Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) की फॉर्म की चर्चा चारो तरफ है। विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जिसके बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) ने विराट कोहली को ब्रेक लेकर कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूर रहने की बात कही है। इस बार एक यू ट्यूब चैनल पर रवि शास्त्री ने इस बात का जिक्र किया है। बता दें, रवि शास्त्री पहले भी विराट कोहली को लेकर ये कह चुके हैं कि उन्हें ब्रेक ले लेना चाहिए।

विराट के लिए ब्रेक लेना सही है

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर चिंता जाहिर करते हुए एक बार फिर उनके ब्रेक लेकर वापसी की बात कही है। जिसमे विराट कोहली ने कहा है कि,

” मुझे ऐसा लगता है कि विराट के लिए एक ब्रेक लेना सही है क्योंकि उसने नॉन स्टॉप क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कप्तानी भी की है। ब्रेक लेना उनके लिए समझदारी होगी। आपको पता है कि क्रिकेट में कभी कभी संतुलन बनाना पड़ता है। इस साल पहले ही आईपीएल 2022 का हिस्सा हैं। फिर अगर आपको आगे 6 से 7 साल इंटरनेशनल करियर देखना है। या फिर छाप छोड़नी है तो आईपीएल से बाहर हो जाएं। जिसके लिए आप परवाह करते हैं”।

फ्रेंचाइजी से कहना पड़ता है कि मैं आधा खेलूंगा, मुझे आधी सैलरी दो

विराट कोहली के बीच मैदान पर निकले आंसू, बोले भगवान हर बार मेरे साथ ही इतना गलत क्यों होता है

रवि शास्त्री ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि साफ विराट कोहली को ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी यही सलाह देना चाहते है। रवि शास्त्री ने कहा कि,

” मैं सिर्फ विराट को ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी कहना चाहूंगा कि अगर आप भारत के किए अच्छा खेलना चाहते हैं। तब आपको एक लाइन खींचनी होगी। जहां आप ब्रेक लेना चाहते हैं और एक आदर्श ऑफ सीजन होगा। जहां भारत नहीं खेल रहा है और भारत सिर्फ आईपीएल के दौरान ही नहीं खेलता है। कभी कभी आपको ये करने की जरूरत होती है। आपको फ्रेंचाइजी को बताना होता है कि मैं सिर्फ आधा सीजन खेलूंगा, मुझे आधी सैलरी दो। अगर आप खुद की इंटरनेशनल क्रिकेट के चरम पर देखते हैं तब उन कठिन फैसलों पर आने की जरूरत है”।

ALSO READ:IPL 2022, RR vs RCB: मैच के दौरान मैदान पर गाली गलौज पर उतरे रियान पराग और हर्षल पटेल, हाथापाई की आई नौबत, देखें वीडियो

अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी है इससे गुजरे

IPL

रवि शास्त्री ने विराट कोहली के विषय में बात करते हुए कहा कि ” विराट कोहली अभी युवा है। इसके बाद उन्हें 5 से 6 साल आगे जाना है। वो महसूस कर चुके है कि पिछले कुछ महीने उन्होंने क्या किया है। वो जानते है कि उन्हें ड्राइंग बोर्ड पर वापसी करनी है। अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि इससे गुजरे हैं”।

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: राजस्थान-बैंगलोर मैच के बाद बदले पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे

Published on April 27, 2022 5:16 pm