Placeholder canvas

SRH VS CSK Toss Reports: कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा बदलाव, टीम से इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

CSK vs SRH IPL 2022 TOSS REPORT

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 46वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में कुछ ही देर में खेला जाएगा। टॉस के लिए मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) ओर चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) मौजूद हुए। जिसमें टॉस उछला और सिक्का सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में गिरा, केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने की भूमिका?

Chennai super kings IPL 2022
Chennai super kings IPL 2022

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) पर टॉस जीतकर चेस करना एक अच्छा विकल्प होगा। ये मैदान मुंबई के अन्य मैदानों से बड़ा मैदान है। दूसरी पारी में ओस बल्लेबाजी के लिए कुछ भूमिका निभाती हैं, लेकिन मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भी रन बनाकर मैच जीता जा सकता है। इस मैदान पर कई रोमांचक मैच खेले गए हैं।

चेन्नई करेगी पलटवार?

CSK won

आईपीएल 2022 के पहले चरण में जब सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के बीच मैच हुआ। तब चेन्नई सुपरकिंग्स को रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 गेंद पहले 8 विकेट ने मात दी थी। लेकिन इस सीजन अपने पहले कप्तानी वाले मैच में धोनी उनका हिसाब बराबर करना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज अच्छी भूमिका में नजर नहीं आय थे।

SRH टॉप चार में, चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर

MI vs RR IPL 2022
MI vs RR IPL 2022

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में 8 में 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ टॉप चार में है। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स 8 में से दो मैच जीत के बाद 4 अंक के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है और लगभग प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है।

ALSO READ: IPL 2022: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को जीताने के बाद खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

Teams:

Chennai Super Kings (Playing XI):

Ruturaj Gaikwad, Robin Uthappa, Devon Conway, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Dwaine Pretorius, Simarjeet Singh, Mukesh Choudhary, Maheesh Theekshana

 

Sunrisers Hyderabad (Playing XI):

Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Washington Sundar, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik, T Natarajan

 

 

IPL 2022: राशिद खान को नजरअंदाज कर बीसीसीआई ने क्यों दी थी उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच, अब वजह आई सामने

राशिद खान को नजरअंदाज कर बीसीसीआई ने क्यों दी थी उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच, अब वजह आई सामने

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 40वां मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) के बीच खेला गया। ये आईपीएल के नेल बाइटर मैच में से एक था। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए अंतिम ओवर में 22 रन की तरकार थी। इस मैच का फैसला ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ। मैच में अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत के रशीद खान में अपने धमाकेदार पारी के चलते 25 रन दिए, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने अंतिम गेंद पर ये हारा हुआ दिख रहा मैच जीत लिया और आईपीएल प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर शिखर पर जा पहुंची। लेकिन मैच के साथ-साथ मैच प्रजेंटेशन भी कमाल की रही। प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) का खिताब जीतने वाले टीम के खिलाड़ी को नहीं बल्कि हारने वाली टीम के खिलाड़ी को मिला है।

राशिद खान को नहीं बल्कि उमरान मलिक को मिला खिताब

umran malik

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को हारे हुए दिख रहे मैच में जीत दिलाई। जिसके बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान को नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक को दिया गया। उमरान मलिक को उनकी गेंदबाज के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं राशिद खान ने 11 गेंदों में चार छक्के की मदद से 32 रन बनाए।

उमरान मलिक ने लिए पांच विकेट

उमरान मलिक

उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की। गेंदबाज ने अपने चार ओवर्स में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। लेकिन वो अपनी टीम के जीत नहीं दिला सके। ये भारतीय खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं आईपीएल की पर्पल कैप की रेस में भी 15 विकेट झटकने के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी से ऋद्धिमान साहा को 152.8 किमी, डेविड मिलर को 148.7 किमी, अभिनव मनोहर को 146.8, शुभमन गिल को 144.2 किमी प्रति घंटा और 145.1 किमी प्रति की गति से परेशान करके आउट किया।

ALSO READ:IPL 2022 RRvsMI : मुंबई को बचानी है लाज, रोहित शर्मा और संजू सैमसन इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग XI

