Placeholder canvas

IPL 2022: आईपीएल, PSL और BBL में कौन है सबसे बेहतर लीग, IPL जीतने के बाद राशिद खान ने दिया जवाब

आईपीएल, PSL और BBL में कौन है सबसे बेहतर लीग, IPL जीतने के बाद राशिद खान ने दिया जवाब

कल आईपीएल सीजन 15 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 विकेटों से हरा दिया। ये गुजरात टाइटंस का पहला सीजन था और गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल ट्रॉफी अपनें नाम कर लिया।

ऐसा रहा फाइनल मैच

राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

कल आईपीएल सीजन 15 के फाइनल में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 130 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉस बटलर ने 39 रन बनाए।

आपको बता दें लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिया । जिसके बाद गिल और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। गिल अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाया।

मैच के बाद बोले राशिद खान

rashid khan 15

मैच जीतने के बाद बोले राशिद खान ,

“हमे पता था इस पिच पर 150 या उससे ज्यादा रन चेस करना काफी मुश्किल था। गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार वापसी करते हुए राजस्थान को 130 रनों पर ही रोक लिया। शुभमन गिल ने आज शानदार प्रदर्शन किया बल्ले से जिससे हमें जीत हासिल हुई। “

ALSO READ: टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी फाइनल में फूटा जॉस बटलर का गुस्सा, आउट होते फेंका ‘ग्लव्स और हेलमेट’ देखें

आईपीएल को लेकर कही ये बात

RASHID KHAN IPL 2022

बाकी सारे टी20 लीग से आईपीएल की तुलना को लेकर राशिद खान ने कहा ,

“आईपीएल में विजेता टीम का हिस्सा होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, आईपीएल मेरा कैरियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है। “

ALSO READ: IPL 2022 Final, RR vs GT: ‘खुद को धोनी समझने लगे थे रियान पराग, उनकी यह हिरोगिरी राजस्थान पर पड़ी भारी’, देखें वीडियो

IPL 2022: “अगर वो नहीं होता तो फाइनल जीतना मुश्किल था” मैथ्यू वेड और राशिद खान ने हार्दिक नहीं इस भारतीय को दिया जीत का पूरा श्रेय

"अगर वो नहीं होता तो फाइनल जीतना मुश्किल था" मैथ्यू वेड और राशिद खान ने हार्दिक नहीं इस भारतीय को दिया जीत का पूरा श्रेय

आईपीएल के 15वें सीजन को नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोडी स्टोडियम में खेला गया था. इस मैच को देखने के लिए कई बड़े-बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह मौजूद थे. इस मुकाबले में देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की थी.

इस मैच को आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नज़र आए. हार्दिक पांड्या की पत्नी ने बाद में उन्हें गले से लगाया और अपनी खुशी को ज़ाहिर किया. इस मैच के बाद स्पिनर राशिद खान और बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने अपने-अपने बयान दिए.

मैच के बाद राशिद करामाती खान ने दिया बड़ा बयान

rashid khan 15

राशिद खान ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

‘हमने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ा, हमे पता था कि यहां 150 तक का पीछा करना आसान नहीं होगा. सबके अपनी ज़िम्मेदारी निभानी थी. हमने बीच के ओवरों में अच्छा किया और हम मैच में वापस आए.’

आगे शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए राशिद ने कहा,

‘गिल हमारी टीम में एकमात्र ऐसा खिलाड़ी था, जिससे हम गेंदबाज़ी नहीं करना चाहते थे. मुझे खुशी है कि वो हमारी टीम का पार्ट है. विजेता आईपीएल टीम का हिस्सा होना वाकई आपके लिए एक बड़ सफलता है. आप हमेशा बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल में अच्छा ही करना चहाते हैं. आपको बहुत सारा हार्ड वर्क डालना होता है. दुर्भाग्य से ये मेरे करियर का सबसे अच्छा वक़्त है.’

ALSO READ: IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल से पहले बना ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’, भारत ने हासिल किया एक और उपलब्धी

मैथ्यू वेड ने भी दिया बड़ा बयान

Matthew Wade for GT

मैच के बाद बातचीत करते हुए मैथ्यू वेड ने कहा,

‘टीम का अच्छा वातावरण, रिलेक्सिंग वातावरण. हार्दिक और राशिद टीम का नेतृत्व कर रहे थे. टीम में एक पारिवारिक माहौल था, हर कोई अच्छा महसूस कर रहा है. आशीष ने नेहरा ने इस बात का ख्याल रखा कि सबको नेट में वक़्त मिले, सबको मौका मिले. यह एक शानदार अनुभव था, उम्मीद करता हूं कि अगले साल हम इन फैंस के सामने आएं.’

ALSO READ: IPL 2022: गुजरात टाइटंस के फाइनल जीतने के बाद राहुल तेवतिया और शुभमन गिल ने आशीष नेहरा को नजरअंदाज कर इन्हें दिया पूरा श्रेय

IPL 2022 FINAL RR vs GT: राशिद खान ने कप्तान हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज कर इन्हें दिया फाइनल में अपनी सफल गेंदबाजी का श्रेय

राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जोकि हैरान करने वाला था और टीम के विपरीत भी गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 130 रन बनाए। जिसमें गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कमाल का स्पेल डाला। इस स्पेल के बाद उन्होंने कहा कि पिच उनके लिए काफी मददगार थी और इतने लोगों के समाने खेलना रोमांचक था।

राशिद खान बोले पिच मेरे लिए मददगार थी

rashid khan 15

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अपने चार ओवर्स में मात्र 4.50 की इकॉनमी से 18 रन खर्च करके एक विकेट लेने के बाद राशिद खान ने पिच को मददगार बताया हैं। उन्होंने कहा

“विकेट गेंदबाजी करने के लिए काफी अच्छा था, हमने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की जो हमेशा महत्वपूर्ण था। मैं जानता था कि विकेट मेरी मदद कर रहा है और उसने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। मेरे पास बहुत अधिक योजनाएँ नहीं हैं, बस उसे (बटलर) के लिए सरल रखें, अगर वह मेरे पीछे जाता है, तो मुझे उसका विकेट मिलने की संभावना अधिक होती है। हम बस तंग होना चाहते थे और उस पर (गेम प्लान पर) दबाव बनाना चाहते थे। मैं अपनी लेंथ को वापस लाना चाहता था और मैं इस विकेट पर अपनी लेंथ को एडजस्ट करना चाहता था। मेरे लिए काफी टर्न था, जिससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली और बीच के ओवरों में टीम को मदद मिली। यह एक सरल खेल है, बस अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करें, उन चीजों के बारे में चिंता न करें जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते”।

ALSO READ: ऐसे 3 खिलाड़ी जो टीम का हिस्सा रहकर भी पूरे IPL के लीग मैच में नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

इतनी भीड़ के समाने खेलना राशिद खान वो आया पसंद

Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022
Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022

रशीद खान ने अहमदाबाद के स्टेडियम में लगभग एक लाख 30 हजार लोगों के समाने खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा

“यह पहली बार है जब मैं इतनी बड़ी भीड़ के सामने खेल रहा हूं, हम यह नहीं सोचना चाहते थे कि यह फाइनल है, बस इसे सरल रखें (मंत्र था)”। बता दें राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। जिसके बाद फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 131 का स्कोर चेस करने के लिए मिला है।

ALSO READ: इन 5 वेब सीरीज में बोल्ड सीन का भरपूर तड़का, हसीनाओं ने पार की सारी हदें, देखने से पहले बंद कर लें घर के दरवाजे

IPL 2022 FINAL: राशिद खान या युजवेंद्र चहल कौन है सबसे ज़्यादा घातक गेंदबाज, मोहम्मद कैफ के जवाब ने सभी को चौकाया

IPL 2022 FINAL: राशिद खान या युजवेंद्र चहल कौन है सबसे ज़्यादा घातक गेंदबाज, मोहम्मद कैफ के जवाब ने सबकी चौकाया

आईपीएल(IPL) 2022 में युजवेंद्र चहल(YUZVENDRA CHAHAL) और राशिद खान(RASHID KHAN) दोनों का ही दबदबा रहा है. अपनी फिरकी से दोनों ने बल्लेबाज़ों को नचाया है. एक ने इस सीजन सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं तो दूसरे ने अपनी इकॉनमी से सबको हैरान किया. राशिद खान (RASHID KHAN) ने इस सीजन केवल गेंद ही नहीं बल्कि अपने बल्ले से भी खूब कारनामा किया है. चहल ने अपने गेंदबाज़ी के दम पर एक बार फिर इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई है. भारतीय पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ(MOHAMMED KAIF) ने दोनों स्पिनर्स को लेकर बयान दिया है. कैफ ने चहल को नंबर वन गेंदबाज़ बताया.

युजवेंद्र चहल को दिया नंबर वन का खिताब

Yuzvendra Chahal

एक वेवसाइट से बात करते हुए कैफ ने कहा, “उनकी गेंदबाजी में काफी वेरिएशंस हैं. इतना नहीं उनकी कुछ गेंदे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के इधर-उधर रहती हैं. हालांकि उनके पास पेस भी है. वह कभी ऑफ स्टंप के बाहर तो कभी लेकर स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हैं. इसके अतिरिक्त वे सीधी गेंद फेंकते हैं.”

ALSO READ:IND vs SA: इस दिग्गज ने शिखर धवन का नहीं होने दिया TEAM INDIA में चयन, कहा- ‘मज़बूरी में करना पड़ा’

राशिद खान को बताया अगल गेंदबाज़

rashid khan 15

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए राशिद खान के बारे में बात करते हुए मोहम्मद कैफ न कहा, “ये आफ़गानी गेंदबाज पिच का इतना इस्तेमाल नहीं करता है और इस गेंदबाज की सबसे बड़ी पावर एक्यूरेसी है. राशिद खान अपनी गेंद को ऑफ स्टंप के आसपास रखते हैं और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करना उन्हें काफी पसंद है. जबकि चहल काफी ज्यादा चालाक है और उनके पास राशिद खान से ज्यादा वेरिएशंस हैं. उनकी यह कला उन्हें राशिद खान से डिफरेंट करती है.”

IPL  के इस सीजन दोनों ही गेंदबाज़ों ने अपनी-अपनी कला से सबको प्रभावित किया है. चहल अब तक इस सीजन 16 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ उनकी इकॉनमी 7.92 की रही है. राशिद खान ने इस सीजन में 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 6.74 का रहा है.

ALSO READ:एक फोन कॉल से दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म कर रहे हैं राहुल द्रविड़!

IPL 2022: कोलकाता के ईडन गार्डन पर जानिए क्यों राशिद खान हुए हिट तो भारत के युजवेंद्र चहल और अश्विन हुए फ्लॉप

कोलकाता के ईडन गार्डन पर जानिए क्यों राशिद खान हुए हिट तो भारत के युजवेंद्र चहल और अश्विन हुए फ्लॉप

आईपीएल का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत फानल का टिकट कटा लिया है. क्वालीफायर के इस मैच में राजस्थान की तरफ से दिग्गज स्पिनर्स आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को गुजरात के लिए बड़ा ही खतरनाक माना जा रहा था. इस क्वालीफायर मैच से पहले चहल के नाम 26 और अश्विन के नाम 11 विकेट हैं. दोनों की जोड़ी गुजरात के आगे टिक नहीं पायी.

दोनों ने अपने ओवर्स पर लुटाए खूब रन

RAVICHANDRA ASHWIN

इस मैच में अश्विन ने अपने 4 ओवरों में 10 की इकॉनमी से 40 रन दिए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए. वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों 8 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए 32 रन दिए. दोनों ने मिलकर 8 ओवरों में 72 रन दिए और कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे.

गुजरात की कौन सी रणनीति दोनों पर पड़ी भारी

YUZVENDRA CHAHAL

मैच से पहले यही कहा जा रहा था कि गुजरात के लिए दोनों को खेलना इतना आसान नहीं होगा. गुजरात को आखिर के 5 ओवरों में जीत के लिए 50 रन चाहिए थे. तब दोनों के ओवर बचे हुए थे. गुजरात की तरफ से बल्लेबाज़ी कर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने दोनों के खिलाफ बड़े इतमिनान से खेलने की रणनीति बनाई. दोनों के ओवर में ज्याद प्रयास नहीं किए और सिर्फ एक बॉउंड्री का टारगेट रखा जिसमे दोनों(हार्दिक और मिलर) सफल हुए और हर ओवर में 10-12 लेने में कामयाब हुए.

ALSO READ: IPL 2022, LSG vs RCB: “खराब फील्डिंग का रोना तो बस बहाना है असली मकसद तो अपनी गलती छुपाना है” केएल राहुल ही हैं लखनऊ के हार के असली जिम्मेदार!

राशिद खान क्यों साबित हुए बूटी

RASHID KHAN

गुजरात की तरफ से खेलने वाले स्पिनर राशिद खान ने अपने 4 ओवरों में भले ही विकेट न ली हो, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए. राशिद के पास तरह-तरह की गुगली मौजूद हैं, जो बल्लेबाज़ को आसानी से परेशान कर देती है. गुगली के अलावा वो अपनी फिंगर्स और कलाई का भी इस्तेमाल करके बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल डेते हैं. इस मैच भी उन्होंने ऐसा ही किया और वो मैच में एक कामयाब गेंदबाज़ के रूप में निकलकर आए.

ALSO READ: पंजाब का होटल छोड़ थके हारे राजपक्षे सुबह पहुँचे श्रीलंका, सीधा मैदान पहुँचकर जड़ दिया मात्र 56 गेंदों में शतक

IPL 2022, Purple Cap: भारतीयों के सामने नहीं टिके करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम

PURPLE CAP

Delhi Capitals VS Mumbai Indians : Match 69 ( Orange Cap Update) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 69वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से 5 गेंद शेष रहते हरा दिया। जिसके बाद दिल्ली की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर रही और प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी है।

इस मैच में दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर और एनरिक नोर्त्जे को दो-दो विकेट मिले हैं। वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है।

युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप बरकरार

yuzvendra chahal
yuzvendra chahal

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल 14 मैच में 7 के आस पास की औसत के साथ 26 विकेट लेने के बाद पहले स्थान कर हैं। युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर अपना अधिकार कर रखा है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा ने 14 मैच में 7 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर अपना अधिकार कर रखा है। कगिसो रबाडा 12 मैच में 22 विकेट पर तीसरे स्थान पर हैं। ऊपर के दो खिलाड़ियों के बीच पर्पल कैप के लिए रेस देखी जा सकती है।

ALSO READ: केन विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी होगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, पंजाब के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Purple Cap : ये हैं टॉप 10 खिलाड़ी

IPL 2022 PURPLE CAP

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट लेकर कुलदीप यादव नंबर चार पर पहुंच गए हैं। लेकिन उनकी टीम बाहर हो चुकी है। कुलदीप यादव के नाम 21 विकेट है। इस साल अपनी गति भरी गेंद को लेकर चर्चा में रहे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मालिक 21 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच प्ले ऑफ में लड़ाई देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम प्ले ऑफ में पहुंच गई है।

वहीं गुजरात टाइटंस के उप कप्तान रशीद खान 18 विकेट के साथ छटवे स्थान पर हैं। हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ सातवे स्थान पर, मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ आठवें स्थान पर और टी नटराजन 18 विकेट के साथ नौवे स्थान पर हैं। चार खिलाड़ियों ने 18 विकेट लिए है। लेकिन उनकी औसत के मुताबिक उन्हें स्थान मिला है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आवेश खान 17 विकेट के साथ 10वें स्थान पर हैं। पर्पल कैप की टॉप 10 खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ी भारतीय हैं।

ALSO READ: IPL 2022, MI vs DC: टिम डेविड का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए सुबह आया था इस शख्स का मैसेज

Tim David ने चुनी अपनी ऑल टाइम फेवरेट टी20 टीम, रोहित शर्मा को किया टीम से बाहर, इस भारतीय को बनाया कप्तान

Tim David ने चुनी अपनी ऑल टाइम फेवरेट टी20 टीम, रोहित शर्मा को किया टीम से बाहर, इस भारतीय को बनाया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया मूल के सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) ने हाल ही में अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के खिलाफ एक अक्रामक बेहतरीन पारी खेली है, जिसमें खिलाड़ी ने 18 गेंद पर 46 रन बना दिए थे। इस साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस पारी में खिलाड़ी की कीमत करोड़ों में क्यों है? इस बात को साफ स्पष्ट कर दिया है।

मुंबई इंडियंस (MI) ने टिम डेविड (Tim David) को 8.25 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। हाल ही में जब टिम डेविड (Tim David) ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट टी20 टीम (Tim David all time t20 team) चुनी तब उसमे अपनी आईपीएल टीम (IPL 2022) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को स्थान नहीं दिया, जोकि चर्चा का विषय बन गया।

Rohit Sharma को नहीं दी टीम में जगह

rohit sharma

टिम डेविड (Tim David) ने जो टीम चुनी उसमे उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricket Team) में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni) को स्थान दिया है, लेकिन इस साल जिस टीम से वो आईपीएल खेल रहे हैं। उस टीम के कप्तान और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में जगह ना मिलने के कारण इस चर्चा का विषय बन गया।

इन बल्लेबाजों को मिली टीम में जगह

IPL 2022: MS DHONI के कप्तानी छोड़ते VIRAT KOHLI को नहीं हुआ बर्दाश्त, कह दिया ये बात

टिम डेविड ने अपनी बल्लेबाजों में क्रिस गेल और शेन वॉटसन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है। दोनों ही खिलाड़ी अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी हैं। नंबर टीम पर रन मशीन विराट कोहली को स्थान दिया है। नंबर चार पर एबी डिविलियर्स को जगह दी है। वहीं इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को स्थान दिया है। ऑल राउंडर के तौर कर किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसल को स्थान मिला हैं।

ALSO READ: IPL 2022, DC vs MI Toss Report: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दिल्ली की टीम में 1 तो रोहित शर्मा ने किया ये 2 बदलाव

टिम डेविड की चुनी है टीम में आल राउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसल शामिल हैं। हालांकि ड्वेन ब्रावो भी ऑल राउंडर में बेहतरीन खिलाड़ी है। इन तीन वेस्टइंडीज खिलाड़ियोंपर ऑल राउंडर का भार है। जोकि गेंदबाजी के ऑप्शन भी हो सकते हैं, लेकिन गेंदबाज में उन्होंने सुनील नरेन और राशिद खान को स्पिन गेंदबाज के तौर कर स्थान दिया है। बाकी मिचल स्टार्क और ड्वेन ब्रावो को चुना है। इस टीम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर ऑल राउंडर के तौर कर काफी भरोसा जताया गया है।

टिम डेविड की ऑल-टाइम टी 20 XI:

क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क।

ALSO READ:IPL 2022; CSK vs RR ORANGE CAP: पिछले 3 मैचों से फ्लॉप जॉस बटलर के ऑरेंज कैप को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा, अगले 2 मैचों में भारत का होगा दबदबा

IPL 2022, GT vs RCB, Purple Cap: युजवेंद्र चहल से छीन गई पर्पल कैप, अब इस खिलाड़ी का है इस पर कब्जा

PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने आईपीएल प्वाइंट टेबल टॉपर टीम गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से 8 गेंद पहले ही हरा दिया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम है। इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है।

आरसीबी की जीत के पीछे कई कारणों में से एक कारण टीम की गेंदबाजी भी थी। आरसीबी की तरफ से 8 विकेट चटकाए गए। वहीं युवा खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया। जानिए 67वें लीग मैच के बाद आखिर कितना बदल गए पर्पल कैप ( IPL 2022 Purple Cap) की लिस्ट का हर फेर…

वानिंदु हसरंगा पहुंचे Purple Cap के टॉप पर

RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera
RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के गेंदबाज 24 साल के युवा खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एक मात्र विकेट लिए, जिसे खुद ही कैच भी किया। इसी के साथ खिलाड़ी ने चार ओवर्स में 6.25 इकोनॉमी से 25 रन देकर एक विकेट निकाला है। जिसके बाद वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) पर्पल कैप की टॉप पर हैं। लीग में उन्होंने 14 मैच में 7.38 की औसत के साथ 24 विकेट झटके हैं। जिसके बाद वो टॉप पर हैं।

टॉप 5 खिलाड़ियों में नहीं हुआ बदलाव

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP (साभार: cricbuzz)

पर्पल कैप की रेस में वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) 14 मैच में 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल अब 13 मैच में 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर अपनी 7.76 की इकॉनमी के चलते खिसक गए हैं। कगिसो रबाडा 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, तो उमरान मलिक 13 मैच में 21 विकेट के साथ चौथे स्थान पर और कुलदीप यादव 13 मैच में 20 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर बने हुए हैं।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RCB: हार्दिक पंड्या ने हार के बाद इस खिलाड़ी को माना जिम्मेदार, बताया क्यों नहीं कराई साहा से विकेटकीपिंग और लॉकी फर्ग्युशन से गेंदबाजी

राशिद खान की पोजिशन में सुधार

Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022
Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों कोई कोई आउट नहीं कर सका। तब राशिद खान ने टीम को दो विकेट लेकर ब्रेक थ्रू दिलाया है। राशिद खान ने 4 ओवर्स में 32 रन देकर फॉर्म में वापस लौटे विराट कोहली और उनका साथ निभा रहे कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट झटका है, जिसके बाद खिलाड़ी की पर्पल कैप की पोजिशन में सुधार आया है।

रशीद खान 14 मैच में 18 विकेट के साथ 6वे, हर्षल पटेल 13 मैच में 18 विकेट के साथ 7वें, मोहम्मद शमी 14 मैच में 18 विकेट के साथ 8वें और टी नटराजन 11 मैच में 18 विकेट के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं आवेश खान ने 12 मैच में 17 विकेट के साथ 19वें स्थान पर कब्जा किया हुआ है। इन आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में 7 भारतीय गेंदबाज हैं।

ALSO READ: IPL 2022 , POINT TABLE: आईपीएल 2022 प्लेऑफ की 3 टीमें हुईं फाइनल, अब 1 स्थान के लिए इन 2 टीमों के बीच है टक्कर, बाकी ये 5 टीमें हुईं बाहर

IPL 2022: RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

आईपीएल सीजन 15 से पहले दो नई टीमों को शामिल किया गया था। दोनो ही नए टीमों ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल सीजन 15 में आज गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना वाला है। आज के इस लेख में हम आपको इस मैच में गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे ।

टॉप 2 में जगह पक्की कर चुकी है गुजरात की टीम

आज होने वाला मैच गुजरात टाइटन्स के लिए डेड रबर मैच है। इस मैच के परिणाम से गुजरात को कुछ भी फायदा या नुकसान नही होने वाला है। गुजरात टाइटन्स इस साल अब तक की सबसे अच्छी टीम रही है।

GT 1 1

गुजरात टाइटन्स ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत हासिल हुई, वहीं केवल 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटन्स इस समय 20 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है। गुजरात टाइटन्स इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बनी थी। टॉप 2 में भी गुजरात टाइटन्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है जिससे उन्हें प्लेऑफ में 2 बार मौका मिलेगा फाइनल में जाने का ।

प्लेऑफ से पहले इन खिलाड़ियों को दे सकती है आराम

hardik pandya 1

आपको बता दे गुजरात टाइटन्स की टीम अभी तक इस आईपीएल में काफ़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए आई है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन किया है, जिसके कारण गुजरात इस समय अंक तालिका सबसे टॉप पर है।

आज होने वाले मैच के परिणाम से गुजरात टाइटन्स को कोई भी नुकसान नही है, जिसके कारण आज वो प्लेऑफ से पहले अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकती है । कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच से आराम ले सकते हैं और किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

ALSO READ: LSG VS KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद टूट गए थे क्विंटन डिकॉक बताई वजह

