रोहित शर्मा

MI vs LSG: आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई को 18 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ मुंबई को टूर्नामेंट की लगातार छठी हार झेलनी पड़ी और अब टीम के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है. इस हार के साथ मुंबई की टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.

रोहित शर्मा ने की विपक्षी कप्तान की तारीफ़

FotoJet 2022 04 16T170325.326

इस मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान राहुल की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट की लगातार छठी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको साझेदारी की जरूरत होती है और ऐसा करने में हम नाकामयाब साबित हुए. कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया”

ALSO READ:LSG vs MI: ‘ला तू पैसा वापस कर मेरा’ अंबानी के 15 करोड़ बर्बाद करने पर ईशान किशन का जमकर उड़ा मजाक, देखें मीम्स का भण्डार

रोहित ने खुद को माना हार का ज़िम्मेदार

rohit sharma sad1

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ज़िम्मेदार खुद को मानते हुए कहा कि,

“अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता. इस वक़्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. लेकिन मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं. हमने अभी 6 गेम गंवाए हैं, हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सही संयोजन क्या है, लेकिन यह सब विपक्ष पर निर्भर करता है कि हम खेलते हैं. जब आप गेम हारते हैं तो यह बताना बहुत आसान होता है कि बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन हम कोशिश करते हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ जाते हैं.”

हमने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा. मैं हर मैच के लिए जिस तरह से तैयारी करता हूं, उसी तरह से खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं, यह कोई अलग बात नहीं है. मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे. हम ऐसा पहले भी कर चुके हैं.”

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

Published on April 17, 2022 7:07 am