Placeholder canvas

क्रिकेट जगत के वो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल मैच में खूब जलवा बिखेरा, लेकिन IPL में साबित हुए फ्लॉप खिलाड़ी

क्रिकेट जगत के वो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल मैच में खूब जलवा बिखेरा, लेकिन IPL में साबित हुए फ्लॉप खिलाड़ी

क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ लीग में IPL  पहले पायदान पर है। इस लीग ने क्रिकेट की लोकप्रियता के साथ ग्लैमर और पैसा दोनों को जोड़ा है। आईपीएल के कारण ही बहुत से खिलाड़ियों के करियर को नया मुकाम दिया है। आईपीएल से भारतीय टीम के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों भी मंच मिला। हालांकि इतनी लोकप्रिय लीग होने के बावजूद बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनसे उम्मीद तो काफी रही, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।

सौरव गांगुली

ganguly

सौरव गांगुली अपनी टीम को कभी प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाये। उनकी बड़ी विफलता मानी जाती है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली IPL  के पहले तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। इस बीच दो सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। 2011 में हुई नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वह अनसोल्ड की स्थिति में आ गये थे। पुणे वॉरियर्स इंडिया ने चोटिल आशीष नेहरा की जगह अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद 2012 में उन्होंने पुणे टीम की कप्तानी भी की। गांगुली कप्तान वो एक बार भी अपनी टीम को सेमीफाइनल में नहीं ले जा पाये। उन्होंने आईपीएल कॅरिअर में उन्होंने 59 मुकाबलों में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाये। उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए और 10 विकेट भी लिये।

वीवीएस लक्ष्मण

VVS laxman

वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वह अपनी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये। वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल स्थिती से निकाला। हालांकि IPL  में वो कभी भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और कोच्ची टस्कर्स केरल के लिए खेले और इस बीच पहले सीजन में वो टीम के कप्तान भी रहे। लक्ष्मण आईपीएल में 20 मुकाबले खेले, जिसमें 14.84 की औसत और 105.62 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 282 रन बनाये। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला और उनका सर्वाधिक स्कोर 52 का रहा।

केविन पीटरसन

kevin pitersan

IPL  2009 में केविन पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ी कीमत पर खरीदा था। इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। आरसीबी के अलावा पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के लिए भी खेले। पीटरसन ने आईपीएल में 36 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 37.07 की औसत और 134.72 की स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए। पीटरसन ने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया। उनका सर्वाधिक स्कोर 103’ रन रहा। केविन पीटरसन ने गेंद के साथ 7 विकेट भी चटकाए। पीटरसन आखिरी बार 2016 में आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे। पीटरसन जिस भी टीम के साथ खेले, उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।

रॉस टेलर

Rose tayler

न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर IPL  में चार टीमों का हिस्सा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के लिए खेले हैं लेकिन हमेशा कमजोर साबित हुए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतना अच्छा करने के बावजूद 2014 के बाद से वो आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। आईपीएल कॅरिअर में रॉस टेलर ने 55 मैचों में 25.42 की औसत और 123.72 की स्ट्राइक रेट से 1017 रन बनाये। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतक ही निकले। राॅस टेलर का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 81 रहा। उनके जैसे खिलाड़ी के लिए यह आंकड़ें काफी हैरान करने वाले हैं।

मोहम्मद कैफ

Mohmad kaif

भारतीय टीम के दिग्गज फील्डर रहे आॅलराउंडर रहे मोहम्मद कैफ आईपीएल के पहले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स टीम के लिये खेले थे। इसके बाद अगले ही सीजन में रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2010 में वो किंग्स का पंजाब का हिस्सा रहे लेकिन अगले सीजन में पंजाब ने उन्हें हटा दिया और वो फिर वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ जुड़ गए। वह हमेशा टीम बदलते रहे लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। मोहम्मद कैफ ने आईपीएल में सिर्फ 29 मैच ही खेले, जिसमें 14.38 की औसत और 103.60 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 259 रन बनाए। कैफ ने इस बीच कोई भी अर्धशतक या शतक नहीं लगाया। कैफ ने 2012 में आखिरी बार आईपीएल में कोई मैच खेला। उनका आईपीएल करियर 2012 में ही खत्म हो गया।

एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले हैं। 2017 में आखिरी बार आईपीएल का हिस्सा लेने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने 49 मुकाबलों में 724 रन बनाए और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 125.91 का रहा। मैथ्यूज ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया, तो गेंद के साथ उन्होंने 27 विकेट भी लिए। वह किसी भी टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

नमन ओझा

नमन ओझा IPL  में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। ओझा का प्रदर्शन आईपीएल में कमजोर रहा। ओझा ने 113 मुकाबले खेलते हुए 20.72 की औसत और 118.35 की स्ट्राइक रेट से 1554 रन बनाए। उन्होंने इस बीच 6 अर्धशतक भी लगाए और कीपिंग करते हुए 64 कैच और 10 स्टंपिंग भी किये। 2018 में वो आखिरी बार आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे। वर्तमान में वह किसी भी फ्रेंचाईजी के हिस्सा नहीं थे।

डैनियल क्रिश्चियन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। डैनियल क्रिश्चियन डेक्कन चार्जर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले हैं। चार टीमों के साथ जुड़े रहने के बाद भी उनका प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा।ं क्रिश्चियन ने आईपीएल में 49 मुकाबलों में 115.58 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए और गेंद के साथ 49 मैचों में 8.10 के इकॉनमी रेट से 38 विकेट विकेट भी लिये।

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली ने अभ्यास मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को जड़ा थप्पड़ 6, देखें वीडियो

रमेश पोवार

आईपीएल में रमेश पोवार का प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा। भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार आईपीएल में किंग्स पंजाब और कोच्ची टस्कर्स केरल के लिए खेले। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2012 में ही खेला था। अपने करियर में उन्होंने 27 मुकाबले खेले, जिसमें 7.42 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 13 विकेट ही लिए।

मुरली कार्तिक

मुरली कार्तिक कई टीमों का हिस्सा रहे हैं लेकिन IPL  में वह प्रदर्शन नहीं कर पाये। भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे और कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स पंजाब के लिए खेलते रहे हैं। कार्तिक आखिरी बार 2014 में आईपीएल खेलेे थे। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 56 मुकाबले खेले, जिसमें 7.24 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट ही लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर तीन विकेट लेना रहा।

अशोक डिंडा

IPL  में 2017 तक खेलने वाले अशोक डिंडा कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले। पांच टीमों के साथ खेलने वाले अशोक आईपीएल में कछ बड़ा करिश्मा नहीं कर पाये। आईपीएल में डिंडा ने 78 मैच खेले, जिसमें 8.22 की महंगी इकॉनमी रेट से 68 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा।

ALSO READ:मात्र 17 की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को शराब की लत ने किया बर्बाद, शुरू होते खत्म हुआ करियर

टी20 के 3 स्टार खिलाड़ी जो IPL में राजस्थान रॉयल्स में कदम रखते ही हुए फ्लॉप, टीम के लिए बन गए नासूर

राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम ने IPL के पहले सीजन का खिताब जीता था। उस समय शेन वॉर्न (Shane Warne) टीम के कप्तान थे। वार्न नेे आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतकर क्रिकेट के जानकारों को अचम्भित कर दिया था। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि उस टीम में ज्यादा स्टार खिलाड़ी नहीं थे।

सभी ने टीम के साथ एकजुट प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत से ही यही खासियत रही है कि उनकी टीम ज्यादा बड़े सितारों से सजी नहीं होती है। टीम के पास काफी उपयोगी आॅलराउंडर खिलाड़ी होते हैं जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम हमेशा युवा खिलाड़ियों पर काफी निवेश करती है और कोई भी अगर युवा प्रतिभाशाली प्लेयर होता है तो वो उसे नीलामी में खरीदने से पीछे नहीं हटते हैं। युवाओं और अनुभव से सजी टीम हमेशा कामयाब रही है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से अभी तक कई बड़े खिलाड़ियों ने खेला है। कई तो सफल रहे हैं तो कुछ कमजोेर साबित हुए। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका टी-20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वो फ्लॉप रहे। वह टीम की कमजोरी साबित हुए।

बेन कटिंग

बेन कटिंग

राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहने वाले टी-20 के 3 दिग्गज खिलाड़ियों में बेन कटिंग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर बेन कटिंग भी एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहेे लेकिन फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला। बेन कटिंग 2014 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और उन्हें मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। एक मैच में वह कुछ कर नहीं पाये। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे और गेंदबाजी के 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट निकाला था।

बेन कटिंग टी-20 के एक बड़े और सफल खिलाड़ी हैं और वो दुनिया भर की टी-20 लीग्स में खेलते हैं। आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को मैच जिताया था। बेन कटिंग राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाये।

