Placeholder canvas

‘राशिद खान को और पैसो की इच्छा थी, ऑक्शन ही उनके इच्छा को पूरा कर सकती’, राशिद खान को रिटेन ना करने पर हैदराबाद टीम ने बताया कारण

राशिद खान

प्लेयर्स अपडेट : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बीसीसीआई के नियमानुसार 30 नवंबर को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट को सबके सामने रख दिया है। जिसके बाद टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान को रिटेन ना किए जाने पर सवाल उठाए गए। जिसके जवाब में हैदराबाद के सीईओ शानमुगम ने क्या कहा आइए जानते हैं।

सीईओ शानमुगम ने बताया क्यों नही कर सके रशीद को रिटेन

हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग की ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन खिलाड़ियों के नाम जारी होने के बाद एक सवाल सबसे ज्यादा सामने आया। टीम के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान को हैदराबाद की टीम ने रिटेन क्यों नही किया? जिसका जवाब टीम के सीईओ शानमुगम ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में रिटेन लिस्ट जारी होने के बाद दिया। उन्होंने बताया कि ‘अगर कोई खिलाड़ी अपनी कीमत के कारण ऑक्शन में जाने का इच्छुक है। तब हम उस खिलाड़ी के इच्छा का सम्मान करते हैं’। आगे शानमुगम ने कहा कि अब हम ये देखना चाहेंगे कि रशीद खान की इस इच्छा को ऑक्शन पूरा कर पाता है या नहीं। बता दे, डेविड वार्नर भी इस सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ अनबन के चलते ऑक्शन का हिस्सा हैं।

ALSO READ: IPL 2022: डेविड वॉर्नर को मिला सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का ऑफर, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब 

दो टीम कर रही है रशीद से संपर्क

IPL 2022
IPL 2022

स्टार स्पोर्ट्स के ही एक कार्यक्रम के अनुसार राशिद खान को आईपीएल की दो टीमों जोकि पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी। वो रशीद को अपने साथ मिलाने की इच्छुक हैं। लखनऊ की टीम के रिटेंशन से पहले रशीद के संपर्क के चलते रशीद खान पर नियम उलंघन का मामला भी सामने आया है। दोनो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को तीन तीन खिलाड़ी पहले चुनने का मौका मिलेगा।

हैदराबाद ने रिटेन किया इन खिलाड़ियों को

हैदराबाद की टीम ने बतौर कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ की रकम के साथ टीम से जोड़ा है। साथ ही अब्दुल समद और उमरान मलिक 4 – 4 करोड़ की राशि के साथ टीम में बनाए रखा है। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के ऑक्शन के लिए अपने 90 करोड़ में से 22 करोड़ खर्च कर चुकी है। अब फ्रेंचाइजी के पास 68 करोड़ की राशि बची है।

ALSO READ: IPL 2022 RETAINTION: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

IPL 2022: केएल राहुल और राशिद खान से हो गई बड़ी गलती, BCCI लगा सकती है इतने सालों का आईपीएल से बैन! जानिए पूरा मामला

KL RAHUL AND RASHID KHAN

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खिलाड़ियों के रिटेंशन के चलते फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के रिश्ते में काफी कुछ बदल गया है। कुछ खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कम कीमत पर भी खेलने को तैयार हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी अधिक कीमत की वजह से रिटेन होने से मना कर दिए, इसी में एक नाम है केएल राहुल और राशिद खान का जिनके व्यवहार से उनकी फ्रेंचाइजी खुश नहीं है, केएल राहुल पर तो पंजाब किंग्स के मालिक ने काफी विवादित बयान भी दे दिया है, ऐसे में खबर आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने नियम का उलंघन किया है और BCCI की नजर में इनका गुनाह साबित होता है, तो दोनों को आईपीएल से अगले 1 साल के लिए बैन किया जा सकता है।

