Placeholder canvas

IPL 2022: इन 6 खिलाड़ियों ने अपने फ्रेंचाइजी को लगाया करोड़ो का चुना, लाखों में पड़े इनके 1 रन, एक का तो 14 लाख का पड़ा 1 रन

इन 6 खिलाड़ियों ने अपने फ्रेंचाइजी को लगाया करोड़ो का चुना, लाखों में पड़े इनके 1 रन, एक का तो 14 लाख का पड़ा 1 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का खेल चार टीम के बीच सिमट गया है। आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ मैच खेले जाने हैं। जिससे कोई चार टीम को छोड़कर बाकी की टीम के लिए सफर खत्म हो चुका है। लेकिन इन बाकी की 6 फ्रेंचाइजी में आज हम आपको इन 6 नामचीन खिलाड़ियों के रन की कीमत बताने जा रहें हैं। जिसके लिए भले ही आईपीएल का ये साल खत्म हो चुका है, लेकिन उनके एक रन की कीमत लीग में काफी ज्यादा पड़ी है। इस साल का आईपीएल उम्मीद से बिलकुल अलग रहा हैं।

आईपीएल की सबसे सफल दो टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले लीग से बाहर हुई हैं। मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ो की कीमत खर्च किया गया है, जानिए कितनी पड़ी इन महंगे खिलाड़ी के एक रन की कीमत…

1- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

RAVINDRA JADEJA

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को सबसे ऊंची बोली 16 करोड़ के साथ रिटेन करके साथ बनाए रखा था। लेकिन खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीद के बिलकुल ही विपरीत था। रविंद्र जडेजा ने 8 मैच में कप्तानी की, जिसमें मात्र 6 में ही जीत मिली है। साथ ही बल्ले और गेंद दोनों से काफी निराश किया है। रविंद्र जडेजा ने 10 मैच में बल्लेबाजी में मात्र 116 रन ही बनाए हैं। जिसके बाद उनके एक रन की कीमत 13 लाख और 80 हजार रुपए रही है।

2- केन विलियमसन (Kane Williamson)

KANE WILLIAMSON

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया हैं। केन विलियमसन बल्ले के साथ साथ कप्तानी में भी फ्लॉप रहें हैं। उन्होंने 13 मैच में 216 रन ही बनाए हैं। जिसके बाद केन विलियमसन के एक रन की कीमत 6 लाख 48 हजार रुपए रही है

3 – मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)

मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ की कीमत के साथ रिटेन किया था। केएल राहुल के बाद वो टीम के कप्तान बने लेकिन अपने बैटिंग ऑर्डर के साथ बिना जरूरत बदलाव करते हुए निचले क्रम में बैटिंग की है। उन्होंने 196 रन बनाए, जिसमें एक मैच में निचले क्रम में बल्लेबाजी के चलते उन्हें बल्लेबाजी भी नहीं मिली है। जिसके बाद मयंक अग्रवाल के एक रन की कीमत 6 लाख और 15 हजार रुपए रही है।

4- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कैप्टन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ये सीजन काफी खराब गया है। बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनो में लगी निराश होना पड़ा है। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ के साथ अपने साथ बनाए रखा था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने 14 मैच में 268 रन बनाए हैं। जिससे खिलाड़ी के एक रन की कीमत 5 लाख 97 हजार रही है।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RR Qualifier 1: 20वें ओवर में क्या हुई थी हार्दिक पांड्या से बातचीत? फाइनल में पहुंचने के बाद डेविड मिलर ने खोले कई राज

5- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

MS DHONI CSK IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन अंतिम 6 मैच के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी में इस सीजन अच्छी पारी के साथ शुरुआत की थी। एक अर्धशतक भी बनाया लेकिन उसके बाद मैच जिताऊ पारी नहीं आई।

चेन्नई सुपर किंग्सने महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स से 14 मैच में जिसमे 13 पारियों मे महेंद्र सिंह धोनी में 232 रन बनाए है। जिसके बाद उनके एक रन की कीमत 4 लाख 47 हजार रही है।

6- ईशान किशन (Ishan kishan)

ISHAN KISHAN ONE RUN COST IPL 2022

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जिन्हें मेगा ऑक्शन में 15.50 करोड़ की आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। जिसके बाद उन्होंने सेसोसने 416 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईशान किशन के एक रन की कीमत 3 लाख 70 हजार रही है।

ALSO READ: GT VS RR Qualifier 1 Orange Cap: ऑरेंज कैप में भारतीय खिलाड़ी रह गये पीछे, टॉप 5 में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम

मयंक अग्रवाल की भविष्यवाणी आईपीएल 2023 में ये टीम बनेगी विजेता

मयंक अग्रवाल की भविष्यवाणी आईपीएल 2023 में ये टीम बनेगी विजेता

आईपीएल (IPL), भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए किसी एक त्योहार से कम नहीं है। आईपीएल आते साथ ही सभी दर्शक अपने अपने फेवरेट टीम के लिए दोस्तों से लड़ने झगड़ने लगते हैं। इस समय आईपीएल सीजन 15 अपने अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल सीजन 15 का कल आखिरी ग्रुप स्टेज मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।

ये मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम इस मैच से पहले ही प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी थी इसी कारण दोनों ही टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस मैच में मौका दिया।

पंजाब ने हासिल की जीत

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनको अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और एक समय लग रहा था, टीम आराम से 170-180 के स्कोर तक पहुंच जाएगी । मगर मिडिल ओवर में पंजाब किंग्स ने लगातार झटके दिए, जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 157 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स के तरफ से शिखर धवन ने एक छोर संभाल का रखा और लियाम लिविंगस्टोन के ताबड़तोड़ नाबाद 49 रनों के पारी के मदद से 15 ही ओवर में पंजाब ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

अगले साल चैम्पियन बनेगी पंजाब किंग्स

SRH vs PBKS

मैच जीतने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा,

“इस मैच में हमने तीन ही फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण हम काफी आसानी से इस मैच को अपने नाम कर पाए। “

मयंक अग्रवाल ने इस सीजन टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा ,

“आज के मैच से हमारे लिए काफी कुछ पॉजिटिव है, चाहे लिविंग का तूफानी पारी, धवन ने भी अच्छा साथ दिया और बेयरस्टो ने भी जब से सलामी बल्लेबाजी करने शुरू की है अच्छा खेला है। हमने इस सीजन पूरा अटैकिंग ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेला है। मुझे इस टीम पर भरोसा है कि अगले साल हम और अच्छा करेंगे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगे”

ALSO READ: लीग मैच ख़त्म होने के बाद IPL 2022 में मिले वो 3 गेंदबाज जो अगले साल मचायेंगे धूम, विरोधियों में अभी से डर का माहौल

अपने चोट के बारे में कही ये बात

liam livingstone mayank agarwal pbks 2022 ipl

आपको बता दें बल्लेबाजी करते समय मयंक अग्रवाल को उमरान मलिक के गेंद पर चोट लग गया था, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि दर्द अभी भी है एक्स रे करवाना पड़ेगा। वो गेंद खेलने के लिए तैयार नही थे अच्छे से इसी कारण उन्हे चोट लगा।

ALSO READ: IPL 2022: Qualifier 1 में हार्दिक पांड्या नहीं लेंगे रिस्क इस खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग XI से बाहर, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

IPL 2022, PBKS vs SRH: “मयंक क्या फ़ालतू खेलता है” मयंक अग्रवाल की जगह अगले सीजन इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग

"मयंक क्या फ़ालतू खेलता है" मयंक अग्रवाल की जगह अगले सीजन इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग

आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 70वां मुकाबला खेला गया, जहाँ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. जिसे पंजाब किंग्स ने 15.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया.

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल हुए ट्रोल

मयंक अग्रवाल की बेवकूफी पंजाब किंग्स को पड़ी भारी, इस एक छोटी सी गलती की वजह से टूटा प्लेऑफ का सपना, जानिए कहां हुई चूक
मयंक अग्रवाल की बेवकूफी पंजाब किंग्स को पड़ी भारी, इस एक छोटी सी गलती की वजह से टूटा प्लेऑफ का सपना, जानिए कहां हुई चूक

पंजाब किंग्स की हार के बाद मयंक अग्रवाल को जमकर ट्रोल किया गया. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पिछले सीजन केएल राहुल की कप्तानी में बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार जब वो खुद कप्तान बने तो उनके बल्ले से पुरे सीजन रन ही नहीं निकले. मयंक अग्रवाल ने आज भी 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बनाया.

