RAVI BISHNOI ON JASPRIT BUMRAH

कल हुए टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को दो रन से हरा दिया. इस तरह भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का अगला मैच कल यानी 20 अगस्त को खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में 2 सफलता प्राप्त की थी. इसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. लेकिन भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई के अनुसार भारत की जीत का कारण बुमराह नही बल्कि संजू सैमसन थे.

संजू सैमसन के वजह से जीते~ रवि बिश्नोई

मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रवि बिश्नोई ने मुस्कुराते हुए कहा,

‘हमारे लिए एक रन भाग्यशाली है. आयरलैंड (टी20 में) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टी20 फॉर्मेट में आप किसी को हल्के में नहीं ले सकते. एक ओवर खेल बदल सकता है. अगर हमने आखिरी ओवर में दो विकेट नहीं गंवाये होते तो 12 रन का अंतर होता. संजू भैया के एक रन ने हमें गेम जिता दिया.’

रवि बिश्नोई ने कहा,

‘छोटे प्रारूप में कोई कमजोर या मजबूत टीम नहीं होती.’

दुर्भाग्यशाली थे कि मैच खत्म नही हुआ

मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi ने कहा,

‘हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे जो बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने टॉस जीता जिसका हमें फायदा मिला. अगर वे टॉस जीतते तो उनको फायदा मिलता. इस तरह की परिस्थितियों में टॉस अहम भूमिका निभाता है.’

हर कोई बुमराह के इसी रूप को देखना चाहता था~ रवि बिश्नोई

बुमराह सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. रवि बिश्नोई ने कहा,

‘वह लगभग 11 महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. उनकी पहली गेंद पांवों पर पड़ी लेकिन उसके बाद उनकी अगली पांच गेंद शानदार थी. हर कोई बुमराह के इस रूप को देखने का इंतजार कर रहा था और उनको वापस लय में लौटते देखकर अच्छा लगा. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है. हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर मजा आया.’

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने की भविष्यवाणी, कहा ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल

Published on August 20, 2023 12:59 pm