Placeholder canvas

SRH के खिलाफ मिली हार से तमतमाए संजू सैमसन, सरेआम इस खिलाड़ी को ठहरा दिया जिम्मेदार, कहा “उसने पहले भी…

SANJU SAMSON POST MATCH RAJSTHAN ROYALS

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जब यह वाक्य क्रिकेट कमेंटेटर सुनील जोशी ने कहा था तब शायद वह क्रिकेट की सबसे बड़ी सच्चाई बता रहे थे. कल का मैच भी यह वाक्य को सही साबित कर देता है. अंतिम गेंद पर आउट लेकिन फिर उस गेंद का नो बाॅल हो जाना और अगले गेंद पर छक्का लग जाना. अब दिलचस्प यह है कि इस मैच को हारे हुए कप्तान संजू सैमसन कैसे देखते हैं.

मुझे संदीप पर भरोसा था~ संजू सैमसन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए संजू सैमसन ने कहा कि,

‘आईपीएल आपको यही देता है, इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं. आप कभी भी ऐसा महसूस नहीं कर सकते कि आपने खेल जीत लिया है. मुझे पता था कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी इसे जीत सकता है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन मुझे संदीप (अंतिम ओवर का बचाव करते हुए) पर भरोसा था. उसने हमें ऐसी ही स्थिति (सीएसके के खिलाफ) से एक गेम जिताया है. उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो-बॉल ने हमारे परिणाम को बदल कर रख दिया.’

संजू सैमसन ने आगे कहा कि

‘हमने इस विकेट पर उस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने (SRH) वास्तव में समझदारी से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है. (आखिरी गेंद को नो-बॉल कहे जाने के बाद उन्हें कैसा लगा) इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं, यह एक नो बॉल है, बस इसे फिर से उतनी ही सरल गेंदबाजी करनी है, आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. संदीप जानता है कि उसे क्या करना है.’

टी-20 फाॅर्मेट सबसे मुश्किल~ सैमसन

जब संजू सैमसन से यह पूछा गया कि क्या वे उस टोटल से खुश हैं, जो उन्होंने एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी के रूप में क्लिक किया तो सैमसन ने कहा,

‘लेकिन हमने जो लक्ष्य पोस्ट किया है, आप केवल खेल को सही तरीके से जीतने के बाद ही खुशी महसूस कर सकते हैं, तो बिल्कुल नहीं फिलहाल खुश हैं. (यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और स्कोर करना चाहिए था) यह एक अच्छा सवाल है… मुझे नहीं पता. (टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के विचार) सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में. हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है. हम वापस आएंगे और इसे फिर से करने की कोशिश करेंगे.’

ALSO READ: भारत के लिए खेल चुके इन 3 खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 के 52 मैचों बाद भी अब तक नहीं मिला है 1 भी मैच खेलने का मौका, देखें लिस्ट

‘यह आईपीएल पहले से फिक्स है’ राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच मैच में हुआ कुछ ऐसा फिक्सिंग के लगे आरोप

IPL 2023 RR vs SRH

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एक ब्लॉकबस्टर मैच. मैच में ऐसा कुछ हुआ कि इस मैच की कहानी दशकों तक सुनाई जाएगी. अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद और गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी.

संदीप शर्मा ने गेंद फेंकी और समद कैच आउट हो गए. सबको लगा कि राजस्थान रॉयल्स यह मैच 5 रन से जीत गई. लेकिन होल्ड एक मिनट, मैच अभी खत्म कहां हुआ है. अंपायर ने इस गेंद को नो बाॅल दे दिया और फ्री हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर इतिहास रच दिया. सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से जीत गई.

ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है

मैच के बाद फैंस कह रहे हैं कि आईपीएल का यह मैच पहले से फिक्स था. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘जब क्रिकेट पर फिल्म बनती है तो राइटर उसमे एक यह ट्विस्ट जरूर डालता है कि अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए और बल्लेबाज बना नही पाया. हर कोई यह सोचकर की बल्लेबाजी टीम मैच हार गई टीवी बंद कर देता है.

पर अगली सुबह पता चलता है कि वह अंतिम गेंद नो बाॅल थी और अगली गेंद पर बल्लेबाज छक्का लगाकर मैच जीता देता है. ऐसा ही कुछ आज के मैच में हुआ.’ बाकि के फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे है कि आईपीएल पहले से फिक्स है.

यहां पढ़े फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/M5DIAN/status/1655266560943218688?t=yzohtib7u0p6-Ym4f5v40w&s=19

सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में चौथी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है. हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेला है जिसमें उनको 4 में जीत और 6 में हार मिली है.

हैदराबाद 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 9 वें पोजिशन पर है. हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ खेलने का मौका बना हुआ है अगर अब से वह हर मैच जीत जाती है.

ALSO READ:इस धाकड़ खिलाड़ी को जल्दी आने वाला है टीम इंडिया से बुलावा, भारतीय चयनकर्ता ने आईपीएल के बीच ही बता दिया नाम!

Rohit Sharma के साथ मैदान पर हुई बेईमानी, गलत तरीके से आउट किए जाने पर सोशल मीडिया पर मचा घमासान

rohit sharma wicket rr

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ तो इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकेट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल टीम इंडिया और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक बेहतर पारी की उम्मीद की जा रही थी, पर वह केवल 3 रन बनाकर संदीप शर्मा के हाथों आउट हो गए. इस बीच उनका यह विकेट काफी चर्चा में रहा है.

विवाद में रहा ये विकट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह मुकाबला काफी अहम था क्योंकि वह मुंबई इंडियंस के लिए अपना 150 वां मैच खेल रहे थे, जिन्होंने 2013 में टीम का दामन थामा था.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा जिस तरह आउट हुए उसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और अब लोगों ने अंपायर के फैसले पर भी सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है.

इस तरह आउट हुए रोहित

इस मुकाबले के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी केवल 5 गेंदों में ही खत्म हो गई. दरअसल जब संदीप शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. संदीप शर्मा ने नकल बॉल डाली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिल्लियां बिखर गई. उस वक्त विकेट के पीछे संजू सैमसन खड़े थे.

ऐसे में यह देखने के लिए कि बेल्स खुद गिरी है यह संजू सैमसन के ग्ल्बस से लगकर गिरी है जिसके बाद यह मामला थर्ड अंपायर के पास गया. इसका परिणाम थर्ड अंपायर ने राजस्थान के फेवर में सुनाया और रोहित शर्मा को आउट करार दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बेल्स से नहीं बल्कि संजू सैमसन के ग्ल्बस से लगकर गिरी है.

ALSO READ: आईपीएल में अर्द्धशतक लगाकर फूले नही समा रहे हैं हेनरिक क्लासेन, कहा आज कुछ बड़ा किया हूं

IPL ऑक्शन में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दिया था किसी टीम ने भाव, BCCI ने कर दिया है नजरअंदाज, अब शानदार प्रदर्शन कर बने अपने टीम के मैच विनर

AMIT MISHRA LSG

IPL का 16 वां सीजन 31 मार्च से प्रारंभ हुआ. अब तक इस IPL की दिलचस्प बात यह रही कि बड़े नाम के खिलाड़ी उतने बेहतर प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं, वहीं कुछ पुराने और अंडररेटेड प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. आइए इस लेख में ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इस IPL में बताया है कि उम्र मैटर नही करती है क्लास मैटर करता है.

पीयूष चावला

पीयूष चावला को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नही खरीदा था, लेकिन साल 2023 मे वह मुंबई इंडियंस से जुड़े और अब शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीयूष चावला ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और IPL 2023 के 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. जहां एक तरफ सारे गेंदबाज रन लूटा रहे हैं, वही चावला बहुत किफायती भी साबित हो रहे हैं.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा की उम्र 40 प्लस है, लेकिन अभी भी वह अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका रहे हैं. पीयूष चावला की तरह ही अमित मिश्रा को भी 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीददार नही मिला था.

लेकिन 2023 में 50 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंटस साथ जोड़ा था. अमित मिश्रा ने अब तक तीन मैच में 3 विकेट प्राप्त किया है और वह शानदार फील्डिंग भी कर रहे हैं.

