Placeholder canvas

SRH vs PBKS: पंजाब से रोमांचक मैच में मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के केन विलियमसन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

Sunrisers Hyderabad Captain Kane Williamson IPL 2021 UAE

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का 37वां मुकाबले आखिर तक रोमांच से भरा रहा. कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ. केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना सकी. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन बनाए और मुकाबले को 5 रन से गंवा दिया. तो आइए आपको बताते हैं कि इस हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने क्या कुछ कहा.

हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने दिया ये बयान

WhatsApp Image 2021 09 25 at 12.36.36 PM

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि,

मुझे लगता है कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन थी. जेसन होल्डर का प्रयास काफी सराहनीय था. यह सीजन हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा है. हमें सीखने की जरूरत है. पहले हाफ से हमें सबक लेना चाहिए था. पंजाब ने आक्रामक तरीके से सामने आने की कोशिश की, जैसा कि आमतौर पर टी20 में होता है.”

उन्होंने आगे कहा कि,

“लेकिन शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण था. हमारे लिए यह प्लेटफॉर्म बनाने के बारे में था. बिना विकेट खोए उन पर झपटना काफी चुनौती से भरा था. हमें अगले मैच में नई फ्रेशनेस के साथ वापसी करने की जरूरत है. हम कोशिश करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. स्मार्ट क्रिकेट को अलग-अलग सतहों पर खेलने की जरूरत है.”

ALSO READ: CSK vs RCB: चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लगाई अपने खिलाड़ियों को फटकार, कहा “शर्म आनी चाहिए”

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई सनराइजर्स की टीम

aiden markram pc copy 1632630094

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी की और पंजाब की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 125 रनों पर ही रोक दिया. लेकिन इस मुश्किल पिच पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने डेविड वॉर्नर और कप्तान केन विलियमसन के अहम विकेट पारी की शुरुआत में ही खो दिए.

इसके बाद टीम का मध्यक्रम एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. हालांकि निचले क्रम में आ कर जेसन होल्डर ने कुछ बड़े शॉट्स लगा कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उनकी कोशिश नाकाम साबित हुई और टीम 5 रनों से मुकाबला हार गई.

ALSO READ: MI vs CSK: मुंबई पर जीत के बाद गम में बदला केकेआर के ड्रेसिंग रूम का रंग, कप्तान ओएन मॉर्गन पर लगा 24 लाख का जुर्माना