Placeholder canvas

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने चुने विश्व के 5 सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज, धोनी रोहित को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

by Bhavana Gupta

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कर का आगाज यूएई और ओमान में होने जा रहा है। इस विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने दुनिया के टॉप-5 ,टी20 क्रिकेटरों का नाम बताया, जिसमें दो भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है.  राशिद की इस लिस्ट में पांच में वेस्टइंडीज , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर भी शामिल है। राशिद ने टी20 XI के लिए अपनी टॉप-5 पसंद का कारण भी बताया।

विराट कोहली

kohli 2 86

T20: 10,136 रन, 41.20 औसत, 133.57 स्ट्राइक रेट

T20I: 3159 रन 52.65 औसत, 139.04 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विराट के लिए कहा, ‘विराट का खेल पिच पर निर्भर नहीं करता. विराट ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे बढ़कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं।’

केन विलियमसन

2019 11image 21 58 521401639kanewilliamson ll

T20: 5429 रन 31.47 औसत, 124.86 स्ट्राइक रेट

T20I: 1805 रन 31.66 औसत, 125.08 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विलियमसन के लिए कहा, ‘वह काफी शांत खिलाड़ी हैं और टीम में उनके रहने से काफी calmness आएगी।’

एबी डिविलियर्स

navbharat times 2

T20: 9424 रन, 37.24 औसत, 150.13 स्ट्राइक रेट

T20I: 1672 रन, 26.12 औसत, 135.16 स्ट्राइक रेट

राशिद के अनुसार एबीडी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको किसी भी स्टेज पर तेजी से रन दिला सकते हैं। उनके मुताबिक एबी डिविलियर्स किसी भी विकेट पर कोई भी गेंदबाज के खिलाफ, हर शॉट खेल सकते हैं। राशिद ने एबीडी को कप्तान के तौर पर काफी सपोर्टिव बताया.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

कीरोन पोलार्ड

kieron pollard 6421647 835x547 m

T20: 11,236 रन, 31.56 औसत, 152.62 स्ट्राइक रेट, 300 विकेट, 24.75 औसत, 8.21 इकॉनमी रेट

T20I: 1378 रन, 24.60 औसत, 137.93 स्ट्राइक रेट, 38 विकेट, 27.34 औसत, 8.42 इकॉनमी रेट

राशिद खान का मानना है कि कीरोन पोलार्ड की बैटिंग और बॉलिंग उन्हें खास बनाती है और टी20 फॉर्मेट में उनकी उपयोगिता बहुत ज्यादा है।

हार्दिक पांड्या

1604653131

T20: 2728 रन, 27.28 औसत, 141.49 स्ट्राइक रेट, 110 विकेट, 27.45 औसत, 8.14 इकॉनमी रेट

T20I: 484 रन, 19.36 औसत, 145.34 स्ट्राइक रेट, 42 विकेट, 26.45 औसत, 8.17 इकॉनमी रेट

राशिद खान ने हार्दिक के ऑलराउंडर होने की वजह से उन्हें टीम में जगह दी है. हार्दिक पंड्या अपनी दमदार पारी से मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं.’

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल खेलने के सपने को मिट्टी में मिला सकते हैं केकेआर के ये 3 खिलाड़ी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00