IND vs ENG: फाइनल टेस्ट से पहले कोच द्रविड़ का कोहली को चेतावनी, 'मुझे नहीं चाहिए आप से कोई शतक..'

इंडिया इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच को लकेर काफी चर्चाएं हो रही हैं. यह मैच 1 जुलाई यानी शुक्रवार से बर्मिंघम में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के उपर सबकी निगाहें रहेंगी. विराट के बल्ले से लंबे वक़्त से कोई शतक नहीं निकला है. न सिर्फ शतक बल्कि विराट उस फॉर्म में भी नहीं हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.

विराट कोहली के 71वें शतक का लोग बसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस टेस्ट में उनके बल्ले से 71वां शतक निकलेगा. वहीं, टीम के कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने विराट (VIRAT KOHLI) को चेतावनी दे दी है. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मुझे तुमसे कोई शतक नहीं चाहिए.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid Virat kohli

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) ने कहा कि भले ही वो इस मैच में शतक न लगाएं, लेकिन उन्हें एक मैच जिताऊ पारी खेलनी होगी. कोहली के अंदर ललक या प्ररेणा किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है. टेस्ट में 27 शतक लगा चुके कोहली जैसे बल्लेबाज़ में प्रेरणा का अभाव नहीं हो सकता. राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘खिलाड़ी विभिन्न दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट(VIRAT KOHLI) में प्रेरणा या ललक की कमी है.’

विराट का शतक लगाना कोई ज़रूरी नहीं- राहुल द्रविड़

virat kohli & rahul dravid

राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) ने आगे बात करते हुए कहा,

‘हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिए. केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाए गए 79 रन भी उम्दा थे. वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे लेकिन वह बढिया पारी थी. उसने इतने ऊंचे मानदंड बनाए हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं लेकिन एक कोच के नजरिए से मैं उससे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यो ना हो.’

ALSO READ:IND vs IRE: ‘शतक ठोकते ही ऊपर वाले से बात करने लगे दीपक हुड्डा’ शतक का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, देखें वीडियो

3 साल से है शतक का इंतज़ार

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में विराट करेंगे कप्तानी? आया बड़ा अपडेट, कोच ने दिया जवाब
विराट कोहली

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने आखिरी बार शतक साल 2019 में लगाया था. तब से लेकर अब तक उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. इतना ही नहीं विराट लगातर रन बनाने में भी खासे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. विराट कोहली को इंडिया ऐसा खिलाड़ी माना जाता था, जो टीम के लिए लगातार रन बनाता था. अब तो विराट के हर मैच के साथ यही उम्मीद की जाती है कि इस मैच में विराट कोहली वो कारनामा करेंगे.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

Published on June 30, 2022 2:19 pm