आज के मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को जमकर ट्रोल किया गया. आइये देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट:

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs PBKS, STATS: मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, भुवी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

ALSO READ: IND vs SA: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी किए गये नजरअंदाज

IPL 2022, SRH vs PBKS, STATS: मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, भुवी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, भुवी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

आईपीएल 2022 का आज अंतिम लीग मैच भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल के बीच खेला गया. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बस औपचारिकता बस थी. आज आईपीएल की जिन 2 टीमों के बीच मैच हुआ वो आईपीएल 2022 से बाहर हो चुकी हैं. पंजाब किंग्स और भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये इस मैच में लड़ाई सिर्फ अपने आप को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की थी. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सनराइजर्स को बड़े स्कोर से पहले ही रोक दिया.

आज के मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

SRH vs PBKS

आज का मैच भले ही औपचारिकता रहा हो, लेकिन आज के मैच में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई रिकॉर्ड बने भी. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 43, वाशिंगटन सुंदर के 25 और रदरफोर्ड के 26 रनों के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के 39 और लियाम लिविंगस्टोन के 49 रनों की बदौलत 15.1 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. इसी के साथ में मैच में कुछ रिकॉर्ड बने और कुछ टूटे भी.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. इस सीजन में छठी बार पीबीकेएस ने पावरप्ले में 60+ स्कोर किया है

83/1 बनाम आरसीबी ब्रेबोर्न

72/2 बनाम सीएसके ब्रेबोर्न

65/0 बनाम एमआई पुणे

63/0 बनाम आरसीबी डीवाई पाटिल

62/3 बनाम केकेआर वानखेड़े

62/1 बनाम SRH वानखेड़े

2. इस सीजन में पहली बार भुनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की.

KANE WILLIAMSON
KANE WILLIAMSON IPL 2022

3. इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ कि सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन की कप्तानी के अनुपस्थिति में खेली.

ALSO READ: England Test में हुई चेतेश्वर पुजारा की वापसी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय बल्लेबाज

4. पंजाब किंग्स की ओर से नाथन एलिस ने आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेला.

5.  काफी लम्बे समय के बाद रोमारिओ शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग-11 में मौका दिया.

6. भुनेश्वर कुमार इस सीजन पहली बार टीम के कप्तान बने और उन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला टॉस भी जीता.

भुवनेश्वर कुमार

7. सनराइजर्स हैदराबाद को भुनेश्वर कुमार की कप्तानी में इस सीजन की पहली हार मिली.

ALSO READ: IND vs SA: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी किए गये नजरअंदाज

IPL 2022, PBKS vs SRH TOSS REPORT: टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, ये खिलाड़ी बना SRH का कप्तान

टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, ये खिलाड़ी बना SRH का कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) का 70वा अंतिम लीग मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के बीच शाम 7:30 से खेला जाएगा। ये मैच वानखेडे स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाना है। मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के इस मैच के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwer Kumar) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) टॉस के लिए मौजूद हुए। आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस की क्या रहेगी भूमिका ?

PBKS VS SRH
PBKS VS SRH

वानखेडे स्टेडियम पर पिछली रात दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच देखा गया है। जिसमें चेस करने वाली टीम ने आसानी से मैच फतह कर लिया था। साथ ही दूसरी पारी में ओस की संभावना भी काफी रहती है। हालांकि कई मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी जीत हासिल की है।

दोनों ही टीम अपनी बेहतर पोजिशन के लिए खेलेंगी

IPL 2022 POINT TABLE
IPL 2022 POINT TABLE

आईपीएल के 15वें संस्करण में इस अंतिम लीग मैच में किसी टीम को हार या जीत से प्वाइंट टेबल या प्ले ऑफ में कोई फर्क नही पड़ेगा। लेकिन पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल में एक स्थान ऊपर बढ़कर मैच को खत्म करना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी 13 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स अभी 13 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ सातवे स्थान पर है। दोनों टीम के अंक समान है, लेकिन रनरेट में अंतर है।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम, धवन और रोहित की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Playing 11) :

(Playing XI): Jonny Bairstow, Shikhar Dhawan, Liam Livingstone, Mayank Agarwal(c), Shahrukh Khan, Jitesh Sharma(w), Harpreet Brar, Nathan Ellis, Prerak Mankad, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Hyderabad Playing 11) :

(Playing XI): Abhishek Sharma, Priyam Garg, Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Romario Shepherd, Washington Sundar, Jagadeesha Suchith, Bhuvneshwar Kumar(c), Fazalhaq Farooqi, Umran Malik

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल बने नये कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका, ये है 18 सदस्यीय टीम

IPL 2022: मयंक अग्रवाल की कप्तानी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोच अनिल कुंबले करेंगे ये 2 बड़े बदलाव

