Placeholder canvas

देवदत्त पडीक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे समेत ये बड़े खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलते आयेंगे नजर, जानिए कब होगी शुरुआत

आईपीएल के बाद भारत में शुरू हुई महाराज क्रिकेट, जानिए कब और कहां होगी इसकी शुरुआत

भारत में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो आज अपने टैलेंट से नाम कमा रहे हैं और इसका बड़ा कारण है घरेलू क्रिकेट। ऐसे ही अब एक और क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है जिससे कई और नए सितारे भारत को मिल सकते हैं। 

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग का आगाज करने की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट इसी साल खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 7 से 26 अगस्त के बीच आयोजित होगा। इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी।

खेलते दिखेंगे कुछ बड़े नाम

DEVDUTT PADDIKAL AND MAYANK AGRAWAL

इस लीग में भारत के कुछ बड़े सितारे भी खेलते हुए नजर आएंगे। कर्नाटक के दिग्गज खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, के गौतम, जगदीश सुचित, करुण नायर और अभिमन्यु मिथुन जैसे बड़े नाम भी इस लीग में नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु, मैसूर, हुबली, शिवमोग्गा, रायचूर और मैंगलोर टीमें होंगी। 

35 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

KCA

यह लीग का आयोजन केएससीए के पूर्व अध्यक्ष और मैसूर के महाराजा स्वर्गीय श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार की स्मृति में किया जाएगा। मेनन ने यह भी कहा कि 35 वर्ष तक की उम्र वाले सभी टॉप खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले सकते हैं। कर्नाटक क्रिकेट के सेक्रेटरी संतोष मेनन ने इस टी20 लीग के बारे में कहा,

“महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 7 अगस्त को मैसूर में शुरू होगी, जिसमें पहले चरण के मैच मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार ग्राउंड में होंगे। मैसूर में कुल 18 मैच होंगे, इसके बाद फाइनल सहित कुल 16 मैच होंगे, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु में होगा।”

ALSO READ: Ind vs Eng: ‘करो या मरो’ मुकाबले में रोहित का बड़ा फैसला, बदलेगा प्लेइंग XI! इस धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी हुई तय!

कर्नाटक की ये महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग के लिए सभी टीमों को अपने खिलाड़ी ड्राफ्ट के जरिए चुनने होंगे, जो की 30 जुलाई को होगा। सेक्रेटरी संतोष मेनन ने बताया,

“टीमों का गठन एक प्लेयर्स ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा, और केएससीए टीमों के लिए कप्तानों और उप-कप्तानों को नामित करेगा। हम छह टीमों में से प्रत्येक के लिए सहयोगी स्टाफ नियुक्त करेंगे।”

ALSO READ: IND vs ENG: क्या अंतिम वनडे में बारिश बिगाड़ेगा खेल, जानिए क्या है मैनचेस्टर में मौसम और पिच का मिजाज, जानिए पूरा अपडेट

Ind Vs Eng : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, इंग्लैंड के खिलाफ कौन होगा रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज

MAYANK AGRAWAL

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद नहीं है। उनके विकल्प के तौर कर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को टीम से जोड़ा गया है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में तीन खिलाड़ियों के नाम गिनाए, जो उनकी जगह ले सकते हैं। जानिए कौन है वो तीन खिलाड़ी…

मयंक अग्रवाल जुड़े टीम से रोहित शर्मा के ऑप्शन के तौर पर

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल के विषय में बात करते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि हम कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर काम कर रहें हैं। मयंक अग्रवाल जाहिर तौर पर एक नियमित सलामी बल्लेबाज हैं। वो लगातार टीम में सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद साफ है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इशारे में मयंक अग्रवाल को सबसे बेस्ट ऑप्शन बताया है।

