Placeholder canvas

DC vs RCB: हार के बाद तिलमिलाए कप्तान ऋषभ पंत, मिचेल मार्श को नही इस एक खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

ऋषभ पंत

DC vs RCB: आईपीएल में शनिवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के हाथों 16 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 2 जीत और 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है. इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हुए हैं और उनका मानना है कि आने वाले मुकाबलों में टीम को अपनी गलतियों से सीखना होगा

मार्श नहीं बल्कि इनकी वजह से हारी दिल्ली

RPs 2

इस मैच की बात करें, तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की विष्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बनाने में सफल हो सकी. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया. इस करारी शिकस्त के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि वार्नर ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मैच जीतने का हर मौका दिया. हम मार्श को दोष नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह उनका पहल ही मैच था. हम बीच के ओवरों में बेहतर कर सकते थे. जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई विकेट और बेहतर होता गया, खासकर मुस्तफिजुर का ओवर हमारे लिए गेम चेंजर था.”

ALSO READ:IPL 2022: ‘ये होगा टी20 वर्ल्ड कप का कप्तान’ हार के बाद भड़के फैन्स, रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने की उठी मांग, लगाए मीम्स का भण्डार

टीम को गलतियों से सीखना होगा

rishabh pant delhi capitals ipl 2022

ऋषभ पंत ने आगे कहा कि टीम को आने वाले मुकाबलों में गलतियों से सीखना होगा और उन्हें दोहराने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि,

“एक बाउंड्री लेंथ छोटी थी और हर कोई वहां शॉट खेल रहा था, इसलिए मैंने कुलदीप का छोर बदल दिया और उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमें एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. आने वाले मैचों में हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा. मुझे लगता है कि हम अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन हम दबाव में थे. जिस तरह से डीके ने बल्लेबाजी की, वो काबिले तारीफ था.”

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

DC vs RCB: ‘मै आईपीएल के लिए नहीं अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूँ’ ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने जाहिर की अंतिम इच्छा

दिनेश कार्तिक

DC vs RCB: आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शरुआत बेहद खराब रही और टीम के शरुआती 5 विकेट सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 189 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस विष्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

दिनेश कार्तिक की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स

दिनेश कार्तिक

इस मैच की बात करें, तो दिनेश कार्तिक उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब आधी टीम सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. एक समय लग रहा था कि अरसीबी बड़ी मुश्किल से 150 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकेगी. लेकिन कार्तिक ने शरुआत से ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने शरू किये और सिर्फ 34 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा. दिनेश कार्तिक की इस विष्फोटक पारी की वजह से ही अरसीबी 189 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकी और इसी वजह से उन्हें उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

ALSO READ:LSG vs MI: ‘ला तू पैसा वापस कर मेरा’ अंबानी के 15 करोड़ बर्बाद करने पर ईशान किशन का जमकर उड़ा मजाक, देखें मीम्स का भण्डार

भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिल्ली के खिलाफ मैच विन्निंग पारी खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया कि वो भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा करूं. भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा प्रमुख लक्ष्य है. मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं.”

अपने खेल के दौरान आपको अच्छे गेंदबाज़ों को सम्मान देना होता है. मैं कुलदीप का सम्मान करता हूं क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं. जब आप डेथ पर बैटिंग कर रहे होते हैं, तो आप हिट करते हुए गेंद के नीचे और ज्यादा आने की कोशिश करते हैं. शाहबाज़ बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी है. वह लंबे शॉट लगाने में सक्षम हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में वह कुछ अनोखा करने वाले हैं. यही चीज मुझे उनके बारे में पसंद है.”

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

MI vs LSG: ‘मैं ही हूं हार का गुनाहगार’ छठवे हार पर टूट गए रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस की खराब प्रदर्शन का अकेले खुद को माना दोषी

रोहित शर्मा

MI vs LSG: आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई को 18 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ मुंबई को टूर्नामेंट की लगातार छठी हार झेलनी पड़ी और अब टीम के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है. इस हार के साथ मुंबई की टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.

रोहित शर्मा ने की विपक्षी कप्तान की तारीफ़

FotoJet 2022 04 16T170325.326

इस मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान राहुल की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट की लगातार छठी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको साझेदारी की जरूरत होती है और ऐसा करने में हम नाकामयाब साबित हुए. कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया”

ALSO READ:LSG vs MI: ‘ला तू पैसा वापस कर मेरा’ अंबानी के 15 करोड़ बर्बाद करने पर ईशान किशन का जमकर उड़ा मजाक, देखें मीम्स का भण्डार

रोहित ने खुद को माना हार का ज़िम्मेदार

rohit sharma sad1

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ज़िम्मेदार खुद को मानते हुए कहा कि,

“अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता. इस वक़्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. लेकिन मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं. हमने अभी 6 गेम गंवाए हैं, हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सही संयोजन क्या है, लेकिन यह सब विपक्ष पर निर्भर करता है कि हम खेलते हैं. जब आप गेम हारते हैं तो यह बताना बहुत आसान होता है कि बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन हम कोशिश करते हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ जाते हैं.”

हमने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा. मैं हर मैच के लिए जिस तरह से तैयारी करता हूं, उसी तरह से खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं, यह कोई अलग बात नहीं है. मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे. हम ऐसा पहले भी कर चुके हैं.”

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

MI vs LSG: शतक लगाने के बाद भी कप्तान केएल राहुल ने जीत का नहीं लिया क्रेडिट, दिखाया बड़ा दिल इन्हें दिया जीत श्रेय

केएल राहुल

MI vs LSG: आईपीएल के 26वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स  ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और टीम को टूर्नामेंट की लगातार छठी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

केएल राहुल ने खेली मैच विन्निंग पारी

ipl 2022 rahuls klassy century in his 100th ipl match watch video here

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में केएल राहुल अपने आईपीएल करियर का 100वां मुकाबले खेलने मैदान पर उतरे थे. इसी वजह से उनके लिए यह मुकाबला बेहद ख़ास था और इस मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने इस मुकाबले को और भी ज्यादा ख़ास बना दिया. इस मैच में राहुल ने शरुआत से संभल कर बल्लेबाजी की और एक छोर मजबूत से पकड़े रखा.

एक बार क्रीज पर आँखें ज़माने के बाद राहुल ने तेज़ गति से बल्लेबाजी करना शरू किया और मुंबई के बल्लेबाजों की जमकर पिटाई की. इस मैच में राहुल ने सिर्फ 60 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

ALSO READ:IPL 2022: मैच से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, IPL 2022 से बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, ये दिग्गज बनेगा रिप्लेसमेंट

इन्हें दिया जीत का श्रेय

image 1

मुंबई के खिलाफ इस टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि,

दिन का खेल थोड़ा अलग होता है जबकि रात के मुकाबलों में ड्यू फैक्टर होता है. कभी-कभी आप उम्मीद करते हैं कि ड्यू फैक्टर आपके गेम को बदलने में सहायक साबित हो सकता है. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी तरह से स्कोर डिफेंड किया. हमारे गेंदबाज स्कोर को डिफेंड करने को लेकर पहले से ही सचेत थे. आप जानते हैं कि पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करना केवल ही इतना ही नहीं होता. इसके बाद सबकुछ गेंदबाजों पर निर्भर करता है. हमने तीन मुकाबले डिफेंड करते हुए जीते हैं. हम इसको और अच्छा करने के लिए सीखते रहेंगे.”

ALSO READ:IPL 2022: ‘नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस, ईशान किशन पर इतना पैसा बर्बाद करना समझ से परे’

CSK vs RCB: हार के बाद टूट गए कप्तान फाफ डु प्लेसिस, बोले- ‘वो होता तो आज परिणाम कुछ और होता’

फाफ डु प्लेसिस

CSK vs RCB: आईपीएल के 15वें मुकाबले में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली. इस मैच में रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई ने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करते हुए आरसीबी को 23 रनों से मात दी. इस मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की शानदार अर्धशतक पारियों की बदौलत अपने निर्धरित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बनाने में सफल हुई. चेन्नई के खिलाफ हुई इस हार से आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेहद निराश नज़र आए हैं और उन्होंने मैच के बाद हार की बड़ी वजह का खुलासा किया है.

कप्तान फाफ ने बताई हार की वजह

फाफ डू प्लेसिस/FAF DU PLESIS PC

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार की बड़ी वजह बताते हुए कहा कि,

“पहले हमारे 7-8 ओवर अच्छे रहे। हमने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन इसके बाद उथप्पा और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्हें रोकने की कोशिश बहुत की लेकिन हम कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि, चेन्नई ने भी स्पिनरों का अच्छे से इस्तेमाल किया, जिसका उन्हें फायदा मिला। वे वास्तव में अच्छा खेले। जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है। हमारी बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर सकी। आज की रात हमारी नहीं थी।”

ALSO READ:CSK vs RCB: अपनी पहली जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी या शिवम दुबे को नहीं, इस शख्स को दिया जीत का श्रेय

हर्शल पटेल को लेकर भी दिया बयान

XVI 7256

कप्तान ने  आरसीबी के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हर्शल पटेल के बारे में बात करते हुए कहा कि,

आज के मैच में हम उनकी वैल्यू समझ सकते हैं। उनके पास वास्तव में खेल को रोकने की क्षमता है। हमने डेथ ओवरों में उन्हें बहुत मिस किया। उम्मीद है वो जल्द वापसी करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“इस टूर्नामेंट में हमने बेहद ही अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, आज हमारा दिन नहीं था। भले ही हम हार गए लेकिन हम कुल मिलाकर केवल 20 रन कम थे। डेब्यू कर रहे प्रभुदेसाई ने अच्छा किया और शाहबाज ने उनका साथ दिया। अंत में कार्तिक ने अच्छी पारी खेली।”

ALSO READ:IPL 2022 CSKvsRCB Stats: रोमांचक मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

CSK vs RCB: लगातार हो रहे थे फ्लॉप, कप्तान या कोच ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने सुधारी बल्लेबाजी, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए शिवम दुबे ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

शिवम दुबे

CSK vs RCB: आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेले गया. इस मुकाबले को रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रनों से अपने नाम किया और टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में चेन्नई ने मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे की 95 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 216 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 193 रन ही बना पाई. शिवम दुबे की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

शिवम दुबे ने इन्हें दिया अपनी शानदार पारी का श्रेय

pjimage 2022 04 12t215630.068

आरसीबी के खिलाफ मैच विन्निंग पारी खेलने के बाद शिवम दुबे ने कहा,

“हम पहली जीत की तलाश में थे और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस बार ज्यादा अपने बेसिक्स पर फोकस कर रहा हूं। मैंने कई सीनियर्स से बात की- माही भाई ने भी खेल को सुधारने में मेरी मदद की। उन्होंने कहा, ‘बस ध्यान केंद्रित करो, स्थिर रहो और स्किल्स को खेल में अपना काम करने दो।’ इसलिए मैं गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से समय देना चाहता था। मैंने संतुलन बनाकर रखने की कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“युवी पा बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा रोल मॉडल रहे हैं। कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं. ”जैसा कि स्थिति की मांग है और कप्तान और कोच जहाँ भी कहेंगे, मै बल्लेबाजी के लिए तैयार हूँ। ”

ALSO READ:CSK vs RCB: ‘कुछ नहीं बदला यार, आज भी सब वैसा का वैसा ही है’ फिर चोकर साबित हुई RCB तो भड़के फैन्स ने ऐसे निकाला गुस्सा

शिवम की 95 रनों की पारी ने पलटा मैच का रुख

pjimage 2022 04 12t215630.068

इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपनी शरुआती दो विकेट महज 36 रनों पर खो दिए. इसके बाद शिवम दुबे ने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला और दोनों के बीच 165 रनों की शानदार साझेदारी हुई. एक तरफ उथप्पा ने सिर्फ 50 गेंदों में 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 88 रन, जबकि दुबे ने 46 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली. दुबे की इसी विष्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नावाज़ा गया.

ALSO READ:CSKvsRCB: IPL 2022 में लौट आया धोनी वाला CSK, मैच में RCB ने की बहुत बड़ी गलती हार से भुगतना पड़ा खामियाजा

CSK vs RCB: अपनी पहली जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी या शिवम दुबे को नहीं, इस शख्स को दिया जीत का श्रेय

ipl 2022 csk vs pbks ravindra jadeja statement after lose against punjab 1

CSK vs RCB: IPL में मंगलवार को आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट की पहली जीत नसीब हुई. मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई ने RCB को 23 रनों से मात दी. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बनाने में सफल हुई और 23 रनों से मुकाबला हार गई. इस मैच के बाद चेन्नई के कप्तान टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करते हुए काफी खुश नज़र आए. इसी बीच हैरानी की बात यह रही कि उन्हें टूर्नामेंट की पहली जीत चेन्नई के महान कप्तान एमएस धोनी को नहीं बल्कि किसी और को समर्पित कर दी.

रवींद्र जडेजा ने इन्हें समर्पित की जीत 

रविंद्र जडेजा

आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करते हुए चेन्नई के कप्तान काफी खुश नज़र आए. उन्होंने यह जीत अपनी धर्मपत्नी को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि,

पहले तो यह मेरी कप्तान के तौर पर पहली जीत है और मैं अपनी पत्नी को इसे समर्पित करना चाहता हूं। इस बार हम एक टीम के तौर पर अच्छा खेले। बल्लेबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया। रॉबी और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने अपना काम किया। हमारे मालिक और प्रबंधन ने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया।”

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap Update: हैदराबाद की जीत के बाद टॉप 5 में मात्र 2 भारतीय खिलाड़ी, इन विदेशी खिलाड़ियों का जलवा

एमएस धोनी को लेकर कही यह बात

thequint 2022 03 f489ad63 b500 4829 9472 20b03a3e411b DM3 1537

चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर जडेजा ने कहा कि,

“कप्तान के तौर पर अभी भी मैं सीनियरों की राय लेता हूं। हां, माही भाई यहां पर हैं। मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर मैच के बाद मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा। हमारे पास ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। हम जल्द से परेशान नहीं होते हैं और शांत रहते हैं और खुद का बचाव करते हैं।” 

ALSO READ:CSKvsRCB: IPL 2022 में लौट आया धोनी वाला CSK, मैच में RCB ने की बहुत बड़ी गलती हार से भुगतना पड़ा खामियाजा

IPL 2022: टूट चुकी है CSK, भड़के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इन्हें माना लगातार मिल रही शर्मनाक हार का जिम्मेदार

CSK

IPL 2022: पिछले साल की चैंपियन टीम CSK के लिए आईपीएल का 15वां सीजन अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई टीम को अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हुए हैं और उनका मानना है कि लगातार हार की वजह से टीम का आत्मविश्वास टूट चुका है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब चेन्नई को अपने शुरूआती सभी चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

CSK के प्रदर्शन को लेकर बोले फ्लेमिंग

Dhoni fleming IPL

अपनी टीम के लगतार खराब प्रदर्शन से कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी काफी निराश हुए हैं. उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है जो है सब साफ है. बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, तीनों ही डिपार्टमेंट में हम फेल रहे. हमें सभी विभागों में काम करने की जरूरत है. क्योंकि इसका असर हमारे हार के अंतर पर भी पड़ रहा है. किसी भी मुकाबले में हम क्लोज फाइट कर नहीं हारे. हमारे हार का अंतर बड़ा ही रहा.”

कोच ने आगे कहा,

“अब तक खेले सभी चार मैच हमारे लिए चिंता का विषय रहे हैं. मैं किसी एक मुकाबले की बात नहीं करूंगा. बल्कि सभी मुकाबलों में हमारा प्रदर्शन खराब रहा. हमें अगर आगे जाना है तो फिर खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा. उन्हें बेहतर परफॉर्म करना होगा.”

ALSO READ: IPL 2022: कुलदीप यादव को लेकर ऋषभ पंत ने BCCI पर कसा तंज, कहा पिछले 1 साल से उसे चयनकर्ता…..

डिफेंडिंग चैंपियंस ने लगाई हार की हैट्रिक

image 63 1649518360

आईपीएल में अब तक चेन्नई के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम को आईपीएल के अपने पहले ही मुकाबले में केकेआर के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में लखनऊ से 6 विकेट, जबकि पंजाब किंग्स के सामने 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही चेन्नई ने हार की हैट्रिक भी पूरी की.

इसके बाद शनिवार को सभी फैंस को उम्मीद थी कि चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करेगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस मुकाबले में भी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. ऐसे में चेन्नई को जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी, नहीं तो उनके लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी.

ALSO READ: IPL 2022: ट्रेंट बोल्ट का खुलासा, इस खिलाड़ी ने सुबह ही बता दिया था केएल राहुल को शून्य पर आउट करने का प्लान

IPL 2022: KKR vs DC, STATS: मैच में बने 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

KKR vs DC

IPL 2022, KKR vs DC: आईपीएल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसे दिल्ली की टीम ने 44 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम सिर्फ 171 रनों पर ही ढेर हो गई और  44 रनों से मुकाबला हार गई. तो आइए इस मुकाबले में बने कुछ बड़े रिकार्ड्स पर डालते हैं एक नज़र…

KKR vs DC, Stats Review

1. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ अक्सर शानदार रहता है. इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और इसी के साथ वो कोलकाता के खिलाफ सबसे अधिक 5 अर्धशतक लगाने वाले दिल्ली के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

62
99
14
66
82
51*

6e7504c4875f439e04c6081fe5c2e2ce

2. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर कोलकाता के खिलाफ  सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूचि में सबसे आगे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है.

3. इस मुकाबले में दिल्ली ने पॉवर प्ले के दौरान बिना किसी विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. यह इस सीजन का तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर रहा.

73/1 – चेन्नई ( बनाम लखनऊ)
72/2 पंजाब (बनाम चेन्नई)
68/0 दिल्ली (बनाम केकेआर)

ALSO READ: IPL 2022: लगातार हार से टूट चुकी है CSK टीम! हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

ksimq88c david

4. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में केकेआर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा  बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया.

228/4 दिल्ली (शारजाह, 2020)
220/3 चेन्नई (मुंबई, 2021)
219/4 दिल्ली (दिल्ली, 2018)
215/5 दिल्ली (मुंबई, 2022*)

5. इस मुकाबले में कोलकाता के तेज़ गेंदबाजों के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. केकेआर के तेज़ गेंदबाजों ने अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान डेथ ओवर (16-20) में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं.

15.4 overs
5 wickets
ER 13.54

ALSO READ: IPL 2022 DCvsLSG: इस गलती की वजह से जीत से मात्र इंच भर दूर रही लखनऊ की टीम, राजस्थान की जीत से आए ये बड़े बदलाव

Cricket Australia ने जारी किया सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट, खत्म कर दिया इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, दिखाया बाहर का रास्ता!

Australian-Cricket-Players-Salary-202122-Central-Contract-Match-Fees-Highest-Paid-Players

Cricket Australia ने गुरूवार को पुरुष खिलाड़ियों के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. हैरानी की बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मैथ्यू वेड को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. उनके अलावा ऑस्ट्रलियाई टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन, ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स, मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ बेन मैकडरमॉट और तेज़ गेंदबाज़ झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.

पूर्व कप्तान टिम पेन को भी नहीं मिली जगह

Australian captain tim paine

ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का नाम सेक्स स्कैंडल में आने की वजह से ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज से पहले पेन ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक का ऐलान किया था. इस साल जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल मिलाकर  20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि जिन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, वो भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने छिनी थी कप्तानी अब उसी के हाथों मिली हार से तिलमिला उठा श्रेयस अय्यर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

जोश इंग्लिश को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट

Cricket Australia

Cricket Australia द्वारा जारी किये गए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को पहली बार शामिल किया गया है. उनके अलावा मिशेल मार्श, स्कॉट बोलैंड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल स्वीपसन को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा,

“खिलाड़ियों का यह समूह हमें तीनों फॉर्मेट के लिए विविधता देता है। सिर्फ 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करना मुश्किल होता है। आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण सीरीज होनी है। इसके अलावा टी20 और वनडे का वर्ल्ड कप भी आयोजित होना है।”

बता दें कि जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है, वो  12 अपग्रेड पॉइंट लेकर इसमें शामिल हो सकते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने पर पांच, एक वनडे खेलने पर दो और एक टी20 मैच खेलने पर एक पॉइंट दिए जाते हैं

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी:

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

ALSO READ: IPL 2022: “सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था नजरअंदाज अब दिल्ली के लिए मचा रहे धमाल” डेविड वार्नर ने इन्हें दिया अपनी शानदार पारी का श्रेय