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोच अनिल कुंबले करेंगे ये 2 बड़े बदलाव

आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) इस समय अपने अंतिम पढ़ाव पर है और आज ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच खेला जाना वाला है। आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा ।

जैसे कि दोनों ही टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) आईपीएल से बाहर हो चुकी है तो दोनों ही टीम चाहेंगी कि इस मैच को जीतकर अपने इस सीजन को अच्छे तरीके से खत्म करें। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मात दी थी, तो वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस समय पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में 7वें स्थान पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) 8वें स्थान पर मौजूद है।

पंजाब किंग्स के पास थी सबसे मजबूत टीम

PUNJAB KINGS

पंजाब किंग्स ने इस साल मेगा ऑक्शन में एक अच्छी टीम बनाई थी, मगर वो फील्ड में उस तरह प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसके कारण वो प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई। आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स को इस आईपीएल का प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था।

केएल राहुल के जाने के बाद पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी सौंपी, मगर मयंक अग्रवाल इस वर्ष बल्लेबाज़ी में बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इस सीजन मयंक अग्रवाल ने 11 पारियों में केवल 195 रन ही बनाए हैं।

ALSO READ: IPL 2022, Purple Cap: भारतीयों के सामने नहीं टिके करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम

इन 2 खिलाड़ियों को आराम दे सकती है पंजाब किंग्स

PUNJAB KINGS IPL 2022

पंजाब किंग्स की टीम आज अपने आखिरी मुकाबले को जीत इस सीजन का अंत अच्छा तरीके से करना चाहेगी। वो दो खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। आज पंजाब किंग्स ऋषि धवन की जगह ईशान पोरेल को टेस्ट करना चाहेगी तो वहीं हरप्रीत बरार की जगह शाहरुख खान को मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल 2022 से निराशजनक तरीके से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले टीम में आज कुछ खिलाड़ियों को मौका देकर अगले साल के लिए टीम बनाना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), इशान पोरेल, संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: IPL 2022, Orange Cap: पर्पल कैप के बाद ऑरेंज कैप पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जॉस बटलर को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा

IPL 2022, DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, अगले मैच से कप्तान खुद को करेंगे बाहर, अगले मैच में होंगे बड़े बदलाव

मयंक अग्रवाल ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, अगले मैच से कप्तान खुद को करेंगे बाहर, अगले मैच में होंगे बड़े बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला है। पहले चरण के लीग मैच में दिल्ली की पंजाब के ऊपर जीत एक बार फिर दोहराई। लेकिन इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत से ज्यादा पंजाब किंग्स की हार कहना उचित होगा।

टॉस जीतकर मयंक अग्रवाल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 160 रन पर रोक दिया। इसके बाद भी पंजाब किंग्स रन नहीं बना सकी और 17 रन से मैच हार गई। अब प्ले ऑफ के लिए पंजाब किंग्स को अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। जिसके पहले इस मैच में मयंक अग्रवाल ने हार का कारण बताया है। जानिए क्या कहा पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने..

विकेट नहीं थी खराब, हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए : मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने जीत के बाद बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल, बताया जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज

मयंक अग्रवाल ने मैच हराने के बाद हार को माना और पूरी पूरी तरह से बैटिंग अच्छा न होने की बात कही है। कप्तान मयंक अग्रवाल ने खुद की बैटिंग की भी बात करते हुए कहा उन्होंने टीम और प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी को काफी निराश किया है। साथ ही उन्होने कहा इस सीजन टीम का सफर अभी खत्म नही हुआ है। अगला मैच जोकि अभी खेला जाना बाकी है। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने उसमे बातचीत के बाद बड़े और जरूरी बदलावों के साथ टीम को अगले मैच के लिए रणनीति तैयार करने की बात भी की है।

मयंक अग्रवाल ने कहा

“हमने आज अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। पांच से 10 ओवर के बीच हमने कई विकेट गंवाए। आज की विकेट उतनी भी ख़राब नहीं थी। हमें इस लक्ष्य का पीछा कर लेना चाहिए था। हमारे पास अभी भी एक मैच है। हम चाहेंगे कि बढ़िया क्रिकेट खेलते हुए 2 अंक दर्ज करें। हमें अपने खेल की नीति के बारे में फिर से सोचने की ज़रूरत है”।

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs DC, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो ऋषभ पंत ने कटवाई नाक