श्रीकर भरत भी है एक विकल्प

ks bharat1

मयंक अग्रवाल के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने श्रीकर भरत कभी नाम लिया। राहुल द्रविड़ ने माना कि मयंक अग्रवाल के बाद टीम में मौजूद श्रीकर भरत एक अच्छा विकल्प हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय स्क्वाड में हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। श्रीकर भरत ने आंध्र प्रदेश के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभ्यास मैच के दौरान भी पहली पारी में 70 तो दूसरी पारी में 40 रन बनाए है। श्रीकर भरत को कई चीजों को ध्यान में रखकर सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा था। इस बात से साफ है कि भारतीय टीम में श्रीकर भरत को भी एक महत्वपूर्ण ऑप्शन माना जा रहा है।

Also Read : IND vs ENG: आख़िरकार भारतीय टीम के मिला नया उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान

चेतेश्वर पुजारा भी कर सकते हैं सलामी बल्लेबाजी

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम में चेतेश्वर पुजारा ने वापसी कर की है। उनके विषय में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा में कई अलग अलग प्रतिभाएं हैं। हमको साफ तौर पर पता है कि हमें क्या करना है। मैं अभी प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं कर सकता हूं। लेकिन हम इसको लेकर क्लियर है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बात सुनकर साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम तैयार है।

Also Read : IND vs ENG: फाइनल मैच से पहले आया इंग्लैंड के नए नवेले कप्तान का बयान, कहा- जो हाल न्यूजीलैंड का किया वही…

IND vs ENG: बदल गयी फाइनल टेस्ट में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी! बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी को मिला मौका!

क्रिकेटर पिता ने कर लिया था सुसाइड, कैंसर से जूझ रही थी अकेली माँ, अब बेटा क्रिकेट जगत में बना सबसे बड़ा नाम

IND vs ENG: आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाहर हो जाने के बाद टीम में ओपनिंग को लेकर कापी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी को लेकर काफी काफी असमंजस्य बना हुआ था. इस असमंजस्य को खत्म करते हुए जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) को टीम की कमान सौंपी गई.

हालांकि ओपनिंग को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा की जगह कौन ओपनिगं पर दिखाई देगा. ओपनिंग को लेकर दो बल्लेबाज़ों का नाम सामने निकलकर आ रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं दो बल्लेबाज़.

ये खिलाड़ी हैं ओपनिंग के दावेदार

KS Bharat

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाहर हो जाने के बाद टीम में मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRWAL) को इंग्लैंड बुलाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ केएस भरत(KS BHARAT) भी ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. केएस भरत (KS BHARAT) ने प्रैक्टिस में अच्छा परफॉर्म किया था. प्रैक्टिस मैच की दूसरी इनिंग में केएस भरत (KS BHARAT) रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की जगह ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे.

उस पारी में केएस भरत(KS BHARAT) ने अच्छा परफॉर्म किया था. वहीं, मयंक अग्रवाल,(MAYANK AGRWAL) केएस भरत से ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो इससे पहले भी कई बार टेस्ट मैच में इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं. मयंक को टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है.

ALSO READ:ऐसे 4 खिलाड़ी जिनकी कप्तानी जाते ही कर दी संन्यास की घोषणा, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी का भी नाम

मयंक अग्रवाल के आकड़ें

मयंक अग्रवाल

मयंक भारत के लिए इससे पहले ओपनर और मिडिल ऑर्डर के लिए बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. वहीं, मयंक के आकड़ों की बात करें तो, उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाएं हैं. मयंक की इन पारियों में 5 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. मयंक के आकड़ों को देखते हुए, उनसे आखिरी टेस्ट मैच में काफी उम्मीदें की जा रही हैं.

ALSO READ:IND vs IRE:’कप्तान तो अच्छा है पर तमीज नहीं..’ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दिया इन 2 खिलाड़ियों को गाली, वीडियो हुआ वायरल

IND vs ENG: मयंक या शुभमन गिल नहीं यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का नया ओपनर, मैच से पहले नाम आया सामने

IND vs ENG: मयंक या शुभमन गिल नहीं यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का नया ओपनर, मैच से पहले नाम आया सामने

इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया को ऐजबेस्टन में अपना आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. इस मैच में इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) के साथ आखिरी टेस्ट मैच में कौन दिखाई देगा. इस बात को लेकर सभी अपने अलग-अलग विचार पेश कर रहे हैं. वहीं, ओपनिंग जोड़ी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने एक बड़ी सलाह दी है.

इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर(AJEET AGARKAR) ने आखिरी टेस्ट मैच की ओपनिंग साझेदारी को लेकर एक सुझाव दिया है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की गैर मैजूदगी में हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) और चेतेश्वर पुजारा(CHETESWAR PUJARA) टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. अजीत अगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘मुझे पता है कि केएस भरत ने अभ्यास मैच में कुछ रन बनाए. टीम प्रबंधन की शायद इस पर नजर होगी कि टीम में शामिल होने के बाद मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRWAL) खेलने के लिए कितने तैयार हैं. झे नहीं पता कि मयंक के पास इस एकमात्र टेस्ट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है या नहीं. रोहित के बाहर होने की स्थिति में मेरा मानना ​​​​है कि विहारी या पुजारा का अनुभव मायने रखेगा.’

अनुभव के साथ जाना बेहतर होगा- अगरकर

Hanuma Vihari

अजीत अगरकर(AJEET AGARKAR) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

‘विहारी पहले ही भारत के लिए दो बार ओपन कर चुके हैं. तो दो में से एक के लिए यह मेरी पसंद होगी अगर मयंक पूरी तरह मैच फिट नहीं होते हैं. मयंक के पास नेट्स में पर्याप्त समय नहीं था. और स्पष्ट रूप से उन्हें कोई प्रैक्टिस गेम नहीं मिलने वाला है. मेरी राय में थोड़ा अनुभव के साथ जाना बेहतर है क्योंकि यह एकमात्र टेस्ट है.’

ALSO READ:IND vs ENG: फाइनल टेस्ट से पहले कोच द्रविड़ का कोहली को चेतावनी, ‘मुझे नहीं चाहिए आप से कोई शतक..’

पुजारा को पता है इंग्लैंड की पिचों का हाल

'चेतेश्वर पुजारा की वापसी से मुझे नहीं कोई खतरा' पुजारा के शानदार फॉर्म पर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी
‘चेतेश्वर पुजारा की वापसी से मुझे नहीं कोई खतरा’ पुजारा के शानदार फॉर्म पर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो हालही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था. काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने 5 मैचों में 120 के औसत से 720 रन बनाए थे. यहां खेलते हुए उन्हें इंग्लैंड की पिचों का खासा अनुभव हो गया है. ऐसे में उनका ओपनिंग पर आना सही हो सकता है.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

IND vs ENG: इस खिलाड़ी की अचानक लगी लॉटरी, टीम इंडिया से आया बुलावा, रोहित के जगह करेगा बल्लेबाजी

ROHIT SHARMA

इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से बर्मिंघम में आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित (ROHIT SHARMA) शर्मा कोरोना पॉटिजिटव पाए गए हैं. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाद टीम का कप्तान कौन होगा. उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा, इन सारी बातों को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है.

बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.

ये दिग्गज टीम में रोहित की जगह होगा शामिल

मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा

बीसीसीआई(BCCI) ने फैसला किया है कि रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की जगह भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRAWAL) को शामिल किया जाएगा. मयंक रोहित के बैकअप के तौर पर रहेंगे.

इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि रोहित आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इसलिए मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRAWAL) को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRAWAL) 27 को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं.

क्वारंटीन को लेकर नहीं है कोई चक्कर

मयंक अग्रवाल

बता दें, अभी रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आनी बाकी है. उसी के मुताबिक सारे फैसले होंगे. अगर वो रिपोर्ट निगेटिव आती है तो, रोहित टीम में खेलेंगे नहीं तो मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRAWAL) टीम में दिखाई देंगे. इंग्लैंड में क्वारंटीन को लेकर कोई चक्कर नहीं है. मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRAWAL) सीधे तौर पर इंडिया से जुड़ जाएंगे.

