

दिल्ली को अंक तालिका में हुआ जीत का फ़ायदा

रॉवमैन पावेल
रॉवमैन पावेल

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है वहीं हैदराबाद को नुक़सान हुआ है और वो खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों के नाम टूर्नामेंट में हार-जीत का बराबर आँकड़ा है लेकिन दिल्ली का नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर होने के चलते उसे फ़ायदा हुआ है.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी’, तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

DC vs SRH TOSS : हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, SRH में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू , DC में हुआ 4 बड़े बदलाव, बदला गया पूरा प्लेइंग XI

DC vs SRH

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Haidrabad) के बीच खेला जाएगा। ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा । मैच से पहले टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और केन विलियमसन के पक्ष में गिरा. हैदराबाद में आज 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट का डेब्यू हुआ वही ऋषभ पंत ने भी 4 बड़े बदलाव किये.

टॉस की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

sunriseres hydrabad ipl 2022

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में आईपीएल के कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। इस मैदान पर लो स्कोरिंग और हाई स्कोरिंग दोनों मैच हुए हैं। टॉस जीतना मैदान पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन पहले बल्लेबाजी करके बड़े स्कोर को खड़ा करने के बाद टीम जीत सकती है। इस मैदान पर कुछ मैच में ऐसा देखा गया है।

दोनों टीम हारकर ये मैच खेलेगी

KKR vs DC

दिल्ली कैपिटल्स ओर सनराइजर्स हैदराबाद दोनो ही टीम अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने जा रहीं है। दोनों ही टीम 9-9 मैच खेल चुकी है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंक के साथ पांचवे तो दिल्ली कैपिटल्स सातवें स्थान पर है।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Playing 11)

मंदीप सिंह, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत ( कैप्टन और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, मिचेल मार्श , रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नोर्खिया

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Haidrabad) : 

केन विलियमसन ( कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन ( विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और उमरान मालिक

ALSO READ:IPL 2022 : क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खुद धोनी ने दिया सबसे ब ड़े सवाल का जवाब

IPL 2022 DCvsSRH: SRH के खिलाफ 9 साल बाद बदला लेने उतरेंगे डेविड वार्नर, ऐसी होगी दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग XI

DC vs SRH

IPL 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 5 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों की बात करें तो हैदराबाद की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 जीत और 5 हार के साथ 7वें नंबर पर हैं. इस मैच में जीतत दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी. इस लिहाज़ से इस मैच में दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में.

ये हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाज़ी लाइन-अप

दिल्ली कैपिटल

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो पारी की शुरुआत करने के लिए टीम युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की जोड़ी के साथ ही जाना चाहेगी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को मौका दे सकती है.

वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत खुद बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ललित यादव को मौका मिल सकता है. बतौर ऑलराउंडर दिल्ली कैपिटल्स रॉवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

इन गेंदबाज़ों को मौका दे सकते हैं कप्तान ऋषभ पंत

IPL 2022 DCvsRR: नो बाल विवाद ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में भी हुआ विवाद, शार्दुल ठाकुर भड़के तो पंत ने भी दिया रिएक्शन

गेंदबाज़ी आक्रमण में दिल्ली कैपिटल्स 3 तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती हैं. शार्दुल ठाकुर की अगुवाई वाले पेस अटैक में बांग्लादेश के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान और चेतन साकरिया को मौका मिल सकता है. इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.

टॉप 4 में जगह बनाने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है हैदराबाद

sunriseres hydrabad ipl 2022

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की निगाहें इस मैच में जीत दर्ज कर के टॉप 4 में फिर से जगह बनाने पर होंगी. इसी सिलसिले में पारी की शुरुआत करने के लिए युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन एक बार फिर से मौका मिल सकता है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए रांची के 31 वर्षीय बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं.

वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के सीनियर बल्लेबाज़  एडन मार्करम को मौका मिल सकता हैं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए कैरिबियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. बतौर ऑलराउंडर इस मैच में शशांक सिंह और जगदीशा सुचित खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

4 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है हैदराबाद की टीम

SRH
SRH

इसके अलावा गेंदबाज़ी आक्रमण में हैदराबाद की टीम 4 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है. टी नटराजन की अगुवाई वाले पेस अटैक में सीनियर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

ALSO READ:IPL 2022: अपने दम पर पलट दिया था मैच, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले- ‘अभी तक मैंने अपना बेस्ट नहीं दिया है’

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रॉवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और चेतन साकरिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीशा सुचित, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

ALSO READ:IPL 2022: धोनी को हराने के बाद जीत से गदगद फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

IPL 2022 Orange Cap Update: पर्पल के बाद अब ऑरेंज कैप पर भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, टॉप 5 में 4 भारतीय

ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप के बदले हुए समीकरण पर.

ऑरेंज कैप रेस में तिलक वर्मा की शानदार एंट्री

तिलक वर्मा

चेन्नई के ख़िलाफ़ मैच में 39 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया. इस पारी के साथ ही टूर्नामेटं में उनके कुल 324 रन पूरे हो चुके हैं. अभी तक आईपीएल 2022 में अभिषेक ने कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा टॉप 5 की इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ऑरेंज कैप रेस में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 307 रन हैं.

बटलर बड़े अंतर के साथ शीर्ष पर बरकरार

BUTTLER IPL 2022

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 308 रनों के आँकड़े के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. पांड्या ने अभी तक आईपीएल 2022 में कुल 3 अर्धशतक लगाए हैं. न केवल बल्लेबाज़ी बल्कि पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने भी इस सीज़न में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है.

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ शनिवार को हुए मैच में 67 रनों की पारी खेलने वाले राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर सबसे ज़्यादा 566 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. टूर्नामेंट में बटलर ने सबसे ज़्यादा 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ALSO READ: IPL 2022: चेन्नई से मिली हार के बाद बोले कप्तान केन विलियमसन, वाशिंगटन सुंदर की वजह से मिली हार

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्याद रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 9 9 1 566 116 70.75 365 155.06 3 3 0 47 36
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 10 10 2 451 103* 56.37 311 145.01 2 2 2 38 20
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
अभिषेक शर्मा 9 9 0 324 75 36.00 241 134.43 0 2 0 36 9
(सनराइजर्स हैदराबाद)
हार्दिक पांड्या 8 8 2 308 87* 51.33 227 135.68 0 3 0 32 8
(गुजरात टाइटंस)
शिखर धवन 9 9 1 307 88* 38.37 243 126.33 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे, नम्बर 1 पर इस खिलाड़ी का है कब्जा

IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे, नम्बर 1 पर इस खिलाड़ी का है कब्जा

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे पर्पल कैप के बदले हुए समीकरण पर.

टी नटराजन ने की कुलदीप यादव की बराबरी

t natarajan srh

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव की बराबरी कर ली है. फ़िलहाल टूर्नामेंट में दोनों गेंदबाज़ों के नाम 17-17 विकेट्स हो चुके हैं.

लेकिन गेंदबाज़ी औसत बेहतर होने के चलते कुलदीप यादव टी नटराजन से एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा एक स्थान के फ़ायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

टॉप 5 में आखिरी स्थान पर खिसके उमरान मलिक, चहल शीर्ष पर बरकरार

Yuzvendra Chahal

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के ही युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक लिस्ट में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. उनके नाम फ़िलहाल टूर्नामेंट में 15 विकेट हैं. चेन्नई के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में उमरान एक भी विकेट हासिल करने में नाक़ाम रहे थे.

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 19 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए चहल ने टूर्नामेंट में अभी तक 13.68 के औसत के साथ गेंदबाज़ी की है. इस दौरान उन्होंने एक हैट्रिक भी अपने नाम की है.

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल ने मार्कस स्टोयनिस को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 9 9 36.0 0 260 19 5/40 13.68 7.22 11.3 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 9 9 32.4 0 269 17 4/14 15.82 8.23 11.5 2 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
टी नटराजन 9 9 35.0 0 303 17 3/10 17.82 8.65 12.3 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
वनिंदु हसारांगा 10 10 34.0 0 273 15 4/20 18.20 8.02 13.6 1 0
(बैंगलोर)
उमरान मलिक 9 9 34.0 1 287 15 5/25 19.13 8.44 13.6 1 1
(सनराइजर्स हैदराबाद)

ALSO READ: IPL 2022: चेन्नई से मिली हार के बाद बोले कप्तान केन विलियमसन, वाशिंगटन सुंदर की वजह से मिली हार

IPL 2022: चेन्नई से मिली हार के बाद बोले कप्तान केन विलियमसन, वाशिंगटन सुंदर की वजह से मिली हार

केन विलियमसन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर अपनी तीसरी जीहत दर्ज की। सीएसके की ओर से रखे गए 203 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 6 विकेट पर 189 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन बनाए। सीएसके की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।

200 प्लस चेज करना है हमेशा एक चुनौती

IPL
केन विलियम्सन

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में केन विलियमसन ने कहा,

“जब कोई 200 से अधिक बनाता है, तो उसका पीछा करना हमेशा एक चुनौती होगी। मुझे लगा कि हमने इसका अच्छी तरह से जवाब दिया, लेकिन उन्होंने हमें अपने कुल के साथ दबाव में रखा। हमने बहुत सारी लड़ाई दिखाई और कई बार कुछ चीजों के साथ बदकिस्मत रहे जो हमारे रास्ते में नहीं आई।

यह (पिच पर) थोड़ा धीमा था, हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का अहम् हिस्सा वाशी (सुंदर) को गेंदबाजी न करा पाना इस हार में हमारे लिए एक संघर्ष था। फिर भी हम खेल को बहुत सारी सकारात्मकता के साथ देख सकते हैं, हम गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ आए, दिन के अंत में, हमने बहुत लड़ाई दिखाई। हमें बस जुड़े रहने की जरूरत है, हम अच्छा खेल रहे हैं, और टूर्नामेंट के पहले हाफ में (5 सीधे जीत के बारे में बात करते हुए) ऐसा किया। हमें बस कुछ चीजों को छूना है, अच्छा आकार देना है और अगले मैच में मजबूत वापसी करनी है।”

बात दें वाशिंगटन सुन्दर चोट की वजह से कुछ मैच से बाहर थे जो की पीछले मैच में वापसी की वह दुबारा से हाथ में चोट लगा गया बाउंड्री रोकते समय. जिसके बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ एक भी गेंद नहीं डाली जो की हैदराबाद के लिए अच्छा नहीं था.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table Update: आईपीएल 2022 के 46वें मैच बाद प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ इन 4 टीमो की पक्की हुई जगह, तो बाहर हैं ये टीमें!

ऋतुराज का शानदार आगाज

ऋतुराज गायकवाड़

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए। ऋतुराज एक रन से अपना शतक चूक गए जबकि कॉनवे 55 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सीएसके की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव है वहीं सनराइजर्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा से कप्तानी क्यों छीन लिया गया, मैच में मिली जीत के बाद धोनी ने खोली राज

IPL 2022 Points Table Update: आईपीएल 2022 के 46वें मैच बाद प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ इन 4 टीमो की पक्की हुई जगह, तो बाहर हैं ये टीमें!

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में चेन्नई की जीत के साथ ही टूर्नामेंट की अंक तालिका के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईपीएल 2022 की अंक तालिका के मौजूदा सूरत-ए-हाल पर

लखनऊ को हुआ जीत से फ़ायदा, इस स्थान पर पहुंची लखनऊ

pbks vs lsg

दोपहर को दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में लखनऊ की टीम जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अभी तक लखनऊ ने 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार दर्ज है. वहीं, दिल्ली की टीम हार के बाद भी छठे नंबर पर बनी हुई है.

वहीं शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चेन्नई की जीत के बाद अंक तालिका में खासा कोई बदलाव नहीं हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 जीत और 4 हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.

ALSO READ:IPL 2022, SRH vs CSK: ‘आते ही काम शुरू कर दिए’, महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर छाए, इस खिलाड़ी का जमकर बना मजाक

राजस्थान को हुआ दिल्ली की हार का नुक़सान

IPL 2022 UPDATED POINT TABLES 2022
IPL 2022 UPDATED POINT TABLES 2022

लखनऊ के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद दिल्ली को तो खासा नुक़सान नहीं हुआ है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिल्ली की इस हार का नुक़सान हुआ है. राजस्थान की टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

कुछ ऐसी है बाकी टीमों की स्थिति

MI vs RR IPL 2022
MI vs RR IPL 2022

इसके अलावा बाकी टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो फ़ाफ़ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 मैचों में 5 हार और 5 जीत के बराबर आँकड़े के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे स्थान पर क़ायम है.

वहीं, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें क्रमशः 7वें और 8वें नंबर पर बनी हुई हैं. इसके अलावा 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

ALSO READ: IPL 2022: रविंद्र जडेजा से कप्तानी क्यों छीन लिया गया, मैच में मिली जीत के बाद धोनी ने खोली राज

IPL 2022, CSK vs SRH Match Report: महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई को दिलाई जीत, माही के इस मास्टरस्ट्रोक से चारोखाने चित हुआ हैदराबाद

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई को दिलाई जीत, माही के इस मास्टरस्ट्रोक से चारोखाने चित हुआ हैदराबाद

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे चेन्नई की तीसरी जीत और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

चेन्नई के लिए गायकवाड़ और कॉनवे ने खेली विस्फ़ोटक और यादगार पारियाँ

ruturaj

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों, ऋतुराज गायकवाड़ और डीवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. ऋतुराज ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं कॉनवे ने भी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली.

इन्हीं दोनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई ने 20 ओवरों में सिर्फ़ 2 विकेट खो कर 202 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों में टी नटराजन ही 2 विकेट चटका सके. इसके अलावा बाकी गेंदबाज़ों का खाता खाली ही रहा.

हैदराबाद के काम न आ सका विलियमसन और पूरन का संघर्ष

CSK vs SRH IPL 2022 TOSS REPORT
CSK vs SRH IPL 2022 TOSS REPORT

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और सीनियर कप्तान केन विलियमसन की सलामी जोड़ी ने 58 रनों की सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर अगले 3 विकेट 88 रन के कुल स्कोर तक ही गिर चुके थे.

हैदराबाद की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 39 रनों की तो वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने भी 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन इन पारियों के बावजूद हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई.

चेन्नई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भीलवाड़ा के 25 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ अर्द्धशतक लगाने के बाद दीपक हुड्डा ने बताया क्यों नंबर 3 पर केएल राहुल ने कराई उनसे बल्लेबाजी

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही खेला ये मास्टरस्ट्रोक

धोनी के कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की ये तीसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद की ये चौथी हार है. आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये चेन्नई का ये पहला मैच था, इसी मैच में चेन्नई को जीत मिली है. महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ड्वेन कान्वे को ओपनिंग का जिम्मा दिया और वो हिट रहा दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की पटकथा लिख दी थी.

टूर्नामेंट में अपनी खत्म होती हुई संभावनाओं को कुछ हद तक बचाए रखने के लिए चेन्नई के लिए अगले मैचों में जीत बेहद ज़रूरी है.

ALSO READ: IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय