team india odi

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने हर मुकाबले के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। जहां हर मैच के साथ खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी सबके सामने निकल कर आ रहा है, तो वहीं पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को लुभाने का काम किया है। अब इसी बीच जितेश शर्मा पर भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और पंजाब के गेंदबाजी कोच ने बड़ा बयान दिया है।

भारत के पूर्व चीफ चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टरों पंजाब के किस के मौजूदा स्पिन गेंदबाजी को सुनील जोशी ने जितेश शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि

“जितेश देश के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं और खिलाड़ी को किसी भी समय टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।”

बता दें कि जितेश पिछले 2 सीजन में भी भारतीय T20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

अन्य विकेटकीपर की रेस में सबसे आगे

सुनील जोशी ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि,

‘जितेश शानदार खिलाड़ी हैं. इससे उनके कौशल का पता चलता है कि उन्हें संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था. पिछले 18 महीनों में घरेलू और आईपीएल-2023 में उनके प्रदर्शन के कारण वह कई अन्य विकेटकीपरों से आगे हैं.’

आईपीएल मैच जितेश शर्मा का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा आईपीएल 2023 में काफी शानदार फॉर्म में है। पंजाब किंग्स के लिए रन बनाने के मामले में वह कप्तान शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

इतना ही नहीं जितेश ने इस सीजन में 10 मुकाबले खेलते हुए 26.56 की औसत के साथ 239 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 16 छक्के भी शामिल है।

ALSO READ: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान क्रुणाल पंड्या, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार