Placeholder canvas
Close

Destination

SANJU SAMSON POST MATCH RAJSTHAN ROYALS

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जब यह वाक्य क्रिकेट कमेंटेटर सुनील जोशी ने कहा था तब शायद वह क्रिकेट की सबसे बड़ी सच्चाई बता रहे थे. कल का मैच भी यह वाक्य को सही साबित कर देता है. अंतिम गेंद पर आउट लेकिन फिर उस गेंद का नो बाॅल हो जाना और अगले गेंद पर छक्का लग जाना. अब दिलचस्प यह है कि इस मैच को हारे हुए कप्तान संजू सैमसन कैसे देखते हैं.

मुझे संदीप पर भरोसा था~ संजू सैमसन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए संजू सैमसन ने कहा कि,

‘आईपीएल आपको यही देता है, इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं. आप कभी भी ऐसा महसूस नहीं कर सकते कि आपने खेल जीत लिया है. मुझे पता था कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी इसे जीत सकता है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन मुझे संदीप (अंतिम ओवर का बचाव करते हुए) पर भरोसा था. उसने हमें ऐसी ही स्थिति (सीएसके के खिलाफ) से एक गेम जिताया है. उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो-बॉल ने हमारे परिणाम को बदल कर रख दिया.’

संजू सैमसन ने आगे कहा कि

‘हमने इस विकेट पर उस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने (SRH) वास्तव में समझदारी से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है. (आखिरी गेंद को नो-बॉल कहे जाने के बाद उन्हें कैसा लगा) इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं, यह एक नो बॉल है, बस इसे फिर से उतनी ही सरल गेंदबाजी करनी है, आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. संदीप जानता है कि उसे क्या करना है.’

टी-20 फाॅर्मेट सबसे मुश्किल~ सैमसन

जब संजू सैमसन से यह पूछा गया कि क्या वे उस टोटल से खुश हैं, जो उन्होंने एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी के रूप में क्लिक किया तो सैमसन ने कहा,

‘लेकिन हमने जो लक्ष्य पोस्ट किया है, आप केवल खेल को सही तरीके से जीतने के बाद ही खुशी महसूस कर सकते हैं, तो बिल्कुल नहीं फिलहाल खुश हैं. (यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और स्कोर करना चाहिए था) यह एक अच्छा सवाल है… मुझे नहीं पता. (टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के विचार) सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में. हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है. हम वापस आएंगे और इसे फिर से करने की कोशिश करेंगे.’

ALSO READ: भारत के लिए खेल चुके इन 3 खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 के 52 मैचों बाद भी अब तक नहीं मिला है 1 भी मैच खेलने का मौका, देखें लिस्ट