IND vs ENG: मयंक या शुभमन गिल नहीं यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का नया ओपनर, मैच से पहले नाम आया सामने

इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया को ऐजबेस्टन में अपना आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. इस मैच में इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) के साथ आखिरी टेस्ट मैच में कौन दिखाई देगा. इस बात को लेकर सभी अपने अलग-अलग विचार पेश कर रहे हैं. वहीं, ओपनिंग जोड़ी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने एक बड़ी सलाह दी है.

इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर(AJEET AGARKAR) ने आखिरी टेस्ट मैच की ओपनिंग साझेदारी को लेकर एक सुझाव दिया है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की गैर मैजूदगी में हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) और चेतेश्वर पुजारा(CHETESWAR PUJARA) टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. अजीत अगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘मुझे पता है कि केएस भरत ने अभ्यास मैच में कुछ रन बनाए. टीम प्रबंधन की शायद इस पर नजर होगी कि टीम में शामिल होने के बाद मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRWAL) खेलने के लिए कितने तैयार हैं. झे नहीं पता कि मयंक के पास इस एकमात्र टेस्ट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है या नहीं. रोहित के बाहर होने की स्थिति में मेरा मानना ​​​​है कि विहारी या पुजारा का अनुभव मायने रखेगा.’

अनुभव के साथ जाना बेहतर होगा- अगरकर

Hanuma Vihari

अजीत अगरकर(AJEET AGARKAR) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

‘विहारी पहले ही भारत के लिए दो बार ओपन कर चुके हैं. तो दो में से एक के लिए यह मेरी पसंद होगी अगर मयंक पूरी तरह मैच फिट नहीं होते हैं. मयंक के पास नेट्स में पर्याप्त समय नहीं था. और स्पष्ट रूप से उन्हें कोई प्रैक्टिस गेम नहीं मिलने वाला है. मेरी राय में थोड़ा अनुभव के साथ जाना बेहतर है क्योंकि यह एकमात्र टेस्ट है.’

ALSO READ:IND vs ENG: फाइनल टेस्ट से पहले कोच द्रविड़ का कोहली को चेतावनी, ‘मुझे नहीं चाहिए आप से कोई शतक..’

पुजारा को पता है इंग्लैंड की पिचों का हाल

'चेतेश्वर पुजारा की वापसी से मुझे नहीं कोई खतरा' पुजारा के शानदार फॉर्म पर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी
‘चेतेश्वर पुजारा की वापसी से मुझे नहीं कोई खतरा’ पुजारा के शानदार फॉर्म पर बोला यह दिग्गज खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो हालही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था. काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने 5 मैचों में 120 के औसत से 720 रन बनाए थे. यहां खेलते हुए उन्हें इंग्लैंड की पिचों का खासा अनुभव हो गया है. ऐसे में उनका ओपनिंग पर आना सही हो सकता है.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज