PUNJAB KINGS SQUAD IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज होने में महज चंद दिनों का समय ही बाकी बचा है। लेकिन इस लीग के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को सबसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जिस खिलाड़ी को करोड़ों की मोटी रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया था, वह खिलाड़ी अब पूरे सीजन (Indian Premier League 2023) से बाहर हो चुका है कौन है वह खिलाड़ी चलिए बताते हैं पूरी डिटेल।

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को नहीं मिली NOC

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हैं। जो अपने पैर की चोट उभर रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने की वजह से इस साल आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रहना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को टी-20 टूर्नामेंट खेलने की अनुमति मिल गई है।

6.75 की रकम के साथ हुए थे शामिल

जानकारी के लिए बता रहे हैं कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी को 6.75 की रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया था, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक,

‘पंजाब किंग्स के लिए कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबर है, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिए लियाम लिविंगस्टोन को हरी झंडी दे दी है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया है.’

गोल्फ खेलने के दौरान लगी थी चोट

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो को साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले गोल खेलने के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें फैक्चर के चलते सर्जरी से गुजरना पड़ा,  बेयरस्टो की चोट ने उन्हें साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।

हालांकि पिछले साल आईपीएल में खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत के साथ 2 अर्धशतक लगाते हुए 253 रन बनाए थे।

ALSO READ: IND vs AUS: “टीम इंडिया सीरीज नहीं हारती अगर…” आकाश चोपड़ा ने बताई रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

Published on March 24, 2023 1:50 pm