Placeholder canvas

‘OUT OF THIS WORLD…’ टी20 का नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने दी पहली प्रतिक्रिया

ravi bishnoi number 1 t20i

भारत (Team India) के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) मौजूदा समय में नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गये हैं. आईसीसी (ICC) द्वारा अभी हाल ही में जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में रवि बिश्नोई को नंबर 1 टी20 गेंदबाज चुना गया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी और इसीलिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया था.

नंबर 1 टी20 गेंदबाज बनने पर दी प्रतिक्रिया

आईसीसी टी20 के नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवि बिश्नोई द्वारा दी गई ये प्रतिक्रिया बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में रवि बिश्नोई ने कहा कि

‘यह आउट ऑफ द वर्ल्ड एहसास है, क्योंकि नंबर-1 बॉलर बनना मतलब, मैंने ये कभी नहीं सोचा था. अभी यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. कोशिश करूंगा की बरकरार रहूं और जब भी टीम के लिए मौका मिले, टीम के लिए अच्छा करूं और जीत दिलाऊं.’

आईसीसी के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बनने के लिए रवि बिश्नोई ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. रवि बिश्नोई ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया है.

बेहद उतरा चढ़ाव भरा रहा है रवि बिश्नोई का करियर

रवि बिश्नोई ने बताया कि उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने कहा,

’15 फरवरी को डेब्यू हुआ था और जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पीछा एक से डेढ़ साल काफी अच्छा रहा है. मुझे टीम के साथ अच्छे मैच खेलने को मिले, एशिया कप हुआ इस बीच हम एशियन गेम्स भी खेले, जिसका एक बिल्कुल ही अलग अनुभव रहा.’

रवि बिश्नोई ने आगे कहा कि

‘मैं मौकों का ही इंतजार कर रहा था कि मुझे कब मौके मिलें और मैं अच्छा करूं. ये 1 साल से पहले पिछले 5-7 साल की मेहनत है वो ज्यादा थी. इसके बाद जो अभी मेरी जर्नी चल रही है वह बड़ी अच्छी चल रही है. मैं इसको एन्जॉय कर रहा हूं.’

ALSO READ: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गोपालगंज में दी भव्य रिसेप्शन पार्टी, कई गणमान्य लोग हुए शामिल

मुथैया मुरलीधरन इस युवा भारतीय गेंदबाज के हुए कायल, बताया भविष्य का सुपरस्टार

muttiah muralitharan

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का एक युवा स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की नजरों में आ गया और इस दिग्गज ने जमकर तारीफ की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला यह दिग्गज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंदबाजी का कायल हो गया है. बता दें कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मुथैया मुरलीधरन इस भारतीय गेंदबाज के हुए कायल

श्रीलंकाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने यही भी माना कि भारत के पास हमेशा अच्छे स्पिन गेंदबाज रहे हैं.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा,

‘भारत में हमेशा हर पीढ़ी में स्पिन का अच्छा सेट रहा है. आप अनिल (कुंबले) से लेकर (रवि) अश्विन तक देख सकते हैं. अब आए युवा गेंदबाजों पर भी नजर डाल सकते हैं. बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा, ‘वह बाकी सभी लेग स्पिनरों से अलग हैं. वह तेज गेंदबाजी करते हैं और गेंद को काफी स्लाइड भी कराते हैं.’

मुथैया मुरलीधरन ने वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को लेकर दी ये सलाह

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने सिर्फ रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ही नहीं बल्कि अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की भी तारीफ की है. मुथैया मुरलीधरन ने कहा,

‘अक्षर भी बहुत सटीक गेंदबाजी करता है. वह गेंद को ज्यादा घुमाने वाले गेंदबाज नहीं है. वॉशी भी ऐसा ही है, क्योंकि वह ज्यादा टर्न नहीं करता है और बहुत सटीक और काफी तेज गेंदें फेंकता है.’

बता दें कि चौथे टी20I में चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लेकर अक्षर ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.

मुथैया मुरलीधरन ने युवा भारतीय गेंदबाजों को दिया ये सलाह

मुथैया मुरलीधरन से यह पूछे जाने पर कि वह युवा स्पिनरों को क्या सलाह देंगे. उन्होंने कहा,

‘विपक्षी बल्लेबाजों को मात देना महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि गेंदबाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी की फील्ड में गेंदबाजी करे. एक फील्ड लगाएं और उस फील्ड पर ही गेंदबाजी करें. बल्लेबाज का मजबूत पक्ष भी देखना जरूरी है.’

ALSO READ: IND vs AUS: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर रवि बिश्नोई ने इन्हें दिया मैन ऑफ द सीरीज बनने का पूरा श्रेय

IND vs AUS: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर रवि बिश्नोई ने इन्हें दिया मैन ऑफ द सीरीज बनने का पूरा श्रेय

RAVI BISHNOI POST MATCH IND VS AUS

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज खेलने उतरी है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Captain Suryakumar Yadav) ने आज भी टॉस गंवा दिया और उन्हें न चाहते हुए भी एक बार फिर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 161 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम हासिल करने में असफल रही और भारत ने 6 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया.

भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उप कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार अर्द्धशतकीय पारी और उसके बाद जितेश शर्मा एवं अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाया, जिसका बचाव भारतीय गेंदबाजो ने बखूबी किया.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत उतनी खास नही रही. ओपनर बल्लेबाज जोस फिलिप्स सिर्फ 4 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने. इसके बाद भारत के लिए खतरा साबित हो रहे ट्रेविस हेड को आज फिर रवि बिश्नोई ने 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

ऑस्ट्रेलिया अभी इस सदमे से उभर भी नहीं पाई थी कि उन्होंने आरोन हार्डी को भी पवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद आए नये बल्लेबाज टिम डेविड ने बेन मैकडेर्मोट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की और इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने टिम डेविड की गिल्लियां बिखेर कर तोड़ी.

इसके बाद आवेश खान ने 18वें ओवर में 15 रन लुटाकर मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाल दिया, लेकिन मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में फिर वापसी की बाकी बचा का काम अर्शदीप सिंह ने किया. उन्होंने 10 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 3 रन दिया और मैथ्यू वेड का महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को 6 रनों से जीत दिला दी.

रवि बिश्नोई ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि रवि बिश्नोई ने 5 मैच खेलते हुए 9 विकेट झटके. इस अवॉर्ड के बाद रवि बिश्नोई ने कहा,

‘पहले मैच में मैंने गेंदबाजी नहीं की. मैंने सिर्फ अपने एक्सेक्यूशन पर फोकस किया. मेरी योजना सरल है – स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना.’

साउथ अफ्रीका सीरीज पर रवि बिश्नोई ने कहा,

‘वहां अलग विकेट है, अलग तरह की चुनौती है, जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियां अपनाने की कोशिश करूंगा.’

ALSO READ: IND vs AUS: 4-1 से सीरीज जीतने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को खली इस खिलाड़ी की कमी, कहा “अगर वो होता तो…

IND vs AUS: आवेश खान ने हरा दिया था, फिर बिहार के लाल ने मचाया कहर, 2 गेंद में पलटा मैच, कंगारूओ के जबड़े से अर्शदीप ने छिना मैच

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Cricket Team captain’s Suryakumar Yadav) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 160 रन बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की शुरुआत ही रही बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली, तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ खास कमाल नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने.

विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले फिनिशर रिंकू सिंह भी आज दबाव में बिखर गये. रिंकू सिंह 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर तनवीर संघा का शिकार बने. हालांकि अपना दूसरा ही मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा दबाव में निखर कर सामने आए और 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली, तो वहीं आलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का योगदान दिया.

पहले मैच में फ्लॉप रहे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया क्यों कोच और टीम मैनेजमेंट उन पर इतना भरोसा करती है. आज उन्होंने नंबर 3 पर उतरकर 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया को मिला ओंस का पूरा फायदा

भारत द्वारा दिए गये 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने जोस फिलिप्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड की बदौलत मैच में वापसी कर ही रही थी कि रवि बिश्नोई ने लगातार 2 झटके देकर भारत की उम्मीद जगा दिया.

रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तो वहीं आरोन हार्डी को 6 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद टिम डेविड और बेन मैकडेर्मोट की जोड़ी भारत के लिए खतरा बन रही थी, लेकिन इस जोड़ी पर लगाम लगाया अक्षर पटेल ने, उन्होंने टिम डेविड को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

बेन मैकडेर्मोट अभी भी एक छोर पर डंटे हुए थे और भारत से मैच छिनकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन पहले 2 ओवरों में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में वापसी की उन्होंने 12 रन जरुर खर्चे लेकिन बेन मैकडेर्मोट को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद मुकेश कुमार ने भारत की मैच में वापसी कराई और उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि 18वें ओवर में आवेश खान ने 15 रन लुटाकर मैच फिर ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाल दिया. हालांकि मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में मैच फिर फंसाया, जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में कमाल ही कर दिया.

अर्शदीप सिंह ने पहले 2 गेंदे डॉट डाली और उसके बाद तीसरे गेंद पर कप्तान मैथ्यू वेड को श्रेयस अय्यर के हाथो कैच आउट करा दिया. बाकी बचे 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 3 रन बटोरे, लेकिन भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत के जीत के हीरो रहे दीपक चाहर को क्यों नहीं मिला 5वें मैच में मौका, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

अर्शदीप ने तो यशस्वी और रिंकू सिंह की मेहनत पर फेर दिया था पानी, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी से 44 रनों से जीता भारत

IND VS AUS MATCH REPORT 2-0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को गलत साबित किया और शुरुआत में खेली गई विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 235 रन बनाया.

भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आई ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो उनका लक्ष्य यही था कि दोपहर में पिच गेंदबाजों की मददगार होगी और वो भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा देंगे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया. यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली.

इसके अलावा दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन बनाया. आज सूर्यकुमार यादव कुछ खास नही कर सके, लेकिन उन्होंने 10 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी जरुर खेली.

इसके बाद आने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की दोनों ही बल्लेबाजों ने मात्र 11 गेंदों में 38 रन भारत के स्कोर में जोड़ दिया. रिंकू सिंह ने मात्र 9 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाया, तो वहीं तिलक वर्मा ने भी 2 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 7 रनों की पारी खेली, दोनों ही बल्लेबाज नॉट आउट पवेलियन लौटे.

रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा के सामने बिखरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबाव बनाए रखा. दोनों ही ओपनर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शार्ट 19-19 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई का शिकार बने, तो वहीं पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले जोस इंगलिस को रवि बिश्नोई ने 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी.

ग्लेन मैक्सवेल भी 12 रनों की पारी खेल चलते बने, इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. खतरनाक होती इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने टिम डेविड को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो कैच आउट कराकर तोड़ा.

टिम डेविड ने 22 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, अभी ऑस्ट्रेलिया इस दर्द से उबरी भी नहीं थी कि मुकेश कुमार ने मार्कस स्टोयनिस को अक्षर पटेल के हाथो कैच कराकर उनकी 45 रनों की पारी को विराम दिया.

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान मैथ्यू वेड एक छोर पर खड़े रहे और दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे, मैथ्यू वेड ने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी जरुर खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाज 2 रनों के स्कोर को पार नहीं कर सके और निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 191 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से भारत ने 44 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ALSO READ: ऋषभ पंत ने टीम का कप्तान बनते ही इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया दिल्ली कैपिटल्स से बाहर का रास्ता

विश्व कप 2023 में नहीं मिला मौका तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन 4 गेंदबाजों ने मचाई तबाही, झटके 49 विकेट

SMAT WORLD CUP 2023

भारतीय टीम ने विश्व कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के नजदीक है. वही दूसरी तरफ भारत के घरेलू सर्किट में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी खेला जा रहा है. इस ट्राॅफी में बेहतर से बेहतरीन परफार्मेंस देखने को मिल रहा है. कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है. गेंदबाजों ने नेशनल टीम का दरवाजा जोर से खटखटाया है.

ऐसे ही चार गेंदबाजों का ज़िक्र हम इस लेख में करने वाले हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार पिछले एक साल से भारतीय टीम से दूर हैं. भुवनेश्वर का जगह मोहम्मद सिराज ने मजबूती से छीन लिया है. लेकिन भुवनेश्वर भी इतनी जल्दी हार नही मानने वाले. भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक खेले 6 मैचों में 9 की औसत से 14 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट के टाॅप विकेट टेकर हैं. अगर इस सीजन भुवनेश्वर इस तरह शानदार प्रदर्शन करना जारी रखते हैं तो जल्दी उन्हें टीम में जगह मिलेगी.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को भी विश्व कप के स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. हालांकि बिश्नोई ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्व कप में ना जगह बना पाने का दुख भूलकर रवि बिश्नोई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में राजस्थान के तरफ से खेलने का निश्चय किया. रवि बिश्नोई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं.

उमेश यादव

पहले वनडे टीम से और बाद में टेस्ट टीम से भी साइड लाइन कर दिए गए, उमेश यादव सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उमेश यादव ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

उमेश यादव आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हैं. अगर उमेश एक सीजन बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो उनकी वापसी एक बार फिर से हो जाएगी.

युजवेंद्र चहल

स्पिन ग्रैंडमास्टर युजवेंद्र चहल को भी विश्व कप स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. युजवेंद्र चहल ने इसके बाद काउंटी खेला और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक चहल ने 7 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम से कोलकाता में होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

दूसरे टी20 से पहले रवि बिश्नोई का विवादित बयान कहा बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था मैन ऑफ द मैच का असली हकदार, उसी की वजह से जीते मैच

RAVI BISHNOI ON JASPRIT BUMRAH

कल हुए टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को दो रन से हरा दिया. इस तरह भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का अगला मैच कल यानी 20 अगस्त को खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में 2 सफलता प्राप्त की थी. इसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. लेकिन भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई के अनुसार भारत की जीत का कारण बुमराह नही बल्कि संजू सैमसन थे.

संजू सैमसन के वजह से जीते~ रवि बिश्नोई

मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रवि बिश्नोई ने मुस्कुराते हुए कहा,

‘हमारे लिए एक रन भाग्यशाली है. आयरलैंड (टी20 में) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टी20 फॉर्मेट में आप किसी को हल्के में नहीं ले सकते. एक ओवर खेल बदल सकता है. अगर हमने आखिरी ओवर में दो विकेट नहीं गंवाये होते तो 12 रन का अंतर होता. संजू भैया के एक रन ने हमें गेम जिता दिया.’

रवि बिश्नोई ने कहा,

‘छोटे प्रारूप में कोई कमजोर या मजबूत टीम नहीं होती.’

दुर्भाग्यशाली थे कि मैच खत्म नही हुआ

मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi ने कहा,

‘हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे जो बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने टॉस जीता जिसका हमें फायदा मिला. अगर वे टॉस जीतते तो उनको फायदा मिलता. इस तरह की परिस्थितियों में टॉस अहम भूमिका निभाता है.’

हर कोई बुमराह के इसी रूप को देखना चाहता था~ रवि बिश्नोई

बुमराह सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. रवि बिश्नोई ने कहा,

‘वह लगभग 11 महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. उनकी पहली गेंद पांवों पर पड़ी लेकिन उसके बाद उनकी अगली पांच गेंद शानदार थी. हर कोई बुमराह के इस रूप को देखने का इंतजार कर रहा था और उनको वापस लय में लौटते देखकर अच्छा लगा. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है. हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर मजा आया.’

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने की भविष्यवाणी, कहा ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल

रवि बिश्नोई ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, कहा उनके जैसा कोई दूसरा नहीं

रवि बिश्नोई

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने पर टिकी है।

बारिश से प्रभावित रहा पहला मुकाबला

बता दें कि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। मेजबानों ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी में बारिश बाधा बन गई, जिसकी वजह से इस मुकाबले का निर्णय डीएलएस मैथड की मदद से लिया गया। भारतीय टीम ने 2 रनों की मदद से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बुमराह ने चटकाए 2 विकेट

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेली जा रही इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उन्होंने लगभग 11 महीने बाद मैदान पर वापसी की है। इससे पहले आखिरी बार उन्हें सितंबर, 2022 में खेलते हुए देखा गया था।

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने ठीक उस तरह का प्रदर्शन किया जिसकी फैंस को उम्मीद थी। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 2 बड़े विकेट हासिल किए। बुमराह ने अपनी किफायती गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

तेज गेंदबाज की वापसी पर क्या बोले बिश्नोई?

इसी विषय में अब रवि बिश्नोई ने बात की है। उन्होंने बताया कि बुमराह की गेंदबाजी का पूरा विश्व आनंद लेता है। सभी को उनका इंतजार था।

बिश्नोई ने कहा कि,

”वे (बुमराह) जिस तरह के गेंदबाज हैं, पूरा विश्व उनकी गेंदबाजी को पसंद करता है। उनका लंबे वक्त के बाद वापसी के लिए पहला मैच था। उनकी पहली गेंद काम नहीं कर सकी, लेकिन बाकी पांचों गेंदे कमाल की थीं। हर किसी को बुमराह के इस अवतार का इंतजार था। उनकी बॉलिग का सभी इंतजार कर रहे थे।”

ALSO READ:“धोनी और युवराज के बाद वो भारतीय टीम का अगला फिनिशर बनेगा” किरण मोरे ने बांधे इस भारतीय खिलाड़ी का तारीफों के पूल

रवि बिश्नोई की इस बेवकूफी से एक बार फिर अस्पताल पहुंच जाते जसप्रीत बुमराह, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

ravi bishnoi and jasprit bumrah

आयरलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच भले ही भारत में सिर्फ दो रन से जीत हो लेकिन इस मैच से भारतीय टीम मैनेजमेंट को कई सकारात्मक बिंदु मिले हैं. पहला और सबसे सकारात्मक बिंदु जसप्रीत बुमराह का फिटनेस है. पहले T20 में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें वह काफी सहज दिखे.

उन्होंने विकेट भी लिए यॉर्कर भी लगाए और उनके गेंद में वह गति भी दिख रही थी, जो पहले दिखती थी. लेकिन मैच में रवि बिश्नोई की एक मूर्खता की वजह से जसप्रीत बुमराह फिर से अनफिट हो सकते थे लिए जानते हैं हुआ क्या था.

रवि बिश्नोई के इस गलती बुमराह अनफिट हो सकते थे

आयरलैंड की पारी का 14 ओवर प्रगति पर था. वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. आयरलैंड के एक बल्लेबाज ने शॉट खेला, गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के तरफ जा रही थी.

कप्तान जसप्रीत बुमराह गेंद के पीछे दौड़ रहे थे जब गेंद बाउंड्री के पास पहुंची तो एकाएक रवि बिश्नोई ने ड्राइव लगा दिया. जिससे यह प्रतीत हुआ कि बुमराह रवि बिश्नोई के ऊपर पैर रख देंगे और वह चोटिल भी हो सकते हैं.

हालांकि बुमराह ने समझदारी दिखाते हुए रवि बिश्नोई के ऊपर से छलांग लगा दी और अपने आपको बाल बाल बचाया. इसका घटना का वीडियो वायरल है, आप भी नीचे देख सकते हैं

जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं विश्व कप

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को आराम देने और जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का सिर्फ एक ही कारण था कि विश्वकप में जसप्रीत बुमराह पूरी गति के साथ यह गेंदबाजी करें.

आपसे बता दें कि आयरलैंड दौरे के बाद 30 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है. और एशिया कप के बाद 5 अक्टूबर से एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होने वाला है. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रही है.

इस बार बीसीसीआई ने मन बना लिया है कि वह हर हाल में विश्व चैंपियन बनेंगी. राहुल, अय्यर और बुमराह जितने भी चोटिल खिलाड़ी हैं उनको बेस्ट सुविधा प्रदान किया गया है, जिससे वह फिट हो.

ALSO READ: आयरलैंड के कप्तान बैरी मैकार्थी ने हार के बाद भी जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल, कही ये दिल जीतने वाली बात

World Cup 2023 से पहले कांच की तरह टूटने वाला है इन खिलाड़ियों का सपना, मैनेजमेंट ने पूरी तरह मोड़ लिया है मुंह

TEAM INDIA BCCI

इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह सबको पता है कि कुछ खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

इस वक्त 20 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चाह कर भी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मैनेजमेंट मौका नहीं दे सकती है. इनमें ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. ऐसे में इनका बाहर होना तय है.

इन खिलाड़ियों का टूटेगा सपना

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बीच हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें मयंक अग्रवाल, दीपक हुडा, क्रुनाल पांड्या, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, राहुल चाहर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप सेन, चेतन सकरिया, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, जयदेव उनादकट जैसे कई बड़े-बड़े नाम शामिल है, जिन्हें मैनेजमेंट इस बार मौका देने के बारे में नहीं सोचने वाली है.

ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं ना कहीं ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है जिस कारण किसी और की उम्मीद यहीं खत्म हो जाती है.

वहीं दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा का खेलना पूरी तरह तय है. विकेटकीपर के रूप में इशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल को मौका मिलने जा रहा है.

इस बार अलग होगी रणनीति

12 साल से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. यही वजह है कि इस बार होम ग्राउंड में खेलने का टीम इंडिया भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए इस समय टीम को चुनना काफी गंभीर समस्या होगी.

माना जा रहा है कि केवल इस वक्त मैच विनिंग खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है जो भारत के लिए बड़े-बड़े कारनामें कर सकते हैं.

ALSO READ: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका