ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप के बदले हुए समीकरण पर.

ऑरेंज कैप रेस में तिलक वर्मा की शानदार एंट्री

तिलक वर्मा

चेन्नई के ख़िलाफ़ मैच में 39 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया. इस पारी के साथ ही टूर्नामेटं में उनके कुल 324 रन पूरे हो चुके हैं. अभी तक आईपीएल 2022 में अभिषेक ने कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा टॉप 5 की इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ऑरेंज कैप रेस में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 307 रन हैं.

बटलर बड़े अंतर के साथ शीर्ष पर बरकरार

BUTTLER IPL 2022

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 308 रनों के आँकड़े के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. पांड्या ने अभी तक आईपीएल 2022 में कुल 3 अर्धशतक लगाए हैं. न केवल बल्लेबाज़ी बल्कि पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने भी इस सीज़न में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है.

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ शनिवार को हुए मैच में 67 रनों की पारी खेलने वाले राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर सबसे ज़्यादा 566 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. टूर्नामेंट में बटलर ने सबसे ज़्यादा 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ALSO READ: IPL 2022: चेन्नई से मिली हार के बाद बोले कप्तान केन विलियमसन, वाशिंगटन सुंदर की वजह से मिली हार

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्याद रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 9 9 1 566 116 70.75 365 155.06 3 3 0 47 36
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 10 10 2 451 103* 56.37 311 145.01 2 2 2 38 20
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
अभिषेक शर्मा 9 9 0 324 75 36.00 241 134.43 0 2 0 36 9
(सनराइजर्स हैदराबाद)
हार्दिक पांड्या 8 8 2 308 87* 51.33 227 135.68 0 3 0 32 8
(गुजरात टाइटंस)
शिखर धवन 9 9 1 307 88* 38.37 243 126.33 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे, नम्बर 1 पर इस खिलाड़ी का है कब्जा

Published on May 2, 2022 11:20 am