टिम साउदी

Tim saudi

टिम साउदी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। टीम उनके प्रदर्शन से खुश नहीं थी। टिम साउदी आरसीबी की तरफ से काफी महंगे साबित हुए थे। हालांकि 2014-15 में जब वो अपने प्राइम पर थे तब वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो फ्रेंचाइजी की तरफ से फ्लॉप रहे थे।
2014 के आईपीएल सीजन में टिम साउदी 3 मैचों में एक भी विकेट नहीं विकेट नहीं ले पाए थे। 7.6 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे। वहीं 2015 के सीजन में वो 7 मैचों में 8.82 की महंगी इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 6 ही विकेट चटका पाए थे।

Also Read:अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बना IPL, अब खुद ICC ने दी चेतावनी, BCCI से किया यह आग्रह

डार्सी शॉर्ट

Darshi shorts

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कमजोर साबित हुए। डार्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। बीबीएल के 45 मैचों में उन्होंने 46.21 की शानदार औसत और 143.36 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1802 रन बनाए थे। इस दौरान डार्सी शॉर्ट ने 15 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े थे। आईपीएल में वह कमजोर साबित हुए। राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में वो सिर्फ 16.42 की औसत से 115 रन ही बना पाए। डार्सी शॉर्ट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनकी प्रदर्शन से टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः-मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL  2022 दिनेश कार्तिक ने RCB की तरफ से इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। दिनेश ने 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। यह इस लीग की बेहतरीन बल्लेबाजी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए और विकेट के आगे यानि बल्लेबाजी में जमकर कौशल दिखाया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें IPL 2022 में बेस्ट स्ट्राइकर आफ द सीजन चुना गया। दिनेश कार्तिक को इनाम के तौर पर बड़ी कार मिली है।

183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

dinesh kartik

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की तरफ से इस लीग में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। सबसे बड़ी बात रही यह रही कि 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। कार्तिक की सबसे अच्छी पारी नाबाद 66 रन रही। ज्यादातर मैचों में कार्तिक बड़ी पारियां इस वजह से नहीं खेल पाए क्योंकि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। कार्तिक छोटी पारियों में तेज खेले। इस सीजन में आरसीबी प्लेआफ तक पहुंची थी लेकिन क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान से हार मिली और ये टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

आइपीएल में इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

पर्पल कैप- युजवेंद्रा चहल- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर- उमरान मलिक- 10 लाख

Yuzvendra Chahal

सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- ईनाम में मिली कार

सबसे ज्यादा चैके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल जीतने के बाद भावुक हुई नताशा स्टेनकोविक, 1 लाख 30 हजार लोगों के बीच हार्दिक पांड्या को लगाया गले

फाइनल जीत के बाद अन्दर जश्न की तस्वीरें आई सामने, नताशा दिखी छोटी ड्रेस में, तो असली महफिल लूट ले गयी राहुल तेवतिया की पत्नी

फाइनल जीत के बाद अन्दर जश्न की तस्वीरें आई सामने, नताशा दिखी छोटी ड्रेस में, तो असली महफिल लूट ले गयी राहुल तेवतिया की पत्नी

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स ने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

natasha

जीत के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा के साथ कूल लुक में नजर आये। इसकी कुछ तस्वीरें गुजरात टीम ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में हार्दिक और नताशा फूलों की बरसात के बीच जाते दिखाई दे रहे हैं।

pannu
एक तस्वीरों में गुजरात टीम के राहुल तेवतिया भी पत्नी ऋद्धि पन्नू के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऋद्धि पिंक कपड़े में ग्लैमर बिखेरती नजर आईं। इस फोटो में राहुल भी फोटोग्राफर या फैन्स को आने का इशारा करते दिखाई दिए।

hardik pandya kake
मैच जीतने के बाद गुजरात टीम के सभी खिलाड़ियों ने रूम में आकर केक भी काटा। एक फोटो में गुजरात टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के चेहरे पर केक लगाते हए दिख रहे हैं।

ashish nehra
गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या और कोचिंग की जिम्मेदारी आशीष नेहरा संभाल रहे थे। टीम की इस जीत में नेहरा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। वह आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले इंडियन कोच भी बन गए हैं।

gujrat win

फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम ने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जोस बटलर ने 35 बॉल पर 39 रन बनाये।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

gujrat win

जवाब में गुजरात टीम ने 18.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 133 रन बनाते हुए मैच और खिताब जीत लिया। मैच में 30 बॉल पर 34 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इस हरफनमौला प्लेयर ने मैच में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 3 बड़े विकेट लिये।

chapion

यह भी पढ़ेंः-हार्दिक पंड्या में क्‍यों दिख रही धोनी की झलक? IPL जीतने के बाद सेलिब्रेशन में किया कुछ ऐसा जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

IPL में इन 7 टीमों की बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा साथ, ट्रॉफी को तरसे कुछ ने नाम बदला कुछ ने छोड़ दिया IPL खेलना

IPL में इन 7 टीमों की बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा साथ, ट्रॉफी को तरसे कुछ ने नाम बदला कुछ ने छोड़ दिया IPL खेलना

क्रिकेट के साथ ग्लैमर, पैसा भी आईपीएल के साथ जुड़ गया। जब 2008 में IPL  का पहला संस्करण खेला गया था, तब मुख्य 8 टीमें ही इसका हिस्सा हुआ करती थी। पिछले 15 वर्षों में आईपीएल बड़ा होता चला गया। आईपीएल में अब तक 4 टीमें बर्खास्त की जा चुकी हैं। तो वर्तमान में 10 टीम आईपीएल खेल रही हैं। इनमें से कोच्चि टस्कर्स केरल मात्र एक ही सीजन टूर्नामेंट का हिस्सा रही है।

IPL  2022 में भी दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार हिस्सा ली। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों ने अपने पहले ही सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्तमान समय में गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उसे आईपीएल का दावेदार भी माना जा रहा है।

कोच्चि टस्कर्स केरल

cochhi turkers

कोच्चि टस्कर्स केरल टीम 2011 में सिर्फ एक बार IPL  का हिस्सा रह पाई थी। इसके बाद टीम मालिकों के आपसी विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद तय समय सीमा के भीतर सिक्योरिटी मनी ना देने की वजह से उनकी टीम को बर्खास्त कर दिया गया।

पुणे वॉरियर्स इंडिया

IPL
पुणे वॉरियर्स इंडिया 2010 से लेकर 2013 तक आईपीएल का हिस्सा रही। इस बीच युवराज सिंह, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, जेसी राइडर, ल्यूक राइट, माइकल क्लार्क, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा जैसे कई बड़े खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे। यह टीम भारतीय टीम के खिलाडियों से सजी थी। स्टार खिलाड़ियों से सजी यह टीम आईपीएल का खिताब जीतने में नाकामयाब रही।

गुजरात लायंस

अहमदाबाद टीम
गुजरात लायंस 2016 से लेकर 2017 तक आईपीएल का हिस्सा रहे। मिस्टर IPL  के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। अपने पहले सीजन में अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के बावजूद वे खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सके। 2017 के सीजन में या टीम प्लेऑफ से भी बाहर हो गई थी।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स भी 2016 और 2017 में IPL  का हिस्सा रही। एमएस धोनी की कप्तानी में उनका पहला सीजन काफी खराब रहा। 2017 में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा और उन का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल की बेवकूफी पंजाब किंग्स को पड़ी भारी, इस एक छोटी सी गलती की वजह से टूटा प्लेऑफ का सपना, जानिए कहां हुई चूक

पंजाब किंग्स 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है। इस टीम को 2020 तक किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था। यह टीम आईपीएल 2014 में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। उस मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे अब तक कभी प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सके हैं। इस टीम को संतुलन बहुत अच्छा माना जाता रहा है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही सटीक भविष्यवाणी करने वाले इस भारतीय दिग्गज ने की भविष्य, फाइनल में ये टीम बनेगी आईपीएल विजेता!

दिल्ली कैपिटल्स

रिकी पोंटिंग चलेंगे बड़ी चाल, मुंबई इंडियंस को मात देने के लिए मुंबई के ही इस खिलाड़ी को देंगे मौका, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स भी उन शुरुआती टीमों में से एक है, जो 2008 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 2018 तक यह टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी। IPL  2020 में इस टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से उनके खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन कभी चैंपियन नहीं बन सकी। 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में, 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में और 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम को फाइनल में पहुंची। दोनों ही बार उन्हें हार झेलनी पड़ी। बैंगलोर को हर सीजन खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जाता है।

ALSO READ –IPL 2022, RCB vs RR: जॉस बटलर ने इस शख्स को समर्पित किया अपना चौथा शतक, कहा पिछले 1 हफ्ते में उसने खराब फॉर्म से उबरने में बहुत मदद की

IPL 2008 से लेकर 2022 तक इस टीम ने बनायीं प्लेऑफ में सबसे अधिक बार जगह, देखें पूरी लिस्ट

IPL

IPL  2022 के प्लेऑफ मुकाबले 24 मई से शुरू हो चुके हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी लीग चरण समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ में जगह मिली है। इस सीजन गुजरात टाइटंस(GT), राजस्थान रॉयल्स(RR), लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। चारों टीमों की मजबूत दावेदारी है।

सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के बीच होता था फाइनल मुकाबला

IPL 2022 प्लेऑफ समीकरण: 4 टीमें 3 जगह, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम का क्या बन रहा है गणित
IPL 2022 प्लेऑफ समीकरण: 4 टीमें 3 जगह, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम का क्या बन रहा है गणित

जब 2008 में पहली बार IPL शुरू हुआ था तो उस समय प्लेऑफ मैचों (क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2) की जगह पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाता था। इसके बाद पहले सेमीफाइनल और दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला होता था। यह व्यवस्था पारम्परिक थी।

सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के बीच थर्ड प्लेस प्लेऑफ

IPL 2008

इसके बाद 2010 में लीग फेज के बाद पहला सेमी फाइनल, दूसरा सेमीफाइनल, थर्ड प्लेस प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाने लगा। यहां भी पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होता था। इन दोनों मैचों में हारने वाली टीमों के बीच थर्ड प्लेस प्लेऑफ मैच होता था।2011 से प्लेऑफ के फॉर्मेट में फिर से बदलाव हो गया। पहली बार क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने लगे। क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है। फाइनल जीतने वाली टीम उस सीजन टूर्नामेंट की चैंपियन होती है।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

2008ः राजस्थान रॉयल्स’, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स
2009ः दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स’
2010ः मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स’ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2011ः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स’, कोलकाता नाइट राइडर्स
2012ः दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स’, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स
2013ः चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस’, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
2014ः किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स’, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस
2015ः चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस’, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स
2016ः गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद’, कोलकाता नाइट राइडर्स
2017ः मुंबई इंडियंस’, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स
2018ः सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स’, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स
2019ः मुंबई इंडियंस’, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
2020ः मुंबई इंडियंस’, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2021ः दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स’, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स
2022ः गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल में भले ही नहीं पहुंच सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेकिन विराट कोहली ने मैदान पर जो किया जीत लिया सभी का दिल

बचपन से क्रिकेट के इन 5 बातों को मानते आ रहे हैं हम सच, लेकिन असल में है बिलकुल ही अफवाह

Untitled 2021 09 25T105745.067

सोशल मीडिया के बढ़ते चलन और सस्ते इंटरनेट प्लान से उपभोक्ताओं को जितनी अधिक सुविधाएं मुहैया करायीं हैं उतना ही अफवाहों को भी बढ़ावा दिया है। दुनिया भर की उड़ने वाली तमाम तरह की अफवाहे उड़ती रहती हैं और क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं है। क्रिकेट की दुनिया भी अफवाहों के ढेर तले दबी हुई है।

विभिन्न खिलाड़ियों से जुड़ी कई ऐसी कई बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं जिनका सच से दूर-दूर तक कोई नाता नही होता है। क्रिकेटर्स से जुड़ी हुई कई बातों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन ये बाटे महज अफवाह ही निकली। आइये एक नजर डालते हैं उन 5 बातों पर जो वायरल तो हुईं लेकिन सच नही थी

एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी बचपन के दोस्त हैं

महेंद्र सिंह धोनी साक्षी सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी कई सारी अफवाहों के से एक अफवाह ये है उनकी पत्नी साक्षी उनकी बचपन की दोस्त हैं। इस अफवाह ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल धोनी की शादी की खबरें सामने आने के बाद से ही इन अफवाहों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। दोनों के बारे में ये अफवाह तक उड़ गई थी कि धोनी और साक्षी रांची के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हालांकि बाद में साक्षी ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें धोनी के बारे में कुछ साल पहले ही पता चला है और शादी के बाद वे पहली बार रांची आयीं हैं।

धोनी ने बांग्लादेश के लिए सेट की फील्ड

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

आईसीसी विश्वकप 2019 के दौरान सोशल मीडिया में लगातार ये अफवाह उड़ती रही कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने सही फील्ड सेट नही होने पर खुद ही फील्ड सेट की थी। इस अफवाह की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित किया जा रहा था। इस वीडियो में दिखाई दे रखा था कि बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाज को रोका और फील्डर की तरफ इशारा किया। हालांकि, यह महज एक अफवाह थी क्योंकि यह वीडियो एक अभ्यास मैच के दौरान का था जिसमें धोनी ने बॉलर को रोककर फील्डर की तरफ से इशारा किया था क्योंकि, गेंदबाजी के वक्त एक फील्डर चल रहा था, जिससे उनका ध्यान भंग हो सकता था।

पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगी होना

Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने वनडे विश्व कप 2003 में भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 121 गेंदों पर 140 रन बनाए थे। पोंटिंग की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद इंटरनेट पर ये अफवाह तेजी से फैल रही थी कि पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगी थी जिससे उन्हें गेंद को हिट करने में मदद मिली लेकिन अफवाह इतनी हास्यास्पद अफवाह थी कि आईसीसी ने इस पर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझा। यहां तक कि उस बल्ले की कभी जांच तक नही की गई जिससे पोंटिंग ने विश्वकप के फाइनल में सैकड़ा जड़ा था और भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे।

शेन वॉर्न के बुरे सपने’

shane

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विश्व के दिग्गज गेंदबाजों में गिने जाने वाले शेन वॉर्न से जुड़ी एक अफवाह है जो कई दशकों बाद भी बरकरार है। अफवाह ये है कि क्रिकेट ग्राउंड में सचिन तेंदुलकर के चौके और छक्कों की बौछार देखने के बाद इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज को तेंदुलकर के सपने आते हैं। दरअसल, इस अफवाह की शुरुआत उस वक्त हुई जब शेन वॉर्न ने एक बातचीत में कहा कि उन्हें सचिन के बारे में बुरे सपने आए थे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि यह एक मजाक था लेकिन फिर भी यह अफवाह फैल गई और लंबे समय तक बरकरार रही।

हर्शल गिब्स और स्टीव वॉ की बातचीत

हर्शल गिब्स स्टीव वॉ

साल 1999 के विश्वकप से जुड़ी ये अफवाह उस दौर की सबसे बड़ी अफवाह थी। इस अफवाह में कहा जा रहा था कि विश्वकप के एक मैच के दौरान हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का एक कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद, स्टीव वॉ ने गिब्स से कहा कि उन्होंने न केवल कैच छोड़ा है बल्कि विश्व कप को भी छोड़ दिया है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद स्टीव वॉ और गिब्स के बीच हुई इस बातचीत की खबर खूब वायरल हुई थी लेकिन, बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि ऐसा कभी हुआ ही नही था।

ALSO READ –बीसीसीआई ने सबको चौंकते हुए लिया बड़ा फैसला, आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया कोच

पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करने में माहिर थे ये 5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज

Pace and spin bowling

क्रिकेट का खेल अपने-अपने विभाग हर खिलाड़ी के लिए बेहद अहम होता है। क्रिकेट के इस खेल में जितना महत्व बल्लेबाजी का होता है, उतना ही महत्व गेंदबाजी का भी होता है। दोनों में से अगर एक भी चीज खराब होती है तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है। वैसे तो विश्व क्रिकेट में एक से एक महान गेंदबाज मिले हैं, जिसमें कुछ गेंदबाजों ने पेस गेंदबाजी में पहचान बनायी तो कुछ गेंदबाजों ने स्पिन में नाम कमाया।

 

वहीं कुछ ऐसे भी खिलाडी हुए जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करने से सफल हुए। आज हम आपको क्रिकेट जगत उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो मैदान में स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी करते हुए नजर आये।

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

क्रिकेट जगत में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं दुनिया भर में जाने जाते हैं। विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज के तौर पर फेमस भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में रिकॉर्ड्स की एक नई और नायाब फेहरिस्त बनायी है। सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी के बादशाह के तौर पर भी देखा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि वे गेंदबाजी भी करते थे। सचिन में सबसे खास बात ये रही कि वे स्पिन गेंदबाजी के साथ ही जरूरत के वक्त मध्यम गति की गेंदबाजी भी करने में सक्षम थे। इस तरह से सचिन स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों भी शामिल हैं।

एंड्रयू साइमंड्स स्पिन और पेस दोनों तरह से गेंदबाजी करते थे

Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एन्ड्रू साइमंड्स की बीते दिनों एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। साइमंड्स ने मात्र 46 साल की कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वे अपने पीछे कई सारी यादें छोड़ गए है। साइमंड्स एक जबरदस्त ऑलराउंडर थे। वे बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी करते थे। साइमंड्स में स्पिन गेंदबाजी के साथ ही मीडियम पेस गेंदबाजी का भी हुनर था। वे अपने पूरे करियर में दोनों तरह से गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे।

कॉलिन मिलर

कॉलिन मिलर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कॉलिन मिलर को वैसे तो ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, फिर भी मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जितने भी मुकाबले खेले, उनमें उन्होंने अपनी टीम को स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी के विकल्प प्रदान किए। दरअसल कॉलिन मिलर ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 18 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया या फिर अन्य तेज पिचों पर मध्यम गति से गेंदबाजी करते थे लेकिन जब वे एशिया में कदम रखते ही स्पिन गेंदबाजी करते थे। मिलर को दोनों ही तरह की गेंदबाजी करने में माहिर माना जाता था

सर गैरी सोबर्स

Sir Gary Sobers

विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स का नाम बड़े शान से लिया जाता है। गैरी सोबर्स अपने दौर के ही नहीं बल्कि क्रिकेट में सर्वकालिन महान ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी ख़ासा नाम कमाया है। विंडीज के इस महानतम खिलाड़ी में एक खास बात ये थी कि वो तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करने में माहिर थे। गैरी सोबर्स ने इसी के दम पर अपने टेस्ट करियर में 235 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ:IND vs SA: इस दिग्गज ने शिखर धवन का नहीं होने दिया TEAM INDIA में चयन, कहा- ‘मज़बूरी में करना पड़ा’

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती आज विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। रोहित ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किये हैं तो कई रिकॉर्ड्स नए बनाये हैं। क्या आपको पता है रोहित शर्मा कभी-कभी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। रोहित शर्मा को वैसे तो स्पिन गेंदबाजी के रूप में अबसे अधिक जाना जाता है, लेकिन पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नवदीप सैनी का ओवर पूरा करने के लिए एक टेस्ट मैच में शर्मा ने मीडियम पेस गेंदबाजी भी की थी। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को रोहित की पेस गेंदबाजी भी देखने को मिली थी। इससे कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

इसे भी पढ़ें:-महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में खरीदा आलीशान घर, तस्वीरें देख किसी किला से नहीं लगेगा कम

‘जब सचिन ने टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान के लिए खेला’, क्रिकेट जगत की 5 ऐसी रोचक बातें जिसे सुनकर हो जायेंगे हैरान

'जब सचिन ने टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान के लिए खेला', क्रिकेट जगत की 5 ऐसी रोचक बातें जिसे सुनकर हो जायेंगे हैरान

अगर खुद को क्रिकेट का सबसे बड़ा फैन मानते हैं तो आपको कुछ बातें जरूर जाना लेनी चाहिए। अन्यथा खुद को क्रिकेट का बड़ा फैन कहने का कोई मतलब नहीं है।

शाहिद ने सबसे तेजी से शतक बनाने वाले वनडे में सचिन के बैट का किया था इस्तेमाल

shahid afridi
ये बात उस वक्त है जब साल 1996 में नैरोबी में शाहिद अफरीदी को वेस्ट इंडीज से पाकिस्तान टीम में शामिल होने के लिए भेजा गया था। उस वक्त शाहिद के पास बल्लेबाजी करने के लिए कोई उचित बैट नहीं था तब वकार यूनिस ने इस युवा खिलाड़ी को खेलने के लिए भारतीय टीम के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बल्ला थमाया। सचिन के उस बल्ले से अफरीदी ने 11 छक्के और 6 बाउंड्रीस जड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ मात्र 37 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी।

इसी के साथ अफरीदी ने सबसे तेज सेंचुरी बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया था। हालांकि बाद में ये रिकार्ड कोरी एंडरसन ने 36 गेंद पर सेंचुरी बनाकर रिकार्ड तोड़ दिया था और न अब ये रिकार्ड एबी डिविलियर्स के पास है। डिविलियर्स मात्र 31 गेंद पर ही वो रिकार्ड तोड़ दिया।

क्रिस गेल ने टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर जड़ दिया था छक्का

Chris Gayle
क्रिस गेल को छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के 137 वर्षों के इतिहास में अब तक दूसरे खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर छक्का नही जड़ा है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धी अपने नाम कर ली है। तब से आज तक किसी और ने ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं किया।

विनोद कांबली का टेस्ट एवरेज सचिन से भी बेहतर

विनोद कांबली
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विनोद कांबली ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले हैं जो कि अपने बचपन के दोस्त और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेदुंलकर के मुकाबले में कई गुना कम फिर भी टेस्ट मैच एवरेज की बात की जाए तो वे सचिन से इस मामले में एक कदम आगे हैं।

विनोद कांबली का टेस्ट एवरेज- 54.20

सचिन तेंदुलकर टेस्ट एवरेज- 53.78

ALSO READ:बीसीसीआई ने सबको चौंकते हुए लिया बड़ा फैसला, आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया कोच

सचिन ने टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान के लिए खेला

सचिन तेंदुलकर

क्या अपने कभी सोचा है भारतीय टीम में खेलने से पहले कोई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेला होगा। शायद नहीं लेकिन ऐसा हुआ है। जी हां क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने, जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 1987 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला है। यहां पर सचिन तेदुंलकर पाकिस्तान के फील्डर के रूप में एक विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किये गए थे।

ALSO READ:भारतीय टीम के लिए मुसीबत बने ये 3 खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता!

एक ही व्यक्ति ने ‘जिम लेकर’ और ‘अनिल कुंबले’ को एक पारी में 10 विकेट लेते हुए देखा

Anil Kumble

 

साल1956 में रिचर्ड ने ”जिम लेकर” को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रैफर्ड टेस्ट में 10 विकेट लेते हुए देखा था। इसके 43 साल बाद उन्होंने ही भारत में खेले जा रहे इंडिया-पाकिस्तान मैच में अनिल कुंबले को मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेते हुए हुए देखा था।

IPL 2008 से लेकर 2022 तक कौन सी टीम रही अंकतालिका लिस्ट में सबसे अंतिम पायदान पर, यह टीम रही सबसे ज्यादा फिसड्डी

ipl 2022

IPL का वर्तमान में 15 वां सत्र चल रहा है। इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही इकलौती ऐसी टीम है, जो कभी अंक तालिका में अंतिम स्थान पर नहीं रही है। IPL 2022 का लीग चरण खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स(RR), लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चैथे स्थान पर हैं। इसके बाद 5वें से लेकर अंतिम स्थान पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें रहीं हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा क्वालीफायर 2 और फाइनल

mumbai indians ipl 2022 164957364516x9 1

आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 और फाइनल मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ज्ञात हो कि इस 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 15 सालों के आईपीएल इतिहास में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही इकलौती ऐसी टीम है, जो कभी अंक तालिका में अंतिम स्थान पर नहीं रही है। आईपीएल 2020 में उन्होंने जब अपना अंतिम लीग मैच खेला था, तब वे भले ही 12 अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थे, लेकिन लीग फेज समाप्त होने के बाद राजस्थान रॉयल्स अंतिम स्थान पर आ गई थी।

मुंबई इंडियंस इस सीजन में अंक तालिका में अंतिम स्थान पर

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दिल्ली की टीम में 1 तो रोहित शर्मा ने किया ये 2 बदलाव
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दिल्ली की टीम में 1 तो रोहित शर्मा ने किया ये 2 बदलाव

आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुंबई इंडियंस इस सीजन में अंक तालिका में अंतिम स्थान पर आ गयी। 5 बार के आईपीएल चैंपियन टीम का यह सीजन काफी खराब रहा। उन्हें 14 मैचों में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल करने में कामयाब रह सकी।

लिस्ट में देखिये किस साल कौन सी टीम रही है अंतिम पायदान पर

2008 डेक्कन चार्जर्स
2009 कोलकाता नाइट राइडर्स
2010 किंग्स इलेवन पंजाब
2011 दिल्ली डेयरडेविल्स
2012 पुणे वॉरियर्स इंडिया
2013 दिल्ली डेयरडेविल्स
2014 दिल्ली डेयरडेविल्स
2015 किंग्स इलेवन पंजाब
2016 किंग्स इलेवन पंजाब
2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2018 दिल्ली डेयरडेविल्स
2019 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2020 राजस्थान रॉयल्स
2021 सनराइजर्स हैदराबाद
2022 मुम्बई इंडियंस

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल में भले ही नहीं पहुंच सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेकिन विराट कोहली ने मैदान पर जो किया जीत लिया सभी का दिल