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली

टेस्ट में पारी शुरुआत करने का है अनुभव

MAYANK AGRAWAL

मयंक अग्रवाल इससे पहले भी इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. मयंक अग्रवाल अब इंडिया के लिए कुल 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाएं हैं. इन पारियों में 4 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. मयंक अपने खेल को लेकर कुछ वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, एक बार फिर उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिल सकती है. बाकी देखना है कि क्या रोहित खेल पाएंगे या नहीं.

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन 2 बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट के लिए BCCI ने अचानक कराई इस खिलाड़ी की एंट्री, इंग्लैंड खेमे में मचा दहशत

भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एक जुलाई से पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में थी। लेकिन अभ्यास मैच के तीसरे दिन ही रोहित शर्मा Covid 19 से ग्रस्त पाए गए है। जिसके बाद उन्हें टीम से अलग क्वार्टाइन कर दिया गया है। रोहित शर्मा की फिटनेस कर बीसीसीआई पूरी तरह से नजर बनाए हुआ है, उम्मीद ये है कि रोहित शर्मा एक जुलाई से पहले फिट हो जायेगे। लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट नहीं हो पाते हैं। उस दशा में मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड भेजा गया है। जो शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

मयंक अग्रवाल हुए इंग्लैड के लिए रवाना

MAYANK AGRAWAL

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले सत्र के बचे एक लौटे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यूके पहुंच चुकी है। जिसके बाद भारतीय टीम ने चार दिन के अभ्यास मैच में भी भाग लिया। हालांकि ये मैच ड्रा रहा। लेकिन मैच के तीसरे दिन कैप्टन रोहित शर्मा का covid 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम से अलग होना पड़ा है। टीम में केएल राहुल पहले ही इंजर्ड होकर बाहर है अब रोहित शर्मा भी खेल तक स्वस्थ होंगे या नहीं ये साफ नहीं है। इस दशा में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड से टेस्ट मैच में बैक अप सलामी बल्लेबाज के तौर पर जुड़ने के लिए भेजा गया है।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड से आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच!

रोहित शर्मा की फिटनेस पर बनी है नजर

IND vs ENG: रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

रोहित शर्मा की फिटनेस कर लगातार नजर बनाए रखी जा रही हैं। रोहित शर्मा एक जुलाई को मैच से पहले स्वस्थ हो जायेगे, इसी उम्मीद की जा रही है। प्रोटोकॉल के तरह रोहित शर्मा को अलग क्वार्टाइन किया गया है और वो पांच दिन तक अलग रहेंगे। जिसके बाद भी अगर उनकी एनटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तब तो टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे और मयंक अग्रवाल को टीम में शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

कप्तानी पर अभी फैसला नहीं

ALSO READ:

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान कौन होगा? इस बार पर अभी फैसला नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा वापसी कर लेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तब जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत कप्तानी की रेस में बने हुए है। ऐसा माना जा रहा है हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने के बाद भी ऋषभ पंत नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी की रेस में आगे हैं।

Also Read : ICC T20 WORLD CUP 2022: आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली के लिए मुसीबत बने ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में ले सकते हैं नंबर 3 की जगह

भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दर्द की वजह से मैदान पर ही लेटा

भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दर्द की वजह से मैदान पर ही लेटा

इन दिनों रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) के मैच खेले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (UTTRA PRADESH) और कर्नाटक (KARNATAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, उत्तर प्रदेश ने पहले टॉस (TOSS) जीतकर गेंदबाज़ी (BOWLING) करने का फैसला लिया. पहले दिन मैच में एक हादसा हो गया. बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का खिलाड़ी गेंद लगने के चलते बुरी तरह से चोटिल हो गया. पहले दिन अच्छी गेंदबाज़ी(BOWLING) करते हुए उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 253 रनों पर रोक दिया.

