राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारत के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जोकि हैरान करने वाला था और टीम के विपरीत भी गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 130 रन बनाए। जिसमें गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कमाल का स्पेल डाला। इस स्पेल के बाद उन्होंने कहा कि पिच उनके लिए काफी मददगार थी और इतने लोगों के समाने खेलना रोमांचक था।

राशिद खान बोले पिच मेरे लिए मददगार थी

rashid khan 15

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अपने चार ओवर्स में मात्र 4.50 की इकॉनमी से 18 रन खर्च करके एक विकेट लेने के बाद राशिद खान ने पिच को मददगार बताया हैं। उन्होंने कहा

“विकेट गेंदबाजी करने के लिए काफी अच्छा था, हमने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की जो हमेशा महत्वपूर्ण था। मैं जानता था कि विकेट मेरी मदद कर रहा है और उसने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। मेरे पास बहुत अधिक योजनाएँ नहीं हैं, बस उसे (बटलर) के लिए सरल रखें, अगर वह मेरे पीछे जाता है, तो मुझे उसका विकेट मिलने की संभावना अधिक होती है। हम बस तंग होना चाहते थे और उस पर (गेम प्लान पर) दबाव बनाना चाहते थे। मैं अपनी लेंथ को वापस लाना चाहता था और मैं इस विकेट पर अपनी लेंथ को एडजस्ट करना चाहता था। मेरे लिए काफी टर्न था, जिससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली और बीच के ओवरों में टीम को मदद मिली। यह एक सरल खेल है, बस अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करें, उन चीजों के बारे में चिंता न करें जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते”।

ALSO READ: ऐसे 3 खिलाड़ी जो टीम का हिस्सा रहकर भी पूरे IPL के लीग मैच में नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

इतनी भीड़ के समाने खेलना राशिद खान वो आया पसंद

Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022
Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022

रशीद खान ने अहमदाबाद के स्टेडियम में लगभग एक लाख 30 हजार लोगों के समाने खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा

“यह पहली बार है जब मैं इतनी बड़ी भीड़ के सामने खेल रहा हूं, हम यह नहीं सोचना चाहते थे कि यह फाइनल है, बस इसे सरल रखें (मंत्र था)”। बता दें राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। जिसके बाद फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 131 का स्कोर चेस करने के लिए मिला है।

ALSO READ: इन 5 वेब सीरीज में बोल्ड सीन का भरपूर तड़का, हसीनाओं ने पार की सारी हदें, देखने से पहले बंद कर लें घर के दरवाजे

Published on May 29, 2022 11:25 pm