एक फोन कॉल से दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म कर रहे हैं राहुल द्रविड़!
एक फोन कॉल से दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म कर रहे हैं राहुल द्रविड़!

रवि शास्त्री के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ बने और ऐसा ही हुआ. साल 2021 नवंबर में रवि शास्त्री ने कोच के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ को उनकी जगह पर रखा गया. राहुल द्रविड़ सबसे पहले टीम इंडिया के लिए श्रीलंका दौरे के लिए कोच बने, उसके बाद उन्हें परमानेंट टीम का कोच बना दिया गया.

नए कोच के बाद टीम में हुए ऐसे बदलाव

RAHUL DRAVID

राहुल द्रविड़ के बाद टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले इंडियन टीम की कप्तानी में बदलाव हुआ. कप्तान विराट कोहली को हटा दिया गया और ज़िम्मेदारी दी गई रोहित शर्मा को. इसके बाद टीम में कई पुराने और सीनियर्स खिलाड़ियों की जगह यंग और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाने लगा.

एक फोन कॉल और टीम से ड्रॉप

SHIKHAR DHAWAN

राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद उन्होंने टीम से खिलाड़ियों को ड्रॉप करने का नया तरीका निकाला, एक फोन कॉल और खिलाड़ी टीम से ड्रॉप. कोच की तरफ से ऋद्धिमान साहा को कॉल आया और वो टीम से ड्रॉप हो गए. इसी तरह शिखर धवन को कॉल किया गया और वो टीम से ड्रॉप कर दिए गए.

इस बात के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आखिर क्यों इन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया गया. टीम युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा मौका देना चहाती है, इसलिए सीनियर्स खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है. बता दें, आने वाली अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज के लिए इंडियन टीम का अनाउंसमेंट कर दिया गया है.

ALSO READ: Womens T20 Challenge 2022: सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीयों को नजरअंदाज कर इस विदेशी खिलाड़ी को दिया तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का पूरा श्रेय

अफ्रीका सीरीज के लिए इंडियन टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ: केकेआर ने नही दिया एक भी मौका तो विदेश में जाकर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए 63 चौके छक्के

Published on May 29, 2022 8:48 am