Rishabh-Pant-DC-Skipper-Post-Match

IPL 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक धमाकेदार मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 45 रनों से मात दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने 215 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 171 रन ही बना पाई। दिल्ली की इस सीजन में यह दूसरी जीत है। दिल्ली को मिली इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ़ की और उन्हें लेकर ही बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर तंज कसा है।

कुलदीप यादव को लेकर ऋषभ पंत ने BCCI पर कसा तंज

Rishabh Pant DC Skipper Post Match

इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने रनों का तूफान ला दिया था जिसे KKR रोक नहीं सकी। अपनी दूसरी जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,

“हम पहले क्षेत्ररक्षण करते, लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम सिर्फ पावरप्ले में दबाव बनाना चाहते थे। इसके बाद शार्दुल ने अंत में मैच को अच्छी तरह से समाप्त किया। इन परिस्थितियों में जब कोई ओस नहीं होती है, तो आप जानते हैं कि 170-180 का योग अच्छा है, लेकिन 200 बहुत कठिन है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। कुलदीप एक साल से काम कर रहा है लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहे हैं। हम यहां उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं। हम गति को जारी रखना चाहते थे, और हम जानते थे कि अगर हम विकेट खो देते हैं, तो हमारे पास अंत में सरफराज होंगे, और इसलिए हमने अक्षर और शार्दुल को उनके ऊपर भेजा। एक क्रिकेटर और एक टीम के तौर पर सुधार की काफी गुंजाइश है।”

ALSO READ: IPL 2022 DCvsLSG: इस गलती की वजह से जीत से मात्र इंच भर दूर रही लखनऊ की टीम, राजस्थान की जीत से आए ये बड़े बदलाव

कोलकाता की बल्लेबाजी की हालत खराब

KKR

दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तेज़ शुरुआत दिलवाई। अंत में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच के रुख को पलटने की कोशिश की और दिल्ली को मज़बूत स्कोर दिया। वहीं, कोलकाता को शानदार शुरुआत तो नहीं मिली लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फिफ्टी ज़रूर जमाई।

श्रेयस अय्यर के अलावा नीतीश राणा ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन कोई और कोलकाता का बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। यही वजह है कि टीम की हालत खराब रही।

ALSO READ: IPL 2022: KKR vs DC, STATS: मैच में बने 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी