मात्र 17 की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को शराब की लत ने किया बर्बाद, खत्म हुआ करियर
मात्र 17 की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को शराब की लत ने किया बर्बाद, खत्म हुआ करियर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में खेलने के सपने के साथ ही क्रिकेटर क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। जिसमें से कुछ ही खिलाड़ियों को सीमित टीम के कारण जगह मिल पाती है। क्रिकेट में काफी प्रतियोगिता के बाद जब खिलाड़ी टीम में पहुंचते हैं तब अपनी जगह बनाए रखने के लिए दुगनी मेहनत करनी पड़ती हैं। भारतीय टीम (Team India) में इसी तरह एक खिलाड़ी का डेब्यू हुआ जिसके बाद खिलाड़ी की तुलना बिशन सिंह बेदी के साथ की जाने लगी।

लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ी को शराब की लत में उसे बर्बाद कर दिया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी जिसने मात्र 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू लेकिन अब कर चुका है अपनी जान लेने की कोशिश…

17 साल की उम्र में किया डेब्यू

मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह (Maninder Singh) का भारतीय क्रिकेट टीम  में डेब्यू 17 साल की उम्र में हुआ था। 1965 में पुणे में जन्मे मनिंदर सिंह (Maninder Singh) के करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई। उन्हें भारतीय टीम के लिए मात्र 17 साल की उम्र में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। इस खिलाड़ी के खेल के कारण उनकी तुलना स्पिनर बिशन सिंह बेदी से की जाती थी। जोकि खिलाड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने अपने करियर की शुरुआत के समय काफी नाम कमाया। लेकिन एक बार जब खिलाड़ी को फॉर्म खराब हुई तब मानसिक दबाव ने उनके कैरियर को बर्बाद कर दिया।

Also Read : हनीमून पर निकले Deepak Chahar तो बहन मालती ने किया भद्दा मजाक, कहा- भईया वर्ल्ड कप हैं हनीमून पर पीठ का ख्याल रखना

खिलाड़ी में शराब की लत के बाद बर्बाद किया कैरियर

मनिंदर सिंह

युवा जोश ही खिलाड़ी के फॉर्म को खराब करने का कारण बन गया। खिलाड़ी ने ज्यादा विकेट लेने की कोशिश में गेंदबाजी के साथ काफी प्रयोग किए। जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें विकेट मिलने बंद हो गए। जिसके बाद 1990 में वो भारतीय टीम से बाहर कर दिया गए। जिसके बाद खिलाड़ी ने 1994 में वापसी करके 7 विकेट भी हासिल किए। लेकिन वे टीम में नियमित स्थान नही मिला। 17 साल में डेब्यू करने वाले मनिंदर सिंह (Maninder Singh) का कैरियर महज 27 साल की उम्र में खत्म हो गया। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम से बाहर होने के तनाव में मनिंदर शराब पीने लगे और ड्रग्स लेने लगे। जिससे उनका बचा हुआ कैरियर भी खतम हो गया।

खिलाड़ी ने की थी खुदकुशी की कोशिश

मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह (Maninder Singh) जब टीम से बाहर किए गए तब तनाव के चलते उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी। हालांकि खिलाड़ी में इसे एक हादसा बताया। वो इस कदर ड्रग्स के आदि हो गए थे कि पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया। बाद में उन्होंने इस लत से छुटकारा लिया। मनिंदर सिंह ने भारतीय टीम के लिए 35 टेस्ट खेले जिसमें 88 विकेट और 59 वनडे मैचों में 66 विकेट लिए हैं।

Also Read : IND VS SA: “उमरान मलिक अब भारत के लिए खेलने को तैयार है” तीसरे टी20 में उमरान को मिलेगा मौका दिग्गज खिलाड़ी ने कही ये बात

Published on June 24, 2022 7:32 pm