हार्दिक पंड्या बैठ सकते हैं बाहर राशिद हो सकते हैं आज कप्तान

gt

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स आज के मैच में दो तीन बदलाव कर सकती है और इस टीम के साथ उतर सकती है।

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा , शुभमन गिल , मैथ्यू वेड/ रहमतुल्लाह गुरबाज, हार्दिक पांड्या/ अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), साई किशोर, मोहम्मद शमी/प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसेफ, यश दयाल।

ALSO READ: IPL 2022: करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेगी बड़ा रिस्क, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी डू प्लेसिस की सेना

IPL 2022, CSK vs RR Match Report: महेंद्र सिंह धोनी की इस एक छोटी सी गलती की वजह से CSK ने गंवाया जीता हुआ मैच, जानिए कहाँ हुई चुक

MS DHONI CSK

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच दिन का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं। इस पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक भी लगाया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी निराश करने वाली थी, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने इस आसान से लक्ष्य से प्राप्त कर लिया। हालांकि गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिली। गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।

चेन्नई ने खराब प्रदर्शन करते हुए बनाए 133 रन

CSK IPL 2022
CSK IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी और फिर जीत को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। लेकिन कीवी खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों पर 53 रन की सबसे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस पारी में 4 चौके कर एक छक्का शामिल है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी नारायण जगदीशन ने अंत तक 33 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमे उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया है। इसके अलावा ड्वेन कॉनवे (5 रन), मोईन अली ( 21 रन), शिवम दुबे (0) और महेंद्र सिंह धोनी ने (7 रन) पर आउट होकर वापस लौटे।

गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार ओवर्स में मात्र 19 रन खर्च करके दो विकेट लिए हैं। इसके अलावा राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और रवि श्रीनिवासन साई किशोर में एक एक विकेट लिया है।

ALSO READ:IPL 2022 प्लेऑफ समीकरण: 4 टीमें 3 जगह, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम का क्या बन रहा है गणित

गुजरात टाइटंस की 7 विकेट से आसान जीत

GUJRAT TITANS lockie ferguson

गुजरात टाइटंस की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाजों में पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया और कोई विकेट नहीं दिया। शुभमन गिल ( 18 रन), मैथ्यू वेड (20 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (7 रन) रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि विकेट कीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 57 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इस पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया है। उनका साथ डेविड मिलर ने अंत में दिया। डेविड मिलर 20 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मिचेल सेंट्नर ने चार ओवर्स में 24 रन खर्चे। मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह ने 3 ओवर्स में 26 रन खर्चे है। प्रशांत सोलंकी सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर्स में मात्र 18 रन खर्च किए हैं। मथिशा पथिराना 3.1 ओवर्स में 24 रन खर्च करके दो विकेट भी चटकाए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने मोइन अली को मात्र दो ओवर दिए। जबकि खिलाड़ी में 2 ओवर्स में मात्र 11 रन दिए और एक विकेट भी लिया।

ALSO READ: IPL 2022, LSG vs RR: टॉस हारते ही केएल राहुल ने चली चाल, दिया ऐसे खिलाड़ी को मौका जो अकेले कर देगा राजस्थान को पस्त!

महेंद्र सिंह धोनी की ये गलती बनी हार की वजह

MS DHONI CSK IPL 2022
MS DHONI CSK IPL 2022

महेंद्र सिंह धोनी ने आज के मैच में बेहद खराब कप्तानी की. महेंद्र सिंह धोनी ने रिद्धिमान साहा को आउट करने का प्रयास ही नहीं किया, धोनी ने अपने 2 विकेट टेकर गेंदबाज मोईन अली और मथिशा पथिराना से पुरे ओवर गेंदबाजी ही नहीं कराई. वहीं आज का मैच महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ भी खोने के लिए नहीं था ऐसे में आज धोनी को निडर होकर खेलना था, लेकिन आज उनसे ऐसा न तो कप्तानी और न ही बल्लेबाजी में देखने को मिला.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में हुआ निधन, पुलिस ने बताया क्रिकेटर की मौत की असली वजह