KKR vs DC

IPL 2022, KKR vs DC: आईपीएल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसे दिल्ली की टीम ने 44 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम सिर्फ 171 रनों पर ही ढेर हो गई और  44 रनों से मुकाबला हार गई. तो आइए इस मुकाबले में बने कुछ बड़े रिकार्ड्स पर डालते हैं एक नज़र…

KKR vs DC, Stats Review

1. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ अक्सर शानदार रहता है. इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और इसी के साथ वो कोलकाता के खिलाफ सबसे अधिक 5 अर्धशतक लगाने वाले दिल्ली के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

62
99
14
66
82
51*

6e7504c4875f439e04c6081fe5c2e2ce - 2

2. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर कोलकाता के खिलाफ  सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूचि में सबसे आगे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है.

3. इस मुकाबले में दिल्ली ने पॉवर प्ले के दौरान बिना किसी विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. यह इस सीजन का तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर रहा.

73/1 – चेन्नई ( बनाम लखनऊ)
72/2 पंजाब (बनाम चेन्नई)
68/0 दिल्ली (बनाम केकेआर)

ALSO READ: IPL 2022: लगातार हार से टूट चुकी है CSK टीम! हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

ksimq88c david - 4

4. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में केकेआर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा  बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया.

228/4 दिल्ली (शारजाह, 2020)
220/3 चेन्नई (मुंबई, 2021)
219/4 दिल्ली (दिल्ली, 2018)
215/5 दिल्ली (मुंबई, 2022*)

5. इस मुकाबले में कोलकाता के तेज़ गेंदबाजों के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. केकेआर के तेज़ गेंदबाजों ने अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान डेथ ओवर (16-20) में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं.

15.4 overs
5 wickets
ER 13.54

ALSO READ: IPL 2022 DCvsLSG: इस गलती की वजह से जीत से मात्र इंच भर दूर रही लखनऊ की टीम, राजस्थान की जीत से आए ये बड़े बदलाव