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के जगह पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया था. साल 2023 के मिनी ऑक्शन मे किसी भी टीम ने संदीप शर्मा पर विश्वास नही जताया था, लेकिन राजस्थान से जुड़कर संदीप कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के 4 मैचों में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलावा संदीप शर्मा ने ऑल टाइम बेस्ट फिनीशर महेंद्र सिंह धोनी ने सामने एक गेंद में पांच रन बचाए थे. इस सूची में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम भी जोड़ सकते हैं, जिन्होंने नेट बाॅलर बनने के बाद भी शानदार वापसी की है.

ALSO READ: Team India में रविंद्र जडेजा के लिए काल बना ये खतरनाक ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में उतरा तो जीता सकता है ट्रॉफी

IPL 2023: हार के बावजूद धोनी पर हुई पैसों की जमकर बारिश, जडेजा-बटलर भी मालामाल, संदीप शर्मा की पलटी किस्मत

IPL 2023 PRIZE MONEY

इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां मुकाबला बीती रात यानी कि 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में देखने को मिला। जहां राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 3 रनों से करारी शिकस्त दी तो वह अंक तालिका में पहले नंबर राजस्थान की टीम ने हासिल कर लिया। खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए अच्छा परफॉर्मेंस दिया। ऐसे में आपको बताते हैं किस टीम के खिलाड़ी को क्या मिला।

जोस बटलर की हुई कमाई

बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ी जोस बटलर को ‘visit Saudi beyond the boundaries longest six’ के ख़िताब से सम्मानित किया गया और साथ ही 1 लाख का चेक भी दिया गया।

बता दें बटलर ने अपनी टीम के लिए 36 गेंदों पर खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेल 52 रन बनाए थे, जिसमें खिलाड़ी ने 3 लंबे लंबे छक्के भी लगाए।

रविंद्र जडेजा और संदीप शर्मा पर भी हुई पैसों की बरसात

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीएसपी के ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा को भी ‘Upstox most valuable Asset of the match’ सम्मान से नवाजा गया हालांकि इस पुरस्कार राशि में जडेजा को 1 लाख रुपए भी दिए गए थे। जडेजा ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी की।

वही बात अगर संदीप शर्मा की करें तो संदीप शर्मा को भी उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए 1 लाख की इनामी राशि मिली है उन्होंने मुकाबले में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 रन देकर एक विकेट लिया था और एक शानदार कैच भी लिया है जिसके लिए ‘Herbalife active catch of the match’ इस सम्मान से नवाजा गया।

धोनी और अश्विन की भी हुई चांदी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी को नंबर पांच पर बल्लेबाजी मैं 22 गेंदों पर 30 रन बनाने के लिए TIAGO.ev Electric Striker of the match इस सम्मान के साथ 100000 की राशि भी दी गई

Read More :IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ बदलेगा गुजरात टाइटंस का कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

जीत के बाद बोले युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा बताया क्यों संदीप शर्मा के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी नही बना सके रन

YUZVENDRA CHAHAL POST MATCH

आईपीएल में पिछले चार गेम से लास्ट बाॅल फिनिश हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में भी मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह और ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने सीएसके के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन रवि अश्विन और चहल की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सीएसके इस लक्ष्य से दूर रह गई. आइए पढ़ते हैं, मैच के बाद चतुर, चालाक चहल ने क्या कहा है.

युजवेंद्र चहल ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि,

‘विकेट ग्रिप कर रहा था, और मैंने अपनी गति में बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया. मैं उन्हें गति नहीं देना चाहता था. अश्विन के साथ यह मेरा दूसरा सत्र है और हमने साझेदारी में अच्छी गेंदबाजी की है. ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं और हम नेट्स में चर्चा करते रहते हैं कि कैसे गेंदबाजी करनी है. संदीप ने खुद का समर्थन किया और जब माही भाई बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको आत्मविश्वास की जरूरत होती है और संदीप ने इसका फायदा उठाया और इसलिए रन नहीं बने. करीबी गेम आपको आने वाले खेलों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं.’

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जाॅस बटलर के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 175 रन का टोटल लगाया था. 176 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन काॅनवे के बीच एक बार फिर अच्छी साझेदारी हुई. एक तरफ रहाणे ने 19 गेंदो में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. वहीं काॅनवे ने 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली.

अंतिम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारियां खेली. जहां धोनी ने 32 रन बनाए वही दूसरी तरफ जडेजा ने 25 रन बनाए. लेकिन दोनो खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लक्ष्य से 3 रन दूर रहे गए.

ALSO READ:IPL 2023, RR vs CSK: राजस्थान की जीत से लखनऊ को हुआ नुकसान, पॉइंट टेबल के टॉप 4 में इन टीमों का है कब्जा, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई ये टीम

आईपीएल 2023 से ठीक 3 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स ने चली बड़ी चाल, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को टीम में किया शामिल

RAJSTHAN ROYALS IPL 2023

आईपीएल का त्योहार 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इसका पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस आईपीएल सीजन में हर टीम से एक-दो खिलाड़ी चोटिल मिल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान संदीप शर्मा के रूप में कर दिया है.

कैसा है संदीप शर्मा का कैरियर

संदीप शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा के इतने कारीगर तो नही है लेकिन वह भी कमाल के गेंदबाज है. संदीप शर्मा ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए सेवाएं दी है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है.

अभी तक इस तेज गेंदबाज ने 104 आईपीएल मैचों में 114 विकेट लिए हैं. 2017 में दिल्ली के खिलाफ 4/20 उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. संदीप शर्मा की सबसे बड़ी मजबूती यह है कि वह मैच के शुरूआती ओवर में शानदार स्विंग प्राप्त करते हैं.

संदीप शर्मा को भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है, संदीप शर्मा ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करके पवेलियन भेजा है.

चोटिल खिलाड़ियों का रहा है सीजन

इस आईपीएल के सीजन से करीब तीन महीने पहले 30 दिसंबर को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनको कुछ गंभीर चोट लगी थी. इस वजह से ऋषभ पंत पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के टाॅप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं. बुमराह पीठ की चोट से परेशान है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तरफ से तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चोटिल है वह टूर्नामेंट से बाह है.  कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस समय चोटिल हैं और उनके आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

ALSO READ: मुंबई इंडियंस के WPL जीतते ही रोहित शर्मा का धड़का दिल, फिर पत्नी रितिका ने जो किया वायरल हुआ वीडियो

IPL 2023: संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले चली बड़ी चाल, राजस्थान रॉयल्स में हुई विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री

SANJU SAMSON LOSS

इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो रहा है. यह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16 वां सीजन होगा. इसका पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच होने वाला है. इस बार कई खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो रहे हैं. इस वजह से राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम मैनेजमेंट रिपेल्समेंट ढूंढ रही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Parsidh Krishna) का रिप्लेसमेंट खोजा जा चुका है.

कौन है प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट?

प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज थे. पिछले साल उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी जिससे उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस सीजन से पहले प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में संदीप शर्मा को खोजा है जो पिछले साल तक पंजाब किंग्स में शामिल थे.

संदीप शर्मा रहे थे अनसोल्ड

पंजाब किंग्स के अलावा संदीप शर्मा कई टीमों से खेल चुके हैं. लेकिन इस बार जब आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ तब संदीप शर्मा को कोच खरीदार नही मिला था.

संदीप शर्मा को लग रहा था कि वह इस सीजन के आईपीएल से बाहर हो गए हैं लेकिन अब उनको मौका मिलता दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही है.

कैसा है संदीप शर्मा का कैरियर

संदीप शर्मा आईपीएल में अलग-अलग टीमों से लगातार जुड़े हुए है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है. अभी तक इस तेज गेंदबाज ने 104 आईपीएल मैचों में संदीप ने 114 विकेट लिए हैं.

2017 में दिल्ली के खिलाफ 4/20 उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए संदीप वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा वह करते आ रहे हैं.

ALSO READ: IPL-2023: आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जिसे खरीदने के लिए प्रीटी जिंटा ने लगा दी थी 6.75 करोड़ वही हुआ बाहर!

3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस दे सकती है जसप्रीत बुमराह की जगह आईपीएल 2023 में मौका, नंबर 2 है रोहित शर्मा का खास दोस्त

JASPRIT BUMRAH IPL MUMBAI INDIANS

भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. पहले वह चोट के चलते एशिया कप से बाहर रहे और इसके बाद उनको टी-20 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा. अब हाल के खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है की जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो वह कौन से तीन गेंदबाज होंगे जो जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं.

संदीप शर्मा

आईपीएल में संदीप शर्मा अलग-अलग टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनके पास भारतीय पिचों का अच्छा-खासा अनुभव भी है जिसे वह अपने गेंदबाजी में इस्तेमाल कर सकते हैं.

संदीप के पास शुरुआती ओवर्स में गेंद को लहराने की अच्छी कला है. संदीप शर्मा स्विंग के बादशाह माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट झटके हैं. वहीं उनकी औसत 7.77 का रहा है.

धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी भी आईपीएल के एक अनुभवी गेंदबाज है. धवल की दोस्ती रोहित शर्मा से अच्छी-खासी रही है. धवल अपने लाइन लेंथ को लेकर बहुत पक्के हैं इसलिए वह छोटे फाॅर्मेट में बहुत ही सफल रहते हैं.

ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो धवल कुलकर्णी जसप्रीत बुमराह का जगह ले सकते हैं. अगर हम धवल के आईपीएल कैरियर की बात करे तो उन्होंने आईपीएल में 92 मैचों में 86 विकेट लिए हैं.

ALSO READ: कृति सेनन, एपी ढिल्लों और कियारा आडवाणी 4 मार्च को वूमेन आईपीएल के उद्घाटन समारोह में करेंगे परफार्म, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव 

वरूण आरोन

तीसरे गेंदबाज के रूप में वरूण आरोन जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते है. अगर मुंबई इंडियंस को स्विंग की जगह किसी ऐसे गेंदबाज की जरूरत महसूस होगी जिसका पेस बहुत ही शानदार है.

ऐसे में वरूण आरोन का पेस 145 प्लस है और वह अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हैं. अपने आईपीएल कैरियर में वरूण आरोन ने 52 मैचों में 44 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: “मेरा जीवन क्रिकेट के लिए है” ऋषभ पंत ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी हो गई है हालत

“मुझे नहीं समझ आ रहा मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ……”आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड जाने के बाद दुखी हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

SANDEEP SHARMA UNSOLD

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मीनी ऑक्शन के बाद एक तरफ कई खिलाड़ियों में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने पर कई खिलाड़ी के हाथों निराशा भी लगी है. आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में कोई भाव नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दर्द को बयां किया है और अपनी निराशा जाहिर की है.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का टूटा दिल

हम टीम इंडिया (IPL 2023) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं संदीप शर्मा है, जिन्हें इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोई खरीददार नहीं मिला. उन्होंने अपना बेस्ट प्राइस केवल 50 लाख रखा था. इसके बावजूद भी किसी ने इन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया था. इसके बावजूद भी इन्हें किसी फ्रेंचाइजी द्वारा ना खरीदना एक बेहद ही चौंकाने वाली बात है. इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार है, जिन्होंने कई बार आईपीएल में कमाल दिखाया है.

इंटरव्यू में बयां किया दर्द

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने पर संदीप शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि

“मैं हैरान और निराश हूं. मुझे नहीं पता है कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा मैं जिस भी टीम के लिए खेला, मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी और यह पता नहीं है कि कहां चूक हुई है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ कि मुझे किसी ने नहीं खरीदा.”

ALSO READ: W,W,W,W,W,W,W,W, विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटा ये भारतीय गेंदबाज, 49 रनों पर ALL OUT हुई पूरी टीम, खाता भी नहीं खोल सके बल्लेबाज

शानदार है आईपीएल करियर

आईपीएल में अभी तक संदीप शर्मा ने 104 मैच खेलते हुए 114 विकेट हासिल किए हैं. हर सीजन इस खिलाड़ी ने 12 से ज्यादा विकेट लेकर अपने नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

इसके अलावा विराट कोहली को 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. इन सारी उपलब्धियों के बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज करना इस खिलाड़ी के लिए बेहद ही निराश करने वाली बात है.

ALSO READ: IPL 2023 के नीलामी में करोड़ो के हकदार थे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, कौड़ियो के दाम बेस प्राइस पर लगी बोली