अंतिम गेंद पर मिली जीत

rashid khan

गुजरात टाइटंस की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत मिली। गुजरात टाइटंस के हीरो राशिद खान रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने 195 रन बनाए, जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉप पर है। अभी तक टीम पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही अपना मैच हारा था, लेकिन दूसरे चरण में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को भी हरा दिया।

ALSO READ: IPL 2022: RCB vs GT: ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन फॉर्म में लौट आया’, एक अर्धशतक से छा गए किंग कोहली,आई मीम्स की बाढ़

IPL 2022 Points Table: पंजाब की हार के बाद लीग से बाहर हुई ये टीमें, इन 4 टीमों का प्लेऑफ का रास्ता हुआ साफ़, देखें पॉइंट टेबल

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

आईपीएल 2022 का 42वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार, 29 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 133 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. इस मैच में लखनऊ की जीत के बाद टूर्नामेंट में अंक तालिक के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईपीएल 2022 की बदली हुई अंक तालिका पर.

जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ की टीम, हैदराबाद को हुआ पंजाब की हार से नुक़सान

लखनऊ सुपर जायंट्स

पंजाब के ख़िलाफ़ 20 रन की क़रीबी जीत के बाद लखनऊ की टीम को अंक तालिका में फ़ायदा हुआ और इसी के साथ अब वो टॉप 4 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. अभी तक टूर्नामेंट में लखनऊ ने 9 मैचों में 6 मैच जीते हैं तो वहीं 3 मैचों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है.

पंजाब की हार के बाद हैदराबाद को भी अंक तालिका में नुक़सन हुआ है और वो फ़िलहाल चौथे नंबर पर खिसक चुकी है. हैदराबाद ने 8 मैच खेलने के बाद 5 मैचों में जीते हैं वहीं 3 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

गुजरात टाइटंस शीर्ष पर बरकरार, राजस्थान भी अपनी जगह पर मौजूद

गुजरात जीत

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 8 मैचों में सबसे ज़्यादा 7 जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. उसके नाम टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे ज़्यादा 14 अंक हैं.अभी तक टूर्नामेंट में गुजरात को केवल 1 मैच में ही हार का सामना हुआ है.

इसके अलावा संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 मैचों में जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. राजस्थान के हिस्से में फ़िलहाल 12 अंक हैं. ऊपर की इन शीर्ष दोनों टीमों का प्लेऑफ़ में पहुंचने का रास्ता काफ़ी आसान नज़र आ रहा है.

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ की जीत के बावजूद भड़के केएल राहुल, इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, डीकॉक को नही इन्हें दिया जीत का श्रेय

ये 4 टीमें है टॉप 4 में

IPL 2022 POINT TABLE UPDATED
IPL 2022 POINT TABLE UPDATED

शनिवार को होने वाले दोनों मैच अंक तालिका के लिहाज़ से बेहद अहम

शनिवार, 30 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात बनाम बैंगलोर और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान बनाम मुंबई मैचों पर सभी की नज़र रहेगी. इन दोनों मैचों में ही टॉप 4 की 2 शीर्ष टीमें मैदान पर उतर रही हैं.

इस लिहाज़ से अंक तालिका में इन मैचों के नतीजे के बाद अच्छा खासा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके बाद अंक तालिका में टॉप 4 के भी समीकरण बदल सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ से मिली करारी हार पचा नहीं पाए मयंक अग्रवाल, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2022: राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad )और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के साथ मैच में अंतिम ओवर काफी रोमांचक रहा। गुजरात टाइटंस की तरफ से राहुल तेवातिया और राशिद खान क्रिज पर मौजूद थे। आमतौर पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से मैच का रुख बदलने वाले राशिद खान ने पारी के अंतिम ओवर में बल्ले से वो करके दिखा दिया, जिसके बाद सभी दंग रहे गए और राशिद खान ( Rashid Khan) ने अपनी पुरानी फ्रेचाइजी के सामने अंतिम ओवर के दबाव के बीच तीन छक्के लगाकर मैच और महत्वपूर्ण दो अंक अपने टीम के नाम कर लिया। राशिद खान की इस पारी के चर्चें लंबे समय तक टीम के मनोबल को ऊंचा रखने में मदद करेगी।

राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवर में बनाए 25 रन

राशिद खान

गुजरात टाइटंस की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करके प्वाइंट टेबल की टॉपर बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में गुजरात टाइटंस की टीम उमरान मलिक की धाकड़ गेंदबाजी के बाद लड़खड़ती नजर आई थी। जिसके बाद टीम के उपकप्तान राशिद खान औऱ राहुल तेवतिया ने पारी को संभाला और मैच जीतकर अपने नाम किया। टीम को अंतिम ओवर में 22 रन की दरकार थी। जिस पर पारी की पहली गेंद पर छक्का लगा। फिर एक रन के बाद स्ट्राइक राशिद खान के हाथ में थी, जिसके बाद राशिद खान ने अंतिम गेंद पर छकके के साथ ओवर में कुल तीन छक्के लगाए, जिसके बदौलत हाथ से निकलता मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया।

ALSO READ: वो 3 खिलाड़ी जिनका करियर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के वजह से हो सकता है शुरू होने से पहले ही ख़त्म

राशिद खान बोले मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था

RASHID KHAN IPL 2022

राशिद खान ने मैच के बाद टीम के लिए मैच जीतने की अपनी खुशी जाहिर की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पारी पर भरोसा है। साथ ही अंतिम ओवर से पहले गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 25 रन लुटाये, उसका भी जिक्र किया। राशिद खान ने अपनी पारी में 11 गेंदो में 31 रन बना दिए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि

“मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा है। साथ ही फिटनेस पर भी कि मै मार सकता हूं। मुझे खुशी है कि मैनें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया। मैने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाए ऱखा। इसके पीछे का कारण है कि मै पिछले दो साल से इसके ऊपर काम कर रहा हूं। जब अंतिम ओवर में 22 रन चाहिए थे। तो मैनें तेवातिया से कहा कि लॉकी फर्ग्युसन नें ओवर में 25 रन दिए हैं। अब हमारी बारी है। एक गेंद अगर खाली जाती है तो घबराना मत क्योंकि मै मैच को खत्म करने वाला हूं”।

ALSO READ: “उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिले” युवा गेंदबाज के फैन हुए सुनील गावस्कर, भारत को मिल गया अपना डेल स्टेन

“उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिले” युवा गेंदबाज के फैन हुए सुनील गावस्कर, भारत को मिल गया अपना डेल स्टेन

sunil gavaskar 4905107 835x547 m

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीती रात गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) के बीच मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ( GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) को अंतिम गेंद पर हराकर मैच और दो अंक अपने नाम कर लिए। गुजरात टाइटंस के विजय के रास्ते में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक ( Umran Malik) ने पॉच विकेट लेकर गुजरात टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी का जादू इस मैच में देखने को मिला। भारतीय गेंदबाज का बल्लेबाजो को चकमा देने वाली गेंद डालना दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन वाला था।

5 विकेट लेकर तोड़ दी थी गुजरात की कमर

उमरान मलिक

गुजरात टाइटंस के साथ खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा। गुजरात टीम के खिलाफ गेंदबाज उमरान मलिक ने पॉच विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस मैच में गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी का जौहर एक बार फिर सबके सामनें रखा। वानखेड़े के मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी उमरान मलिक की गेंदाबाजी के सामने काफी परेशान नजर आए। साथ ही टीम के बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से काफी परेशान भी किया है।

सबसे तेज गेंद रिद्धिमान साहा को 152.8 किमी की ऱफ्तार से, डेविड मिलर को 148.7 की रफ्तार से, अभिनव मनोहर को 146.8 किमी की रफ्तार से, शुभनम गिल को 144.2 की रफ्तार और हार्दिक पांड्या को 145.1 किमी की रफ्तार से गेंद फेककर परेशान किया। उमरान मलिक की तेज रफ्तार इन गेंदों की वजह से बल्लेबाजों को बैटिंग में काफी परेशानी उठानी पड़ी। उमरान मलिक ने अपने चार ओवर्स में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे।

सुनील गावास्कर ने कहा भारतीय टीम में मिलना चाहिए जगह

उमरान मलिक

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इस मैच में सुनील गावास्कर नें कमेंट्री के दौरान कहा कि इंग्लैंड़ के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में उमरान मलिक को जगह मिलना चाहिए। सुनील गावस्कर ने कहा मै इस खिलाड़ी को जुलाई में होने वाले एकलौते टेस्ट मैच में खेलते देखना चाहता हूँ, तो वहीं साथ में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने भी इस बात पर सहमति जताई।

ALSO READ: IPL 2022 : वेंकटेश अय्यर को हुआ प्यार, इस अभिनेत्री को कर रहे है डेट! छुपते-छुपाते भी हो गया खुलासा

पर्पल कैप की रेस में भी हुई उमरान मलिक की एंट्री

Umran Malik SRH

इंडियन प्रीमियर लीग में पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर पर है। उन्होंने 8 मैच में 18 विकेट हासिल किए है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन 8 मैच में 15 विकेट और 8.41 की इकोनॉमी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि उमरान मलिक भी 8 मैच में 15 विकेट हासिल कर चुकें हैं। जिसके बाद उनकी इकनॉमी 7.96 होने के चलते खिलाड़ी को तीसरा स्थान मिला है।

ALSO READ: वो 3 खिलाड़ी जिनका करियर पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के वजह से हो सकता है शुरू होने से पहले ही ख़त्म

IPL 2022 Orange Cap:अभिषेक शर्मा ने ऑरेंज कैप लिस्ट में मारी जोरदार एंट्री, बटलर और केएल के पीछे पड़ा यह ऑलराउंडर

ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना कर हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

अभिषेक शर्मा ने ऑरेंज कैप रेस में मारी जोरदार एंट्री

अभिषेक शर्म half century
ABHISHEK SHARMA SRH IPL 2022

गुजरात के ख़िलाफ़ मैच में 65 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली है. फ़िलहाल 285 रनों के कुल स्कोर के साथ वो ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं.

वहीं पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 302 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. अभी तक टूर्नामेंट में धवन ने 43.14 के बल्लेबाज़ी औसत के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रन है.

जोस बटलर शीर्ष पर बरकरार

जोस बटलर

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 499  रनों के सबसे ज़्यादा स्कोर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. आईपीएल 2022 में बटलर ने 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 71.28 के शानदार औसत से रन बनाए हैं.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 368 रनों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 305 रनों के कुल स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे उमरान मलिक, भारतीयों का दबदबा कायम, विदेशी छूटे पीछे

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 8 8 1 499 116 71.28 313 159.42 3 2 0 42 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 8 8 2 368 103* 61.33 249 147.79 2 1 2 33 15
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
हार्दिक पांड्या 7 7 2 305 87* 61.00 222 137.38 0 3 0 32 8
(गुजरात टाइटंस)
शिखर धवन 8 8 1 302 88* 43.14 228 132.45 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)
अभिषेक शर्मा 8 8 0 285 75 35.62 217 131.33 0 2 0 31 8
(सनराइजर्स हैदराबाद)

ALSO READ:IPL 2022 Points Tables: आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, इन टीमो का बाहर होना तय!

IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे उमरान मलिक, भारतीयों का दबदबा कायम, विदेशी छूटे पीछे

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

उमरान मलिक की पर्पल कैप रेस में जोरदार एंट्री

umran malik

गुजरात के खिलाफ़ मैच में कश्मीर से तअल्लुक़ रखने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप की रेस में शानदार एंट्री मारते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना ली है.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव 13 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, उमरान मलिक की शानदार गेंदबाज़ी के बाद हैदराबाद के ही 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

चौथे नंबर पर पहुंचे ब्रावो, चहल शीर्ष पर बरकरार

Yuzvendra Chahal

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 18 विकेट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. चहल ने इस टूर्नामेंट में 7.09 के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 227 रन दिए हैं. अभी तक उन्होंने कुल 32 ओवर डाले हैं.

ALSO READ: IPL 2022 SRH vs GT: राशिद खान ने लगाया विनिंग छक्का तो स्टैंड में ही नाचने लगी नताशा स्टेनकोविक, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सीनियर कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 14 विकेट के आँकड़े के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रावो ने अभी तक टूर्नामेंट में 8.73 के इकॉनोमी रेट के साथ 29.4 ओवरों में 259 रन दिए हैं.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 8 8 32.0 0 227 18 5/40 12.61 7.09 10.6 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
उमरान मलिक 8 8 30.0 1 239 15 5/25 15.93 7.96 12.0 1 1
(सनराइजर्स हैदराबाद)
टी नटराजन 8 8 31.0 0 261 15 3/10 17.40 8.41 12.4 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
ड्वेन ब्रावो 8 8 29.4 1 259 14 3/20 18.50 8.73 12.7 0 0
(चेन्नई सुपर किंग्स)
कुलदीप यादव 7 7 26.4 0 226 13 4/35 17.38 8.47 12.3 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, इन टीमो का बाहर होना तय!

IPL 2022 Points Tables: आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, इन टीमो का बाहर होना तय!

IPL 2022 POINT TABLES

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार, 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना कर हासिल कर लिया. इस मैच में गुजरात की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव आ चुका है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2022 की अंक तालिका में बदले हुए समीकरणों के बारे में.

जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंची गुजरात टाइटंस, हैदराबाद को हुआ नुक़सान

IPL 2022 UPDATED POINT TABLES
साभार: cricbuzz

हैदराबाद के ख़िलाफ़ 5 विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. अभी तक टूर्नामेंट में 8 मैच खेलने के बाद गुजरात की टीम 7 मैच जीत चुकी है वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा इस मैच में हारने वाली हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के आँकड़े के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. इस मैच में जीत दर्ज कर के हैदराबाद के पास जीत के साथ शीर्ष स्थान पर जाने का मौका था लेकिन राहुल तेवतिया और राशिद खान ने उसे ये मौका नहीं दिया.

राजस्थान को भी हुआ हैदराबाद की हार का नुक़सान

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

टॉप 4 में बाकी टीमों की बात करें तो हैदराबाद की हार का नुक़सान राजस्थान रॉयल्स को भी हुआ है. इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के आँकड़े के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. राजस्थान के पास अगले मैच में जीत दर्ज कर शीर्ष पर पहुंचने का मौका है.

वहीं सीनियर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के चौथे स्थान पर बरकरार है. लखनऊ के पास भी अगले मैच में जीत दर्ज कर अपनी पोज़ीशन में सुधार करने का अच्छा खासा मौका होगा.

ALSO READ:IPL 2022: ‘एक बार लय पकड़ लिया फिर हम रुकने वाले नहीं’ मैच से पहले KKR कप्तान श्रेयस का बयान

दिल्ली-कोलकाता के लिए बेहद अहम आज का मैच

DC vs KKR

प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों की बात करें तो बैंगलोर की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 7वें नंबर पर है.

8 मैचों में 5 हार और 3 जीत के साथ 8वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अगला मैच गुरुवार, 28 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. दोनों ही टीमों के लिए अपनी पोज़ीशन में सुधार के लिहाज़ से ये मैच बेहद अहम होने वाला है.

ALSO READ: IPL 2022 SRH vs GT: राशिद खान ने लगाया विनिंग छक्का तो स्टैंड में ही नाचने लगी नताशा स्टेनकोविक, देखें वीडियो

IPL 2022: हैदराबाद का वह बल्लेबाज जिसनें तोड़ी गुजरात गेंदबाजों की कमर, हर मैच में साबित हो रहा तुरुप का इक्का

sunrise hyderabad

IPL 2022 के 40वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। 

अभिषेक के अलावा एडेन मार्कराम ने दिया योगदान

markram 1

इस मैच में पहली पारी में सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम ने अहम साझेदारी निभाई जिससे SRH का स्कोर 190 पार पहुंच पाया। मिड इनिंग्स ब्रेक में मार्कराम ने कहा,

“संदेश यह था कि साझेदारी को और गहरा किया जाए, विकेट वैसा नहीं था जैसा कि सभी विकेट खेल चुके हैं और कम से कम हमें ऐसा ही लगा। राशिद एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं और हम उन्हें वह सम्मान देते हैं, लेकिन यह अभि की निडरता भी है। मुझे लगता है कि उसने कुछ भी करने के लिए प्रतिबद्ध किया जहां वह अपनी बाहों को घुमा सकता था और उसने आज रात इसे पकड़ लिया जो देखने के लिए अविश्वसनीय था। खुद का दबाव लिया और हमारे लिए खेल को खूबसूरती से स्थापित किया। मैं वास्तव में चर्चा कर रहा था मुझे नहीं लगता कि एक आदमी के लिए अंदर आना और बाउंड्री को पार करना इतना आसान होगा, उसने निश्चित रूप से मुझे गलत साबित कर दिया। हमारे लिए एक शानदार अंत और पारी के बदलाव पर शानदार गति। मुझे लगता है कि यह हमारे गेंदबाजों के लिए अच्छा स्कोर है और अगले एक घंटे में रोमांचक चुनौती का सामना करना पड़ेगा।”

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: आईपीएल के 39वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों की जगह हुई पक्की, तो खत्म हुआ इन टीमों का सफर

शुरुआती विकेट खोने के बाद एसआरएच की शानदार वापसी

SRH GT 2

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई सनराइजर्स के लिये अभिषेक ने 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये । वहीं मार्कराम ने 40 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। गुजरात के लिये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिये। 

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि राहुल त्रिपाठी 10 गेंद में 16 रन पर आउट हुए। अभिषेक 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरन 3 रन बना सके। मार्करम 56 रन बनाकर कैच आउट हुए। सुंदर 3 पर रन आउट हुए।

ALSO READ:IPL 2022, RR vs RCB: मैच के दौरान मैदान पर गाली गलौज पर उतरे रियान पराग और हर्षल पटेल, हाथापाई की आई नौबत, देखें वीडियो

IPL 2022: इस वजह से हार कर भी ‘मैन ऑफ द मैच’ बने उमरान मलिक, 155 (kph) की रफ़्तार से गेंद फेंकने पर बोले- ये नहीं है मेरा अंतिम

umran malik

गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से हिसाब चुकता कर लिया है। हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने वाली जीटी ने बुधवार को 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एसआरएच ने 196 रन का टारगेट दिया, जिसे गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 शिकार किए, लेकिन उसपर पानी फिर गया। गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा (68) के अलावा राहुल तेवतिया (40*) और राशिद खान (31*) ने धमाल मचाया। राशिद ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

जीटी को मार्को येन्सेन द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 22 रन की जरूरत थी, जिसमें राशिद ने तीन और तेवतिया ने एक छक्का लगाया। इस हार के साथ हैदराबाद का पांच मैचों से चला आ रहा विजय रथ भी रुक गया।

हार के बाद भी उमरान मलिक बने MOM

umran

इस मैच में सनराइजर्स के लिए मालिक ने लाजवाब गेंदबाजी की। हालांकि टीम मैच हार गई लेकिन वह अकेले ही गुजरात की टीम पर भरी पड़ गए थे। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मलिक ने कहा,

“मैं हमेशा तेज गेंदबाजी करता हूं लेकिन मैं बेहतर लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा मकसद मेरी योजनाओं के बीच घूमने की थी। विचार स्टंप्स पर आक्रमण करने का था और इसने मेरे लिए अच्छा काम किया। 155 (kph), उम्मीद है कि ऐसा आगे भी होगा, लेकिन मुख्य लक्ष्य अच्छी गेंदबाजी करना और मेरी टीम के लिए विकेट लेना है।”

ALSO READ:IPL 2022:’हमने उसे 3-4 साल से सपोर्ट किया आज उसने दुनिया को दिखा दिया, जीत से गदगद बोले संजू सैमसन, बताया करुण नायर को बाहर करने की वजह

तेवतिया-राशिद ने 59 रन जोड़े

गुजरात जीत

डेविड मिलर से गुजरात को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्होंने 19 गेंदों में 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। मिलर ने इस दौरान एक छक्का मारा। उन्हें उमरान ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। मिलर के जाने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिनव मनोहर (0) उसी ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटे गए। 

उन्हें भी उमरान ने ही बोल्ड किया। यहां से राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मोर्चा संभाला और विजयी परचम फहराकर लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 59 रन की अटूट साझेदारी की। तेवतिया ने 21 गेंदों का सामना करने के बाद 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, राशिद ने 11 गेंदों में 4 छक्कों के दम पर नाबाद 31 रन की पारी खेली।

ALSO READ:IPL 2022: ‘अब अपने करियर का भला चाहते हो तो IPL से बाहर हो जाओ’, विराट कोहली को रवि शास्त्री का चेतावनी