SANJU SAMSON LOSS

इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो रहा है. यह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16 वां सीजन होगा. इसका पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच होने वाला है. इस बार कई खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो रहे हैं. इस वजह से राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम मैनेजमेंट रिपेल्समेंट ढूंढ रही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Parsidh Krishna) का रिप्लेसमेंट खोजा जा चुका है.

कौन है प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट?

प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज थे. पिछले साल उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी जिससे उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस सीजन से पहले प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में संदीप शर्मा को खोजा है जो पिछले साल तक पंजाब किंग्स में शामिल थे.

संदीप शर्मा रहे थे अनसोल्ड

पंजाब किंग्स के अलावा संदीप शर्मा कई टीमों से खेल चुके हैं. लेकिन इस बार जब आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ तब संदीप शर्मा को कोच खरीदार नही मिला था.

संदीप शर्मा को लग रहा था कि वह इस सीजन के आईपीएल से बाहर हो गए हैं लेकिन अब उनको मौका मिलता दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही है.

कैसा है संदीप शर्मा का कैरियर

संदीप शर्मा आईपीएल में अलग-अलग टीमों से लगातार जुड़े हुए है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है. अभी तक इस तेज गेंदबाज ने 104 आईपीएल मैचों में संदीप ने 114 विकेट लिए हैं.

2017 में दिल्ली के खिलाफ 4/20 उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए संदीप वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा वह करते आ रहे हैं.

ALSO READ: IPL-2023: आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जिसे खरीदने के लिए प्रीटी जिंटा ने लगा दी थी 6.75 करोड़ वही हुआ बाहर!