टॉस हारते ही केएल राहुल ने चली चाल, दिया ऐसे खिलाड़ी को मौका जो अकेले कर देगा राजस्थान को पस्त!
टॉस हारते ही केएल राहुल ने चली चाल, दिया ऐसे खिलाड़ी को मौका जो अकेले कर देगा राजस्थान को पस्त!

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) के अंतिम लीग मैच में रोमांचक रविवार को दो मैच खेले जाने हैं, जिसमे दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच शाम 7:30 को ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। आईपीएल केन 63वें मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) और राजस्थान रॉयल्स ( RR) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और गिरा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

ब्रेबौर्न स्टेडियम में टॉस की भूमिका?

LSG vs RR

आईपीएल के पिछले कई मैच में ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। स्टेडियम में ओस का प्रभाव दूसरी पारी में कुछ देखने को मिलता है। जिसके चलते बल्लेबाजी आसान नजर आती है। लेकिन जैसा कि पिछले कई मैच में देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना भी टीम को जीत दिला सकता है।

लखनऊ को बस चाहिए एक जीत

lsg - 3

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में 12 मैच खेल चुकी है। जिसके साथ ही टीम 8 मैच में जीत के 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर टीम आज का मैच जीत जाती है। तब प्ले ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जायेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स को सिर्फ एक मैच की तलाश है जिसमे वो जीत दर्ज कर सके। टीम अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने जा रही है

राजस्थान रॉयल्स को चाहिए प्ले ऑफ का टिकट

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। अभी तक 12 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। अगर टीम दोनों मैच जीत जाती है तब आसानी से प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी। अगर एक मैच हार जाती है तब किसी और टीम की हार जीत भी देखनी होगी। राजस्थान रॉयल्स अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने जा रही है।

ALSO READ: LSG VS RR: प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए आज गौतम गंभीर और केएल राहुल देंगे बड़ी कुर्बानी इन खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय!

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

(Playing XI): Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Deepak Hooda, Krunal Pandya, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Jason Holder, Mohsin Khan, Ravi Bishnoi, Dushmantha Chameera, Avesh Khan

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन ( Rajasthan Royals Playing 11)

(Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, James Neesham, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Obed McCoy

ALSO READ: IPL 2022 प्लेऑफ समीकरण: 4 टीमें 3 जगह, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम का क्या बन रहा है गणित