कर्नाटक का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाज़ी (BATTING) कर रहे मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRWAL) को उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम मावी(SHIVAM MAVI) गेंदबाज़ी करवा रहे थे. शिवम, मयंक को बुहत ही धारदार गेंदबाज़ी करवा रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल(LAST BALL) शिवम ने शॉट(SHORT) फेंकी.

गेंद मयंक अग्रवाल के हाथ से छूकर पसलियों(RIBS) से निकलकर चली गई. गेंद के निकल जाने के बाद मंयक पहले तो दूसरी गेंद के लिए तैयार हुए. फिर उन्हें दर्द (PAIN) का अहसास हुआ और वो वैसे ही मैदान पर खड़े हो गए. इसके बाद उनकी टीम के फिजियो(PHYSIO) मैदान पर आए.

फिजियो ने उन्हें ज़मीन पर लिटाला और कुछ उनका इलाज(TREATMENT) किया, जिससे उन्हें राहत(RELIEF) मिली. और वो एक बार खेलने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, इसके बाद वो ज़्यादा वक़्त मैदान पर नहीं बिता पाए और 41 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए.

ALSO READ: IND vs SA: ओपनिंग जोड़ी हुई तय! ये 2 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की गेंदबाज़ी में दिखा दम

ranji team

उल्लेखनीय है, उत्तर प्रदेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाडज़ी करने का फैसला लिया. और 253 रनों पर कर्नाटक के 10 विकेट गिरा लिए. उत्तर प्रदेश की तरफ से स्पिनर सौरभ कुमार ने 4, शिवम मावी ने 3, यश दयाल ने 2 और और राजपूत ने एक विकेट लेकर कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया. अब मैच का दूसरा दिन शुरू हो चुका है. मैदान पर उत्तर प्रेदश आ चुकी है.

कर्नाटका का ऐसा रहा बल्लेबाज़ी का क्रम

कर्नाटक की तरफ से सामर्थ ने 57, श्रेयस गोपाल ने 56, सिद्धार्थ ने 37, करुण नायर ने 29, मनीष पांडे ने 27, गौतम और विजय कुमार ने 12, मयंक अग्रवाल ने 10, रोनित मोरे ने 6 और विद्वाथ कावेरप्पा ने 4 बना कर टीम को 253 के स्कोर तक पहुंचाया.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिरीज से पहले बुरी खबर, इस भारतीय खिलाड़ी के पिता हुए गिरफ्तार, करोड़ो चोरी का है आरोप

U-19 विश्व कप 2010 में केएल राहुल के साथ खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी आज बन चुके हैं फेमस नाम, एक है टीम इंडिया का मैच विनर

U-19 विश्व कप 2010 में केएल राहुल के साथ खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी आज बन चुके हैं फेमस नाम, एक है टीम इंडिया का मैच विनर

केएल राहुल टीम इंडिया में इस वक़्त एक शानदार खिलाड़ी में से एक हैं. बाकी कई खिलाड़ियों के जैसे केएल राहुल भी एक समय पर U19 टीम का हिस्सा थे. वो साल 2010 में U19 टीम में शामिल हुए थे. केएल राहुल के वक़्त की टीम साल 2008 जैसी सफलता तो हासिल नहीं कर पायी थी, जो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने साल 2008 में U19  वर्ल्ड कप जीत कर की थी. साल 2010 की U19 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आगे चलकर अपने करियर में अच्छा किया है. हम आपको उन्हीं में से 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. मयंक अग्रवाल

MAYANK AGRAWAL

मयंक अग्रवाल साल 2010 वाली U19 टीम का हिस्सा थे. मंयक अग्रवाल और केएल राहुल ने कई मौकों पर एक साथ क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद मयंक अग्रवाल टीम में ज़्याद दिन टिक नहीं पाए और खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. आईपीएल 2022 में मंयक अग्रवाल, पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि एक कप्तान के तौर पर उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था.

2 मनदीप सिंह

MANDEEP SINGH

मनदीप सिंह भी उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार हैं जो साल 2010 वाली U19 टीम का हिस्सा थे. मनदीप सिंह ने केएल राहुल के साथ U19 के अलावा आईपीएल में भी खूब खेला है. उन्होंने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म भी किया है.

मनदीप सिंह ने साल 2016 में अपना सीमित ओवरों क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम इंडिया में ज़्यादा मौका न मिल पाने के कारण वो अक्सर टीम से बाहर रहे और धीरे-धीरे उनकी फॉर्म खराब होती गई. इन दिनों वो टीम इंडिया से काफा दूर हैं.

3. हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

इस साल रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा थे. इस साल आईपीएल में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था. होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है. हर्षल पटेल एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं.

ALSO READ: मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मादा रखते हैं वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

4. जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट

साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा रहे चुके जयदेव उनादकट. इस साल आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खलेते हुए दिखाई दिए थे. इंडिया में टीम में ज़हीर खान के बाद कोई बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ आय़ा था. हालांकि, वो टीम के लिए ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. उनादकट इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं.

5. सौरभ नेत्रावलकर

सौरव नेत्रावलकर

सौरव नेत्रावलकर साल 2010 में केएल राहुल के साथ U19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. सौरव ने कई सालों तक USA क्रिकेट टीम की कप्तानी की है, अभी भी वो USA क्रिकेट टीम का हिस्सा एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. सौरव मुंबई रणजी टीम का भी हिस्सा रहे चुके हैं.

ALSO READ: मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मादा रखते हैं वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

IPL 2023 में ये 3 टीमें सबसे पहले बदलेंगी अपने कप्तान, प्रदर्शन के साथ कप्तानी में भी हैं फ्लॉप

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, 5 महीने बाद धोनी के शागिर्द ने की वापसी, शेयर किया वीडियो

IPL के इतिहास में हाल ही में समाप्त हुआ 15वा सीजन बेहद रोमांचक रहा। दो नई टीमें आने के बाद इस टूर्नामेंट का मजा और भी कई ज्यादा बढ़ गया। साथ ही, नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन बाजी मारी और खितान अपने नाम किया। वही, पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के नेतृत्व करने के तरीके को बेहद सराहा गया। 

हार्दिक पांड्या के अलावा और भी कई कप्तानों ने अपने कप्तानी से प्रभावित किया। केएल राहुल दूसरी नई टीम लखनऊ का नेतृत्व करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छा नेतृत्व किया। आज बात करेंगे उन कप्तानों की जिन्होंने कप्तानी की नई भूमिका संभाली पर कुछ खास नही कर पाए। 

मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स)

mayank agarwal

IPL 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को नया कप्तान घोषित किया था। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स 15वे सीज़न के लिए प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, क्योंकि वे अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे, जिसमें उनके नाम केवल सात जीत रही। 

बल्ले से भी मयंक अग्रवाल कुछ खास नही कर सके। उनकी 13 आउटिंग में वह 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाने में सफल रहे। यह उनके 2021 सीज़न से भारी गिरावट है, जहां उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 441 रन बनाए थे। इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने आप को निचले मध्य क्रम में खुद को डिमोट भी किया था लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया। 

अब ऐसे में पंजाब किंग्स शिखर धवन को नया कप्तान अगले सीजन के लिए बना सकती है जो हर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और कई ज्यादा अनुभवी भी हैं। 

एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा (CSK)

jadeja dhoni

एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, सीज़न के शुरुआती भाग में हार के बाद, जडेजा ने कप्तानी से हटने का फैसला किया। इसके बाद, एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में वापस आ गए, एक ऐसी टीम जिसके लिए उन्होंने चार आईपीएल खिताब जीते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन चौंकाने वाला था, क्योंकि वे अपने नाम सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहे। इतना तो पक्का कहा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा को चेन्नई कप्तानी से दूर रखेगी। अब अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स को नीलामी में नए कप्तान की तलाश शुरू करनी होगी।

ALSO READ:IPL 2022:आशीष नेहरा ने दिखाई कागज़-कलम की ताकत, जिस RCB ने मजाक बनाकर टीम से किया था बाहर वही बजा रहा अब सफलता पर ताली

केन विलियमसन (SRH)

kane williamson

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक और ऐसे कप्तान रहे जिनका IPL सीजन खराब रहा। डेविड वार्नर के सनराइजर्स हैदराबाद से हटने के बाद केन विलियमसन की भूमिका तय हो गई थी। लेकिन कप्तान के तौर पर उनकी टीम सफल नहीं रही। लगातार पांच मैच जीत कर टीम ने काफी अच्छी क्षमता दिखाई थी लेकिन बाद में बार बार मैच हारने के बाद वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे। 

केन विलियमसन ने 13 मैचों में 19.64 की औसत से 216 रन बनाए। सिर्फ यही नहीं, 93.5 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस सीजन रन बनाए। अब ऐसा हो सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने अगले सीजन कप्तानी का कोई नया विकल्प ढूंढ ले। 

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, करोड़ो लेकर भी कर रहे खराब प्रदर्शन, आईपीएल 2023 से पहले होंगे बाहर

IND vs ENG: टीम इंडिया में अब नजर नहीं आएगा ये धाकड़ खिलाड़ी! घटिया प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से कटा पत्ता

MAYANK AGRAWAL

Indian Squad For Test Match : भारतीय टीम 9 जून से शुरू होने वाले टी20 पांच मैच की सीरीज के लिए तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के लिए बीसीसीआई में टीम का ऐलान किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जहां एक तरफ युवा खिलाड़ियों की ब्रिगेड को तैयार किया गया हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच जोकि पिछले साल चार टेस्ट मैच की सीरीज में Covid – 19 के कारण रह गया था। उसके लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। जोकि इस सीरीज के पहले खेले जा चुके तीन मैच के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। अब इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में भी स्थान नहीं मिला है।

भारतीय टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

MAYANK AGRAWAL

इंग्लैंड टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं ने वापस से एक बार फिर अपने पुराने खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देकर भरोसा जताया है। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भी बिना आईपीएल खेले काउंट्री क्रिकेट में शतकों के दम पर अपनी वापसी कर ली है। लेकिन मयंक अग्रवाल जोकि पिछली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

वो स्क्वाड से भी बाहर हैं। मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम में आईपीएल टीम के कप्तान बनकर भी स्थान नहीं प्राप्त किया है। बता दें, खिलाड़ी का आईपीएल से पहले श्री लंका दौरे के घरेलू दौरे पर भी प्रदर्शन लगी खराब रहा था। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में स्थान नहीं दिया गया है।

फॉर्म से बाहर है खिलाड़ी, नहीं मिली जगह

mayank

भारतीय टीम को इस साल ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलने हैं। टी20 विश्व कप और एशिया कप पर सभी टीम का ज्यादा फोकस है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घोषित हुई भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, करोड़ो लेकर भी कर रहे खराब प्रदर्शन, आईपीएल 2023 से पहले होंगे बाहर

मयंक अग्रवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले हुई श्रीलंका की घरेलू सीरीज में तीन पारियों में 19.66 की औसत के साथ मात्र 59 रन बनाए थे, जिसके बाद एक मात्र टेस्ट मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी का खेलना लगभग तय था। आईपीएल में भी मयंक अग्रवाल के एक टीम के कप्तान बनने के बाद भी प्रदर्शन में कोई खास बदलाव नहीं आया था। जिसके बाद चयनकर्ता ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखा है।

इंग्लैंड टेस्ट के खिलाफ भारतीय टीम :

INDIAN TEAM

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

ALSO READ: सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं ICC प्रेसिडेंट, छोड़ा बीसीसीआई का साथ? जय शाह ने सामने आकर बताई सच्चाई