DC vs SRH
DC vs SRH

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Haidrabad) के बीच खेला जाएगा। ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा । मैच से पहले टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और केन विलियमसन के पक्ष में गिरा. हैदराबाद में आज 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट का डेब्यू हुआ वही ऋषभ पंत ने भी 4 बड़े बदलाव किये.

टॉस की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

sunriseres hydrabad ipl 2022

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में आईपीएल के कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। इस मैदान पर लो स्कोरिंग और हाई स्कोरिंग दोनों मैच हुए हैं। टॉस जीतना मैदान पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन पहले बल्लेबाजी करके बड़े स्कोर को खड़ा करने के बाद टीम जीत सकती है। इस मैदान पर कुछ मैच में ऐसा देखा गया है।

दोनों टीम हारकर ये मैच खेलेगी

KKR vs DC

दिल्ली कैपिटल्स ओर सनराइजर्स हैदराबाद दोनो ही टीम अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने जा रहीं है। दोनों ही टीम 9-9 मैच खेल चुकी है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंक के साथ पांचवे तो दिल्ली कैपिटल्स सातवें स्थान पर है।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Playing 11)

मंदीप सिंह, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत ( कैप्टन और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, मिचेल मार्श , रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नोर्खिया

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Haidrabad) : 

केन विलियमसन ( कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन ( विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और उमरान मालिक

ALSO READ:IPL 2022 : क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खुद धोनी ने दिया सबसे ब ड़े सवाल का जवाब

Published on May 5, 2022 7:11 pm