राशिद खान और केएल राहुल से हुई ये गलती

KL RAHUL PUNJAB KINGS
KL RAHUL PUNJAB KINGS

पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले और पंजाब के लिए 2018 से 2021 तक कप्तानी करने वाले केएल राहुल  और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मिस्ट्री अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान पर आईपीएल के नियम का उलंघन करने का आरोप लगा है। दोनो खिलाड़ियों का बीसीसीआई के नियम के अनुसार 30 नवंबर तक अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन केएल राहुल और राशिद खान का आईपीएल की नई टीम लखनऊ के साथ बातचीत का मामला सामने आया है। जोकि नियम के विरूद्ध है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक दोनो खिलाड़ियों का अपनी टीम के साथ करार था। उसी दौरान दोनो को लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से एक ऑफर दिया गया था। दोनो खिलाड़ी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के संपर्क में थे। केएल राहुल को 20 करोड़ और राशिद खान को 16 करोड़ की रकम ऑफर की गई थी, जिसके बाद ये एक विवाद बन गया। ऐसा सामने आया है कि अगर दोनो खिलाड़ी दोषी पाए गए, तो बीसीसीआई के आईपीएल नियम के उलंघन के चलते दोनो पर एक साल का आईपीएल बैन लगाया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: “मुझे नहीं किसी और को मिलना चाहिए 16 करोड़…” धोनी ने महानता दिखाते हुए रिजेक्ट कर दिया था CSK का ऑफर, अब माही की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

सनराइर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया 22 करोड़ में रिटेन

SRH TEAM IPL

हैदराबाद की ओर से उनके सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान को ऑक्शन में उतारा गया है। ये हैरानी वाली बात थी, क्योंकि राशिद खान एक मिस्ट्री और शानदार स्पिनर हैं। नामचीन बल्लेबाज भी उनकी गेंदों का सामना करने से कतराते हैं। साथ ही वो अंतिम ओवर्स में अपनी बैटिंग के दम पर मैच भी जितवा सकते हैं, लेकिन हैदराबाद ने उन्हे ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है।

ऑरेंज आर्मी की तरफ से केन विलियमसन को बतौर कप्तान 14 करोड़, अब्दुल समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है।

केएल राहुल और पंजाब किंग्स के रास्ते हुए जुदा

rahul kxip 571 855 1

केएल राहुल और पंजाब की टीम के बीच अनबन की खबरे आ रही थीं। जोकि पंजाब फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट के साथ ही सही साबित हुई है। पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ की राशि खर्च करने के बाद टीम से जोड़े रखा है।

ALSO READ:IPL 2022: रिटेन लिस्ट जारी होते ही हो लखनऊ टीम के कप्तान का नाम आया सामने, ये खिलाड़ी होगा नई टीम का नया कप्तान!

IPL 2022 RETAINTION: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

SRH PLAYOFF SCENARIO

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन 2022: ऑरेंज आर्मी हैदराबाद ने अपने टीम खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। कप्तान केन विलियमसन के साथ अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया गया है। वार्नर और फ्रेंचाइजी के मतभेद के चलते वार्नर ऑक्शन का हिस्सा हैं।

इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया कप्तान

Kane Williamsons
Kane Williamsons

केन विलियमसन – 14 करोड़

अब्दुल समद – 4 करोड़

उमरान मलिक – 4 करोड़

बीसीसीआई के नियमानुसार आईपीएल की फ्रेंचाइजी कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम में स्थान किया जा सकता है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ साथ भारतीय दो अनकेप खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है।

नामचीन खिलाड़ियों को नही किया रिटेन

SUNRISERES HYDRABAD

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ डेविड वार्नर की अनबन की खबरे आ रही थी, जिससे साफ तौर पर स्पष्ट था कि वार्नर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा। लेकिन वार्नर के साथ ही कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को रिटेन नही किया गया है। इसमें रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के साथ जानी बेयरेस्टो और मनीष पांडे कैसे खिलाड़ियों के होते हुए दो अनकैप खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया गया है।

ALSO READ:IPL 2022 Retaintion : एक नजर में देखें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पास बचे हैं कितने पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद की पर्स में कितना है बजट?

SRH PLAYOFF SCENARIO

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी की तरह से ऑरेंज आर्मी के पास भी 90 करोड़ का बजट है। जिसमे उन्होंने 22 करोड़ की राशि से तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। अब ऑक्शन के लिए टीम के पास 68 करोड़ का बजट बचा है। हैदराबाद अपने खिलाड़ियों को ऑक्शन में भी जीतकर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है।

इन 2 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी

Bhuwneshwar Kumar Srh
Bhuwneshwar Kumar Srh

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो बड़े मैच विनर खिलाड़ियों रशीद खान और भुवनेश्वर कुमार को ऑक्शन में उतार कर ऑक्शन के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी इन दोनो गेंदबाजो पर दांव खेलना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का इन 2 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला बिलकुल ही समझ से परे है। इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन न करके फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मारी है।

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए कप्तान की किया घोषणा, इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद इन 4 खिलाड़ियों को कर रही है रिटेन, ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान!

Sunrisers-Hyderabad

IPL 2022 की तैयारियों के बीच बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों से 30 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर खबरें चर्चाओं में हैं. क्योंकि बीता सीजन टीम के लिए किसी गहरे जख्म से कम नहीं था. इसलिए 15वें सीजन में टीम के वो गलती दोहराना नहीं चाहेगी. सभी टीम के पास ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है.

साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली हैदराबाद किन खिलाड़ियों को इस सीजन में मौका दे सकती है ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. इसी विषय पर आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में बात करने वाले हैं कि ऐसे कौन से 4 प्लेयर हो सकते जो टीम की ओर से IPL 2022 के लिए रिटेन होंगे.

आपको बता दें इस साल सनराइजर्स हैदराबाद का पदर्शन उम्मीद के मुताबिक कहीं ज्यादा खराब रहा है. अंकतालिका में टीम 14वें सीजन में सबसे अंतिम स्थान पर मौजूद थी. इसलिए आगामी मेगा ऑक्शन टीम के लिए बेहद जरूरी होने वाला है. तो आइए जानते हैं उन 4 प्लेयरों के बारे में जिसे सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है.

1. केन विलियमसन

Kane Williamsons
Kane Williamsons

इस सूची में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का आता है. जिन्हें पिछले ही सीजन में डेविड वॉर्नर की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. वार्नर ने शुरुआती 6 मैच में कप्तानी की थी और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद मैनेजमेंट ने केन विलियमसन को मेजबानी की जिम्मेदारी दी थी. हालांकि इस बदलाव के बाद भी टीम के प्रदर्शन में कुछ खास चेंजेज नहीं हुए थे.

केन विलियमसन ने इससे पहले भी साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की थी और टीम को फाइनल के सफर तक पहुंचाया भी था. विलियमसन वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में आते हैं. उनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. बल्लेबाजी के वो अपनी कप्तानी के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2022 के लिए केन विलियमसन को रिटेन कर सकती है.

राशिद खान ने अपने पिता के समान माना धोनी को, अपने लाइफ के 4 महत्वपूर्ण लोगो के लिस्ट में किया शामिल

राशिद खान

Player’s Update : अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशीद खान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है। बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाज को राशीद ने अपनी गेंदों में फंसाकर आउट किया है। राशीद खान के सामने विराट, धोनी और रोहित से लेकर सभी खिलाड़ी चौक्कने होकर खेलते हैं। हाल में राशीद खान ने अपनी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण चार लोगों का जिक्र किया। इन चार नामों में उन्होंने खुद, अपने पिता और भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी जगह दी।

चार महत्वपूर्ण लोग : रशीद खान

IMG 20211108 130257

रशीद खान को आज एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। रशीद अपनी टीम अफगानिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। आज अपने बेहतरीन खेल के जरिए उन्होंने अपना नाम कमाया है, जिससे वो किसी के परिचय के मौहताज नही है। हाल में रशीद खान ने अपने जीवन में महत्व रखने वाले चार लोगो का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को चौथे स्थान पर रखा है।

IMG 20211108 130207

पहला स्थान उन्होंने खुद को दिया है। दूसरा अपने पिता हाजी खलील को दिया है। जिनकी कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के कप्तान नबी को और अंतिम चार में अंतिम नंबर एमएस धोनी को दिया हैं।

माही नंबर चार पर।

z1 1

यूं तो बहुत से खिलाड़ी एमएस धोनी को भारत और अन्य देश के युवा खिलाड़ी अपना रोल मॉडल में है। भारतीय क्रिकेट के आज के स्वरूप में धोनी का काफी योगदान है। जिसके चलते धोनी का और खिलाड़ियों से अलग स्थान है। इसी के चलते युवा खिलाड़ी उन्हें अपना रोल मॉडल मनाते है। लेकिन अफगान खिलाड़ी रशीद खान के अपने सबसे चार खास लोगो में माही को बताया गया है। कई खास मौकों पर एमएस धोनी और रशीद खान दोनो को ही एक साथ देखा गया है।

ALSO READ: तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, राशिद खान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

खुद को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं राशीद खान।

z3 1

राशीद खान आज जिस मुकाम पर हैं। उसका सबसे बड़ा श्रेय उन्हें खुद को जाता है। रशीद के कई फैसले और कठिन परिश्रम से वो आज दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक गिने जाते हैं।

ALSO READ: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने चुने विश्व के 5 सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज, धोनी रोहित को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

“काश हम मुजीब की मदद कर पाते” अश्विन ने दिखाया अफगानिस्तान से हमदर्दी तो राशिद खान हुए भारत की मदद को तैयार

Ravichandran Ashwin and Mujeeb Ur Rahman

टी20 विश्वकप में 7 नवंबर रविवार को न्यूजीलैंड का मैच अफगानिस्तान के साथ होना है। अफगानिस्तान के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत चाहते हैं। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम का सफर इस टूर्नामेंट में जीवित रह सके। ऐसे में अश्विन ने अफगान खिलाड़ी मुजीब को मजाकिया अंदाज में मदद देने के लिए कहा है, इसके बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।

अफगानिस्तान के भरोसे है टीम इंडिया

अफगानिस्तान टीम रविवार को न्यूजीलैंड टीम के साथ लीग मैच खेलेगी। इस मैच में अगर न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीत जाता है, तब ग्रुप 2 से वह दूसरी टीम होगी जो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। अफगानिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए न्यूजीलैंड को हराना होगा। साथ ही साथ न्यूजीलैंड की हार होने पर ही भारत भी इस टूर्नामेंट में आगे जा सकता है।

IMG 20211106 213308

भारत को अपना अगला मैच नामीबिया की टीम के साथ खेलना है। जोकि उसे जीतना होगा, साथ ही अगर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की टीम हरा देती है। तब भारत सेमीफाइनल जा सकता है। अगर न्यूजीलैंड मैच जीत जाती है तो भारत की क्रिकेट टीम विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी।

ALSO READ:  “पिता का पैसा बर्बाद कर रही है” सचिन तेंदुलकर की बेटी को किया गया ट्रोल तो सारा तेंदुलकर ने दिया करारा जवाब

राशिद खान ने भी दिया मजाकिया जवाब

RASHID KHAN AND R ASHWIN

विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं हैं। ग्रुप 2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। भारत अपनी दो हार के साथ अब अंतिम मैच और न्यूजीलैंड की हार का इंतजार कर रहा है। ताकि वह भी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का का सके। इसके लिए अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना होगा। जिसके चलते आर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा की

“काश हम मुजीब की मदद कर पाते”।

आगे अश्विन ने कहा कि

“मैं वाकई चाहता हूं कि अगर हम अफगान प्लेयर मुजीब को कोई फिजियो सपोर्ट दे पाते। तो उन्हे फील्ड पर जरूर लेकर आते। हम मुजीब को फिजियो सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से सक्षम भी हैं।”

जिसके जवाब में ट्विटर पर गेंदबाज राशिद खान ने जवाब दिया और लिखा

“चिंता मत करिए। अफगानिस्तान के फिजियो प्रशांत पांचड प्लेयर्स का काफी अच्छे से ध्यान रख रहे हैं।”

ALSO READ: केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, इस खास अंदाज में राहुल ने किया प्रपोज

ICC T20 WC: अफगानिस्तान की जीत के लिए एक यूज़र ने कहा, “एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा “, राशिद खान ने कहा-‘चिंता मत करो’

राशिद खान

भारतीय टीम को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद अब फैंस की निगाहें अफगानिस्तान के मैच पर है. भारत के हर एक क्रिकेट फैंस के लिए  सेमीफाइनल की उम्मीदें लेकर आई है. भारतीय टीम की प्रदर्शन देख कर ऐसा लग रह है कि अब विश्व की टॉप टीम खेल रही हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद लग रही है टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचे तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिले. लेकिन उसके पहले अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड टीम को हराना ही होगा.

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला 7 नवम्बर को अबुधाबी में खेला जाना हैं. मैच भले ही कल है लेकिन twitter पर आज से ही #AfgvsNZ लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस बीच भारतीय फैंस एक से एक ट्वीट कर  अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे हैं. ये देख ऐसा लग रहा अफगानिस्तान के लोग भी इतना बेसब्री से इंतेजार नहीं कर रहें है जितना की भारतीय फैंस. twitter पर एक यूज़र ने एक गाना का  वीडियो शेयर किया जिसका बोला है ‘एक तू भरोसा, एक तू ही सहारा’ यूज़र ने वीडियो के साथ लिखा, 7NOV और हाथ जोड़ें का सिम्बे यूज़ किया है. देखें यह कुछ मजेदार ट्वीटस..

 

अश्विन ने की थी मदद की पेशकश रशीद ने दिया था जवाब

बता दें भारत के ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने 4 नवंबर को अफगानिस्तान को मदद की पेशकश की थी. उन्होंने कहा था की भारतीय फिजियो को मुजीब उर रहमान की मदद करे .जिस पर रशीद खान  ने अश्विन को जवाब दिया था कि” भाई आप चिंता मत करो  हमारे फिजियो उनका अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.”

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने चुने विश्व के 5 सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज, धोनी रोहित को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

AYqLf3bv

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कर का आगाज यूएई और ओमान में होने जा रहा है। इस विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने दुनिया के टॉप-5 ,टी20 क्रिकेटरों का नाम बताया, जिसमें दो भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है.  राशिद की इस लिस्ट में पांच में वेस्टइंडीज , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर भी शामिल है। राशिद ने टी20 XI के लिए अपनी टॉप-5 पसंद का कारण भी बताया।

विराट कोहली

kohli 2 86

T20: 10,136 रन, 41.20 औसत, 133.57 स्ट्राइक रेट

T20I: 3159 रन 52.65 औसत, 139.04 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विराट के लिए कहा, ‘विराट का खेल पिच पर निर्भर नहीं करता. विराट ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे बढ़कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं।’

केन विलियमसन

2019 11image 21 58 521401639kanewilliamson ll

T20: 5429 रन 31.47 औसत, 124.86 स्ट्राइक रेट

T20I: 1805 रन 31.66 औसत, 125.08 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विलियमसन के लिए कहा, ‘वह काफी शांत खिलाड़ी हैं और टीम में उनके रहने से काफी calmness आएगी।’

एबी डिविलियर्स

navbharat times 2

T20: 9424 रन, 37.24 औसत, 150.13 स्ट्राइक रेट

T20I: 1672 रन, 26.12 औसत, 135.16 स्ट्राइक रेट

राशिद के अनुसार एबीडी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको किसी भी स्टेज पर तेजी से रन दिला सकते हैं। उनके मुताबिक एबी डिविलियर्स किसी भी विकेट पर कोई भी गेंदबाज के खिलाफ, हर शॉट खेल सकते हैं। राशिद ने एबीडी को कप्तान के तौर पर काफी सपोर्टिव बताया.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

कीरोन पोलार्ड

kieron pollard 6421647 835x547 m

T20: 11,236 रन, 31.56 औसत, 152.62 स्ट्राइक रेट, 300 विकेट, 24.75 औसत, 8.21 इकॉनमी रेट

T20I: 1378 रन, 24.60 औसत, 137.93 स्ट्राइक रेट, 38 विकेट, 27.34 औसत, 8.42 इकॉनमी रेट

राशिद खान का मानना है कि कीरोन पोलार्ड की बैटिंग और बॉलिंग उन्हें खास बनाती है और टी20 फॉर्मेट में उनकी उपयोगिता बहुत ज्यादा है।

हार्दिक पांड्या

1604653131

T20: 2728 रन, 27.28 औसत, 141.49 स्ट्राइक रेट, 110 विकेट, 27.45 औसत, 8.14 इकॉनमी रेट

T20I: 484 रन, 19.36 औसत, 145.34 स्ट्राइक रेट, 42 विकेट, 26.45 औसत, 8.17 इकॉनमी रेट

राशिद खान ने हार्दिक के ऑलराउंडर होने की वजह से उन्हें टीम में जगह दी है. हार्दिक पंड्या अपनी दमदार पारी से मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं.’

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल खेलने के सपने को मिट्टी में मिला सकते हैं केकेआर के ये 3 खिलाड़ी

तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, राशिद खान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Focus 936 800x445 1

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वहां के क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रहीं हैं.

पिछले दिनों तालिबानी नेता अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से मुलाकात कर क्रिकेट को जारी रखने का भरोसा दिया था. जिसके बाद अफगानिस्तान की अंडर19 टीम ने दो दिन पहले ही बांग्लादेश का दौरा किया.

लेकिन महिला क्रिकेट को लेकर तालिबान हुकुमत बेहद सख्त नजर आ रही है. तालिबान ने महिलाओं के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबान का मानना है कि किक्रेट समेत तमाम खेल गतिविधियां सिर्फ महिलाओं के शरीर की नुमाइश ही करती हैं.

तालिबान ने कहा, ‘अफगान महिलाएं क्रिकेट समेत किसी भी खेल में हिस्सा नहीं ले सकतीं हैं. खेल गतिविधियां केवल उनके शरीर की नुमाइश करेंगी.’ यह सूचना तालिबान के एक प्रवक्ता की ओर से जारी बुधवार की रिपोर्ट में कही गई है. तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्ला वसीक ने इसपर अटपटा बयान दिया है.

अगर अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट बैन होता है तो इसका असर पुरूष क्रिकेट पर भी पड़ेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट कहा है कि अगर महिलाओं पर प्रतिबंध की खबरें सच होती हैं तो होबार्ट में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कर दिया जाएगा.

अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम को इस साल 27 नवंबर से होबार्ट में इकलौता टेस्ट खेलना है. यह मुकाबला पिछले साल ही होना था. लेकिन कोरोना के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों की वजह से मैच नहीं हो पाया था. यह ऑस्ट्रेलिया में अफगानिस्तान का पहला मैच होगा. ऐसे में अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य बेहद चिंताजनक नजर आ रहा है. इसका असर राशिद खान जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर पर पड़ेगा. जिन्हे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.