ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 21वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार, 11 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में गुजरात की ये पहली हार है. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से हुई बेहतरीन बल्लेबाज़ी के बाद ऑरेंज कैप के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप उन्हीं बदले हुए समीकरणों के बारे में.

जोस बटलर शीर्ष पर बरकरार, हैदराबाद-गुजरात मैच से नहीं हुआ ज़्यादा बदलाव

निकोलस पूरन

लखनऊ के खिलाफ़ हुए मैच में 59 रनों की पारी खेलने वाले शिमरन हेटमेयर अब ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर चुके हैं. फ़िलहाल टॉप 5 बल्लेबाज़ों में वो पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी राजस्थान के लिए खेलने वाले सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जोस बटलर का नाम है.

वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक हैं जिनके नाम टूर्नामेंट में अभी तक कुल 188 रन हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में फ़ाज़िल्का से तअल्लुक़ रखने वाले  कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का है.

समीकरणों को लेकर चेन्नई-बैंगलोर मैच पर होंगी सबकी नज़रें

CSK vs KKR: MS Dhoni ने 3 साल बाद किया कारनामा, सीजन के पहले मैच में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं आईपीएल में आज बैंगलोर और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में भी सबकी नज़र कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे की बल्लेबाज़ी पर होंगी क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 का हिस्सा रह चुके हैं.

इसके अलावा इस मैच कई और भी बल्लेबाज़ हैं जो इस लिस्ट में दावेदारी पेश करने के लिए आज शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इनमें कुछ नाम हैं बैंगलोर के युवा सलामी बल्लेबाज़ अनुज रावत और पूर्व कप्तान विराट कोहली का. इसके अलावा चेन्नई के उथप्पा भी एक बेहतर पारी खेल कर इस ओर बढ़ सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: हैदरबाद के जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे घातक ऑलराउंडर हुआ बाहर

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 4 4 1 218 100 72.66 154 141.55 1 1 0 15 15
(राजस्थान रॉयल्स)
क्विंटन डी कॉक 5 5 0 188 80 37.60 142 132.39 0 2 0 21 3
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शुभमन गिल 4 4 0 187 96 46.75 117 159.82 0 2 1 18 5
(गुजरात टाइटंस)
ईशान किशन 4 4 1 175 81* 58.33 140 125.00 0 2 0 20 3
(मुंबई इंडियंस)
शिमरन हेटमेयर 4 4 2 168 59* 84.00 94 178.72 0 1 0 10 14
(राजस्थान रॉयल्स)

ALSO READ:IPL 2022:जीत से गदगद कप्तान केन विलियमसन ने ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए खुद को नहीं इनको दिया जीत का श्रेय

Published on April 12, 2022 4:17 pm