दिल्ली की पंजाब पर एक और जीत

DELHI CAPITALS

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का ये दूसरा मैच था। पहले मैच की तरह ही इस मैच मे ही दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर पटकनी दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करके 159 रन बनाए। जवाब दिल्ली की टीम स्कोर हासिल नई कर सकी।पंजाब टीम एक समय पर ऑल आउट हो जायेगी, ऐसा लग रहा था। लेकिन विकेट कीपर खिलाड़ी में अच्छा खेला लेकिन टीम को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीम को अभी प्ले ऑफ के किए इंतजार करना है।

ALSO READ: IPL 2022, DC vs PBKS: जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताया 12वें ओवर बाद क्यों नहीं कराई कुलदीप यादव से गेंदबाजी

IPL 2022, PBKS vs DC, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो ऋषभ पंत ने कटवाई नाक

DC vs PBKS STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो ऋषभ पंत ने कटवाई नाक

आज आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पंजाब किंग्स का ये फैसला बिलकुल ही गलत साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा. मिचेल मार्श, सरफराज खान और ललित यादव की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाये.

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में नहीं दिखा धार

PBKS IPL 2022

पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गये 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब एक के बाद एक करके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. पंजाब किंग्स की तरफ से जॉनी बैरेस्टो और शिखर धवन ने क्रमश: 28 और 19 रनों की पारी खेली, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया. इन तीनो के अलावा सिर्फ राहुल चहर ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिसके बल्ले से रन निकले बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका.

ALSO READ: शर्मनाक: अंबाती रायडू ने बूढ़े का काॅलर पकड़ कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. डेथ ओवरों में पेस अटैक के बीच सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट

9.62 जीटी

9.91 पीबीकेएस *

10.03 एलएसजी

10.06 एसआरएच

10.42 डीसी

2. ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में स्टंप आउट हुए हैं.

rcb against pbks

3. आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर:

केविन पीटरसन डरबन 2009

मार्लन सैमुअल्स कटक 2012

जे सुचित मुंबई डब्ल्यूएस 2022

लियाम लिविंगस्टोन मुंबई डीवाईपी 2022

4. इस सीज़न में डीवाई पाटिल में पहली नौ पारी में 160 या उससे कम रन बनाने वाली टीमें ने आठ मैच हारे हैं.

5. इस सीजन में केवल दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने में सफल रही है.

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs DC Toss Report: टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत ने लगाया धोनी वाला दिमाग, इस मैच विनर खिलाड़ी को दी टीम में जगह

6. आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट:

ड्वेन ब्रावो

रवींद्र जडेजा

सुनील नरेन

अक्षर पटेल

7. इस आईपीएल में लिविंगस्टोन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट हुए:

ब्रेबोर्न: 2(3) अक्षर की गेंद पर स्टंप आउट हुए

डीवाई पाटिल: 3(5) कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट हुए

कुलदीप यादव IPL 2022

8. शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट स्पेल (4 विकेट 28 रन) डाला.

DC VS PBKS Match Report: मयंक अग्रवाल की बेवकूफी पंजाब किंग्स को पड़ी भारी, इस एक छोटी सी गलती की वजह से टूटा प्लेऑफ का सपना, जानिए कहां हुई चूक

पंजाब किंग्स

Delhi Capitals VS Punjab Kings Match Report : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ( DY Patil Stadium) में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम लगातार विकेट गिरने के चलते 9 विकेट पर 142 रन बना सकी और 17 रन से मैच हार गई।

मिचेल मार्श की शानदार पारी से DC ने बनाए 159 रन

MITCHEL marsh

पंजाब किंग्स ( PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के बीच प्ले ऑफ के लिए इस जरूरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शून्य पर ही आउट हो गए। पावरप्ले में टीम के दो विकेट गिर गए। कैप्टन ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। जिसके बाद मिचेल मार्श ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया।

मिचेल मार्श ने 131 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 63 रन बनाए हैं। जिसमें चार चौके और तीन छक्के लगाए है। इसके अलावा डेविड वार्नर ( 0), सरफराज खान ( 32), ललित यादव ( 24), कप्तान ऋषभ पंत ( 7), रोवमेन पॉवेल ( 2) और शार्दुल ठाकुर ( 3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ( 17) और कुलदीप यादव ( 2) रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने चार ओवर्स में 27 रन देकर तीन विकेट और अर्शदीप सिंह ने चार ओवर्स में 37 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इनके अलावा कागिसो राबड़ा ने एक विकेट लिया है।

लगातार गिरते विकेट के चलते हारी पंजाब किंग्स

liam livingstone mayank agarwal pbks 2022 ipl

दिल्ली कैपिटल्स के 160 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में ही तीन शुरुआती खिलाड़ी खो दिए। पावरप्ले के तुरंत बाद ही कप्तान मयंक अग्रवाल शून्य पर आउट हो गए। पिछले मैच के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद विकेट कीपर खिलाड़ी जीतेश शर्मा ने पारी को संभाला है।

गेंदबाज राहुल चाहर ने खिलाड़ी का साथ दिया। जीतेश शर्मा ने 34 गेंदों में लगातार गिर रहे विकेट को रोककर सूझबूझ भरे 44 रन बनाए, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शमिल हैं। लगातार गिरते विकेट के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 17 रन से मैच गवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( 19), जानी बेयरस्टो ( 28), भानुका राजपक्षे ( 4), लियाम लिविंगस्टोन ( 3), कप्तान मयंक अग्रवाल (0), हरप्रीत बरार ( 1), ऋषि धवन ( 4) और जीतेश शर्मा ने ( 44) और कागीसो रबादा ( 6) बनाकर पवेलियन लौट। राहुल चाहर (25) और अर्शदीप सिंह ( 2) रन पर नॉट आउट रहे हैं।

ALSO READ:शर्मनाक: अंबाती रायडू ने बूढ़े का काॅलर पकड़ कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद ने चार ओवर्स में 43 रन दिए और सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। अक्षर पटेल ने बल्ले से 17 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी में मात्र 3.50 की इकॉनमी के साथ 14 रन खर्च करके दो विकेट लिए है। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर्स में 36 रन देकर चार विकेट लिए हैं। एनरिक नोर्खिय ने चार ओवर्स में 29 रन देकर एक विकेट लिया है। कुलदीप यादव ने तीन ओवर्स में 14 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।

मयंक अग्रवाल की बेवकूफी पड़ी टीम को भारी

पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

पंजाब किंग्स के हार की सबसे बड़ी वजह कप्तान मयंक अग्रवाल की बेवकूफी रही, पिछले 1 हफ्ते से देखने में आया है कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसके जीतने के चांस भी उतना ही अधिक होते हैं, लेकिन आज टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाजी का फैसला समझ से बिलकुल परे रहा, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान को जब ये पता है कि उनके पास जो बल्लेबाज हैं, वो हीटर हैं अगर वो पहले बल्लेबाजी करेंगे तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं ऐसे में टॉस जीतने के बाद उन्होंने गेंदबाजी पहले क्यों लिया ये तो खुद उन्हें ही पता होगा।

ALSO READ:IPL 2022, DC vs PBKS:”Rishabh Pant ने Delhi की ज़रुरतों से पहले अपने ego को दी अहमियत” जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हुए कप्तान

IPL 2022, DC vs PBKS:”Rishabh Pant ने Delhi की ज़रुरतों से पहले अपने ego को दी अहमियत” जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हुए कप्तान

rishabh pant

आईपीएल 2022 में आज 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया, लेकिन मयंक अग्रवाल का ये फैसला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्लेबाजों ने फेल कर दिया शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 8 की औसत से रन बनाना जारी रखा. और अंत में निर्धारित 20 ओवरों में 160 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा.

जीत के बाद भी Rishabh Pant को टीम से बाहर करने की उठी मांग तो मयंक अग्रवाल भी हुए ट्रोल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अब तक इस आईपीएल में फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. आज भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश ही रहा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 3 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ने की मांग उठने लगी वहीं फैंस से मयंक अग्रवाल को भी जमकर ट्रोल किया.

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट और मीम्स

https://twitter.com/That_Lost_Guy_/status/1526258368846827520

https://twitter.com/Nane_RajaHuli/status/1526256871006474241

https://twitter.com/PapanSingh123/status/1526221803554689024?s=20&t=WeqbIftX3UOX2JkhGRIa3w

https://twitter.com/SaiShar58692473/status/1526220426094862336?s=20&t=WeqbIftX3UOX2JkhGRIa3w

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs DC Toss Report: टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत ने लगाया धोनी वाला दिमाग, इस मैच विनर खिलाड़ी को दी टीम में जगह

ALSO READ: शर्मनाक: अंबाती रायडू ने बूढ़े का काॅलर पकड़ कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो